Join Our Telegram Group Join Now
Join Our WhatsApp Group Join Now

BPL Ration Card Online Apply 2023 | बीपीएल राशन कार्ड के लिए आवेदन कैसे करें?

BPL Ration Card Online Apply 2023 | BPL Ration Card Online Apply Rajasthan | BPL Ration Card 2023 Application Form PDF | BPL Ration Card List | BPL Ration Card Status | BPL Card Online Apply MP

BPL Ration Card Online Apply 2023: बीपीएल राशन कार्ड आर्थिक रूप से कमजोर एवं गरीबी रेखा से निचे जीवन-यापन करने वाले परिवारों को प्रदान किया जाता है। यदि आप गरीबी रेखा से निचे जीवन यापन कर रहें हैं लेकिन यदि आपके पास बीपीएल कार्ड नहीं है एवं आप BPL कार्ड के लिए आवेदन करना चाहते हैं, तो आपको क्या करना होगा? इसके बारे में हम इस लेख में बताएंगे और साथ ही आपको बीपीएल कार्ड (BPL Ration Card) बनवाने के लिए पात्रता क्या है? और किन-किन दस्तावेजों की आवश्यता होगी? इसके बारे में इस लेख के माध्यम से विस्तारपूर्वक जानकारी साझा कर रहे हैं। इसलिए बीपीएल कार्ड से सम्बंधित जानकारी प्राप्त करने के लिए आप हमारे साथ बने रहें है हमारी वेबसाइट को बुकमार्क करना ना भूलें। चलिए बात करते हैं बीपीएल कार्ड के बारे में।

BPL Ration Card Online Apply 2023

प्रत्येक राज्य सरकार द्वारा व्यक्ति को उसकी पारिवारिक आर्थिक स्थिति के आधार पर एपीएल / बीपीएल / अन्त्योदय आदि राशन कार्ड जारी किये जाते हैं। बीपीएल कार्ड राज्य के उन परिवारों को प्रदान किया जाता है जिनके पास आय का कोई स्थाई साधन उपलब्ध नहीं है एवं वह अपना जीवन यापन गरीबी रेखा से निचे कर रहें हैं। ऐसे परिवारों को चिन्हित कर उन्हें बीपीएल राशन कार्ड जारी किया जाता है। BPL Ration Card उपभोक्ताओं को रियायती दरों पर खाद्य सामग्री जैसे गेंहू, चावल, दाल आदि प्राप्त होते हैं। इसके अलावा केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित सरकारी योजनाओं के लाभ में प्राथमिकता प्रदान की जाती है। बीपीएल कार्ड धारकों के बच्चों को छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है एवं सरकारी नौकरी में भी आरक्षण मिलता है। BPL Ration Card Online Apply Process, बीपीएल राशन कार्ड के लिए आवेदन कैसे करें इसके बारे में जानकारी साझा कर रहें हैं। इसलिए पूरी जानकारी के लिए लेख को आखिर तक जरुर पढ़ें।

BPL Ration Card Online Application Form : Key Highlights

लेखबीपीएल राशन कार्ड के लिए आवेदन कैसे करें
सम्बंधित विभागखाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग
उद्देश्यगरीबी रेखा से निचे जीवन यापन करने वाले परिवारों को खाद्य सामग्री मुहैया कराना
लाभार्थीगरीबी रेखा से निचे जीवन यापन करने वाले परिवार
वर्ष2023

BPL Ration Card Yojana के नियम 2023

पहले नियम यह था कि जिन घरों में या जिन परिवारों के पास दो पहिया वाहन यानी कि मोटरसाइकिल है। वह बीपीएल कार्ड योजना ( BPL Ration Card Online ) में आवेदन नहीं कर सकता था, लेकिन अब सरकार ने यह नियम बदल दिया है अब मोटरसाइकिल और ₹10000 या ₹15000 वेतनमान मिलता है वह भी इस योजना में आवेदन कर सकते हैं। बीपीएल कार्ड में दुपहिया वाहन वाला नियम हटा दिया गया है। आइए देखते हैं बीपीएल कार्ड योजना में कौन-कौन से नियम लागू है।

  • परिवार का कोई सरकारी नौकरी पर कार्यरत न हो।
  • परिवार के घर में TV नहीं होनी चाहिए।
  • आवेदक का कच्चा मकान होना चाहिए।
  • आवेदक के घर कोई फ्रीज नहीं होना चाहिए।
  • परिवार के मुखिया का वेतनमान 15 हजार से ज्यादा नहीं होना चाहिए।
  • परिवार के पास कोई बड़ा वाहन जैसे ट्रेक्टर, कार अन्य और अन्य बड़े वाहन नहीं होने चाहिए।
  • परिवार के पास 2 हेक्टियर से ज्यादा जमीन नहीं होनी चाहिए।

BPL राशन कार्ड योजना की पात्रता 2023

आपको बता दें की सरकार ने बीपीएल के नियमों में कुछ बदलाव किया है, इस योजना में ऐसे नियम लागू किए गए थे जिससे BPL लाभार्थी को योजना का लाभ नहीं मिलता था। अब सरकार द्वारा इन नियमों में बदलाव किया गया है, जिससे गरीब लोग अपने परिवार की जीवन यापन और आर्थिक स्थिति मजबूत कर सके, और किसी भी खाने पीने की चीज और जरूरत की चीजों का के लिए भटकना ना पड़े। इसलिए सरकार ने बीपीएल योजना पूरे भारत देश में लागू की है। इसके लिए कुछ पात्रता दी गई है।

  • आपको BPL राशन कार्ड से जुड़ी किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए बार-बार कार्यालयों, पटवार खानों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। 
  • इस वेबसाइट के जरिए घरों में बैठे हर व्यक्ति तक यह जानकारी पहुंच जाएगी। तथा वे इस सुविधा का पूरा लाभ उठा सकेंगे।
  • इस योजना में गरीबी रेखा से निचे जीवनयापन करने वाले परिवार ही आवेदन कर सकते हैं।

NFSA Khadya Suraksha Yojana List 2023

बीपीएल राशन कार्ड आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेज

Documents Required To Apply For BPL Ration Card: बीपीएल राशन कार्ड हेतु आवेदन करने के लिए लाभार्थी को निम्नलिखित दस्तावेज प्रस्तुत करने होंगे:-

  • आवेदक जिस राज्य में रह रहा हो उस राज्य का निवास प्रमाण पत्र।
  • आवेदनकर्ता का आधार कार्ड। (परिवार के सभी सदस्यों के पास आधार कार्ड होना जरुरी है।)
  • अपना स्थाई पता देना जरुरी है। (पोस्टल एड्रेस )
  • परिवार का आय प्रमाण पत्र
  • आवेदनकर्ता का मोबाइल नंबर, और पासपोर्ट साइज फोटो देने जरुरी है।
  • आवेदक के पास वोटर आईडी कार्ड होना जरुरी है।
  • बैंक पासबुक भी होना अनिवार्य़ हैं।
  • जमीन का विवरण
  • आपके पास वाहन न होने का शपथ पत्र।

BPL Ration Card 2023 के लिए कैसे आवेदन करें?

BPL Ration Card Kaise Banaye: यदि आप BPL Ration Card 2023 के लिए आवेदन करना चाहते है तो आपको सबसे पहले BPL फॉर्म डाउनलोड करना होगा, और उस फॉर्म  पूछी गई जानकारी सही-सही भरनी है। और सभी जरुरी दस्तावेजों को इस फॉर्म में लगाना है। ध्यान रहें कि सभी दस्तावजों की फोटो कॉपी इन फॉर्म में लगनी है। और इस फॉर्म को नजदीकी कॉमन सर्विस सेण्टर में जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। इसके अलावा आप पूर्णरूप से भरे हुए आवेदन फॉर्म को उपखंड अधिकारी या जिला कलेक्टर ऑफिस में जमा करा दें। आपके द्वारा प्रस्तुत आवेदन फॉर्म का उचित सत्यापन करने के बाद आपको बीपीएल राशन कार्ड जारी कर दिया जाएगा।

Add New Member Ration Card in 2023

BPL Ration Card Application Form PDF Download कैसे करें?

आप अपने राज्य की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर बीपीएल राशन कार्ड आवेदन फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं। इसके अलावा आप उपखंड अधिकारी अथवा जिला मजिस्ट्रेट कार्यालय जाकर BPL Ration Card Form प्राप्त कर सकते हो।

Download New BPL List 2022-23 Pdf

BPL Ration Card Online Apply FAQs

बीपीएल राशन कार्ड क्या है?

बीपीएल राशन कार्ड उन परिवारों को प्रदान किया जाता है जो गरीबी रेखा से निचे जीवनयापन कर रहें हैं। इस कार्ड के जरिये नागरिक रियायती दरों पर खाद्य सामग्री प्राप्त कर सकते हैं।

BPL की फुल फॉर्म क्या है?

BPL की फुल फॉर्म Below Poverty Line है, जिसे हिंदी में गरीबी रेखा से निचे कहा जाता है।

BPL Ration Card Kaise Banaye?

बीपीएल राशन कार्ड बनवाने के लिए आप उपखंड अधिकारी कार्यालय अथवा जिला कलक्टर कार्यालय जाकर फॉर्म प्राप्त करें। उसके बाद फॉर्म में पूछी गयी सभी आवश्यक सूचनाओं को सही-सही दर्ज करें उसके बाद फॉर्म को सम्बंधित विभाग में जाकर जमा करा दें।

बीपीएल राशन कार्ड बनवाने के लिए किन-किन दस्तावेजों की आवश्यकता होगी?

परिवार के सभी सदस्यों के आधार कार्ड, मुखिया का पहचान पत्र, निवास प्रमाण पत्र, परिवार के सभी सदस्यों के पासपोर्ट साइज़ फोटो आदि दस्तावेजों की आवश्यकता होगी।

🔥🔥 Join Our Groups For Latest Information🔥🔥

🔥 Follow US On Google NewsClick Here
🔥 Join Our Whatsapp GroupClick Here
🔥 Facebook PageClick Here
🔥 Telegram Channel Online Gyan PointClick Here
🔥 TwitterClick Here
🔥 Website Click Here

Hello guys, I am Pradeep Singh one of the editor of Online Gyan Point website. I have done my post-graduation from the University of Rajasthan and is currently settled in Bharatpur, Rajasthan. He is the current editor on pm modi yojana, kisan news, and sarkari yojana.

4 thoughts on “BPL Ration Card Online Apply 2023 | बीपीएल राशन कार्ड के लिए आवेदन कैसे करें?”

  1. मैं विनय कुमार विश्वकर्मा मेरठ में तीन बच्चों के साथ जीवन यापन करता हूं हमें बीपीएल कार्ड बनवाना जरूरी हो गया है हम देवरिया के रहने वाले हैं लेकिन मेरठ में काफी बरसों से रोज कमाते खाते हैं किराए के मकान में रहते हैं मैं राज्य सरकार से चाहूंगा हमारे परिवार का बीपीएल कार्ड की अनुमति दें देवरिया में भी खेती का जमीन नहीं है केवल मकान है बस मैं गरीब परिवार से है मेरे पिताजी के जमाने में भी बीपीएल कार्ड नहीं बनाता है मेरे घर में कोई सरकारी नौकरी वाला नहीं है हम 4 सदस्य हैं

    Reply
  2. mera naam amrit darjee hai mai west bangal chamurchi ka rahene wala hu distic jalpaiguri mera ghar hi nahe hai mera ma baap koi nahe hai mai sadi suda sasural mai rehata hu wo ve kirai ka makaan mai muje apl raction card hai sarkar dekhte hai magar kisko dekhte hai paata nahe pm awasyojna mai ghar walo ko hi ghar milta hai jiska ghar hi na ho wo kay kare wo apl aare sir adhar card se pata chalta to hai ki kisaka bank acount mai ktna paisa hai kiska famli member kay kaam mai hai muje dukh is baat ka hai garib ka haq bpl hai aur unko hi milna chaya yaha to kuch aur chal raha hai mera vade walla ghar ka adrees rangalibazna 735213 mera janm chamurchi 735227 hai enquri kai leye yai messeag sarkar tak de do sar #modi

    Reply

Leave a Comment

%d bloggers like this: