हाल ही में लॉन्च हुई Royal Enfield Classic 350 बाइक ने मार्केट के अन्दर तहलका मचा रखी है. इसकी शानदार परफॉरमेंस और शक्तिशाली इंजन की क्षमता के लोग दीवानें होते जा रहे है.
भारत में बाइक्स के मामले में सबसे ज्यादा क्रेज Royal Enfield की बुलेट बाइक का है जिसको भारतीय अपनी शान समझते है.
पिछले कुछ सालों में Royal Enfield कम्पनी ने भारत में काफी दमदार बाइक्स लॉन्च की है जो अलग-अलग वेरिएंट और लुक में दिखाई देती है.
Show Contents
Royal Enfield Classic 350 EMI Offer
हर कोई कम्पनी अपने ज्यादातर दिवाली और अन्य त्योहारों के आसपास देती है लेकिन Royal Enfield लेकर आई है आपके लिए एक तगड़ा EMI ऑफर जिसमें आप मात्र 10,000 रुपए की डाउन पेमेंट करके Royal Enfield Classic 350 बाइक को अपने घर ला सकते है.
इस ऑफर के अंतर्गत 10,000 रुपए की डाउन पेमेंट करने के बाद EMI लेन-देन पर बैंक से 8% की दर से ब्याज लगाई जाएगी.
बाकी के पैसों का भुगतान आप 42 महीनों के अन्दर आराम से कर सकते है जिसके अन्दर प्रतिमाह लगभग 5,586 रुपये की किस्त भरनी करनी होगी.
इस EMI Plan के दौरान Royal Enfield Classic 350 का टोटल अमाउंट 2,34,612 रुपये के आसपास बेठेगा.
Royal Enfield Classic 350 Design
Royal Enfield Classic 350 का शानदार डिजाईन हर किसी को अपनी तरफ आकर्षित करना है. बाइक की पूरी बॉडी बेहद मजबूत और स्पेसिफिक है.
मोटरसाइकल का हैंडलवर काफी छोड़ा और दमदार है साथ ही इसके फ्रंट और रियर में LED लाइट्स के सेटअप देखने को मिलते है.
बाइक 19-इंच के फ्रंट और 18-इंच के रियर स्पोक अलॉय व्हील्स पर चलती जिसमें ब्रेकिंग के लिए फ्रंट में 300 मिमी की डिस्क और पीछे के हिस्से में 270 मिमी की डिस्क ब्रेक उपलब्ध है जो ट्विन पिस्टन फ्लोटिंग कैलिपर द्वारा संचालित किये जाते है.
गाड़ी का कुल सर्फेस एरिया 170 मिमी और व्हीलबेस 1390 मिमी के आसपास है बाइक के आकार की बात करे तो 2145 मिमी लंबाई, 785 मिमी चौड़ाई और 1090 मिमी ऊंचाई और वजन लगभग 195 किग्रा तक संभव है.
ईंधन के लिए बाइक में एक बड़ा टैंक भी उपलब्ध है जिसमें 13 लीटर तक फ्यूल स्टोर किया जा सकता है.
Royal Enfield Classic 350 Bike Features
Royal Enfield Classic 350 Bike में एक सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है जो डुअल ट्रिपमीटर के साथ गति, ईंधन स्तर, ओडोमीटर रीडिंग, समय और एक इको इंडिकेटर जैसी जानकारी देता है.
गाड़ी में आपको पेटेंटेड ट्रिपर नेविगेशन सिस्टम देखने को मिलेगा जो किसी दिए गए मार्ग पर आने वाले मोड़ों की बेहतर सूचना प्रदान करने के लिए वाहन को नेविगेशन करता है.
बाइक में इलेक्ट्रिक स्टार्ट, पिलियन फुटरेस्ट और यूएसबी चार्जिंग जैसी आरामदायक सुविधाएँ भी उपलब्ध है.
Classic 350 Bike में स्पीडोमीटर, ओडोमीटर, एबीएस लाइट, ग्लोबल पोजिशनिंग सिस्टम, सफर की दूरी मापने वाला सिस्टम ब्लूटूथ के माध्यम से मोबाइल फोन कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स भी शामिल है.
Royal Enfield Classic 350 Engine
बाइक में आपको 349.34cc एयर-कूल्ड इंजन देखने को मिलेगा जिसमें सिंगल-सिलेंडर का उपयोग किया गया है. इसका इंजन 6100 आरपीएम पर 20.2 बीएचपी की पॉवर और 4000 आरपीएम पर 27 एनएम का मैक्सिमम टोर्क जनरेट करती है.
Royal Enfield Classic 350 बाइक 35 किमी/लीटर की माइलेज देने में सक्षम है और सिर्फ 15 सेकंड में ये बाइक 0-100 किमी प्रति घंटा की स्पीड पकड़ लेती है.
रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 बाइक की टॉप स्पीड लगभग 120 किमी प्रति घंटा तक है.
Royal Enfield Classic 350 Specification
Category | Details |
Engine Type | 4 Stroke, Air-Oil Cooled, Single Cylinder |
Displacement | 349.34 cc |
Max Torque | 27 Nm @ 4000 rpm |
Cooling System | Air & Oil Cooled |
Transmission | 5 Speed, Manual |
Fuel System | Fuel Injection |
Ignition | Electronic Fuel Injection (EFI) |
Instrument Console | Analogue and Digital |
Navigation | Yes |
USB Charging Port | Yes |
Speedometer | Analogue |
Odometer | Digital |
Fuel Gauge | Digital |
Pass Switch | Yes |
Mileage (City/Highway) | 41.55 kmpl / 37.77 kmpl |
Acceleration (0-100 Kmph) | 16.30s |
Braking (100-0 Kmph) | 45.01m |
Dimensions (L x W x H) | 2145 mm x 785 mm x 1090 mm |
Fuel Capacity | 13 L |
Saddle Height | 805 mm |
Ground Clearance | 170 mm |
Kerb Weight | 195 kg |
Front Brake Diameter | 300 mm |
Rear Brake Diameter | 270 mm |
Tyre Size | Front: 100/90 – 19, Rear: 120/80 – 18 |
Suspension | Front: Telescopic, 41 mm forks, Rear: Twin tube emulsion shock absorbers with 6-step adjustable preload |
ABS | Dual Channel |
Wheel Type | Spoke |
Frame | Twin Downtube Spine Frame |
Battery Type | Lead Acid |
Navigation Assist | Yes |
Royal Enfield Classic 350 Price in India
Royal Enfield Classic 350 बाइक को 1 सितम्बर 2023 में भारतीय मार्केट में पेश किया था जिसके शुरूआती मॉडल की एक्सशोरूम प्राइस 1,93,080 रुपये देखने को मिलती है.
Royal Enfield Classic 350 Rivals
जब से रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 बाइक ने मार्केट में कदम रखा है तब से KTM Duke 125 और Yamaha R15 Bike जैसी बाइक्स का सफाया होता जा रहा है.
ये बाइक आपको 15 कलर ऑप्शन जैसे रेडडिच रेड, हैल्सियॉन ग्रे, क्रोम ब्रॉन्ज़, हैल्सियॉन ब्लैक, हैल्सियॉन ग्रीन, रेडडिच सेज ग्रीन, रेडडिच ग्रे, क्रोम रेड, गनमेटल ग्रे, डार्क स्टील्थ ब्लैक, हैल्सियॉन ब्लैक, हैल्सियॉन ग्रीन, सिंगल मार्श ग्रे और सिंगल डेजर्ट सैंड में उपलब्ध है.