Join Our Telegram Group Join Now
Join Our WhatsApp Group Join Now

ईपीएफ अकाउंट में मोबाइल नंबर कैसे चेंज करें 2023 | EPF Account Mobile Number Change Online

ईपीएफ अकाउंट में मोबाइल नंबर कैसे चेंज करें 2023: प्रत्येक व्यक्ति को अपने ईपीएफ अकाउंट में अपना मोबाइल नंबर अवश्य रजिस्टर या अपडेट कर लेना चाहिए और कभी आप अपना मोबाइल नंबर बदलते हैं तो आपको इसे अपने यूएएन (युनिवर्सल अकाउंट नंबर) के साथ लिंक करना बहुत ही जरुरी होता है ईपीएफओ प्रोफाइल में अपना मोबाइल नंबर ऑनलाइन रजिस्टर कर्मचारी ईपीएफओ मेम्बर पोर्टल के माध्यम से बड़ी ही सरलता से कर सकता है.

वर्तमान समय में आप अपने पीएफ अकाउंट या पेन्सन अकाउंट का कोई भी काम घर बैठे बड़ी ही सरलता से कर सकते हैं इस प्रकार के बहुत से कार्यों के लिए आपको अपने युएएन नंबर की आवश्यकता होती है और बहुत से कार्यों के लिए केवल मोबाइल नंबर की आवश्यकता होती है परन्तु महत्वपूर्ण कार्यों के लिए जैसे की पीएफ निकलने, ट्रान्सफर करने और केबाइसी डाक्यूमेंट्स को बदलने के लिए पासवर्ड और फ़ोन नंबर होना अत्यंत आवश्यक होता है क्योंकि इन प्रक्रियाओं में आपके नंबर पर ओटिपी सेंड किया जाता है.

ईपीएफ अकाउंट क्या है

जो व्यक्ति प्राइवेट सेक्टरों के तहत कार्य करते हैं उनका ईपीएफओ ऑफिस में ईपीएफ अकाउंट चलता है इस EPF Account की पूरी देखभाल ईपीएफओ ऑफिस epfindia.gov.in के द्वारा ही की जाती है यह आपके लेई भविष्य निधि खता होता है इसका प्रारंभ भारत सरकार द्वारा रिटायरमेंट सेविंग स्कीम के रूप में किया गया है कंपनी या प्राइवेट सेक्टर द्वारा इसके अन्दर राशि कर्मचारियों के भविष्य पूंजी के रूप में जमा होती है यह राशि कर्मचारी के ही वेतन से कटकर जमा होती है अर्थात आप इसे कर्मचारी के वेतन का अंश भी कह सकते हैं

इस पीएफ अकाउंट से कर्मचारी अत्यंत आवश्यकता के समय ही राशि निकाल सकता है आपकी जरुरत के समय ईपीएफ अकाउंट से पैसा तभी निकाला जा सकता है जब आपका मोबाइल नंबर ईपीएफ अकाउंट में रजिस्टर हो यदि आपका मोबाइल नंबर ईपीएफ अकाउंट से रजिस्टर नहीं है तो आप उसमे से पैसे नहीं निकाल पायेंगे यही कारण है ई पी एफ अकाउंट में मोबाइल नंबर अपडेट होना बहुत ही आवश्यक है. ये भी पढ़ें: Public Provident Fund Calculator: अब PPF राशि की गणना करे अपने मोबाइल फ़ोन से, ये है फार्मूला

ईपीएफ में मोबाइल नंबर रजिस्टर करना क्यों जरुरी है

  • ईपीएफ अकाउंट में मोबाइल नंबर रजिस्टर करना अत्यंत महत्वपूर्ण होता है
  • ईपीएफ अकाउंट से पैसा निकलते समय मोबाइल नंबर पर ओटिपी आता है
  • अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर द्वारा मेसेज भेजकर आप अपना ईपीएफ बैलेंस चेक कर सकते हैं.
  • केबाइसी के समय आपके मोबाइल नंबर पर ओटिपी भेजा जाता है उसे दर्ज करके ही आप केबाइसी करा सकते हैं.
  • किसी भी प्रकार की ईपीएफ सम्बन्धी जानकारी आप अपने मोबाइल नंबर पर एसएमएस द्वारा प्राप्त कर सकें.
  • ई इनफार्मेशन के तहत भी ओटिपी दर्ज करने की आवश्यकता होती है.
  • यदि कभी आप अपने ईपीएफ अकाउंट का पासवर्ड भूल जाते हैं और उसे बदलना चाहते हैं तो इसके लिए ओटिपी भी आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर ही प्राप्त होता है.
  • आप अपने ईपीएफ बैलेंस को यूएएन के बिना तभी चेक कर सकते हैं जब आपका मोबाइल नंबर रजिस्टर होगा.
  • इसी कारणवश आपको अपना मोबाइल नंबर ईपीएफ अकाउंट में अपडेट रखना आवश्यक है.

ईपीएफ अकाउंट में मोबाइल नंबर कैसे चेंज करें 2023

  • सर्वप्रथम आपको ईपीएफओ की ऑफिसियल वेबसाइट https://unifiedportal-mem.epfindia.gov.in/memberinterface/ पर जाना होगा.
  • इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होमेपेज खुल जाएगा.
  • अब आपको इस बाद का ध्यान रखना है की यदि आप इस वेबसाइट को अपने फ़ोन में ओपन कर रहे हैं तो आपको इसे डेस्कटॉप साईट में ओन कर लें.
  • इसके बाद आपको युएएन और पासवर्ड डालकर लॉगिन करने का विकल्प दिखाई देगा यहाँ आपको अपना युएएन नंबर, पासवर्ड और कैप्चा कोड भरकर साइनइन के बटन पर क्लिक करना है.
EPF Account Mobile Number Change
  • अब आपको व्यू के आप्शन पर क्लिक करके प्रोफाइल पर क्लिक करना है.
EPF Account Mobile Number Change
  • इसके बाद आपको प्रोफाइल सम्बंधित सभी जानकारियाँ मिल जायेंगी जैसे आपका नाम, पता, ईमेल, फोटो, मोबाइल नंबर आदि.
  • मोबाइल नंबर के सामने आपको पेन्सिल जैसा एडिट का आइकॉन दिखेगा आपको उस पर क्लिक करना होगा.
  • अब आपको यदि युएएन रजिस्टर मोबाइल नंबर को बदलना है तो चेंज मोबाइल नंबर के आप्शन पर क्लिक करना होगा.
EPF Account Mobile Number Change
  • इसके बाद अब आपको अपना आधार से लिंक मोबाइल नंबर डालकर रीएंटर वाले विकल्प में दोबारा मोबाइल नंबर डालना है फिर उसके बाद गेट मोबाइल ओटिपी पर क्लिक करना है.
EPF Account Mobile Number Change
  • अब जैसे ही आप अपने ओटिपी को वेरीफाई कर देते हैं तो आपका मोबाइल नंबर भी चेंज हो जाएगा.

बिना पासवर्ड के ईपीएफ अकाउंट में मोबाइल नंबर कैसे चेंज करें

  • सबसे पहले आपको ईपीएफ पोर्टल https://unifiedportal-mem.epfindia.gov.in/memberinterface/ पर जाना होगा.
  • इसके बाद युएएन, पासवर्ड और कैप्चा के निचे फॉरगेट पासवर्ड वाले विकल्प पर क्लिक करें.
  • इसके बाद आपके सामने नया पेज ओपन होगा यहाँ आपको दो बॉक्स दिखाई देंगे आपको पहले बॉक्स में अपना युएएन नंबर और दूसरे बॉक्स में कैप्चा कोड भरना होगा.
  • इसके बाद आपको अपने पुराने नंबर के शुरूआती तथा अंतिम अक्षर दिखाई देंगें और आपसे ये पूछा जाएगा की क्या आप इस नंबर पर ओटिपी भेजना चाहते हैं  Do you wish to send OTP on the above mobile number अगर आपको अपना मोबाइल नंबर चेंज करना है तो “No” के विकल्प पर क्लिक करना होगा.
  • अब आपको अपनी जानकारी जैसे आपका नाम,लिंग और जन्म तिथि भरकर verify के बटन को दवाना है.
  • अब आधार नंबर और कैप्चा कोड के निचे लिखे सहमती वाक्य से पहले बने बॉक्स पर चेक करके verify के बटन पर क्लिक कीजिये.
  • इसके बाद अब आप अपना नया मोबाइल नंबर जो आधार से लिंक हो डाल दीजिये.
  • फिर आप निचे लिखे सहमती वाक्य से पहले बने बॉक्स में चेक करके गेट ओटिपी पर क्लिक करें.
  • अब आपके नए मोबाइल नंबर पर ओटिपी आएगा उसे बॉक्स में डालकर सत्यापित करें इसी के साथ आपका युएएन प्रोफाइल में आपका नंबर चेंज हो जाएगा.

ईपीएफओ में मोबाइल नंबर ऑफलाइन कैसे चेंज करें

  • आप अपने ईपीएफओ अकाउंट में मोबाइल नंबर ऑफलाइन तरीके से भी चेंज कर सकते हैं.
  • आपको सर्वप्रथम अपनी कंपनी के एचआर डिपार्टमेंट से संपर्क करना होगा.
  • वो आपको EPF Account Mobile Number Change करने का फॉर्म देंगे उसे आपको भरकर सभी आवश्यक दतावेज उसके साथ लगाकर उसे कंपनी में जमा करना है.
  • इसके बाद कंपनी द्वारा आपके EPF Account Mobile Number को चेंज या अपडेट कर दिया जाएगा.
  • इसकी सुचना आपको अपने मोबाइल में एसएमएस के माध्यम से हो जायेगी.

मोबाइल के जरिये ईपीएफ सेवाओं का लाभ

  • बैंक अकाउंट , पैन और आधार लिंकिंग स्टेटस
  • अंतिम कॉन्ट्रिब्यूशन
  • प्रमाणीकरण के लिए OTP
  • यूएएन और इसका स्टेटस (active or inactive)
  • ईपीएफ डिटेल्स
  • ईपीएफ/पीएफ बैलेंस
  • ईपीएफ ट्रान्सफर या विड्रॉल स्टेटस

जरुरी लेख पढ़ें: UAN Activate Kaise Kare 2023, EPFO Portal से UAN रजिस्ट्रेशन और एक्टिवेशन

FAQ – EPF Account Mobile Number Change

क्या मुझे हर बार अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर इसकी सूचना मिलती रहेगी कि मेरे एम्प्लायर ने कब – कब मेरे ईपीएफ खाते में योगदान दिया है ?

जी हाँ जब भी आपका एम्प्यलार आपके ईपीएफ खाते में योगदान देगा तो आपको इसकी सुचना एसएमएस के माध्यम से प्राप्त हो जायेगी.

अगर मेरा मोबाइल नंबर ईपीएफओ के साथ रजिस्टर्ड नहीं है, तो भी क्या मैं अपने पुराने ईपीएफ खाते से नए खाते में राशि ट्रान्सफर कर सकता हूं ?

जी नहीं आप अपने ईपीएफओ के साथ नंबर रजिस्टर करके और यूएएन को एक्टिवकरने के पश्चात ही अपने ईपीएफ अकाउंट से राशि ट्रान्सफर कर सकते हैं.

मैं इस बात की कैसे जाँच करूँ कि मेरा मोबाइल नंबर यूएएन से लिंक्ड है या नहीं ?

इसके लिए आपको ईपिफओ के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर फॉरगेट पासवर्ड पर क्लिक करके यूएएन कैप्चा कोड दर्ज कर सबमिट पर क्लिक करें इसके बाद आप अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर को देख सकते हैं.


मोबाइल नंबर से कितने युएएन जुड़े हुए हैं कैसे चेक करें?

अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से एसएमएस टाइप करें  EPFOHO UAN ENG इसके बाद इस मेसेज को ईपिफओ के नंबर पर 7738299899 भेज दें.



मैं अपने मोबाइल नंबर को UAN से कैसे लिंक कर सकता हूं?

ऊपर इस आर्टिकल में आपको इसके बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी है.


मिस कॉल से मैं अपना पीएफ बैलेंस कैसे चेक कर सकता हूं?

आप युएएन के इस नंबर पर 9966044425 मिस कॉल करके पीएफ बैलेंस check कर सकते हैं.

बिना लॉगिन किए ईपीएफ खाते में मोबाइल नंबर कैसे बदलें ?

आपको इसके लिए अपने एच आर डिपार्टमेंट से संपर्क करना होगा वहां से आपको मोबाइल नंबर चेंज फॉर्म मिलेगा उसे भरकर आपको एच आर ऑफिसर को जमा कर देना है.

🔥🔥 Join Our Groups For Latest Information 🔥🔥

🔥 Follow US On Google NewsClick Here
🔥 Facebook PageClick Here
🔥 Join Our Whatsapp GroupJoin Now
🔥 Telegram Channel OnlineGyanPointClick Here
🔥 TwitterClick Here
🔥 HomepageClick Here

Hello guys, I am Pradeep Singh one of the editor of Online Gyan Point website. I have done my post-graduation from the University of Rajasthan and is currently settled in Bharatpur, Rajasthan. He is the current editor on pm modi yojana, kisan news, and sarkari yojana.

Leave a Comment

%d bloggers like this: