Join Our Telegram Group Join Now
Join Our WhatsApp Group Join Now

गाड़ी नंबर से पता करे मालिक का नाम 2023 | Vehicle Owner Details by Number Online

गाड़ी नंबर से पता करे मालिक का नाम 2023: आज के समय में किसी भी व्यक्ति के गाड़ी के नंबर की सहायता से उस व्यक्ति की जानकारीआसानी से प्राप्त की जा सकती है हाल ही कुछ वर्षों में देश में यातायात साधनों में काफी वृद्धि देखने को मिली है अब देश की बड़ी जनसँख्या में प्रत्येक व्यक्ति के पास अपना स्वयं का वाहन है और जिनके पास नहीं है वो भी आने वाले समय में वाहन ले लेंगे वाहनों की इसी बढती हुई जनसँख्या के कारण सरकार द्वारा किसी भी गाड़ी के मालिक का नाम पता करने के लिए कई प्रकार की सुविधाएँ उपलब्ध करवाई गई हैं.

व्यक्ति परिवहन विभाग द्वारा जारी किये गये ऑफिसियल पोर्टल, आरटीओ मोबाइल एप एवं एस.एम.एस. के माध्यम से गाड़ी नंबर का प्रयोग कर वाहन या व्हीकल के मालिक की जानकारी जैसे नाम, पता आदि जान सकता है.

अब गाडी के मालिक का नाम जानने के लिए नागरिक को सरकारी कार्यालयों में जाने की आवश्यकता नहीं होगी व्यक्ति अपने घर बैठे ही केवल गाडी के नंबर से ही उसके मालिक की जानकारी का विवरण देख सकता है.

Vehicle Owner Details by Number Online

वर्तमान समय में गाड़ियों की संख्या अत्यधिक हो गयी है और वाहनों द्वारा होने वाले अपराधों और दुर्घटनाओं की भी खबरें आये दिन सुनाई देती हैं आपने सड़क हादसों के बारे में कई बार कहीं ना कहीं सुना या पढ़ा होगा या हो सकता है.

आपने अपनी आँखों से सड़क दुर्घटना देखी भी होगी इस प्रकार की स्थिति में वाहन चालक दुर्घटना को अंजाम देने के पश्चात वहां से फरार हो जाते हैं इस स्थिति में उनके ऊपर कार्यवाही करने के लिए उस वाहन चालक के बारे में जानकारी होना आवश्यक है.

इस समस्या के समाधान के लिए सरकार द्वारा कई प्रकार के हल निकले गये हैं जिनकी सहायता से आपको केवल गाडी के नंबर से ही उसके मालिक के नाम पता आदि की जानकारी घर बैठे ही लगा सकते हैं इसके लिए आपको घटना स्थल पर केवल अपराधी के गाडी का नंबर नोट कर लेना है या फिर याद कर लेना है उसके बाद यदि अपराधी भाग भी जाएगा तो उसके बारे में सारी जानकारी उस गाड़ी के नंबर से निकाल सकते हैं.

Vehicle Owner Details by Number Online

आर्टिकल का नामगाड़ी नंबर से पता करे मालिक का नाम 2023
मंत्रालयसड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय द्वारा
विभागपरिवहन विभाग
श्रेणीसरकारी योजना
आवेदन की प्रक्रियाऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइटparivahan.gov.in

गाड़ी नंबर से पता करे मालिक का नाम

Gadi Ke Number Se Vehicle Owner Name Kaise Pata Kare-किसी भी व्यक्ति को जब सेकंड हैण्ड गाड़ी लेनी होती है या फिर गाड़ी की दुर्घटना हो गयी है तो इस प्रकार की स्थिति में आपके पास गाड़ी की सभी जानकारी का पता होना आवश्यक है जैसे की गाडी के मालिक का नाम, रजिस्ट्रेशन संख्या, बीमा आदि की जानकारी अब आप केवल गाड़ी के नंबर प्लेट की सहायता से प्राप्त कर सकते हैं इसके लिए परिवहन विभाग द्वारा तीन माध्यमों को प्रदान किया गया है.

  • ऑफिसियल पोर्टल द्वारा गाड़ी नंबर से मालिक का नाम कैसे पता करें.
  • मोबाइल एप्लीकेशन द्वारा गाडी नंबर से गाड़ी के मालिक का नाम कैसे जाने.
  • SMS के माध्यम द्वारा गाड़ी नंबर से मालिक का नाम कैसे पता करें.

इन तीनो में से किसी भी एक माध्यम से आप गाड़ी नंबर से मालिक का नाम आसानी से पता कर सकते हैं यदि आप अभी भी गाड़ी नंबर से मालिक का नाम पता करने में असमर्थ हैं तो आप अपने नजदीकी ई-सेवा केंद्र में जाकर पता कर सकते हैं.

Sarthi Parivahan E-Sarathi Driving Licence Apply 2023Vehicle Registration Form PDF 2023
MP RTO Registration 2023Vehicle Scrappage Policy

ऑफिसियल पोर्टल द्वारा गाड़ी नंबर से मालिक का नाम कैसे पता करें

  • Gadi ke number se malik ka name pata karne ke liye आपको सर्वप्रथम आपको वाहन परिवहन की ऑफिसियल पोर्टल parivahan.gov.in पर जाना होगा.
Vehicle Owner Details by Number Online
  • इसके बाद आपको होमपेज पर नो योर व्हीकल डिटेल्स के आप्शन पर क्लिक करना है.
Vehicle Owner Details by Number Online
  • अब इसके बाद आप यदि इस पोर्टल पर पहले से रजिस्टर हैं तो लॉगिन करें और यदि नहीं है तो क्रिएट अकाउंट पर क्लिक करें.
Vehicle Owner Details by Number Online
  • अब आपको अपना मोबाइल नंबर और ईमेल डालकर अकाउंट बनाना है.
Vehicle Owner Details by Number Online
  • फिर आप अपने मोबाइल नंबर पर प्राप्त ओटिपी को डालकर अपना नया पासवर्ड क्रिएट करें.
  • इसके बाद अब आप पुन: लॉगिन के पेज पर जायें और अपना नया आईडी पासवर्ड डालकर लॉगिन कर लें.
  • अब आपको जिस भी गाड़ी के मालिक की जानकारी प्राप्त करनी है उसका गाड़ी नंबर डालकर कैप्चा कोड भरकर वाहन सर्च के आप्शन पर क्लिक करें.
Vehicle Owner Details by Number Online
  • इसके पश्चात आप गाड़ी नंबर से उसके मालिक का नाम और पते की जानकारी प्राप्त कर सकेंगे.

मोबाइल एप्लीकेशन द्वारा गाड़ी नंबर से गाड़ी के मालिक का नाम कैसे जाने

मोबाइल एप्लीकेशन की सहायता से भी आप गाडी के नंबर से उसके मालिक के बारे में जानकारी जैसे की गाड़ी के मालिक का नाम, चेसिस नंबर, रजिस्ट्रेशन नंबर आदि प्राप्त कर सकते हैं इसके लिए हमने दो एप का विवरण दिया है आप किसी से भी गाड़ी के नंबर से गाड़ी के मालिक का नाम पता कर सकते हैं.

1. mParivahan app के माध्यम से

  • सर्वप्रथम आपको अपने मोबाइल में प्ले स्टोर या अप्प स्टोर खोलना होगा.
  • इसके बाद सर्च वार में जाकर mParivahan app को सर्च करना होगा.
  • अब सबसे पहले वाले विकल्प का चयन करना होगा और उसे डाउनलोड करना होगा.
  • अब आपको इसे ओपन करना होगा जहाँ आपको तीन विकल्प दिखाई देंगे डैशबोर्ड, आरसी डैशबोर्ड और डीएल डैशबोर्ड.
  • अब आपको आरसी डैशबोर्ड के आप्शन पर क्लिक करना होगा.
  • इसके बाद आपको जिस भी गाड़ी के मालिक का नंबर जानना है उसके नंबर को डालें और सर्च करें.
  • सर्च करते ही आपके सामने गाड़ी के मालिक की सारी जानकारी जैसे उसका नाम,पता और गाड़ी की रजिस्ट्रेशन संख्या आदि.

2. RTO Vehicle Information app के माध्यम से

  • सर्वप्रथम आपको अपने मोबाइल में प्ले स्टोर या एप्प स्टोर में जाकर RTO Vehicle Information app डाउनलोड करना होगा.
  • इसके बाद इस एप को ओपन करके अपने राज्य, शहर व भाषा का चुनाव कर लें.
RTO Vehicle Information app
  • अब आपको गाड़ी नंबर से मालिक का नाम जानने के लिए आरसी विवरण के विकल्प पर क्लिक करना होगा.
  • इसके पश्चात आपको जिस भी गाड़ी की जानकारी चाहिए उसके नंबर को डालकर खोजें के विकल्प को चुनना होगा.
  • अब आपके सामने गाड़ी के मालिक की जानकारी जैसे की नाम और गाड़ी की डिटेल्स निकलकर आ जायेंगे.

SMS के माध्यम द्वारा गाड़ी नंबर से मालिक का नाम कैसे पता करें

  • सर्वप्रथम आपको अपने मोबाइल में मेसेज एप को खोलना होगा.
  • इसके बाद आपको वाहन <स्पेस> <गाड़ी का नंबर> टाइप करना होगा.
  • उसके बाद अपने मोबाइल से इस नंबर 7738299899 पर मेसेज सेंड करना होगा.
  • अब इसके पश्चात आपके मोबाइल पर SMS आएगा जिसमे गाड़ी के मालिक का विवरण जैसे नाम, आरसी, इन्सुरेंस आदि की जानकारी होगी.
  • इस प्रकार से कोई भी व्यक्ति अपने फ़ोन से SMS के माध्यम से गाड़ी के नंबर से उसके मालिक के विवरण की जानकारी प्राप्त कर सकता है.

FAQ – Vehicle Owner Details by Number Online

क्या Vehicle Owner Details By Number Plate चेक किया जा सकता है ?

आप वाहन परिवहन की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर गाड़ी के मालिक का नाम पता कर सकते हैं इसकी विस्तृत जानकारी आपको ऊपर आर्टिकल में दी गयी है.

परिवहन पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन के लिए क्या-क्या चाहिए होता है ?

इसके लिए आपके पास ईमेल और मोबाइल नंबर होना आवश्यक है.

Gadi Number se Malik ka Naam Pata Karne Wala App का नाम क्या हैं ?

गाड़ी से मोबाइल नंबर पता करने के लिए बहुत सारे एप हैं जैसे की mParivahan, RTO Vehicle Information App आदि आप किसी का भी यूज़ कर सकते हैं.

 गाड़ी के कागज कैसे चेक करें ?

यदि आपको गाडी के कागज के बारे में जानकारी चाहिए तो आप mPrivahan एप का यूज़ कर सकते हैं.

गाड़ी का मॉडल कैसे पता करें ?

गाड़ी के मॉडल के बारे में जानकारी आप वाहन परिवहन की ऑफिसियल वेबसाइट के माध्यम से कर सकते हैं.

मेरी गाड़ी किस साल की है ?

यदि आपको अपनी गाड़ी के बारे में जानकारी प्राप्त करनी है तो आपको व्हीकल नंबर टाइप करके 7738299899 इस नंबर पर भेजना है इसके बाद आपके व्हीकल से जुडी सभी जानकारियां आपके मोबाइल नंबर पर मेसेज की सहायता से प्राप्त हो जायेंगी.

परिवहन विभाग की आधिकारिक वेबसाइट क्या है ?

परिवहन विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट parivahan.gov.in है.

क्या बिना ऐप और वेबसाइट के भी गाड़ी के नंबर की सहायता से गाड़ी के मालिक का नाम पता किया जा सकता है ?

बिना ऐप और वेबसाइट के भी गाड़ी के नंबर की सहायता से गाड़ी के मालिक का नाम पता किया जा सकता है आप अपने एंड्राइड या कीपैड फ़ोन से SMS के माध्यम से भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

एस.एम.एस भेजने के कितने समय बाद गाड़ी के मालिक का नाम और गाड़ी की डिटेल्स प्राप्त कर सकते हैं ?

एस.एम.एस भेजने के 10 से 15 सेकंड के अन्दर आपको गाडी के मालिक की सभी जानकारी प्राप्त हो जायेंगी.

गाड़ी के नंबर से Engine Number और Chassis Number कैसे निकाले?

गाड़ी के नंबर से गाड़ी के चेसिस नंबर और स्पष्ट पता नहीं चल सकते हैं पहले काफी एप ऐसे थे जिनकी सहायता से गाडी नंबर और चसिस नंबर का पता चल जाता था लेकिन अब ऐसा नहीं है लेकिन आप गाडी नंबर से मालिक का नाम पता कर सकते हैं.

🔥🔥 Join Our Groups For Latest Information 🔥🔥

🔥 Follow US On Google NewsClick Here
🔥 Facebook PageClick Here
🔥 Join Our Whatsapp GroupJoin Now
🔥 Telegram Channel OnlineGyanPointClick Here
🔥 TwitterClick Here
🔥 HomepageClick Here

Hello guys, I am Pradeep Singh one of the editor of Online Gyan Point website. I have done my post-graduation from the University of Rajasthan and is currently settled in Bharatpur, Rajasthan. He is the current editor on pm modi yojana, kisan news, and sarkari yojana.

Leave a Comment

%d bloggers like this: