Narega Met Kaise Bane | नरेगा मेट पंजीयन फॉर्म 2023 | Narega Met Application Form PDF nrega.nic.in | mgnrega met bharti 2023 | नरेगा मेट कैसे बने | Mahatma Gandhi Narega Met Panjiyan Form Download
महात्मा गाँधी नरेगा योजना में नरेगा मेट के लिए आवेदन फॉर्म गांव पंचायत के जरिये भरना शुरू हो चुके है यदि आप इस पोस्ट के लिए पंजीकरण करना चाहते है तो आप अपने एरिया की ग्रामीण पंचायत में जाकर आवेदन कर सकते है नरेगा मेट को मंनरेगा मज़दूरों से अधिक सैलरी मिलेगी और सब तरह काम सुपरवाइज करना होता है|
Show Contents
- नरेगा मेट क्या होता है ?
- नरेगा मेट योजना कार्य सूची (NREGA MATE Works List)
- Nrega Met 2022-23 Details in Hindi
- नरेगा मेट कैसे बने 2022-23 (एप्लीकेशन फॉर्म, योग्यता, वेतन, मजदूरी, लिस्ट, आईडी, योग्यता) सम्बंधित जानकारी सारणी में दी गयी है-
- Self Help Group Formation Process (स्वयं सहायता समूह कैसे बनाए)
- Narega Met के लिए पात्रता
- नरेगा मेट बनने के फायदे –
- नरेगा मेट के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट
- नरेगा मेट के लिए अप्लाई कैसे करे
- नरेगा मेट भर्ती 2023
- नरेगा मेट आईडी देखें (NREGA MATE ID)
- नरेगा मेट ट्रेनिंग (प्रशिक्षण)
- नरेगा मेट लिस्ट कैसे देखें
- नरेगा मेट की गाइड लाइन (Guidelines)
- Narega Met Helpline Number
- FAQs (Narega Met Kaise Bane)
- 🔥🔥 Join Our Groups For Latest Information 🔥🔥
नरेगा मेट क्या होता है ?
NREGA Met Eligibility, Payment, MGNREGA List, Mate Vacancy, Salary, Qualification, Guideline – नरेगा मज़दूरों के काम से सम्बंधित देखभाल करने लिए मेट की जरुरत होती है जिसके लिए नरेगा मेट पद का निर्माण किया गया है लेबर को कार्य करने के लिए प्रोत्साहित करना तथा सभी प्रकार के लेनदेन के रखना होता है |सरकार ने हालही में मज़दूरों के लिए काफी योजनाए निकली है और उनमे से एक है नरेगा मेट जिसके लिए ओफलाइन एप्लीकेशन फॉर्म पंचायत स्तर पर भरे जा रहे है|
नरेगा मेट 2023 भर्ती प्रक्रिया में चयनित होना बेहद आसान है इसके लिए आप में योग्यता व कौशल का होना ज़रुरी है नरेगा मेट चयन के लिए उन्हीं लोगो को शामिल किया जायेगा जो बेरोजगार है इसके अलावा विधवा व तलाक़शुदा, विकलांग आदि महिलाएं है जिनको 50% आरक्षण भी दिया जायेगा| साथ ही अनुसूचित जाति, सामान्य वर्ग के लोगों को आरक्षण भी मिलेगा|
नरेगा जॉब कार्ड में अकाउंट नंबर कैसे जोड़े
नरेगा मेट योजना कार्य सूची (NREGA MATE Works List)
ग्रामीण बेरोजगारी को दूर करने के लिए मोदी सरकार द्वारा नरेगा जॉबकार्ड योजना को लागु किया गया था अब इस योजना में इक नया पद और जुडने जा रहा है जिसका नाम नरेगा मेट है| 40 नरेगा मज़दूरों का प्रतिदिन कार्य की जानकारी का रिकॉर्ड रखने की जिम्मेदारी इस अंतर्गत आती है| अगर आप इस पद के करना चाहते है तो इस आर्टिकल के माध्यम से आपको सारी जानकारी जैसे न्यूनतम आयु, लाभ, क्या क्या जरुरी डाक्यूमेंट्स चाहिए होंगे और नरेगा मेट कैसे करें मिलेगी|
आज ही अपना मनरेगा जॉब कार्ड बनाये- Manrega Job Card
Nrega Met 2022-23 Details in Hindi
महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गांरटी अधिनियम की शुरुवात सन 2005 में की गयी थी मनरेगा के तहत ऐसे सभी रोज़गार गारंटी में रखा गया था जो गरीब है और किसी प्रकार की नौकरी चाहते थे. इस योजना में शामिल मज़दूरों का नरेगा जॉब कार्ड बनाया जाता है इसमें सभी मज़दूरों को एक दिन की दहाडी 192 रूपये मिलती है अब इसको बढाकर 202 रूपये कर दिया गया है|
अब 40 नरेगा मज़दूरों के कार्यो का चिटठा रखने के जिम्मेदारी नरेगा मेट संभाल रहे व्यक्ति की होगी जिसमे अटेंडेंस से लेकर सभी प्रकार की आवश्यक व्यवस्थाओ सम्मिलित है|
नरेगा मेट कैसे बने 2022-23 (एप्लीकेशन फॉर्म, योग्यता, वेतन, मजदूरी, लिस्ट, आईडी, योग्यता) सम्बंधित जानकारी सारणी में दी गयी है-
About Yojana | Mahatma Gandhi Narega Met |
लागु की गयी | प्रधान मंत्री मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार द्वारा |
Department | Ministry of Rural Development |
Post | NAREGA MET Application/ Training Pdf Download |
मजदूरी राशि | 225 रुपए |
मनरेगा मेट भर्ती आवेदन कैसे करें? | अपने नज़दीकी ग्राम पंचायत भवन जाकर आप नरेगा मेट फॉर्म भर अपना नाम लिखवा सकते हो। |
नरेगा मेट का पेमेंट कैसे चेक करें ? | मनरेगा जॉब कार्ड की सहायता से ऑनलाइन देखा जा सकता है. |
Toll Free Number | 1800111555 |
Official Website | nrega.nic.in |
Self Help Group Formation Process (स्वयं सहायता समूह कैसे बनाए)
सरकार द्वारा देश की महिलाओं को आर्थिक रूप से मजबूत करने व उनका आत्मविश्वास बढ़ाने के उद्देश्य से स्वयं सहायता समूह को लागु किया गया है. SHG स्कीम द्वारा किसी भी व्यवसाय को खोलने के लिए लोन व रोज़गार प्रदान करवाया जायेगा. साथ ही ग्राम पंचायत लेवल की भर्ती में चयन का पहला हक़ स्वयं सहायता समूह का होगा. सरकार के नियमानुसार आपको अपने गाँव में एक स्वयं सहायता समूह बनाने के लिए 10 महिलाओं को साथ लाना होगा तभी एक स्वयं सहायता समूह कहलाएगा.
Narega Met के लिए पात्रता
- भारतीय नागरिक होना जरुरी है इसके साथ ही इक वैलिड आईडी प्रूफ कार्ड आवश्यक है
- नरेगा मेट 10 वीं उत्तीर्ण होना चाहिए या 8 वीं सीधे बोर्ड से पास की हुई हो तो मान्य होगी
- प्राथि गांव क्षेत्र का निवासी होना चाहिए, शहर में रहने वाला व्यक्ति इसक पद के लिए अमान्य है
- जॉब कार्ड धारक होना आवश्यक है
- किसी भी अन्य जगह काम करने वाले व्यक्ति को नरेगा मेट बनने की अनुमति नहीं है|
नरेगा पेमेंट लिस्ट 2023 ऑनलाइन चेक कैसे करें
नरेगा मेट बनने के फायदे –
- इस पद पर जॉब हासिल करने के लिए किसी भी प्रकार की परीक्षा देने की जरुरत नहीं है व्यक्ति का चयन सीधे पात्रता मापदंड के आधार पर किया जायेगा।
- नरेगा मेट को केवल मज़दूरों के लिए व्यवस्था और लिखा पड़ी पढ़ी का कार्य करना होता है.
नरेगा मेट के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट
- आधार कार्ड / ID Card
- Nrega जॉब कार्ड
- एजुकेशन सर्टिफिकेट 10th or 8th Board
- बैंक पास बुक
- 2 फोटो
- आवेदन फॉर्म
नरेगा मेट के लिए अप्लाई कैसे करे
यदि आप नरेगा मेट पद हासिल करना चाहते है तो आपको अपनी ग्राम पंचायत में में जाकर आवेदन फॉर्म लेना होगा और फॉर्म में संबंधित सभी जानकारी दस्तावेजों के साथ पंचायत समिति में जमा करनी होगी जिसके बाद आपको मिस्टोंल की आवश्यकता होती जिसमे आपको अपनी 40 मज़दूरों की लेबर तैयार करनी पड़ती है जिसके लिए आपको ४० जॉब कार्ड मिलेंगे इसके बाद आपका नौकरी की शुरुवात होगी|
इस पद के लिए आपको ऑफलाइन आवेदन करना होगा जिसके लिए आपको सिर्फ और सिर्फ ग्राम पंचायत में संपर्क करना होगा|
Narega Met Application form Pdf Download – Click Here
नरेगा मेट भर्ती 2023
2023 नरेगा मेट भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। लोगो का चयन उनके प्रशिक्षण व कौशल पर निर्भर कर्ता है। यदि आपके पास किसी भी प्रकार का कोई भी काम करने की काबिलियत नहीं है तो आपके चयनित नहीं होंगे। नरेगा मेट भर्ती (Narega Met Bharti 2023) में चयन करने की जिम्मेदारी सम्बंधित विभाग को दी जाती है। इसके साथ विधवा, तलाक़शुदा, विकलांग आदि महिलाओ को चयन में प्राथमिकता दी जाएगी और महिलाओ को 50% तक आरक्षण मिलेगा। इसमें आरक्षण की बात करें हम तो अनुसूचित जाति व सामान्य वर्ग के लोगों को दिया जाएगा। अगर किसी भी कारण वश महिलाओ का कोटा पूरा नहीं होता है तो अन्य श्रेणी की महिलाओ को भर्ती किया जा सकता है।
Majdur Card Application Form 2022-23
नरेगा मेट आईडी देखें (NREGA MATE ID)
- नरेगा मेट आईडी देखने के लिए सबसे पहले आपको नरेगा वेबसाइट खोलनी है.
- अब आप ‘data entry’ सेक्शन में जाये और अपने राज्य का चुने.
- इसके बाद एक नया पेज खुलेगा वहाँ पर ‘फॉरगेट यूजर आईडी वाले लिंक’ पर क्लिक करें इसके बाद ही आप सम्बंधित नरेगा मेट id बना सकते हो.
- अब आपको मांगी हुई समस्त जानकारी भरनी है और प्रोसीड बटन पर क्लिक करना है क्लिक करने पर आपके मोबाइल में ‘otp’ आएगा उसको डालना होगा.
- अब आपको ‘verify’ बटन पर क्लिक करना है वेरीफाई होने के बाद आपको यूजर आईडी और पासवर्ड मिल जायेंगे.
इस तरह आप आसानी से नरेगा मेट आईडी प्राप्त कर सकते है|
नरेगा मेट ट्रेनिंग (प्रशिक्षण)
नरेगा मेट सुपरवाइजर की पोस्ट में कार्यरत होने से पहले सभी को प्रशिक्षित किया जाता है| इसके बाद जो व्यक्ति जिस कार्य में कुशल होता है उसको उस क्षेत्र का कार्य सौंप दिया जाता है| प्रशिक्षण संबंधित विभाग के अधिकारियों द्वारा दिया जाता है जो की बिल्कुल निशुल्क होता है| प्रशिक्षण पूरा होने के बाद नरेगा मेट का चयन कर उनकी नियुक्ति होती है|
नरेगा मेट लिस्ट कैसे देखें
नरेगा मेट पंचायत लिस्ट ऑनलाइन देखने की पूरी प्रक्रिया आपके लिए नीचे दी गयी है-
- मनरेगा मेट लिस्ट के लिए सबसे पहले आपको ऑफिसियल वेबसाइट ओपन करनी है
- अब आपको पंचायत ऑप्शन पर क्लिक करना है और फिर ग्राम पंचायत बटन को चुने.
- इसके बाद आवश्यक जानकारी भरे और प्रोसीड बटन को सेलेक्ट करें.
- अब आप ‘work’ सेक्शन में जाये और ‘‘कंसोलिडेट रिपोर्ट ऑफ़ पेमेंट टू वर्कर’’ ऑप्शन को चुने.
- अब आपके सामने वित्तीय वर्ष के सूची राज्य के आधार पर खुल जाएगी.
- यहाँ से आप नरेगा मेट पेमेंट की लिस्ट में अपना नाम भी आसानी से चेक कर सकते है.
नरेगा मेट की गाइड लाइन (Guidelines)
आप नरेगा मेट से सम्बंधित जानकारी हमारे आर्टिकल में दी हुई है इसके अतिरिक्त आप ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर सारी जानकारी पढ़ सकते है। नरेगा मेट ऑफिसियल वेबसाइट की लिंक हम नीचे दी रहे है उस पर क्लिक करके आप होम पेज पर आ जायेंगे।
Narega Met Helpline Number
यदि आपको नरेगा मेट से संबंधित कोई समस्या है तो 800111555 टोल फ्री नंबर डायल करें. यहाँ पर आपके सभी सवालों के जवाब सरन भाषा में दिए जायेंगे और आपकी शिकायत दर्ज की जाएगी|
एक क्लिक से जाने – नरेगा जॉब कार्ड शिकायत स्टेटस
ऐसे देखे मनरेगा योजना लिस्ट में अपना नाम- NREGA Official Website
यह अभी पढ़े – प्रधानमंत्री युवा रोजगार योजना ऑनलाइन आवेदन, पात्रता, जरूरी दस्तावेज
FAQs (Narega Met Kaise Bane)
मनरेगा मज़दूरों को कार्य व सम्बंधित सभी व्यवस्थाओ की देखदेख करने के लिए नरेगा मेट की आवश्यकता होती है जिसे सुपरवाईज़र भी कहा जा सकता है जिसका मत्वपूर्ण कार्य लिखापढ़ी करना होता है।
नरेगा मेट की मजदूरी मनरेगा में काम करने वाले मज़दूरों से ज्यादा होती है और मासिक तय राशि मिलती है, यह राशि अलग अलग राज्यों के अनुसार नरेगा मेट नियुक्ति काम ज्यादा हो सकती है।
आप जिस गांव से सम्बन्ध रखते हो वहाँ के पंचायत में जाकर पंजीकरण फॉर्म भरकर आवेदन कर सकते हो।
जॉब कार्ड द्वारा ऑनलाइन देखा जा सकता है।
अपने कार्य क्षेत्र में आने वाले कम से कम 40 नरेगा मजदूरों की देखरेख और संबंधित लिखा पढ़ी।
नरेगा मेट बनने की सम्पूर्ण प्रक्रिया की जानकारी हमने लेख में ऊपर साझा की है।
🔥🔥 Join Our Groups For Latest Information 🔥🔥
🔥 Follow US On Google News | Click Here |
🔥 Facebook Page | Click Here |
🔥 Telegram Channel OnlineGyanPoint | Click Here |
Click Here | |
🔥 Website | Click Here |
narega met cg form pdf
Manrega met ke like