पंजाब राशन कार्ड सूची में अपना नाम ऑनलाइन देखें | Punjab Ration Card List 2020 | पंजाब राशन कार्ड लिस्ट डाउनलोड APL / BPL और पंजाब राशन कार्ड status कैसे चेक करें|
सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ लेने के लिए राशन कार्ड का होना अनिवार्य होता है. राशन कार्ड मुख्य रूप से तीन प्रकार के होते है. एपीएल, बीपीएल, और अंत्योदय। आज के लेख में हम पंजाब राशन कार्ड सूची में अपना नाम ऑनलाइन कैसे देखना है इस बारे में बताने जा रहे है इसलिए इस आर्टिकल को ध्यानपूर्वक समझ कर जरूर पढियेगा.
Table of Contents
- 1 पंजाब राशन कार्ड सूची 2020 | Punjab Ration Card List
- 2 कैसे देखें पंजाब राशन कार्ड सूचि 2020 में अपना नाम?
- 2.1 Check Punjab Ration Card Status Online EPDS (APL/BPL/NFSA) ercms.punjab.gov.in Update
- 2.2 पंजाब राशन कार्ड लिस्ट में अपने परिवार का नाम कैसे देखे?
- 2.3 स्टॉक डिटेल जानने की प्रक्रिया
- 2.4 सेल्स रजिस्टर देखने की प्रक्रिया
- 2.5 एक्टिव इनेक्टिव शॉप्स देखने की प्रक्रिया
- 2.6 बेनेफिशरी डिटेल जानने की प्रक्रिया
पंजाब राशन कार्ड सूची 2020 | Punjab Ration Card List
हेलो दोस्तों यदि आप पंजाब राज्य से हैं और आपने नए राशन कार्ड के लिए आवेदन किया है या पुराने राशन कार्ड में कुछ संशोधन करवाया है, और यदि आप जानना चाहते हैं की आपका नाम पंजाब राशन कार्ड सूचि में है या नहीं तो आप हमारे इस लेख के माध्यम से अपना नाम पंजाब राशन कार्ड सूचि में देख सकते है|
पंजाब सरकार द्वारा सार्वजानिक वितरण प्रणाली में पारदर्शिता लाने के लिए एक पोर्टल लांच किया है जिसके माध्यम से आप अपना नाम, तथा नए राशन कार्ड की स्थिति ऑनलाइन चेक कर सकते है. बस आपके पास नेट कनेक्शन होना चाहिए|
प्रधानमंत्री आवास योजना लिस्ट में नाम कैसे? (ग्रामीण+शहरी नई लिस्ट)
यह भी पढ़े – PM Kisan Mandhan Yojana – आवेदन करें और पाएं 36000 रूपए सालाना
पंजाब राशन कार्ड लिस्ट का उद्देश्य
पंजाब राशन कार्ड लिस्ट 2020 ऑनलाइन होने से लोग घर बैठे अपना और अपने परिवार का नाम ऑनलाइन इंटरनेट के माध्यम से देख सकते है. अब लोगों को राशन कार्ड में अपना नाम चेक करने के लिए सरकारी दफ्तरों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे इससे लोगों के समय की बचत होगी और सार्वजनिक वितरण प्रणाली में पारदर्शिता आएगी और भ्रष्टाचार को रोकने में मदद मिलेगी.
पंजाब राशन कार्ड बनवाने से होने वाले लाभ
1. राशन कार्ड सूचि में नाम होने से आप सरकारी योजनाओं और सेवाओं का लाभ ले सकते है.
2. राशन कार्ड सूचि में नाम होने से आप सरकारी उचित मूल्य की दुकानों से अपने हिस्से का गेंहू, अनाज, चीनी, केरोसीन आदि प्राप्त कर सकते है.
3. पंजाब राशन कार्ड लिस्ट ऑनलाइन होने से अब आपको अपना नाम राशन कार्ड सूची में देखने के लिए दफ्तरों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे.
4. पंजाब राशन कार्ड की मदद से आप बिजली/पानी का कनेक्शन लगवा सकते हैं.
5. सिम कार्ड खरीदने के लिए राशन कार्ड की फोटो कॉपी लगानी पड़ती है.
6. ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, वोटर आईडी कार्ड आदि दस्तावेजों के लिए भी राशन कार्ड की जरुरत पड़ती है.
पंजाब राशन कार्ड के प्रकार
पंजाब राशन कार्ड मुख्यतः तीन प्रकार के होते है जो निम्नलिखित हैं:-
APL Ration Card
BPL Ration Card
AAY Ration Card
Punjab Ration Card Stats
Total cards | 35,54,529 |
Availed cards | 1,075 |
Probability cards | 0 |
Total shops | 17,272 |
Active shops | 129 |
Bi- Annual Transactions % | 0.03 |
Bi – Annual Transactions | 1,083 |
Today’s Transactions | 1,072 |
Cashless Transactions | 0 |
कैसे देखें पंजाब राशन कार्ड सूचि 2020 में अपना नाम?
चलिए जानते है की पंजाब राशन कार्ड लिस्ट 2020 (बीपीएल,अंत्योदय) में अपना नाम कैसे देखा जा सकता है.
1. सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ, उसके बाद कैप्चा डालकर “Verify” पर क्लिक करें.
2. आधिकारिक वेबसाइट http://ercms.punjab.gov.in/Show_Reports.aspx?RID=104
3. कैप्चा डालकर “Verify” पर क्लिक करने के बाद अपना जिला चुने। उदाहरण के लिए मैंने यहाँ पर “HO-Gurdaspur [1035]” चुना है.
4. जिला सेलेक्ट करने के बाद, आपको ब्लॉक सेलेक्ट करना होगा. उदाहरण के लिए मैंने यहाँ पर “DC-Batala [1035001]” सेलेक्ट किया है
5. ब्लॉक सेलेक्ट करने के बाद, आपके क्षेत्र में आने वाले FPS यानि सरकारी उचित मूल्य की दुकान सेलेक्ट करना है. उदाहरण के लिए मैंने यहाँ पर “NAWAN PIND PANJ KHADAL” सेलेक्ट किया है|
6. FPS यानि सरकारी उचित मूल्य की दुकान सेलेक्ट करने के बाद उस उस दुकानदार के अंतर्गत आने वाले सभी राशनकार्ड धारकों की सूचि आ जाएगी। निचे दिए गए स्क्रीनशॉट में आप देख सकते है|
इस प्रकार निम्न चरणों का पालन कर आप अपना नाम पंजाब राशन कार्ड लिस्ट 2020 में देख सकते है, और सरकारी सेवाओं और योजनाओं का लाभ ले सकते है|
Check Punjab Ration Card Status Online EPDS (APL/BPL/NFSA) ercms.punjab.gov.in Update
- EPDS की ऑफिसियल वेबसाइट को अपने मोबाइल या लैपटॉप में ओपन करना है|
- अब आपके सामने एक फॉर्म ओपन हुआ होगा इसमें आप अपने जिले ,विलेज का नाम, एफपीएस से सम्बंधित सभी डिटेल्स सही भरनी होगी|
- इसके बाद आप “View report” पर क्लिक करें, अब आपके राशन कार्ड की डीटेल्स सामने स्क्रीन पर शो हो जाएगी|
- इस तरीके से आप पंजाब राशन कार्ड का स्टेटस देख सकते है|
पंजाब राशन कार्ड लिस्ट में अपने परिवार का नाम कैसे देखे?
इच्छुक लाभार्थी जो पंजाब राशन कार्ड सूची में अपने परिवार का नाम देखना चाहते हैं, वह निम्नलिखित तरीके को फॉलो करें:-
- सर्वप्रथम उम्मीदवार को खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग, पंजाब की ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करना होगा.
- उसके बाद आपको होम पेज पर “Beneficiary Details” का ऑप्शन दिखाई देगा. इस पर क्लिक करें.
- उसके बाद अगले पेज में आपको राशन कार्ड संख्या डालकर सबमिट बटन पर क्लिक करना है.
- इस प्रकार आप पंजाब राशन कार्ड लिस्ट में अपने परिवार का नाम चेक कर सकते हो.
स्टॉक डिटेल जानने की प्रक्रिया
- सर्वप्रथम आपको खाद्य विभाग पंजाब की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा.
- वेबसाइट खुलने के बाद होम पेज पर आपको FPS का ऑप्शन दिखाई देगा.
- FPS मेनू में जाकर आपको “Stock Details” पर करना है.
- अब आपकी कंप्यूटर स्क्रीन पर एक नया पेज ओपन होगा.
- इस पेज में आपको Alloted Month, District, और FPS Id का चयन करके सबमिट बटन पर क्लिक करना है.
- जैसे ही आप सबमिट पर क्लिक करेंगे आपको स्टॉक डिटेल्स की जानकारी मिल जायेगी.
सेल्स रजिस्टर देखने की प्रक्रिया
- सर्वप्रथम ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएँ.
- ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के लिए यहाँ क्लिक करें.
- वेबसाइट खुलने के बाद FPS मेनू में जाकर “Sales Register” पर क्लिक करें.
- अब आपकी कंप्यूटर स्क्रीन पर एक नया पेज ओपन होगा.
- इस पेज में आपको Alloted Month, District, और FPS Id का चयन करके सबमिट बटन पर क्लिक करना है.
- जैसे ही आप सबमिट पर क्लिक करेंगे आपको “Sales Register” की जानकारी मिल जायेगी.
एक्टिव इनेक्टिव शॉप्स देखने की प्रक्रिया
- सर्वप्रथम Aadhaar enabled Public Distribution System-AePDS Punjab की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा.
- वेबसाइट खुलने के बाद “MIS” मेनू में से “Active Inactive Shops” का ऑप्शन दिखाई देगा. इस पर क्लिक करें.
- ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद एक नया पेज खुलेगा.
- इस पेज में जिले वाइज एक्टिव एवं इनएक्टिव शॉप से संबंधित जानकारी मिल जायेगी।
बेनेफिशरी डिटेल जानने की प्रक्रिया
- सर्वप्रथम आपको आधार इनेबल्ड पब्लिक डिसटीब्यूशन सिस्टम पंजाब की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- ऑफिसियल वेबसाइट खुलने के बाद होम पेज पर आपको “Beneficiary Details” का ऑप्शन दिखाई देगा. इस पर क्लिक करें.
- ऑफिसियल वेबसाइट खुलने के बाद अगले पेज में आपको SRC No डालकर सबमिट बटन पर क्लिक करना है.
- अब बेनेफिशरी डिटेल्स आपकी कंप्यूटर स्क्रीन पर होगी.
उम्मीद करता हूँ की आप हमारे द्वारा दी गयी जानकारी से संतुष्ट होंगे यदि हा तो नीचे कमेंट करकर हमें जरूर बताये, धन्यवाद्|
जाने – PM Kisan FPO Yojana – किसानों को सरकार देगी 15-15 लाख रुपये, ऐसे उठा सकते हैं फायदा