Sunita Baby Dance Video: अगर हरियाणवी गानों पर डांस की बात की जाये तो सपना चौधरी का नाम सबसे ऊपर आता है लेकिन इनके साथ ही फेमस डांसर सुनीता बेबी का नाम भी इस समय काफी चर्चाओं में है. सुनीता बेबी हरियाणवी गानों पर जबरदस्त डांस करती है. लोगों द्वारा उन्हें खूब पसंद किया जा रहा है.
Sunita Baby का ऐसा ही एक डांस सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है जिन्होंने टाइट सूट पहनकर स्टेज पर जबरदस्त परफॉरमेंस किया है.
Show Contents
Sunita Baby Dance Viral Video
जैसा कि आपको बता दें सुनीता बेबी डांसर कलाकार के साथ साथ सिंगर भी है. ये हरियाणवी गाने भी गाती है और इन्ही गानों पर डांस भी करती है. आज इनका नाम हर तरफ छाया हुआ है.
लाखों लोग इनके डांस के दीवाने है. ये सोशल मीडिया पर अपने डांस की अदाओं से तहलका मचा देती है. लोग इनके डांस वीडियोज देखे बिना नही रह पाते है. अब ये सपना चौधरी को भी अपनी डांस की अदाओं से पीछे छोडती जा रही है.
सुनीता बेबी अलग अलग गानों पर अपने डांस का प्रदर्शन करती है. हरियाणवी गानों के अलावा वो बॉलीवुड के पुराने गानों पर भी जबरदस्त डांस करती नजर आ रही है.
ये भी जरुर देखें: Bhojpuri Actress Nidhi Jha Viral Video: बंद कमरे में रोमांटिक निधि झा का विडियो हुआ वायरल
सुनीता अपनी बेहतरीन डांस अदाओ से लोगों के दिल को जोड़ने का काम करती है. ज्यादातर सुनीता बेबी टाइट सूट पहनकर अपने डांस का जलवा दिखाती है जिससे उनके डांस में चार चाँद लग जाते है.
सुनीता बेबी ने ‘कागज कलम दवात ला’ गाने पर किया जबरदस्त डांस
इस समय सुनीता बेबी का एक डांस वीडियो इन्टरनेट पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है जिसमे वो बॉलीवुड के हिंदी सोंग ‘कागज कलम दवात ला’ पर डांस करती नजर आ रही है.
इस गाने पर वो जबरदस्त ठुमके लगाती नजर आ रही है. वो इस डांस वीडियो में पीले रंग के सूट में नजर आ रही है. लोगो को अपनी अदाओं से घायल कर रही है.
आपको बता दें कि यह गाना काफी पुराना है और इसे मोहम्मद अज़ीज़ और शोभा जोशी ने अपनी आवाज़ में गाया है. सुनीता बेबी इस सोंग पर काफी अलग अलग स्टेप्स से डांस कर रही है.
Sunita Baby अपने दुप्पटे से घूंघट करके अपने डांस को कातिलाना बना रही है. लोगो द्वारा इनके इस डांस को काफी पसंद किया जा रहा है. लोग इनके डांस करने पर काफी पैसा लुटाते नजर आ रहे है.
इस डांस वीडियो को आप ठुमका टीवी नाम के यूट्यूब चैनल पर देख सकते है. अब तक इस गाने को 2.1 मिलियन से भी अधिक बार देखा जा चूका है और दर्शकों द्वारा सुनीता बेबी के डांस वीडियो को शेयर किया जा रहा है.
इसे भी देखें: Akshara Singh Viral Video: Akshara और Pawan Singh का नया वीडियो
अभी पिछले महीने भी सुनीता बेबी ने ‘मस्त भरोटा’ नाम के एक गाने पर कमरतोड़ डांस किया है जिसकी भी लोगों द्वारा काफी प्रशंसा की जा रही है.