साल की शुरुआत में ही अपने प्रतिस्पर्धियों को पीछे छोड शाओमी के ब्रांड Redmi लॉन्च करने जा रहा है DSLR जैसे धांसू फीचर्स वाला आपना Redmi Note 13 Series जिसमे Redmi note 13 pro और 13 pro+ जैसे स्मार्टफोन जनवरी को लाँच होने वाले है.
इस फ़ोन में कई खास फीचर्स दिये गये हैं जो अभी तक रेडमी के किसी भी स्मार्टफोन में देखने को नहीं मिले है. Redmi भारतीय मार्केट में नये फ़ोन लाँच करती रहती है और अपनी इसी परम्परा को जारी रखते हुए नई Redmi note 13 5G series launch करने जा रही है.
Show Contents
Redmi Note 13 Series Launch Date 2024 in India
Redmi अपने कमाल के फ़ोन के कारण भारतीयों की पहली पसंद बनी हुई है. इस बात को ध्यान में रख कर 4 जनवरी 2024 को अपने 3 और नये फोन मार्केट में लाने जा रही है.
वैसे तो यह फ़ोन चीन में सितंबर 2023 को ही लाँच हो गए है और काफी सक्सेस भी हुए है. इसी सक्सेस को देखते हुए अब Redmi Note 13 Series भारत में भी लाँच होने जा रही है.
Redmi Note 13 Series Display and Design
Xiaomi Redmi Note 13 Series का 13 Pro व Pro+ फ़ोन OLED Display के साथ 6.67 inches(16.94mm) की स्क्रीन साइज़ के साथ आने वाला है.
इसी के साथ इसमे 1220×2712 pixels का High Resolution रिफ्रेश रेट 120 Hz होगी. अगर बात करे Redmi Note 13 Series Design or Weight की तो 13 Pro की हाईट 161.1 और Weight 187 Grams है और Pro+ की हाईट 161.4 और Weight 204.5 Grams है.
ये भी पढ़ें: Samsung Galaxy S24 Series Launch Price in India
Redmi Note 13 Series Camera and Storage
Redmi Note 13 Series 13 Pro और Pro Plus स्मार्टफोन की बात करे तो 200 MP का f/1.65, Wide Angle, Primary Camera 13 Pro में और 200 MP f/1.7, Wide Angle, Primary Camera Pro+ में उपलब्ध है.
रेडमी नोट 13 सीरीज में 8 MP f/2.2, Ultra-Wide Angle का Camera और 2 MP f/2.4, Macro Camera है. दोनों ही फ़ोनों में Autofocus, OIS, Image Resolution जैसे कई फीचर्स दिए गये है.
वहीं बात करें इसके Storage की तो 13 Pro में 128 GB का no Expandable स्टोरेज दिया गया है जिसका स्टोरेज टाइप UFS 2.2 है.
इसके साथ ही Redmi Note 13 Pro+ की तो इसमें 256 GB स्टोरेज दिया गया है जिसका स्टोरेज टाइप UFS 3.1 है.
Redmi Note 13 Series Battery and Performance
अगर बात की जाये Redmi Note 13 Pro की तो इसमे 5100 mAh की Li-polymer बैटरी है जो 67 W की है और Redmi Note 13 Pro+ में 5000 mAh की Li-polymer बैटरी है जो 120 W की है.
वहीं अगर बात करें परफॉरमेंस की तो दोनों का Architecture 64bit और Fabrication 4nm का है. 13 Pro- Qualcomm Snapdragon 7S Gen 2 के प्रोसेसर और 13 Pro+ MediaTek Dimensity 7200 Ultra के प्रोसेसर के साथ मार्केट में लाँच होने जा रहा है.
Redmi Note 13 Series Price in India
बात करे अगर इनके प्राइस की तो यह ऑफिसियल वेबसाइट पर 13 Pro को 30,999 rs. के प्राइस पर और वहीं बात करे 13 Pro+ की तो यह 35,999 rs. के प्राइस पर लॉन्च होने वाला है. इसकी सेल Flipkart और Amazon जैसे प्लेटफ़ॉर्म पर 4 जनवरी से शुरू होने वाली है.