Join Our Telegram Group Join Now
Join Our WhatsApp Group Join Now

स्थानांतरण प्रमाण पत्र के लिए आवेदन पत्र कैसे लिखें | Transfer Certificate Application

स्थानांतरण प्रमाण पत्र के लिए आवेदन पत्र कैसे लिखें: जब भी किसी बच्चे को एक विद्यालय से दुसरे विद्यालय में एडमिशन लेना होता है तब उसे अपने विधालय के प्रधानाचार्य को स्थानांतरण प्रमाण पत्र हेतु आवेदन पत्र लिखना पड़ता है वह चाहे तो हिंदी या फिर इंग्लिश किसी भी भाषा में ये आवेदन लिख सकता है Transfer Certificate Application की जरुरत ज्यादातर 12वीं के बाद या 10वीं के बाद स्थानांतरण लेने हेतु होती है.

स्थानांतरण प्रमाण पत्र क्या है

स्थानांतरण प्रमाण पत्र को अंग्रेजी में TC के नाम से भी जाना जाता है जिसका पूरा नाम Transfer Certificate होता है स्थानांतरण प्रमाण पत्र वह पत्र होता है जो किसी शिक्षण संसथान द्वारा किसी छात्र छात्रा को जारी किये जाने वाला वो प्रमाण है जिसके अंतर्गत विधार्थी का विवरण होता है तथा उसमे ये लिखा होता है की विधार्थी का अबी विद्यालय से कुछ बकाया नहीं है Transfer Certificate लेने के लिए Application लिखकर देनी पड़ती है. ये भी चेक करें पेंशनर जीवन प्रमाण पत्र फॉर्म पीडीएफ 2023.

स्थानांतरण प्रमाण पत्र के बारे में जानकारी

विषयस्थानांतरण पत्र के लिए आवेदन (Transfer Certificate Application)
लाभार्थी10 वीं तथा 12 वीं कक्षा के विद्यार्थी
उद्देश्यस्थानांतरण प्रमाण पत्र हेतु प्रधानाध्यापक को प्रार्थना पत्र
ट्रान्सफर सर्टिफिकेट फॉर्मस्थानांतरण प्रमाण पत्र

स्थानांतरण प्रमाण पत्र के लिए आवेदन पत्र लिखते समय जरुरी बातें

  • आपको स्थानातरण प्रमाण पत्र के लिए Transfer Certificate Application लिखने जा रहे हैं तो निचे लिखे फॉर्मेट को जरुर पढ लें.
  • अगर आप स्थानांतरण प्रमाण पत्र के लिए आवेदन पत्र लिखना चाहते हैं तो आपको बिना कोई गलती करे इसे सावधानीपूर्वक लिखना होगा नहीं तो आपको Transfer Certificate नहीं मिल पायेगा.
  • स्थानांतरण प्रमाण पत्र के लिए आवेदन पत्र लिखते समय कहाँ पूर्णविराम और कहाँ पर अर्धविराम आएगा इस बात का ख्याल भी रखना जरुरी है.
  • यदि आप स्थानांतरण प्रमाण पत्र के लिए आवेदन पत्र लिख रहे हैं तो आपके स्कूल का प्रिंसिपल पुरुष है तो “महोदय” का प्रयोग करना है और यदि प्रिंसिपल महिला है तो आपको “महोदया” का प्रयोग करना है.
  • आप आवेदन किसी भी कार्य के लिए लिख रहे हों जैसे स्थानांतरण प्रमाण पत्र, अवकाश आदि आपको अपने आवेदन में विनम्रता और आग्रह का भाव दिखाना होगा.

स्थानांतरण प्रमाण पत्र के लिए आवेदन पत्र कैसे लिखें

Transfer Certificate Application लिखने की प्रक्रिया निम्न प्रकार से है

सेवा में,
श्रीमान् प्रधानाचार्य जी,
राजकीय विद्यालय,
भरतपुर, राजस्थान।

विषय :- स्थानांतरण प्रमाण पत्र हेतु आवेदन ।

मान्य महोदय जी,

सविनय निवेदन है कि मैं राम कुमार 10वीं कक्षा का छात्र हूँ मेने अपनी कक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त किया है । मेरे पिताजी का इसी साल (अप्रैल में) दुसरे शहर में ट्रान्सफर हो गया है जिस कारण से मैं और मेरा परिवार दूसरे शहर में जा रहे हैं। स्कूल फ़ीस का भुगतान करने के लिए अब कोई बकाया नहीं है और इसके अलावा मैंने पुस्तकालय विभाग के साथ भी अपना बकाया चुका दिया है।

अतः मेरा आपसे अनुरोध है कि कृपया मुझे मेरा विद्यालय स्थानांतरण प्रमाणपत्र आवेदन पत्र जारी करने की कृपा करें। मैं वास्तव में आपका आभारी रहूंगा।

धन्यवाद

आपका आज्ञाकारी शिष्य – राम कुमार

पिता का नाम- प्रदीप कुमार

कक्षा – 10

आर्थिक समस्याओं के कारण स्थानांतरण प्रमाण पत्र

सेवा में,
माननीय प्रधानाचार्य जी महोदय,
आनंद विद्या मंदिर विद्यालय
भरतपुर, राजस्थान।

विषय – आर्थिक समस्या के कारण स्थानांतरण पत्र (टीसी) हेतु प्रार्थना पत्र

सविनय विनम्र निवेदन है कि मेरा नाम हरिओम सिंह है और मैं कक्षा 10 वीं का छात्र हूं| मैं आपके विद्यालय में प्रथम कक्षा से पढ़ रहा हूं जैसा की आप जानते ही है मेरी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है जिसकी वजह से मुझे अन्य किसी छोटे विद्यालय में एडमिशन लेना पड़ रहा है जिसके लिए मुझे स्थानांतरण पत्र की आवश्यकता है।

मैं आपसे निवेदन करता हूं कि आप मुझे जल्द से जल्द इसे प्रदान करने की कृपा करें मैं आपका सदैव आभारी रहूंगा।

धन्यवाद!
दिनांक – 15 सितम्बर 2023
आपका आज्ञाकारी शिष्य,

कॉलेज के प्रिंसिपल को स्थानातरण प्रमाण पत्र

सेवा में,
प्रधानाचार्या महोदय जी
महात्मा गाँधी कॉलेज
आगरा

विषय – स्थानान्तरण प्रमाण पत्र हेतु 

महोदय,

सविनय निवेदन यह है कि मेरा नाम दीपक जोशी है और मैं बीएससी लास्ट ईयर का छात्र हूं। हाल ही में मेरे पिताजी का स्थानांतरण चेन्नई में हो गया है। यही कारण है की पुरे परिवार सहित मुझे भी चेन्नई जाना होगा और वहां के स्थानीय कॉलेज में मुझे अपनी आगे की पढ़ाई जारी रखनी है। अतः मुझे चेन्नई जाने के बाद वहां के किसी लोकल विश्वविद्यालय में एडमिशन लेना होगा। प्रवेश के लिए मुझे अपने इस विद्यालय द्वारा प्राप्त स्थानांतरण प्रमाण पत्र की आवश्यकता होगी। 

कृपया कर मुझे स्थानांतरण प्रमाण पत्र जारी किया जाए। जिसके लिए मैं सदैव आपका आभारी रहूंगा। 

धन्यवाद !
आपका आज्ञाकारी छात्र
नाम – दीपक जोशी
कक्षा – बीएससी फाइनल ईयर
रोल नंबर – 120
दिनांक – 10.05.2023

अभिभावक द्वारा अपने बच्चों के लिए स्थानातरण प्रमाण पत्र

सेवा में,
प्रधानाचार्या महोदय 
दयानंद देव महाविद्यालय
सेक्टर 3
मध्य प्रदेश

विषय – स्थानान्तरण प्रमाण पत्र हेतु प्रार्थना पत्र

महोदय,

सविनय निवेदन यह है कि मैं सुरेश प्रसाद हूँ। मेरे पुत्र जिसका नाम राहुल प्रसाद है आपके विद्यालय में कक्षा सातवीं का छात्र है। मैं दिल्ली के निकट नोएडा स्थित एक वेब मीडिया में न्यूज़ एंकर हूं। मेरा स्थानांतरण हाल ही में नोएडा से हरियाणा में किया गया है ,अतः मेरे पुत्र राहुल प्रसाद को हरियाणा के ही किसी विद्यालय में एडमिशन दिलाकर उसकी पढ़ाई को जारी रखना चाहता हूँ।

मेरे पुत्र राहुल प्रसाद का विद्यालय शुल्क जमा कर दिया जा चुका है और विद्यालय से सम्बंधित किसी भी प्रकार का शुल्क बाकि नहीं है। मैं अपने पुत्र राहुल प्रसाद की आगे की पढ़ाई को जारी रखना चाहता हूं जिसके लिए मुझे मेरे पुत्र का स्थानांतरण प्रमाण पत्र चाहिए होगा।

अतः श्रीमान आपसे मेरा विन्रम निवेदन है कि मेरे पुत्र राहुल प्रसाद का स्थानांतरण प्रमाण पत्र (Transfer Certificate) और चरित्र प्रमाण पत्र जल्द से जल्द जारी किया जाए ताकि मेरे पुत्र का सही समय पर नए विद्यालय में प्रवेश हो सके। जिसके लिए मैं सदा आपका आभारी रहूंगा। 

धन्यवाद !
भवदीय
छात्र का नाम – राहुल प्रसाद
पिता का नाम –सुरेश प्रसाद
कक्षा – सातवीं
रोल नंबर – 1
दिनांक – 30.06.2023
अभिभावक के हस्ताक्षर – 

पता –
सेक्टर 3, मध्य प्रदेश 
मोबाइल नंबर – *********

स्थानांतरण प्रमाण पत्र फॉर्मेट

सेवा में,
प्रधानाचार्या महोदया 
स्कूल का नाम – …………….
स्कूल का पता – …………… 

विषय – स्थानान्तरण प्रमाण पत्र हेतु प्रार्थना पत्र

आदरणीय अध्यापिका ,

मैं आपसे निवेदन करता हूं कि कृपया मेरे पुत्र / पुत्री के ………… वर्ग के …………. और प्रवेश संख्या ..… के लिए एक स्थानांतरण प्रमाण पत्र जारी करें। मेरा तबादला मुंबई (शहर का नाम) से भोपाल हो गया है।

आपके स्कूल के सभी शिक्षक एवं कर्मचारियों ने अतीत में जो हमारे बच्चों के साथ सहयोग एवं समर्थन किया है, उन सभी का मैं तह दिल से धन्यवाद करता हूं। मैं पूरी निष्ठा से आपके संस्था की सफलता की कामना करता हूं।

धन्यवाद !

पिता का नाम…. 
छात्र का नाम….. 
कक्षा….. 
रोल नंबर… 
दिनांक…… 

स्कूल से कॉलेज में जाने के लिए स्थानांतरण प्रमाण

सेवा में
श्रीमान प्रधानाचार्य जी
गर्ल्स इंटर कॉलेज (अपने स्कूल का नाम)
मथुरा, यु.पी (स्कूल का पता)

विषय:- स्थानांतरण प्रमाण पत्र प्राप्त करने हेतु आवेदन

महोदय,

सविनय,निवेदन है की मैं माला सैनी (अपना नाम) आपके विद्यालय की छात्रा हूँ और मैंने आपके विद्यालय से बड़े ही अच्छे नम्बरों से 12वीं कक्षा को उत्तीर्ण किया है। अतः मुझे आगे की पढ़ाई हेतु दूसरे महाविद्यालय में एडमिशन लेना चाहती हूं जिसके लिए मुझे अपने इस विद्यालय से स्थानांतरण प्रमाण पत्र की आवश्यकता पड़ रही है।

अतः आप से मेरा विनर्म निवेदन है की मुझे स्थानांतरण प्रमाणपत्र प्रदान कराने की महति कृपा करें, मैं सदा आपकी आभारी रहूंगी ।

धन्यवाद!

आपकी आज्ञाकारी छात्रा
माला सैनी
कक्षा– 12A
रोल ना•–4

Transfer Certificate Application

To
The Principal,
Guruharikishan Public School,
(Ajmer)

Sub:- For Transfer Certificate.
Sir,
Date-

Most humbly and respectfully that, I am a student of class 10th of your school. My father works in
BCCL Company. The Company is transferring my father to Delhi. And now my all family are going
to Delhi. My studies will now be in Delhi. That’s why I need a Transfer Certificate.

I have cleared my all dues. And have taken advice from teachers for my future studies.
Now, I request you to please give me the transfer certificate. I will be highly thankful to you.

Your obedient student
Aditya Joshi
10-A
Roll no. -1

FAQ – Transfer Certificate Application

किसी स्कूल या कॉलेज से टीसी कैसे प्राप्त करें ?

आपको अपने विद्यालय के प्रधानाचार्य को टीसी के लिए आवेदन पत्र लिखना होगा टीसी आवेदन पत्र फ़ॉर्मेट आपको ऊपर आर्टिकल में मिल जाएगा.

टीसी का पूरा नाम क्या है ?

टीसी का पूरा नाम Transfer Certificate है इसे हिंदी भाषा में स्थानांतरण प्रमाण पत्र भी कहा जाता है

क्या टीसी एक महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट होता है

टीसी के बिना आप किसी दूसरे शेक्षणिक संसथान में एड्मिसन प्राप्त नहीं कर सकते हैं इसलिए टीसी बहुत महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट है.

माइग्रेशन सर्टिफिकेट तथा ट्रांसफर सर्टिफिकेट में क्या अंतर है

माइग्रेशन सर्टिफिकेट की जरुरत शेक्षणिक बोर्ड को बदलने के लिए होती है और ट्रान्सफर सर्टिफिकेट आपको दूसरे विद्यालय में एडमिशन दिलाने के लिए आवश्यक होता है.

क्या ट्रांसफर सर्टिफिकेट हेतु शुल्क लगता हैं

Transfer Certificate के लिए कोई भी शुल्क नहीं लगता है लेकिन आपकी विद्यालय की फीस बकाया है तो पहले आपको उसे जमा करना पड़ेगा तभी आपको Transfer Certificate प्राप्त हो सकेगा.

Sthanantaran Praman Patra हेतु आवेदन पत्र छात्र या पेरेंट्स कौन लिख सकता हैं

स्थानांतरण प्रमाण पत्र के लिए छात्र या पेरेंट्स कोई भी आवेदन लिख सकता है.

स्थानांतरण प्रमाण पत्र के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें?

स्थानांतरण प्रमाण पत्र के लिए आवेदन पत्र कैसे लिखें इसके बारे में ऊपर आर्टिकल में विस्तार से बताया गया है.

स्थानान्तरण प्रमाण पत्र क्या है?

यह एक प्रमाण है की छात्र ने अपना पुराना स्कूल या कॉलेज छोड़ दिया है.

🔥🔥 Join Our Groups For Latest Information 🔥🔥

🔥 Follow US On Google NewsClick Here
🔥 Facebook PageClick Here
🔥 Join Our Whatsapp GroupJoin Now
🔥 Telegram Channel OnlineGyanPointClick Here
🔥 TwitterClick Here
🔥 HomepageClick Here

Hello guys, I am Pradeep Singh one of the editor of Online Gyan Point website. I have done my post-graduation from the University of Rajasthan and is currently settled in Bharatpur, Rajasthan. He is the current editor on pm modi yojana, kisan news, and sarkari yojana.

Leave a Comment

%d bloggers like this: