Join Our Telegram Group Join Now
Join Our WhatsApp Group Join Now

Public Provident Fund Calculator: अब PPF राशि की गणना करे अपने मोबाइल फ़ोन से, ये है फार्मूला

Public Provident Fund Calculator: सार्वजनिक भविष्य निधि (PPF) सरकार की एक लाभकारी योजना है जो बिना किसी जोखिम के आपके पैसे की सुरक्षा की गारंटी लेता है. यह दीर्घकालीन निवेश के लिए सबसे अच्छे एवं लोकप्रिय विकल्पों में से एक है. सरकार द्वारा हर तिमाही PPF में ब्याज दरें तय की जाती है. Public Provident Fund (PPF) में निवेश किया गया पैसा पूरी तरह से टैक्स फ्री होता है. व निवेशकों को निश्चित ब्याज दर पर रिटर्न भी मिलता है.

Public Provident Fund Calculator

सेल्फ इम्प्लायड प्रोफेशनल और EPFO के दायरे में नहीं आने वाले कर्मचारियों के लिए पीपीएफ निवेश का एक सबसे उपयुक्त विकल्प है. इसके अलावा जिन लोगों के पास नौकरी या व्यवसाय का कोई संगठित ढांचा नहीं है, वह लम्बी अवधि के लिए पीपीएक को चुन सकते हैं. PPF के अंतर्गत आप वार्षिक या मासिक विकल्प चुन सकते हैं. पीपीएफ में सालाना 1.5 लाख एवं मासिक 12500 रूपए तक जमा किया जा सकता है.

Public Provident Fund Calculator Online

दोस्तों, इंटरनेट पर ऐसी कई वेबसाइट मौजूद है, जिसके अंतर्गत PPF के अंतर्गत जमा की जाने वाली राशि पर मिलने वाली ब्याज व एकमुश्त राशि की गणना कर सकते हैं. हम इंटरनेट पर मौजूद किसी वेबसाइट को आधार बनाकर पीपीएफ की गणना करके आपको बता रहें हैं.

  • सबसे पहले आप यहाँ क्लिक
    करें.
  • क्लिक करने के बाद एक वेबसाइट ओपन हो जायेगी.
  • अब आपको वार्षिक कितना निवेश कर सकते हैं उस रकम को डालें.
  • उसके बाद Time Period को सेलेक्ट करें.
  • उसके बाद Total Investment, Total Interest, Maturity Value calculate होके जायेगी.

पीपीएफ गणना के लिए फॉर्मूला

दोस्तों, इस फॉर्मूले का इस्तेमाल करके भी आप पीपीएफ की गणना कर सकते हैं.

F = P [({(1 + i) ^ n} -1) / i]

I – ब्याज दर
एफ – पीपीएफ
एन की परिपक्वता – कुल कार्यकाल
पी – वार्षिक किस्त

मैच्योरिटी पर कितना बनेगा

मान लीजिये आपने अधिकतम वार्षिक जमा – 50000 रूपए किये
ब्याज दर: 7.1%
15 वर्षों के बाद परिपक्वता पर राशि (Maturity Value): 1,356,070 रुपये
कुल निवेश (Total Investment): ₹750,000
ब्याज लाभ (Total Interest): ₹606,070

दोस्तों इस प्रकार आप फॉर्मूले की सहायता से भी PPF गणना कर सकते हैं.

उचित ब्याज दर

दोस्तों (PPF) खाते पर दी जाने वाली ब्याज दर बदलती रहती हैं. इसकी वार्षिक निवेश सीमा डेढ़ लाख एवं मासिक निवेश सीमा 12500 रूपए तय की गयी है. पीपीएफ (Public Provident Fund) में न्यूनतम 15 साल तक जमा करा सकते हैं, लेकिन ग्राहक इसे 5-5 साल तक बढ़ाने के लिए आवेदन कर सकते हैं.

कर लाभ एवं ऋण सुविधायें

सार्वजनिक भविष्य निधि ( Public Provident Fund ) में आईटी अधिनियम की धारा 80 C के तहत, कर छूट 1.5 लाख रुपये तक के निवेश ( Investment ) के लिए उपलब्ध है ! इसके साथ ही ग्राहक PPF Account पर लोन भी ले सकता है.

Hey, I am the author on OnlineGyanPoint website. I really love to explore latest news on Sarkari Yojana, Kisan Yojana, Breaking News, Admit Cards, Results, Trending News & more.

Leave a Comment

%d bloggers like this: