Join Our Telegram Group Join Now
Join Our WhatsApp Group Join Now

बड़ा झटका: Reliance नहीं बल्कि इस सरकारी कंपनी को हुआ करोडो का मुनाफा, सालाना इतने करोड़ का हुआ फायदा?

Share Market News: घरेलू शेयर मार्केट की बात करें तो पिछले हफ्ते देश की 10 टॉप कंपनियों में से पांच कंपनियों ने ही अच्छा मुनाफा कमाया. देश की सबसे ज्यादा मुनाफा कमाने वाली कंपनी के बारे में आपसे पूछा जाये तो आप कहेंगे कि रिलायंस इंडस्ट्रीज लेकिन 2023 के आंकड़ो के अनुसार बात की जाएं तो इस सरकारी कंपनी ने रिलायंस इंडस्ट्रीज को पीछे छोड़ दिया है.

पिछले हफ्ते के मार्केट कैप के बारे में बात की जाएं तो पांच कंपनियों में लगभग कई हजार करोड़ रूपए की गिरावट देखी गई है. इसके अलावा अन्य पांच कंपनियों का मार्केट कैप बढ़ गया है तो रिलायंस कंपनी को कौनसी सरकारी कंपनी ने पछाड़ा है आइये जानते है.

Reliance नहीं बल्कि इस सरकारी कंपनी को हुआ करोडो का मुनाफा

पिछले बीते सप्ताह में बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 462.8 अंक या 0.79 प्रतिशत के नुकसान में रहा. अब एसबीआई रिसर्च के अनुसार रिलायंस इंडस्ट्रीज ने पिछले साल 2023 44000 करोड़ रूपए से भी ज्यादा का मुनाफा कमाया था.

अब रिलायंस इंडस्ट्रीज को पीछे छोड़ते हुए नंबर वन पर एसबीआई रही है. इस कंपनी ने पिछले साल 2023 50232 करोड़ रूपए का मुनाफा कमाया है. यही वो सरकारी कंपनी है जिसने सबसे अधिक मुनाफा कमाया है.

सबसे ज्यादा कमाई करने वाली कंपनियों में एसबीआई पहले नंबर पर है. इस साल 2023 में कंपनी का मुनाफा 50232 करोड़ रूपए रहा है. दुसरे नंबर पर आती है रिलायंस जिसने साल 2023 में 44205 करोड़ रूपए का मुनाफा कमाया है.

तीसरे नंबर पर एचडीएफसी इस कंपनी ने 44109 करोड़ रूपए कमाए है. चौथे नंबर पर आती है टीसीएस जिसने 39106 करोड़ रूपए कमाए है और पांचवे नंबर पर ओएनजीसी कंपनी रही जिसने 38829 करोड़ रूपए का मुनाफा कमाया है.

ये भी पढ़ें: Today Jio Financial Services Share Price

इस साल सरकारी कंपनियों की क्या स्तिथि रही

पहली सरकारी पांच कंपनियों में एसबीआई, ओएनजीसी और एलआईसी इन्होंने सबसे ज्यादा मुनाफा कमाया है इन तीनो सरकारी कंपनियों ने मिलकर सरकार को 1 लाख करोड़ रूपए से भी ज्यादा का मुनाफा कमाकर दिया है.

इनके अलावा अन्य सरकारी कंपनियों की बात की जाएं तो इसमें आईसीआईसीआई बैंक ने पिछले साल 31897 करोड़ रूपए, वेदांता लिमिटेड ने 27356 करोड़ रूपए का मुनाफा कमाया इनके बाद नामी आईटी कंपनी इंफोसिस ने 23268 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया और आईटीसी ने 18753 करोड़ रूपए का मुनाफा कमाया है.

ये भी देखें: इलेक्ट्रिक स्कूटर फ्रेंचाइजी लेकर कमाएं लाखों रु

दूसरी तिमाही में एसबीआई ने कितना मुनाफा कमाया

हाल ही में जारी हुए सितम्बर महीने के आंकड़ो की बात की जाएं तो इसमें एसबीआई ने 14.47 प्रतिशत 602.98 करोड़ रूपए का मुनाफा कमाया है लेकिन बैंक की कार्ड हिस्सेदारी में 7 प्रतिशत की कमी देखने को नजर आई है.

एसबीआई बैंक की कुल आय में 22.24 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखने को मिली है जो कि 4221 करोड़ रूपए से ज्यादा रही है. अगर इस कंपनी के ग्रॉस एनपीए पर नजर डाली जाये तो पिछली तिमाही के 2.43 प्रतिशत के मुकाबले 2.41 प्रतिशत रहा है.

🔥🔥 Join Our Groups For Latest Information 🔥🔥

🔥 Follow US On Google NewsClick Here
🔥 Facebook PageClick Here
🔥 Join Our Whatsapp GroupJoin Now

Hi, I am Paras Bhutani the owner of Onlinegyanpoint.in. I have been writing content in the Education niche for more than 7 years. Apart from writing informative articles, I am kind of expert in website speed optimization and engaging UI 🙂 😀. The aim for Online Gyan Point is to make India's Best Educational News platform about Government schemes, Trending Sarkari yojana, Latest Vacancies, Datesheet, Admit Cards, Sarkari Results, PM Kisan, Agriculture, and State wise Local news headlines.

Leave a Comment

%d bloggers like this: