Join Our Telegram Group Join Now
Join Our WhatsApp Group Join Now

PM Kisan 12th Installment Status Check 2022 Online at pmkisan.gov.in

PM Kisan 12th Installment Status Check: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत भारत सरकार सरकार देश के लघु एवं सीमान्त कृषकों को सालाना 2000-2000 रूपए की तीन समान किस्तों में 6000/- रूपए की आर्थिक सहायता प्रदान करती है. प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत अब तक 11 किस्तों का भुगतान किसानों को किया जा चुका है, अब सरकार द्वारा 12वीं क़िस्त की राशि का भुगतान किया जाएगा. केंद्र सरकार द्वारा PM Kisan 12th Installment 2022 जारी होने के बाद किसान भाई आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाकर PM Kisan 12th Installment Status Check 2022 Online कर सकते हैं. इस लेख में हमने pmkisan.gov.in 12th Installment Status, एवं PM Kisan 12th Kist List 2022 चेक करने की प्रक्रिया की जानकारी साझा की है. अधिक जानकारी के लिए किसान भाई आवश्यक रूप से लेख को अंत तक जरुर पढ़ें एवं अपने साथी किसान भाइयों के साथ साझा जरुर करें.

PM Kisan 12th Installment Status Check 2022

जैसा की आप सभी जानते हैं की, पीएम किसान योजना के तहत दी जाने वाली आर्थिक सहायता लाभार्थी किसानों के बैंक खाते में डीबीटी के माध्यम से हस्तांतरित किया जाता है. यहाँ ध्यान देने योग्य बात यह है की, पीएम किसान 12वीं क़िस्त का पैसा सिर्फ उन्ही किसानों को मिलेगा, जिन्होंने PM Kisan eKYC की प्रक्रिया को पूरा कर लिया है, और जिन्हें 11वीं क़िस्त की राशि प्राप्त हो चुकी है.

PM Kisan Yojana 12th Installment Date

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 12वीं क़िस्त जारी होने के बाद PM Kisan 12th Kist Status Online Check करने के लिए किसान भाइयों को रजिस्ट्रेशन नंबर एवं मोबाइल नंबर की आवश्यकता होगी. यदि बात करें की पीएम किसान योजना की 12वीं क़िस्त कब जारी की जायेगी. तो आपकी जानकारी के हम आपको अवगत करा दें की, अभी केंद्र सरकार द्वारा 12वीं क़िस्त जारी करने सम्बन्धी किसी भी प्रकार की कोई जानकारी आधिकारिक तौर पर सार्वजनिक रूप से साझा नहीं की गयी है. लेकिन पीएम किसान योजना की क़िस्त जारी करने सम्बन्धी पिछले आंकड़ों की बात करें तो, PM Kisan 12th Installment सितम्बर से अक्टूबर माह तक किसानों के बैंक खाते में जमा की जा सकती है. इससे पहले केंद्र सरकार द्वारा 11वीं क़िस्त की राशि 31 मई को किसानों के बैंक खाते में जमा की गयी थी.

PM Kisan Yojana 12th Installment Status

PM Kisan 12th Installment Status Check 2022

योजना का नामप्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना
लेखPM Kisan 12th Installment Status Check
सम्बंधित विभागकृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय
किसके द्वारा शुरू की गयीप्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा
कब शुरू की गयीवर्ष 2018
लाभार्थीदेश के लघु एवं सीमान्त कृषक
आर्थिक सहायता6000/- रूपए सालाना
जारी की जाने वाली क़िस्त12वीं क़िस्त
PM Kisan 12th Installment Date 2022September 2022
PM Kisan 12th Installment Statusअभी जारी की जायेगी
क़िस्त देखने की प्रक्रियाऑनलाइन
ऑफिसियल वेबसाइटpmkisan.gov.in

PM Kisan Status 12th Installment Date 2022

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत 11 क़िस्त प्रदान की जा चुकी है, अब सभी सभी किसान भाई 12वीं क़िस्त के जारी होने की प्रतीक्षा में है. आपकी जानकारी के लिए हम आपको बता दें की, पीएम किसान 11वीं क़िस्त की राशि 31 मई 2022 को किसानों के खाते में हस्तांतरित की गयी. ऐसे PM Kisan 12th Kist 2022 की राशि सितम्बर से अक्टूबर माह में किसानों के खातों में जमा की सकती है. सभी किसान भाई PM Kisan 12th Installment Status से सम्बंधित लेटेस्ट अपडेट के लिए ऑफिसियल वेबसाइट अथवा इस लेख पर नियमित रूप से विजिट करते रहें.

PM Kisan Yojana Period Wise No. Of Payments

InstallmentPeriodNo Of payments
11th KistAPR-JUL 2022-2310,83,69,179
10th KistDEC-MAR 2021-2211,14,85,888
09th KistAUG-NOV 2021-2211,19,24,093
08th KistAPR-JUL 2021-2211,16,33,694
07th KistDEC-MAR 2020-2110,23,52,554
06th KistAUG-NOV 2020-2110,23,45,730
05th KistAPR-JUL 2020-2110,49,33,398
04th KistDEC-MAR 2019-208,96,27,133
03th KistAUG-NOV 2019-208,76,29,554
02th KistAPR-JUL 2019-206,63,57,773
01th KistAPR-JUL 2018-193,16,13,720

पीएम किसान योजना से सम्बंधित अन्य महत्वपूर्ण लेख

PM Kisan 12th Installment Status Check करने की पात्रता

  • वह सभी किसान भाई जिन्होंने 11वीं क़िस्त प्राप्त कर ली है, उन्हें ही 12वीं क़िस्त का पैसा मिलेगा.
  • पीएम किसान ईकेवाइसी पूर्ण कराने वाले किसानों को मिलेगी 12वीं क़िस्त.

PM Kisan 12th Installment Status 2022 कैसे चेक करें?

PM Kisan 12th Installment Status Check Online: प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा पीएम किसान योजना की 12वीं क़िस्त जारी होने के बाद सभी किसान भाई निचे दी गयी प्रक्रिया का अनुसरण करके PM Kisan 12th Installment Status चेक कर सकते हैं.

  • सर्वप्रथम आपको ऑफिसियल वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाना होगा.
  • ऑफिसियल वेबसाइट खुलने के बाद “Farmer Corner” सेक्शन के अंतर्गत आपको “Beneficiary Status” का विकल्प दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें.
  • ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद अगला पेज खुलेगा.
  • इस पेज में आपको रजिस्ट्रेशन नंबर अथवा मोबाइल नंबर दर्ज करके “Get Data” बटन पर क्लिक करना होगा.
  • इसके बाद PM Kisan 12th Installment Beneficiary Status खुलकर आ जाएगा.
  • इस प्रकार आप PM Kisan 12th Kist Status 2022 चेक कर सकते हैं.

PM Kisan 12th Installment List Check Online

  • सर्वप्रथम आपको ऑफिसियल वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाना होगा.
  • ऑफिसियल वेबसाइट खुलने के बाद होम पेज पर आपको “Farmer Corner” सेक्शन के अंतर्गत “Beneficiary List” का विकल्प मिलेगा, इस पर क्लिक करें.
  • ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद अगला पेज खुलेगा.
  • इस पेज में आपको राज्य, जिला, उप-जिला, ग्राम एवं पंचायत दर्ज करके “Get Report” बटन पर क्लिक करना होगा.
  • इसके बाद pmkisan.gov.in 12th Kist Beneficiary List खुल जायेगी.
  • इस लिस्ट में आप अपने नाम की जाँच कर सकते हैं.

नोट: पीएम किसान 12वीं क़िस्त स्टेटस चेक करने के लिए लाभार्थीयों को रजिस्ट्रेशन नंबर एवं पीएम किसान योजना में पंजीकृत मोबाइल नंबर की आवश्यकता होगी. आधार कार्ड से पीएम किसान योजना स्टेटस चेक करने की सुविधा को बंद कर दिया गया है.

PM Kisan 12th Installment Status Check – डायरेक्ट लिंक

Official WebsiteClick Here
PM Kisan 12th Installment Status Check OnlineClick Here
PM Kisan 12th Installment List 2022Click Here
Online Gyan Point Official WebsiteClick Here
पीएम किसान योजना की 12वीं क़िस्त कब जारी की जायेगी?

केंद्र सरकार द्वारा पीएम किसान योजना की 12वीं क़िस्त जारी करने सम्बन्धी किसी भी प्रकार की कोई जानकारी अभी तक साझा नहीं की है.

When will the 12th installment of PM Kisan Yojana be released?

The Central Government has not shared any information about the release of the 12th installment of PM Kisan Yojana yet.

How to Check PM Kisan 12th Installment Status Online?

First, go to the official website pmkisan.gov.in, click on the Beneficiary Status and fill in the required information. PM Kisan 12th Kist Installment Status will be displayed on your mobile screen.

How to check PM Kisan 12th Installment List Online?

The complete information is described in this article.

What is the official website of PM Kisan Yojana?

pmkisan.gov.in

Hey, I am the author on OnlineGyanPoint website. I really love to explore latest news on Sarkari Yojana, Kisan Yojana, Breaking News, Admit Cards, Results, Trending News & more.

Leave a Comment

%d bloggers like this: