Join Our Telegram Group Join Now
Join Our WhatsApp Group Join Now

Maharashtra Bal Sangopan Yojana | Apply, Online Registration Form 2023@ womenchild.maharashtra portal

दोस्तों, सरकारी योजनाओं के बारे में सम्पूर्ण जानकारी न होने के कारण कई पात्र लोग भी इन योजनाओं का लाभ पाने से वंचित रह जाते है. इसलिए हम सभी केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित सभी सरकारी योजनाओं की जानकारी हमारी इस वेबसाइट के माध्यम से प्रदान करते हैं. आज इस लेख में हम महाराष्ट्र सरकार द्वारा शुरू की गयी “बाल संगोपन योजना” के बारे में जानकारी प्रदान करने जा रहें है. इसलिए लेख को अंत तक जरूर पढ़ें.

Maharashtra Bal Sangopan Yojana 2023

महाराष्ट्र सरकार द्वारा शुरू की गयी “Bal Sangopan Yojana” (BSY) के अंतर्गत ऐसे बच्चों को शामिल किया गया है जिनके माता-पिता किसी कारणवश अपने बच्चों की देखभाल करने में असमर्थ हैं. जैसे कि जिनके माता-पिता बीमारी, मृत्यु, अलगाव या एक माता-पिता की मृत्यु ऐसे ही किसी अन्य संकट आदि से ग्रस्त हैं.

यह योजना वर्ष 2008 से महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा संचालित की जा रही है. इस योजना के तहत एक वर्ष में लगभग 100 बच्चे बाल संगोपन योजना का लाभ उठाया है. प्रत्येक लाभार्थी बच्चे को इस योजना के तहत 425 रुपये का मासिक लाभ मिलता है।

महाराष्ट्र राशन कार्ड सूची 2023 | नई Maharashtra Ration Card List Downloadमहाराष्ट्र बेरोजगारी भत्ता ऑनलाइन आवेदन
Maharashtra Vidhwa Pension Yojana 2023Majhi Kanya Bhagyashree Scheme

इच्छुक उम्मीदवार जो बाल संगोपन योजना (Child Care Scheme) में आवेदन करना चाहते हैं वह ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर आधिकारिक अधिसूचना डाउनलोड कर सकते है. दोस्तों इस लेख में हम इस योजना से जुडी सभी महत्वपूर्ण जानकारी जैसे आवेदन की प्रक्रिया, लाभ, विशेषताएं, पात्रता मानदंड, दस्तावेज आदि की जानकारी साझा करने जा रहें हैं. इसलिए लेख को अंत तक जरूर पढ़ें.

कोरोना वायरस संक्रमण के कारण अनाथ हुए बच्चों को मिलेगा आर्थिक लाभ

कोरोना वायरस संक्रमण के कारण अनाथ हुए बच्चों को सरकार बाल संगोपन योजना के माध्यम से आर्थिक सहायता प्रदान करेगी। ऐसे बच्चे जिनके माता-पिता दोनों अथवा दोनों में से किसी एक की मृत्यु कोरोना वायरस संक्रमण के कारण हुई है, एवं दूसरा दूसरा नॉन अर्निंग मेंबर है, तो इस स्थिति में बच्चे का पंजीकरण बाल संगोपन योजना में किया जाएगा। इस स्कीम के अंतर्गत अनाथ हुए बच्चों को सरकार 5,00,000/- रूपए की आर्थिक सहायता तुरंत प्रदान करेगी। इस स्कीम के सफल क्रियान्वयन की जिम्मेदारी मुख्यमंत्री जी ने महिला एवं बाल विकास विभाग को सोंपी है।

Bal Sangopan Yojana Highlights

योजना का नामबाल संगोपन योजना (मुलांसाठी कौटुंबिक देखभाल)
किसके द्वारा शुरू की गयीमहाराष्ट्र सरकार द्वारा
विभाग का नाममहिला और बाल विकास विभाग
योजना लाभार्थीप्रदेश के छात्र / छात्राएं
प्रमुख लाभप्रति बच्चा 425 रुपये मासिक अनुदान
विभाग विज्ञप्तियहाँ क्लिक करें
आधिकारिक वेबसाइट यहाँ क्लिक करें

बाल संगोपन योजना का उद्देश्य

Maharashtra Bal Sangopan Yojana 2023 का मुख्य उद्देश्य उन सभी अभिभावकों के बच्चों को आर्थिक सहायता प्रदान करना है, जो किसी कारणवश अपने बच्चों को शिक्षा प्रदान नहीं पाते. इस योजना के अंतर्गत आर्थिक रूप से कमजोर परिवार के बच्चों को शिक्षा प्राप्त करने हेतु आर्थिक सहायता दी जायेगी।

महाराष्ट्र बाल संगोपन योजना का लाभ तथा विशेषताएं

  • इस योजना के अंतर्गत उन सभी बच्चों को आर्थिक सहायता प्रदान की जायेगी जो किसी कारणवश अपनी कमजोर पारिवारिक स्थिति के कारण शिक्षा ग्रहण नहीं कर पा रहें हैं.
  • इस योजना के अंतर्गत लाभर्थियों को 425 रूपए प्रतिमाह आर्थिक सहायता प्रदान की जायेगी.
  • बाल संगोपन योजना महाराष्ट्र बाल विकास एवं अधिकारिता विभाग द्वारा संचालित की जा रही है.
  • इस योजना का लाभ लेने के लिए बालक की आयु 1 से 8 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
  • इस स्कीम के माध्यम से आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के छात्र शिक्षा ग्रहण कर पायेगें.
  • इससे राज्य में शिक्षा का स्तर ऊँचा उठेगा.

Maharashtra Bal Sangopan Yojana Eligibility Criteria (पात्रता मानदंड)

इस योजना में आवेदन करने के लिए निम्नलिखित पात्रता मानदंडों को पूरा करना होगा.

  • 0 से 18 वर्ष की आयु वर्ग के बच्चे इस योजना में आवेदन कर सकते हैं.
  • सभी बेघर, अनाथ और कमजोर बच्चे इस योजना के पात्र हैं.
  • जिन बच्चों के माता-पिता बीमारी, मृत्यु, अलगाव या किसी अन्य कारण से अपने बच्चों की देखभाल नहीं कर सकते, वह इस योजना में आवेदन कर सकते हैं.
  • विघटित और एकल-अभिभावक परिवारों के बच्चे कुष्ठ रोग और आजीवन कारावास, HIV / AIDS, गंभीर मानसिक विकलांगता वाले बच्चों / बहु विकलांगता, विकलांग बच्चों वाले माता-पिता दोनों के बच्चे।

आवश्यक दस्तावेज (Required Documents)

  • राशन कार्ड
  • आधार कार्ड
  • लाभार्थियों के माता-पिता के साथ हाल की फोटो
  • लाभार्थी जन्म प्रमाण पत्र / स्कूल बोनाफाइड
  • माता-पिता की मृत्यु होने पर मृत्यु प्रमाण पत्र
  • आय का प्रमाण
  • बैंक पासबुक
(पंजीकरण) नानाजी देशमुख कृषि संजीवनी योजना 2023: ऑनलाइन आवेदन | एप्लीकेशन फॉर्मMahatma Jyotiba Phule Jan Arogya Yojana
Mahabhulekh 7/12 Online: महाराष्ट्र भूमि अभिलेख 7/12 खसरा पत्र, खतौनी, जमीन का नक्शाNarega Job Card List 2023 – महात्मा गांधी नरेगा जॉब कार्ड सूची डाउनलोड

बाल संगोपन योजना में आवेदन कैसे करें ?

इच्छुक अभ्यर्थी जो इस योजना में आवेदन करना चाहते हैं, वह निचे दिए गए तरीके को फॉलो करें:-

  • सर्वप्रथम आपको अपने नज़दीक बाल विकास अधिकारिता विभाग में जाना होगा.
  • वहां जाकर आप इस बाल संगोपन योजना आवेदन फॉर्म (Bal Sangopan Yojana Application Form) लें ले.
  • अब फॉर्म में पूछी गयी समस्त जानकारी सही-सही दर्ज करें.
  • सारी जानकारी दर्ज करने के बाद फॉर्म के साथ सभी दस्तावेज अटैच करें.
  • अब फॉर्म को अपने बाल विकास विभाग कार्यालय में जमा करा दें.
  • इस प्रकार आपका आवेदन सफलतापूर्वक हो जायेगा.
  • योजना के सम्बन्ध में और जानकारी प्राप्त करने के लिए महिला कल्याण एवं बाल विकास विभाग की आधिकारिक वेबसाइट Womenchild.Maharashtra.Gov.In पर जाकर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

बाल संगोपन योजना के लिए हेल्पलाइन नंबर

यदि आपको इस योजना के सम्बन्ध में कोई प्रश्न या समस्या है तो आप नीचे दिए गए नंबरों पर कॉल करके अपनी समस्या का समाधान पा सकते हो:-

अ.क्रपदनामदूरध्वनीविस्तारक्रमांक
1सचिव(o) 2202 7050,3922
2सचिव यांच्या वरिष्ठ स्वीय सहायक(o) 2202 7050,3923
3सचिव यांच्या कनिष्ठ स्वीय सहायक(o) 2202 7050,3923
4सह सचिव तथा वेब इन्फॉर्मशन मॅनेजर(o) 22814906,3782
5सह सचिव  यांचे स्वीय सहायक(o) 22814906,4141
6उप सचिव(o) 22882092,4142
7उप सचिव  यांचे स्वीय सहायक(o) 22882092,4142
8कक्ष अधिकारी कार्यासन -1(o) 2282 49664140
 9कक्ष अधिकारी कार्यासन-2(o) 2282 49664140
10कक्ष अधिकारी कार्यासन-3(o) 2288 03114140
11कक्ष अधिकारी कार्यासन-4(o) 2288 03113924
12कक्ष अधिकारी कार्यासन-5(o) 2288 03113924
13अवर सचिव कार्यासन-6(0)228803113924
14अवर सचिव कार्यासन-7(o) 2288 03113924
15कक्ष अधिकारी कार्यासन-7-अ(o) 227942614261
16अवर सचिव कार्यासन-8(0) 22824966  4141
17कक्ष अधिकारी कार्यासन-9(o) 2288 03113924
18कक्ष अधिकारी कार्यासन-10(o) 2282 49664140
19कक्ष अधिकारी कार्यासन-11(o) 228249664260
20लेखाअधिकारी का-11(o) 2288 03114260   –
21कक्ष अधिकारीकार्यासन-मकक(o) 2288 03114140

यह भी देखें >>> महाराष्ट्र सरकार की सभी योजनाएं

🔥🔥 Join Our Groups For Latest Information🔥🔥

🔥 Follow US On Google NewsClick Here
🔥 Join Our Whatsapp GroupClick Here
🔥 Facebook PageClick Here
🔥 Telegram Channel Online Gyan PointClick Here
🔥 TwitterClick Here
🔥 Website Click Here

Hey, I am the author on OnlineGyanPoint website. I really love to explore latest news on Sarkari Yojana, Kisan Yojana, Breaking News, Admit Cards, Results, Trending News & more.

Leave a Comment

%d bloggers like this: