Show Contents
ONGC Apprentice Recruitment 2020 Online Form
दोस्तों, यदि आप नौकरी की तलाश में में है तो आपके लिए अच्छी खबर है. तेल और प्राकृतिक गैस निगम (ONGC) में 4182 पदों पर भर्ती निकाली है । इसमें आप विभिन्न प्रकार के ट्रेड के अप्रेंटिस को भर सकते हैं. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन वैकेंसी के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है. Oil and Natural Gas Corporation Limited का कार्यालय दिल्ली में है. यह देश की सबसे बड़ी तेल और गैस उत्पादन कम्पनी है. आइये जानते ONGC में निकली रिक्तियों के बारे में.
पदों का विवरण: (कुल पद 4182)
उत्तर के तरफ – 228 पद के भर्ती की प्रक्रिया चलेगी।
वहीं मुंबई में – 764 पदों पर भर्ती होंगे।
पूर्व के तरफ इसमें – 716 पद में भर्ती होंगे।
पश्चिम में – 1579 पद और दक्षिण में 674 पद पर भर्ती की प्रक्रिया चलेगी।
सेंट्रल क्षेत्र में इसमें – 221 पद है।
Also Read: National Education Policy: स्कूली शिक्षा में 10+2 खत्म, 5+3+3+4 की नई व्यवस्था होगी लागू
ONGC अपरेंटिस ट्रेड वाइज शैक्षणिक योग्यता-
ONGC में निकली विभिन्न विभिन्न पदों की भर्ती के लिए शैक्षणिक योग्यता निम्नानुसार है:-
ONGC Apprentice Trade Wise Eligibility Details
Trade Name | Eligibility |
Accountant | Bachelor Degree in Commerce in Any Recognized University in India. |
Assistant Human Resource | Bachelor Degree in Arts BA / BBA in Any Recognized University in India. |
Laboratory Assistant (Chemical Plant) | Bachelor Degree in Science B.Sc with PCB / PCM Stream OR ITI in Lab Assistant . |
Civil / Computer Science / Electrical / Electronics and Telecommunication / Electronics / Mechanical | Diploma in Engineering in Related Trade. |
Computer Operator / Secretarial Assistant / Instrument Mechanic / Information and Communication Technology System Maintenance / Library Assistant / | ITI / NCVT Certificate in Any Recognized Institute in India. |
Mechanist / Mechanic Motor Vehicle / Mechanic Diesel / Refrigeration and AC / | |
Draftsman Civil / Electrician / Electronics Mechanic / Fitter / Plumber / Surveyor / Welder |
आयु सीमा:–
- इसे आप 18 से 24 की उम्र तक भर सकते है।
- वहीं एससी/ एसटी के लिए 5 वर्ष तक और ओबीसी के नॉन क्रीमी लेयर के लिए 3 वर्ष की छूट है।
- Pwd वालों को 10 वर्ष तक की छूट है और इसमें एससी या एसटी वालो को 15 वर्ष और ओबीसी जो नॉन क्रीमी लेयर में है उन्हें 13 वर्ष तक की छूट है।
महत्वपूर्ण तिथि
आवेदन शुरू: 29/07/2020
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि : 17/08/20 अपराह्न 06 बजे तक।
मेरिट सूची घोषित : 24/08/2020
आवेदन शुल्क
इन पदों की भर्ती के लिए आवेदक को किसी भी प्रकार का आवेदन शुल्क नहीं देना होगा.
आवेदन प्रक्रिया:–
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार जो इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है उन्हें 29 जुलाई 2020 से लेकर 17 अगस्त 2020 तक ONGC की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा.
महत्वपूर्ण लिंक:
Apply Online: Registration | Login
Download Official Notification: Click Here
Official Website: Click Here