Join Our Telegram Group Join Now
Join Our WhatsApp Group Join Now

[महत्वपूर्ण शासनादेश देखे] UP Shasanadesh 2022 Check and Download shasanadesh.up.nic.in

Uttar Pradesh Shasanadesh Online check shasanadesh.up.nic.in यूपी शासनादेश ऑनलाइन देखें व डाउनलोड करें साथ ही शासनादेश की दैनिक सूची भी उपलब्ध है.

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा UP Shasanadesh के सम्बन्ध में जानकारी प्रदान करने के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया जारी की है. राज्य के लोग उत्तर प्रदेश शासनादेश आधिकारिक वेबसाइट shasanadesh.up.gov.in पर जाकर देख सकते है. यूपी शासनादेश की जानकारी ऑनलाइन मुहैया कराने से शासनादेश से जुड़े अवैध कार्यों को रोकने में सहायता मिलेगी एवं सरकारी कार्यप्रणाली में पारदर्शिता आएगी. दोस्तों इस लेख में हम आपको UP Shasanadesh online देखने के बारे में जानकारी साझा कर रहें हैं, इसलिए आपसे अनुरोध है की लेख को आखिर तक जरूर पढ़ें.

Uttar Pradesh Shasanadesh 2022

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा यूपी शासनादेश हेतु लांच किये पोर्टल के माध्यम से राज्य के लोग विभिन्न सरकारी विभागों जैसे: शिक्षा विभाग, सामान्य प्रशासन, पुलिस प्रशासन, पेंशन विभाग, समाज कल्याण विभाग, कृषि विभाग, सिचाई एवं जल संसाधन आदि विभागों से सम्बंधित शासनादेश देख सकते हैं. राज्य के इच्छुक उम्मीदवार जो Uttar Pradesh Shasanadesh 2022 चाहते है, तो वह ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर देख सकते है.

उत्तर प्रदेश वृद्धावस्था पेंशन योजना

uttar pradesh shasanadesh

Key Highlights of UP Shasanadesh 2022

लेख यूपी शासनादेश
राज्य उत्तर प्रदेश
उद्देश्य शासनादेशों को जानकारी प्रदान करना
लाभार्थी राज्य के नागरिक
ऑफिसियल वेबसाइट यहाँ क्लिक करें

यूपी शासनादेश पोर्टल पर उपलब्ध विभागों के शासनादेश

आप पोर्टल पर निम्नलिखित विभागों के शासनादेश देख सकते हैं:-

  • अतिरिक्त ऊर्जा श्रोत विभाग
  • अल्पसंख्यक कल्याण विभाग
  • अवस्थापना विकास विभाग
  • आबकारी विभाग
  • आवास विभाग
  • उच्च शिक्षा विभाग
  • उत्तर प्रदेश पुनर्गठन समन्वय विभाग
  • उद्यान विभाग
  • उपभोक्ता संरक्षण बाट माप विभाग
  • ऊर्जा विभाग
  • एन.आर.आई. विभाग
  • औद्योगिक विकास विभाग
  • कृषि विपड़न एवं विदेश व्यापर विभाग
  • कृषि विभाग
  • कृषि शिक्षा एवं अनुसन्धान विभाग
  • कार्मिक विभाग
  • कार्यक्रम कार्यान्वयन विभाग
  • कारागार प्रशासन एवं सुधार विभाग
  • खेल विभाग
  • खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग
  • खाद्य एवं रसद विभाग
  • खादी एवं ग्रामोद्योग विभाग
  • ग्राम्य विकास विभाग
  • ग्रामीण अभियंत्रण विभाग
  • गृह विभाग
  • गोपन विभाग
  • चिकित्सा एवं स्वस्थ्य विभाग
  • चिकित्सा शिक्षा एवं आयुष विभाग
  • चीनी उद्योग एवं गन्ना विकास विभाग
  • दुघ्ध विकास विभाग
  • दिव्यांग सशक्तिकरण विभाग
  • धर्मार्थ कार्य
  • नगर विकास न्यास
  • नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्मूलन विभाग
  • नमामि गंगे तथा ग्रामीण जलापूर्ति विभाग
  • न्याय विभाग
  • नागरिक उड्ड्यन विभाग
  • नागरिक सुरक्षा विभाग
  • निजि पूंजी निवेश विभाग
  • नियुक्त विभाग
  • नियोजन विभाग
  • निर्वाचन विभाग
  • पंचायतीराज विभाग
  • परती भूमि विकास विभाग
  • पर्यटन विभाग
  • पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन
  • पर्यावरण विभाग
  • प्रशासनिक सुधार विभाग
  • प्रशासनिक शिक्षा विभाग
  • परिवहन विभाग
  • प्रोटोकॉल विभाग
  • पशुधन विभाग
  • पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग
  • बैंकिंग विभाग
  • भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग
  • भाषा विभाग
  • मुख्यमंत्री कार्यालय लोक शिकायत विभाग
  • मत्स्य विभाग
  • महिला एवं बाल विकास विभाग
  • लोक कल्याण विभाग
  • रेशम विभाग
  • राजनैतिक पेंशन विभाग
  • राज्य कर विभाग
  • राज्य योजना आयोग विभाग
  • राज्य संपत्ति
  • राजस्व विभाग
  • राष्ट्रीय एकीकरण विभाग
  • लघु सिंचाई विभाग
  • लोक निर्माण विभाग
  • लोक सेवा प्रबंधन विभाग
  • वन विभाग
  • व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग
  • वस्त्रोद्योग विभाग
  • बाह्य साहायतिक परियोजना
  • विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग
  • वित्त विभाग
  • विधायी विभाग
  • श्रम विभाग
  • शिक्षा विभाग
  • सूक्ष्म, लघु, एवं माध्यम उद्यम विभाग
  • सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग
  • सूचना विभाग
  • सचिवालय प्रशासन विभाग
  • स्टाम्प एवं निबंधन
  • स्टाम्प एवं रजिस्ट्रेशन विभाग
  • सतर्कता विभाग
  • सैनिक कल्याण विभाग
  • समग्र ग्राम्य विकास विभाग
  • समन्वय विभाग
  • समाज कल्याण विभाग
  • स्वतंत्रता संग्राम सैनानी कल्याण परिषद् विभाद
  • संसदीय विभाग
  • सहकारिता विभाग
  • सामान्य प्रशासन विभाग
  • सार्वजनिक उद्यम विभाग
  • सांस्कृति विभाग
  • सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग
  • होमगार्ड्स विभाग

यूपी शासनादेश देखने हेतु के दस्तावेज़

  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी

Uttar Pradesh E Sewa Portal

यूपी शासनादेश को ऑनलाइन कैसे देखे ?

राज्य के इच्छुक उम्मीदवार जो यूपी शासनादेश को ऑनलाइन देखना चाहते हैं, वह निचे दी गयी प्रक्रिया को ध्यानपूर्वक फॉलो करें:-

up shasanadesh
  • ऑफिसियल वेबसाइट खुलने के बाद आपको “शासनादेश” के ऑप्शन पर जाना होगा.
  • यहाँ पर आपको विभाग, अनुभाग, श्रेणी, शासनादेश तिथि का चयन करना होगा.
  • उसके बाद शासनादेश संख्या, एवं कैप्चा कोड दर्ज करके “खोजें” के बटन पर क्लिक करना होगा.
  • खोजें के बटन पर क्लिक करने के बाद यूपी शासनादेश सम्बंधित जानकारी आपकी कंप्यूटर स्क्रीन पर प्रदर्शित होगी.

उत्तर प्रदेश शासनादेश की दैनिक सूची कैसे देखे ?

up shasnadesh list
  • इस आवेदन फॉर्म में आपको निम्नलिखित जानकारी दर्ज करनी होगी.
    • नाम
    • पिता का नाम
    • व्यवसाय
    • पता
    • देश
    • प्रदेश
    • जिला
    • मोबाइल नंबर
    • ईमेल
    • विभाग जिसके शासनादेश पंजीकृत करना चाहते है
    • श्रेणी
  • उसके बाद आपको कैप्चा कोड डालकर “सुरक्षित करें” बटन पर क्लिक करना होगा.
  • इसके बाद आप दैनिक शासनादेश सूची देख सकते है |

Uttar Pradesh Shasanadesh को सत्यापित करने की प्रक्रिया

  • सर्वप्रथम आपको शासनादेश उत्तर प्रदेश की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा.
  • वेबसाइट खुलने के बाद होम पेज पर आपको निचे की और “शासनादेश सत्यापित करें” का ऑप्शन दिखाई देगा. इस पर क्लिक करें.
  • ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद “सत्यापन हेतु शासनादेश खोजें” फॉर्म खुल जाएगा.
satyapan hetu shasnadesh
  • इस पेज में आपको विभाग का चयन करना होगा.
  • उसके बाद शासनादेश संख्या एवं कैप्चा कोड दर्ज करके “खोजें” के बटन पर क्लिक करना होगा.
  • इस तरह आप शासनांदेश सत्यापित कर सकते है |

कोविड-19 / कोरोना से सम्बंधित शासनादेश देखने की प्रक्रिया

covid 19 shasanadesh
  • आप विभाग का चयन करके कैप्चा कोड डालकर “खोजें” बटन पर क्लिक करके विभाग से सम्बंधित शासनदेश देख सकते हैं.

ये भी पढ़ें- यूपी एफ आई आर स्टेटस ऑनलाइन चेक करें

उत्तर प्रदेश विकलांग पेंशन योजना

UP राशन कार्ड नई लिस्ट कैसे देखे

🔥🔥 Join Our Groups For Latest Information 🔥🔥

🔥 Follow US On Google NewsClick Here
🔥 Facebook PageClick Here
🔥 Telegram Channel OnlineGyanPointClick Here
🔥 TwitterClick Here
🔥 Website Click Here

Hey, I am the author on OnlineGyanPoint website. I really love to explore latest news on Sarkari Yojana, Kisan Yojana, Breaking News, Admit Cards, Results, Trending News & more.

Leave a Comment

%d bloggers like this: