Join Our Telegram Group Join Now
Join Our WhatsApp Group Join Now

(Pdf) राजस्थान खाद्य सुरक्षा में नाम कैसे जुड़वाएं (NFSA Food Department Of Rajasthan) Khadya Suraksha Yojana List 2023 | खाद्य सुरक्षा ऑनलाइन आवेदन पत्र

आर्टिकल के बारें में – जानिए कैसे राजस्थान खाद्य सुरक्षा में नाम कैसे जुड़वाएं, NFSA List 2023 ऑनलाइन देखें. खाद्य सुरक्षा योजना लिस्ट (Khadya Suraksha Yojana Suchi 2023-24), Khadya Suraksha Yojana 2023 Form Pdf, NFSA Rajasthan List 2023 Download, Check NFSA BPL, APL Beneficiary List Name Wise @ food.raj.nic.in.

राजस्थान खाद्य सुरक्षा योजना 2023: प्रिय पाठकों, आज हम एक विशेष योजना के बारे में बताएंगे। राजस्थान खाद्य सुरक्षा योजना (Khadya Suraksha Yojana) के तहत व जिन गरीब परिवार के सदस्यों को राशन कार्ड नहीं बना हैं तो उनको क्या करना होगा? इसके बारे में इस लेख में पूरी जानकारी देंगे और साथ में आपको इसके लाभ के बारे में जानकारी देंगे।

इस लेख को अपने दोस्तों, परिवार के सदस्यों, और अन्य लोगों के साथ साझा करें। इसके अलावा हमारी साइट को बुकमार्क कर सकते हैं ताकि आपको सरकार द्वारा नई sarkari yojana और नई sarkari jobs के बारे में आपको अवगत कराते रहें।

Khadya Suraksha Yojana List 2020
Khadya Suraksha Yojana List 2023

राजस्थान खाद्य सुरक्षा योजना (NFSA) चालू कैसे करवाएं

राशन कार्ड (Ration Card) परिवार के लिए के बहुत ही महत्वपूर्ण दस्तावेज है, क्योंकि इस कार्ड के माध्यम से लाभार्थीयों को खाने-पीने की सुविधाएं मिलती हैं, और जिससे वह अपनी दैनिक दिनचर्या यानी कि जीवन यापन आसानी से कर सकते हैं। यदि आपके पास राशन कार्ड है और उस पर गेहूं नहीं मिलता है या कोई खाद्य सामग्री नहीं मिलती है।

तो आपको नजदीकी ई मित्र या फिर कलेक्टर के ऑफिस जाकर अपना राशन कार्ड NFSA के तहत खाद्य सुरक्षा में नाम जुड़ा लें, ताकि आपको NFSA के अंदर 5 किलो गेहूं प्रति व्यक्ति ₹2 के हिसाब से मिल सके।

इसके अलावा जो अन्त्योदय परिवार हैं उनको 35 किलो गेहूं परिवार के हिसाब से राशन दिया जाता है बीपीएल परिवार को ₹1 प्रति किलोग्राम के हिसाब से राशन मिलता है और राजस्थान सरकार ने इस योजना में जुड़ने के लिए पात्र परिवारों की सूची तैयार की है।

NFSA Khadya Suraksha Yojana 2023-24 : खाद्य सुरक्षा योजना में नए आवेदन शुरू

राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना (NFSA) के तहत नए आवेदन की प्रक्रिया राजस्थान सरकार द्वारा शुरू कर दी गयी है। ऐसे परिवार जिनका नाम राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना में शामिल नहीं है वह अपना नाम जुडवाने के लिए आवेदन कर सकते हैं। राज्य के मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत द्वारा वित्तीय वर्ष 2022-23 में तक़रीबन 10 लाख नए परिवारों को खाद्य सुरक्षा योजना से जोड़ने की घोषणा की गयी है। इच्छुक अभ्यर्थी ईमित्र के माध्यम से एनएफएसए में नाम जुड़वा सकते हैं। इस लेख के माध्यम से हम आपको राजस्थान खाद्य सुरक्षा योजना में आवेदन करने की प्रक्रिया, khadya suraksha yojana list 2023 एवं rajasthan khadya suraksha yojana list 2023 pdf प्रदान कर रहें हैं.

संबंधित अन्य जरुरी लेख पढ़ें:

Khadya Suraksha Yojana
Khadya Suraksha Yojana

Key Highlights – Rajasthan Khadhya Suraksha Yojana 2023 – 24

लेख का प्रकारराजस्थान खाद्य सुरक्षा योजना लिस्ट
वर्ष2023
आवेदन का माध्यमऑनलाइन / ऑफलाइन
राजस्थान राशन कार्ड सूची 2023-24यहाँ क्लिक करें
अपना राशन कार्ड ढूंढेंयहाँ क्लिक करें
अधिकारिक वेबसाइटयहाँ क्लिक करें
राजस्थान राशन कार्ड फॉर्मई मित्र / सीएससी के माध्यम से राशन कार्ड बनवाने / संशोधन हेतु फॉर्म
खाद्य सुरक्षा योजना (NFSA) में नाम जुडवाने हेतु आवेदन पत्र
राजस्थान ई-मित्र पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइटemitra.rajasthan.gov.in
शिकायत एवं सुझाव इन मेल आईडी पर संपर्क करे[email protected]
[email protected]
[email protected]
[email protected]
ई-मित्र पोर्टल हेल्पलाइन नंबर1800 180 6127
+91-141-2221424
+91-141-2221425
ई-मित्र पोर्टल कार्यालय पता1:- Room No 305,
Department of Information Technology & Communication (DoIT&C)
IT Building, Yojana Bhawan, Tilak Marg, C-Scheme
Jaipur-302005 (Raj), INDIA

2:- Basement,
Sheel Mohar Plaza, 
Opp Yojana Bhawan, Tilak Marg, C-Scheme
Jaipur-302005 (Raj), INDIA

राजस्थान खाद्य सुरक्षा योजना पात्रता (Eligibility):

खाद्य सुरक्षा योजना राजस्थान का लाभ लेने के लिए आप निम्नलिखित योजनाओं में से किसी एक का लाभार्थी होना जरुरी है:-

अंत्योदय परिवारउत्तराखंड त्राशदी वाले परिवार
BPL परिवारमुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन लेने वाले परिवार
स्टेट BPLभूमिहीन ,लघु व सीमांत किसान
अन्नपूर्णा योजना के लाभार्थीमुख्यमंत्री जीवन रक्षा कोष
निर्मुक्त बंधुआ मजदुरमुख्यमंत्री विशेष योग्यजन पेंशन लेने वाले
समस्त सरकारी हॉस्टल निवासीराष्ट्रिय वृद्धजन पेंशन वाले परिवार
एकल महिलाविधवा पेंशन लेने वाले परिवार
आस्था कार्ड धारी परिवारविकलांग पेंशन लेने वाले परिवार
पंजीकृत अनाथालय ,व्रद्धाश्रम , कुष्ठाश्रमसहरिया व कथौड़ी जनजाति
श्रमिक कार्ड धारकवनाधिकार पत्रधारी वनवासी
साईकिल रिक्शा चालक , कुलीकचरा बिनने वाले परिवार
कुष्ठ रोगी व कुष्ठ रोग मुक्तमनरेगा में 100दिन पुरे करने वाले परिवार / मुख्यमंत्री निराश्रित पुनर्वास परिवार
घुमन्तु व अर्ध घुमन्तु जातीय लाभ के श्रेणी में आते है

खाद्य सुरक्षा योजना के लिए आवेदन में लगने वाले दस्तावेज

राजस्थान सरकार द्वारा इस योजना में आवेदन करने के लिए कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज जमा कराने होंगे। इससे पहले आपको एक खाद्य सुरक्षा फॉर्म करना होगा और उसे पटवारी, ग्रामसेवक को रिपोर्ट करानी होगी। वह आपके फर्म की रिपोर्ट जल्द से जल्द खाद्य सुरक्षा विभाग में कराएगा उसके बाद वह फोरम नजदीकी ई-मित्र पर ऑनलाइन जमा कराना होता है।

आइए हम इसके महत्व दस्तावेजों के बारे में जान लेते हैं:

  • आवेदनकर्ता का आधार कार्ड
  • आवेदनकर्ता का राशन कार्ड
  • भामाशाह कार्ड /जन आधार कार्ड
  • 2011 की बीपीएल की सर्वे सूची
  • जॉब कार्ड,  श्रमिक कार्ड, पेंशन PPO, विधवा आदि दस्तावेजों तो उनकी फोटो कॉपी

आवेदन फॉर्म के साथ इन सभी दस्तावेजों को संलग्न कर दें इससे आपका फॉर्म भरा माना जाएगा और आपके खाद्य सुरक्षा विभाग के तहत आपका राशन कार्ड चालू कर दिया जाएगा और आपको गेहूं खाद्य सामग्री मिलना शुरू हो जाएंगी

ये भी पढ़ें: राजस्थान बेरोजगारी भत्ता योजना फॉर्म, रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया, भत्ता सूचि

राजस्थान खाद्य सुरक्षा योजना फॉर्म डाउनलोड कैसे करें?

NFSA Khadya Suraksha Form 2023 PDF Download: राजस्थान खाद्य सुरक्षा योजना का फॉर्म डाउनलोड करने के लिए आपको नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करना होगा। इन लिंक की मदद से आप एन एफ एस ए ग्रामीणों और एनएफएसए शहरी फॉर्म दोनों ही कंडीशन में डाउनलोड कर सकते हैं।

NFSA Khadya Suraksha Yojana 2023 में आवेदन कैसे करें?

ऐसे उम्मीदवार जो राजस्थान खाद्य सुरक्षा योजना में आवेदन करना चाहते हैं, वह निचे दी गई प्रक्रिया को फॉलो करें:-

  • आप ईमित्र कियोस्क के माध्यम दे खाद्य सुरक्षा योजना में आवेदन कर सकते हैं।
  • इसके अलावा आप खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग से या इस लेख में दी गयी लिंक पर क्लिक करके Khadya Suraksha Yojana 2023 Form PDF को डाउनलोड करें।
  • अब फॉर्म में दर्ज की जाने वाली सभी आवश्यक विवरणों को दर्ज करें।
  • उसके बाद सम्बंधित फॉर्म को विभाग में जाकर जमा करा दें।
  • आपके आवेदन फॉर्म की जाँच के बाद आपका नाम खाद्य सुरक्षा योजना में शामिल कर लिया जाएगा।
  • नाम शामिल होने के बाद आपको 02 रूपए प्रति किलो गेंहू के हिसाब प्रति मेम्बर 5 किलो गेंहू मिलेगा।
  • इसके अलावा राजस्थान सरकार द्वारा देय अन्य लाभ भी प्रदाय होंगे।

राजस्थान खाद्य सुरक्षा योजना NFSA List 2023 (Khadya Suraksha Yojana List)

Rajasthan NFSA List 2023: इच्छुक उम्मीदवार जो Rajasthan National Food Security Act (NFSA) लाभार्थी की सूची में अपने नाम की जांच करना चाहते हैं वह निचे दिए गए तरीके को फॉलो करें:-

  • सर्वप्रथम आपको राजस्थान जन सूचना पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा.
  • वेबसाइट खुलने के बाद “चयन करें/Click Here” के विकल्प पर क्लिक करें.
  • विकल्प पर क्लिक करने के बाद अगला पेज खुल जाएगा.
  • यहाँ पर आपको “Scheme” वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है.
  • क्लिक करने के राजस्थान राज्य में संचालित सभी स्कीम की सूची आ जायेगी.
nfsa list
  • इस सूची में आपको “National Food Security Act (NFSA)” का ऑप्शन दिखाई देगा. इस पर क्लिक करें.
  • ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद अगला पेज खुल जाएगा.
  • इस पेज में आपको “Approved NFSA Beneficiary Information” का ऑप्शन दिखाई देगा. इस पर क्लिक करें.
  • ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद अगला पेज खुल जायेगा.
nfsa beneficiary information
  • इस पेज में आपको “शहरी” या “ग्रामीण” को सेलेक्ट करके आपके जिले का चयन करना है.
nfsa beneficiary list
  • उसके बाद आपको अपने वार्ड नंबर के सामने “अधिक जानकारी” के बटन पर क्लिक करना है.
  • अब राशन कार्ड धारकों की सूची आपकी कंप्यूटर स्क्रीन पर आ जाएगी.
nfsa security list
  • अधिक जानकारी के लिए आप परिवार के मुखिया के सामने “अधिक जानकारी” के बटन पर क्लिक करके पूरी जानकारी देख सकते हैं.
nfsa list

इस प्रकार आप आसानी से राजस्थान खाद्य सुरक्षा योजना (एनएफएसए) में शामिल लाभार्थियों की सूची देख सकते हैं.

NFSA Beneficiary Seeding Report

Sr. No.
District Name

Total NFSA DRC
Total DRCs (NFSA
Seeded with Aadhar)
Total DRCs
(NFSA Seeded Without Aadhaar)

Total NFSA Units
Total Units Seeded
(NFSA Seeded with Aadhar)
No. of Units in which
Adhar Seeding Pending
1345=(3-4)678=(6-7)
1Ajmer40459440458591596424152496771457(95.52%)
2Alwar59772059642212982516108244769568413(97.28%)
3Banswara359830359782481461804140233359471(95.93%)
4Baran245939245497442989535873737115798(88.30%)
5Barmer41811441788223218956711767124128547(93.22%)
6Bharatpur33855133789665515968011429980166821(89.55%)
7Bhilwara4080254074026231511094143256878526(94.80%)
8Bikaner2945842943002841308447122855179896(93.89%)
9Bundi19582719554028774729671775529541(96.05%)
10Chittaurgarh25779125750528692359488844935145(96.19%)
11Churu3053003050912091393831131112982702(94.07%)
12Dausa2693162690013151175331110967565656(94.41%)
13Dhaulpur175219175146737755057723403165(99.59%)
14Dungarpur288779288695841219460114166577795(93.62%)
15Ganganagar3031113028722391155509113086424645(97.87%)
16Hanumangarh251850251534316102298898567137317(96.35%)
17Jaipur772331770134219731582533023500134753(95.73%)
18Jaisalmer990319892310842084239084329999(92.87%)
19Jalor2534222532132091208879111040598474(91.85%)
20Jhalawar2793752789104651100247101820782040(92.54%)
21Jhunjhunun3088023082595431346078127392272156(94.64%)
22Jodhpur4967104963643462191265209257198694(95.50%)
23Karauli20676720655521293831588059057725(93.85%)
24Kota25797825722275698721093740249808(94.95%)
25Nagaur5534275530054222344226225715687070(96.29%)
26Pali3096703092354351344781129293351848(96.14%)
27Pratapgarh18536818509727165749863504022458(96.58%)
28Rajsamand21680521656024589818582870669479(92.26%)
29Sawai Madhopur21405221357847487356181020463357(92.75%)
30Sikar4121574115556021755738170915246586(97.35%)
31Sirohi17804417780324177958071271066870(91.42%)
32Tonk247202246902300100138296592535457(96.46%)
33Udaipur557352556211114123551662133664221502(90.60%)
34Total10663043106486761436744650604422374332413171(94.60%)

यह भी जरूर पढ़ें –

FAQs : NFSA Khadya Suraksha Yojana 2023

NFSA Khadya Suraksha Yojana के आवेदन कब शुरू होंगे?

खाद्य सुरक्षा योजना में आवेदन करने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।

NFSA Khadya Suraksha Yojana Online Form कैसे भरें?

ऑनलाइन फॉर्म भरने की प्रक्रिया इस लेख में ऊपर दर्ज है, अधिक जानकारी के लिए लेख को अवश्य पढ़ें।

Khadya Suraksha Yojana List 2023 Rajasthan Kaise Dekhen?

राजस्थान खाद्य सुरक्षा योजना लाभार्थी सूची देखने की प्रक्रिया ऊपर लेख में दर्ज है, अधिक जानकारी के NFSA की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें।

खाद्य सुरक्षा योजना में अपना नाम कैसे चेक करें?

राजस्थान खाद्य एवं आपूर्ति विभाग की वेबसाइट food.raj.nic.in के माध्यम से खाद्य सुरक्षा योजना में अपना नाम ऑनलाइन चेक कर सकते हैं। नाम चेक करने का डायरेक्ट लिंक – राशन कार्ड एवं राशन वितरण का विवरण देखें :- यहां क्लिक करें


राजस्थान खाद्य सुरक्षा की साइट कब खुलेगी?

राजस्थान खाद्य सुरक्षा की साइट NFSA portal ऑनलाइन चालू कर दिया गया है आप jansoochna.rajasthan.gov.in वेबसाइट पर जाकर भी खाद्य सुरक्षा लिस्ट में अपना नाम जुडवा सकते है.

खाद्य सुरक्षा में नाम जुड़वाने के लिए क्या क्या चाहिए?

खाद्य सुरक्षा लिस्ट में नाम जुडवाने के लिए आपको कुछ दस्तावेज सलग्न करने होंगे जैसे योजना के तहत आवेदक का खाद्य सुरक्षा योजना का आवेदन फॉर्म
आय का प्रमाण पत्र
आवेदक का राशन कार्ड
पहचान के प्रमाण (जैसे :- जन आधार कार्ड , वोटर आई डी कार्ड आदि)
आवेदक का जाति प्रमाण पत्र
परिवार के सभी सदस्यों का जन आधार कार्ड

खाद्य सुरक्षा में नाम जुड़ा है या नहीं कैसे चेक करें?

खाद्य सुरक्षा में नाम जुडा है या नहीं ये आप nfsa.gov.in की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर पता लगा सकते है.

राजस्थान में राशन कार्ड में नाम कब जुड़ेंगे?

राजस्थान राशन कार्ड सूचि में नाम जोड़ने के लिए आपको सबसे पहले आवेदन फॉर्म भरना होगा फिर इसके बाद आवश्यक दस्तावेज लगाने होंगे फिर आपके आवेदन की जांच होगी फिर 15-20 दिनों के बाद आपका नाम राशन कार्ड लिस्ट में शामिल हो जाएगा.

मैं राजस्थान में अपना राशन कार्ड ऑनलाइन कैसे अपडेट कर सकता हूं?

इसके लिए आपको खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा अन्यथा आप किसी भी ई मित्र ई मित्र सेण्टर पर जाकर राजस्थान राशन कार्ड में अपना नाम अपडेट करवा सकते हो.

🔥🔥 Join Our Groups For Latest Information🔥🔥

🔥 Follow US On Google NewsClick Here
🔥 Join Our Whatsapp GroupClick Here
🔥 Facebook PageClick Here
🔥 Telegram Channel Online Gyan PointClick Here
🔥 TwitterClick Here
🔥 Website Click Here

Hello guys, I am Pradeep Singh one of the editor of Online Gyan Point website. I have done my post-graduation from the University of Rajasthan and is currently settled in Bharatpur, Rajasthan. He is the current editor on pm modi yojana, kisan news, and sarkari yojana.

Leave a Comment

%d bloggers like this: