SECC 2011 List PDF: सामाजिक आर्थिक जनगणना में शामिल लाभार्थियों को सरकार की और से कई प्रकार की सहायता प्राप्त होती है. इस सूची में शामिल उम्मीदवारों को केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित सरकारी योजनाओं का लाभ मिलता है. SECC 2011 लिस्ट को ऑनलाइन जारी कर दिया गया है. इच्छुक उम्मीदवार जो SECC-2011 List देखना चाहते हैं वह ऑनलाइन आसानी से देख सकते हैं. दोस्तों, आज इस लेख में हम जानेंगे की एसईसीसी -2011 सूची में अपने नाम की जांच कैसे करें. इसलिए लेख को आखिर तक जरूर पढ़ें.
Show Contents
एसईसीसी डाटा की सूची (SECC 2011 List)
सामाजिक आर्थिक जनगणना 2011 की सूची हेतु अधिकृत पोर्टल secc.gov.in पर जाकर उम्मीदवार राज्यवार (Statewise), जोनवार (Zonewise), एवं जाति के आधार पर सूची में अपने नाम की जांच कर सकते हैं. इस पोर्टल पर BPL परिवारों की पूरी सूची देखी जा सकती है. SECC 2011 डाटा सभी 35 राज्यों एवं केंद्रशासित प्रदेशों के लिए उपलब्ध है. उम्मीदवार केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाने के लिए SECC 2011 सूची में अपना नाम चेक कर सकते है.
BPL Ration Card Online Apply 2023
SECC 2011 लिस्ट का उद्देश्य
सरकार द्वारा SECC 2011 सूची ऑनलाइन होने से देश के नागरिकों को अपना नाम एसईसीसी 2011 डाटा सूची में देखने के लिए सरकारी दफ्तरों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे इससे लोगों के समय की बचत होगी व भ्रष्टाचार में कमी होगी व सरकार कार्यप्रणाली में सुधार होगा। देश के नागरिक अब मोबाइल फ़ोन एवं इंटरनेट के माध्यम से SECC 2011 List ऑनलाइन देख सकेंगे.
SECC 2011 List ऑनलाइन डाउनलोड कैसे करे ?
इच्छुक उम्मीदवार को SECC – 2011 सूची देखना चाहते हैं, वह निचे दिए गए तरीके को फॉलो करें:-
- सर्वप्रथम उम्मीदवार को Socio Economic and Caste Census (SECC) की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा.
- ऑफिसियल वेबसाइट खुलने के बाद आपके सामने राज्य वार एसईसीसी 2011 सूची खुल जायेगी.
- अब आपको अपने राज्य के नाम पर क्लिक करना है.
- राज्य के नाम पर क्लिक करने के बाद जिलों की सूची खुल जायेगी.
- अब आपको अपने जिले के नाम पर क्लिक करना है.
- इसके बाद प्रदर्शित हुए अगले पेज में आपको तहसील का चयन करना है.
- इसके बाद आपके सामने पूरी SECC -2011 डाटा सूची खुल जायेगा आप इसे Save Report पर क्लिक करने डाउनलोड कर सकते है |
SECC 2011 डाटा समरी जानने की प्रक्रिया
- सर्वप्रथम आपको SECC 2011 की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा.
- वेबसाइट खुलने के बाद होम पेज पर आपको “Summary” का ऑप्शन दिखाई देगा. इस पर क्लिक करें.
- ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद अगला पेज खुल जाएगा.
- इस पेज में आपको अपने राज्य के नाम पर क्लिक करना है.
- अब आपके सामने जिलों की सूची खुल जायेगी. अपने जिले के नाम पर क्लिक करें.
- इसके बाद तहसीलों की लिस्ट आपकी कंप्यूटर स्क्रीन पर आ जाएगा.
- अब तहसील का चुनाव करें एवं “Save Report” पर क्लिक करके सूची डाउनलोड करें.
SECC अंतिम सूची
BPL List 2023 राज्यवार बीपीएल सूची डाउनलोड करें
पीएम उज्ज्वला योजना की बीपीएल सूची
प्रधानमंत्री शौचालय योजना लिस्ट में नाम कैसे देखें?
🔥🔥 Join Our Groups For Latest Information🔥🔥
🔥 Follow US On Google News | Click Here |
🔥 Join Our Whatsapp Group | Click Here |
🔥 Facebook Page | Click Here |
🔥 Telegram Channel Online Gyan Point | Click Here |
Click Here | |
🔥 Website | Click Here |