Join Our Telegram Group Join Now
Join Our WhatsApp Group Join Now

UP Awas Yojana List 2022-23 | उत्तर प्रदेश आवास योजना सूची ऑनलाइन देखें

UP Awas Yojana List 2022-23 | यूपी आवास योजना सूची | Awas Yojana List Uttar Pradesh 2023 | Download Awas Yojana List Pdf | प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण लिस्ट उत्तर प्रदेश 2023

UP Awas Yojana List 2022-23: प्रधानमंत्री आवास योजना केंद्र सरकार की एक लाभकारी योजना है, जिसके अंतर्गत गरीब एवं आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को घर/मकान बनवाने हेतु सहायतार्थ राशि उपलब्ध कराई जाती है. यह प्रोत्साहन राशि लाभार्थी के बैंक खाते में ट्रांसफर की जाती है, इसलिए लाभार्थी का बैंक में खाता होना आवश्यक है, और आधार कार्ड बैंक खाते से लिंक होना चाहिए. जिन लोगों ने इस योजना में आवेदन किया है, वह यूपी आवास योजना लिस्ट में अपना देखकर यह सुनिश्चित कर सकते हैं की उन्हें लाभ की राशि मिलेगी या नहीं. इस लेख के जरिये हम आपको Uttar Pradesh Awas Yojana List में अपना नाम कैसे करना है, इसके बारे में जानकारी प्रदान करने जा रहें हैं.

UP Awas Yojana List 2022-23

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्रतिवर्ष प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लाभार्थीयों की सूची जारी की जाती है. यूपी आवास योजना लाभार्थी सूची में जिन उम्मीदवारों का नाम होता है, उन्हें मकान की मरम्मत अथवा निर्माण के लिए आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है. प्रधानमंत्री आवास योजना उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में लागू है. यह योजना वर्ष 2015 में शुरू की गयी थी. इस योजना का मुख्य उद्देश्य वर्ष 2022 तक सभी को आवास (House for All) उपलब्ध कराना है. पहले इस योजना के तहत 20 वर्गमीटर का मकान बनाकर दिया था जिसे अब बढाकर 25 वर्गमीटर कर दिया गया है. उत्तर प्रदेश के जिन नागरिकों इस योजना में आवेदन किया है. वह ऑफिसियल वेबसाइट rhreporting.nic.in पर जाकर PM Awas Yojana List UP में अपना नाम चेक कर सकते हैं.

up awas yojana list

PM Awas Yojana List 2023 UP Overview

Article AboutUP Awas Yojana List
Name SchemePradhan Mantri Awas Yojana
Objective  To Give House Every Indian Citizen
Benefits  House For all 
ListOnline Available in PDF, Also Check Your Name
Article CategorySarkari Yojana
State  Uttar Pradesh
Official Website  https://pmaymis.gov.in/ 

Uttar Pradesh Awas Yojana List 2022

इस योजना का लाभ लेने के लिए PM Awas Yojana (पीएमएवाई) में आवेदन करना होता है. जिन आवेदकों ने इस योजना में आवेदन किया है, वह प्रधानमंत्री आवास योजना सूचि में अपना नाम ऑनलाइन देख सकते है. इस लेख में हम आपको उत्तर प्रदेश आवास योजना लिस्ट 2022-23 कैसे देखनी है इसकी जानकारी मुहैया कराने जा रहे है, आवास योजना सूचि में नाम होने पर आपको सहायतार्थ राशि उपलब्ध कराई जायेगी.

UP Awas Yojana List Kaise Dekhe

आपकी जानकारी के लिए हम आपको बता दें की यह योजना बीपीएल कार्ड धारकों, और गरीब लोग जिनके पास स्वयं का मकान नहीं है, वह झुग्गी, झोपडी में अपना जीवन यापन कर रहे है. ऐसे लोगों को स्वयं का मकान बनवाने के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना शुरू की गयी है. ताकि आर्थिक रूप से गरीब लोगों का भी सामजिक एवं आर्थिक जीवन स्तर ऊँचा उठ सके.

इस योजना में प्रत्येक वर्ष पात्र लाभार्थियों की सूचि जारी की जाती है. वर्ष 2022-23 की भी सूचि जारी कर दी गयी है. यदि आपने इस योजना में आवेदन किया है, तो आप PM Awas Yojana की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना नाम लाभार्थियों की सूची में देख सकते है. नाम होने की दशा में आपको मकान बनवाने के लिए केंद्र सरकार द्वारा सहायता राशि प्रदान की जायेगी.

यह भी पढ़ें: प्रधानमंत्री आवास योजना 2022 ऑनलाइन आवेदन

How To Check UP Awas Yojana List 2023 Online

अब हम आपको UP Awas Yojna List कैसे देखना है इसकी प्रक्रिया से अवगत कराने जा रहें है:-

  • आवास योजना सूचि में अपना नाम देखने के लिए आवेदक को सर्वप्रथम PMAY की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
  • आधिकारिक वेबसाइट: https://rhreporting.nic.in/netiay/Benificiary.aspx
  • आधिकारिक वेबसाइट ओपन होने के बाद आपकी कंप्यूटर स्क्रीन पर एक नया पेज खुलेगा, इसमें आपको अपना “रजिस्ट्रेशन नंबर” डालकर सबमिट बटन पर क्लिक करना है.
UP Awas Yojana Beneficiary List
  • सबमिट बटन पर क्लिक करते ही आपको पूरी जानकारी प्राप्त हो जायेगी।
  • यदि आपको अपना रजिस्ट्रेशन नंबर पता नहीं है तो आप “Advanced Search” पर क्लिक करें।
UP Awas Yojana Beneficiary List Check Online
  • अब आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा इसमें मांगी गई सभी जानकारी भरकर सर्च बटन पर क्लिक करें। अब आपको आवास योजना की पूरी जानकारी मिल जायेगी.
https://www.youtube.com/watch?v=-XbyR8pvstI

नाम से यूपी आवास योजना लिस्ट देखने की प्रक्रिया

  • सर्वप्रथम यूपी आवास योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा.
  • ऑफिसियल वेबसाइट खुलने के बाद होम पेज पर आपको “Stakeholders” मेनू में “IAY / PMAY Beneficiary” का विकल्प मिलेगा, इस पर क्लिक करें.
  • लिंक पर क्लिक करने के बाद अगला पेज खुलेगा जिसमे आपको “Advanced Search” का विकल्प मिलेगा इस पर क्लिक करें.
  • इसके बाद अगले पेज में आपको राज्य, जिला, ब्लॉक, पंचायत, स्कीम नेम, वित्तीय वर्ष एवं अपना नाम दर्ज करके “Search” बटन पर क्लिक करें.
  • अब UP Awas Yojana List आपके सामने खुलकर आ जायेगी.
  • यहाँ से आप लिस्ट को डाउनलोड एवं प्रिंट कर सकते हैं.

UP Awas Yojana List 2023 – District Wise

जिले का नामजिले का नाम
अमरोहाखुशी नगर
अयोध्यबुलंदशहर
आजमगढ़       रामपुर
अलीगढकौशाम्बी
आगराबनारस           
अंबेडकर नगश्रावस्ती
बागपत           गोंडा
बहराइच       शामली
बलरामपुरसहारनपुर
जालौनहापुड़           
फिरोजाबादहमीरपुर   
हरदोई           गाजीपुर
सुल्तानपुर       सोनभद्र   
संत कबीर नगर (भदोही)गाजियाबाद
गौतम बुध नगरप्रयागराज           
हथरस   डोरिआ
रायबरेली               प्रतापगढ़
एटा   बिजनौर
कानपुर देहातबदाऊं           
मुज़फ्फरनगर       लखनऊ   
पीलीभीत   बस्ती
चंदौली       मथुरा           
खीरीमहराजगंज
लखनऊ   बाँदा
बाराबंकी               कानपुर नगर
सीतापुर   महोबा
उन्नाव       बलरामपुर
चित्रकूटएतवाह
औरैयाफर्रुखाबाद
फतेहपुर   शामली
संभल               बहराइच
मऊ         कुशगंज
मैनपुरीमुरादाबाद
झाँसीकन्नौज
बागपतललितपुर

यह भी पढ़ें: UP नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट 2022: Download नई MGNREGA कार्ड सूची at nrega.nic.in

UP Awas Yojana List: FAQs

यूपी आवास योजना क्या है?

इस स्कीम के अंतर्गत राज्य सरकार प्रदेश के आर्थिक रूप से कमजोर परिवार को पक्का मकान निर्माण अथवा खरीद में आर्थिक मदद प्रदान करती है.

पीएम आवास योजना यूपी में आवेदन कैसे करें?

उम्मीदवार इस योजना में आवेदन ग्राम पंचायत कार्यालय, ब्लॉक अधिकारी कार्यालय अथवा योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर कर सकते हैं.

UP Awas Yojana List कैसे चेक करें?

इस लेख में हमने यूपी आवास योजना लिस्ट चेक करने की प्रक्रिया के बारे में जानकारी साझा की है. लिस्ट चेक करने की जानकारी प्राप्त करने के लिए लेख को जरुर पढ़ें.

UP Awas Yojana List Online Check करने की ऑफिसियल वेबसाइट क्या है?

यूपी आवास योजना लिस्ट चेक करने की ऑफिसियल वेबसाइट rhreporting.nic.in है.

Hey, I am the author on OnlineGyanPoint website. I really love to explore latest news on Sarkari Yojana, Kisan Yojana, Breaking News, Admit Cards, Results, Trending News & more.

Leave a Comment

%d bloggers like this: