CG छत्तीसगढ़ भुइयां भ-भूलेख| भू-नक्शा छत्तीसगढ़ B1 खसरा, पी-II खतौनी खतौनी | CG Chhattisgarh Bhulekh Khasra Khatauni in Hindi | डिजिटल हस्ताक्षरित रिपोर्ट ऑनलाइन देखें डाउनलोड करें @bhuiyan.cg.nic.in
नमस्कार दोस्तों, एक बार फिर से स्वागत है आपका हमारी वेबसाइट पर. आज का लेख छत्तीसगढ़ वासियों के लिए है. इस लेख के माध्यम से हम आपको बताने जा रहे हैं की कैसे आप छत्तीसगढ़ भू अभिलेख, भू-नक्शा – B1 खसरा, पी-II खतौनी जमाबंदी नक़ल, जमीन का पूरा विवरण ऑनलाइन देख सकते हैं, और भू-नक्शा छत्तीसगढ़ रिपोर्ट भी ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं|
CG छत्तीसगढ़ भुइयां CG Bhuiyan Khasra Khatauni Jamabandi – छत्तीसगढ़ सरकार की भू-अभिलेख कम्प्यूटरीकृत परियोजना है| छत्तीसगढ़ सरकार ने जमीन का सारा विवरण अब कम्प्यूटरीकृत कर कर दिया हैं और आप आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम (https://bhuiyan.cg.nic.in/
Show Contents
- CG छत्तीसगढ़ भुइयां- भू अभिलेख, भू-नक्शा, B1 खसरा, पी-II खतौनी नकल
- छत्तीसगढ़ श्रमिक कार्ड लिस्ट कैसे देखे
- CG छत्तीसगढ़ भुइयां भू अभिलेख प्रणाली के लाभ
- छत्तीसगढ़ भुइयां B1 खसरा, पी-II खतौनी नकल रिपोर्ट ऑनलाइन
- छत्तीसगढ़ भू-नक्शा CG खसरा नक्शा ऑनलाइन कैसे देखें
- खसरा विवरण देखने की प्रक्रिया
- परिवर्तन भूमि संधारण खसरा से संबंधित भूमि विवरण देखने की प्रक्रिया
- अभिलेख दुरुस्ती हेतु ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया
- डिजिटल हस्ताक्षरित B-I/P-II आवेदन करने की प्रक्रिया
- नजूल संधारण खसरा से संबंधित भूमि विवरण देखने की प्रक्रिया
- अभिलेख दुरुस्ती की वर्तमान स्थिति जानने की प्रक्रिया
- भूमिस्वामी/ दुरुस्ती दिनांक वार खसरा विवरण देखने की प्रक्रिया
- Important Links
- दस्तावेज क्रमांक से पीडीएफ डाउनलोड करने की प्रक्रिया
- सम्बंधित अधिकारियों से संपर्क करने की प्रक्रिया
CG छत्तीसगढ़ भुइयां- भू अभिलेख, भू-नक्शा, B1 खसरा, पी-II खतौनी नकल
छत्तीसगढ़ वासियों, अब आप जान पाएंगे अपनी जमीन, खेत, का पूरा ब्यौरा ऑनलाइन वो भी घर बैठे. छत्तीसगढ़ सरकार ने एक पोर्टल (https://bhuiyan.cg.nic.in/) की शुरुआत की है| इस पोर्टल के माध्यम से आप CG छत्तीसगढ़ भुइयां, भू अभिलेख, भू-नक्शा – B1 खसरा, पी-II खतौनी नकल ऑनलाइन देख सकते हैं|
इस पोर्टल के माध्यम से कैसे आप ऑनलाइन अपने Chhattisgarh Bhulekh का विवरण देख सकते हैं इस लेख में हम आपको बताने जा रहे हैं इसलिए इस लेख को पूरा और ध्यानपूर्वक पढ़े|
छत्तीसगढ़ श्रमिक कार्ड लिस्ट कैसे देखे
CG छत्तीसगढ़ भुइयां भू अभिलेख प्रणाली के लाभ
1. अब आप खसरा नंबर, जमाबंदी नम्बर डालकर ऑनलाइन भू-नक्शा डाउनलोड कर सकते हैं
2. आप अपनी भूमि का सारा रिकॉर्ड ऑनलाइन घर बैठे देख सकेंगे
3. अब आपको अपनी जमाबंदी नक़ल या भूमि का विवरण जानने के लिए तहसील या पटवारखाने के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे
4. इससे चोर बाजारी कम होगी|
छत्तीसगढ़ भुइयां B1 खसरा, पी-II खतौनी नकल रिपोर्ट ऑनलाइन
CG छत्तीसगढ़ भुइयां खसरा (पी-II), व खतौनी (B1) ऑनलाइन देखने व डाउनलोड करने की प्रक्रिया-
1. सबसे पहले आप छत्तीसगढ़ भुइयां की आधिकारिक वेबसाइट (https://bhuiyan.cg.nic.in/) पर जाएँ|
2. आधिकरिक वेबसाइट खुलने के बाद दायीं तरफ “डिजिटल हस्ताक्षरित B-1/P-II आवेदन” लिंक पर क्लिक करें।
यह भी देखें – CG मिसल बंदोबस्त रिकार्ड – छत्तीसगढ़ कोरबा भूमि ऑनलाइन देंखे
3. हस्ताक्षरित B-1/P-II आवेदन लिंक पर क्लिक करने के बाद छत्तीसगढ़ खसरा खतौनी रिपोर्ट डाउनलोड करने के लिए या तो ग्राम चुने या ग्राम क्रमांक कोड दें.
4. ग्राम चुन लेने के बाद आपको खसरा नंबर या नाम भरने के लिए कहा जायेगा.
5. सभी जानकारी सही सही भरने के बाद छत्तीसगढ़ B1 खसरा, पी-II खतौनी रिपोर्ट डाउनलोड करने का ऑप्शन होगा|
6. अब अपना नाम, मोबाइल नंबर, और ईमेल डालकर क्लिक कीजिये आपको बी-1 खतौनी रिपोर्ट और P-II खसरा रिपोर्ट पीडीऍफ़ में डाउनलोड करने का विकल्प दिख जाएगा. इस प्रकार आप छत्तीसगढ़ भुइयां, भू-अभिलेख, खसरा बी-1और खतौनी P-II की रिपोर्ट ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं|
छत्तीसगढ़ गोधन न्याय योजना 2021: ऑनलाइन आवेदन, रजिस्ट्रेशन फॉर्म
छत्तीसगढ़ भू-नक्शा CG खसरा नक्शा ऑनलाइन कैसे देखें
यहाँ हम आपको जमीन का नक्शा कैसे देखना है इसके बारे में बताने जा रहे है बस निम्न चरणों का पालन करें और आप अपने मोबाइल फ़ोन, और कंप्यूटर में घर बैठे भी छत्तीसगढ़ भू-नक्शा ऑनलाइन देख सकते है|
1. सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ (https://bhuiyan.cg.nic.in/)
2. उसके बाद डिस्ट्रिक्ट, तहसील, और ग्राम चुने|
3. डिस्ट्रिकट, तहसील, और ग्राम सेलेक्ट करने के बाद आपको इस तरह का नक्शा दिखाई देगा। नक़्शे में अपने खसरा नंबर पर क्लिक करें|
4. खसरा नंबर पर क्लिक करने के बाद आपको प्लाट की जानकारी निचे दी गयी छवि की तरह दिखाई देगी
5. मैप रिपोर्ट पर क्लिक करके आप छत्तीसगढ़ भू-नक्शा रिपोर्ट डाउनलोड कर सकते है
आपको हमारा यह लेख कैसा लगा, छत्तीसगढ़ भुइया, भू-अभिलेख, खसरा बी-1और खतौनी P-II की रिपोर्ट जानने या डाउनलोड करने से सम्बंधित कोई भी प्रश्न हो तो आप हमें कमेंट कर सकते हैं|
खसरा विवरण देखने की प्रक्रिया
- सर्वप्रथम उम्मीदवार को छत्तीसगढ़ भुइयां की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा.
- ऑफिसियल वेबसाइट खुलने के बाद होम पेज पर आपको “खसरा विवरण” का ऑप्शन दिखाई देगा. इस पर क्लिक करें.
- ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद नया पेज खुल जाएगा.
- इस पेज में आपको तहसील, एवं ग्राम का चयन करना है.
- जैसे ही आप यह चयन करेंगे आपके सामने खसरा विवरण होगा।
परिवर्तन भूमि संधारण खसरा से संबंधित भूमि विवरण देखने की प्रक्रिया
- सर्वप्रथम आपको छत्तीसगढ़ भुइयां की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा.
- ऑफिसियल वेबसाइट खुलने के बाद होम पेज पर आपको ” परिवर्तन भूमि संधारण खसरा से संबंधित भूमि विवरण” का ऑप्शन दिखाई देगा. इस पर क्लिक करें.
- ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद नया पेज खुल जाएगा.
- आपको इस फॉर्म मैं या तो ओनर का या फिर प्लॉट से संबंधित जानकारी भरनी होगी। जिसमें आपको अपने जिले, तहसील, गांव और लैंड ओनर का नाम एंटर करना होगा।
- जैसे ही आप सभी जानकारी दर्ज करेंगे, आपकी कंप्यूटर स्क्रीन पर परिवर्तन भूमि संधारण खसरा से सम्बंधित भूमि विवरण खुलकर आ जाएगा.
अभिलेख दुरुस्ती हेतु ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया
- सर्वप्रथम छत्तीसगढ़ भुइयां की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएँ.
- ऑफिसियल वेबसाइट खुलने के बाद होम पेज पर आपको “अभिलेख दुरुस्ती हेतु ऑनलाइन आवेदन” का ऑप्शन दिखाई देगा. इस पर क्लिक करें.
- ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद नया पेज खुल जाएगा.
- इस पेज में पूछी गयी सभी जानकारी जैसे जिला, तहसील, ग्राम, खसरा आदि जानकारी भरकर सबमिट के बटन पर क्लिक करें.
- जैसे ही आप सबमिट के बटन पर क्लिक करेंगे, आपका अभिलेख दुरुस्त हेतु ऑनलाइन आवेदन सफलतापूर्वक हो जाएगा.
डिजिटल हस्ताक्षरित B-I/P-II आवेदन करने की प्रक्रिया
- सर्वप्रथम आपको भुइयाँ : छत्तीसगढ़ भू-अभिलेख (Bhuiyan : Chhattisgarh Land Records) की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा.
- ऑफिसियल वेबसाइट खुलने के बाद “आवेदन” मेनू के अंतर्गत “डिजिटल हस्ताक्षरित B-I/P-II आवेदन” का ऑप्शन दिखाई देगा. इस पर क्लिक करें.
- ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद अगला पेज खुल जाएगा.
- इस पेज में आपको ग्राम चुनें या ग्राम क्रमांक दें में से किसी एक ऑप्शन का चयन करना होगा.
- ग्राम क्रमांक दें के ऑप्शन का चयन करने पर आपको “ग्राम क्रमांक” दर्ज करके “देखें” के बटन पर क्लिक करना होगा.
- ग्राम चुने के ऑप्शन का चयन करने पर आपको जिला, तहसील, एवं ग्राम का चयन करना होगा.
- उसके बाद खसरा वार एवं नाम वार में से किसी एक ऑप्शन का चयन करना होगा.
- उसके बाद आपको सम्बंधित विवरण कर्ज करके “खोजें” के बटन पर क्लिक करें.
- इस प्रकार आप डिजिटल हस्ताक्षरित B-I/P-II हेतु आवेदन कर सकेंगे.
नजूल संधारण खसरा से संबंधित भूमि विवरण देखने की प्रक्रिया
- सर्वप्रथम आपको भुइयाँ : छत्तीसगढ़ भू-अभिलेख (Bhuiyan : Chhattisgarh Land Records) की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा.
- ऑफिसियल वेबसाइट खुलने के बाद “भूमि सम्बन्धी जानकारी” के अंतर्गत आपको “नजूल संधारण खसरा से संबंधित भूमि विवरण” का ऑप्शन दिखाई देगा. इस पर क्लिक करें.
- ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद अगला पेज खुल जाएगा।
- इस पेज में आपको भू-स्वामी के नाम से, भू-खण्ड (प्लॉट) क्र. में से किसी एक ऑप्शन का चयन करना होगा.
- इसके बाद आपको जिला, तहसील, ग्राम, भू-स्वामी का नाम/प्लाट नंबर दर्ज करके “खोजे” के बटन पर क्लिक करना होगा.
- बटन पर क्लिक करने के बाद सम्बंधित जानकारी आपकी कंप्यूटर स्क्रीन पर होगी.
अभिलेख दुरुस्ती की वर्तमान स्थिति जानने की प्रक्रिया
- सर्वप्रथम आपको भुइयाँ : छत्तीसगढ़ भू-अभिलेख (Bhuiyan : Chhattisgarh Land Records) की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा.
- ऑफिसियल वेबसाइट खुलने के बाद “भूमि सम्बन्धी जानकारी” के अंतर्गत आपको “अभिलेख दुरुस्ती की वर्तमान स्थिति” का ऑप्शन दिखाई देगा. इस पर क्लिक करें.
- ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद अगला पेज खुल जाएगा.
- इस पेज में आपको जिला, तहसील, एवं गाँव का चयन करना है.
- उसके बाद सम्बंधित जानकारी आपकी कंप्यूटर स्क्रीन पर होगी.
भूमिस्वामी/ दुरुस्ती दिनांक वार खसरा विवरण देखने की प्रक्रिया
- सर्वप्रथम आपको छत्तीसगढ़ भुइयां की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।
- ऑफिसियल वेबसाइट खुलने के बाद “भूमि सम्बंधित जानकारी” मेनू के अंतर्गत आपको “भुमिस्वामी/ दुरुस्ती दिनांक वार खसरा विवरण” का ऑप्शन दिखाई देगा. इस पर क्लिक करें.
- ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद अगला पेज खुल जाएगा.
- इस पेज में आपको क्रेता व् आदेश अभिलेख दुरुस्ती दिनांक वार एवं पूर्व भूस्वामी में से किसी एक ऑप्शन का चयन करना होगा.
- उसके बाद आपको जिला, तहसील, एवं ग्राम का चयन करके नाम वार(क्रेता) एवं नामांतरण आदेश दिनांक वार में से किसी एक ऑप्शन का चयन करना होगा.
- उसके बाद सम्बंधित विवरण दर्ज करके “खोजें” के बटन पर क्लिक करना है.
- अब सम्बंधित जानकारी आपकी कंप्यूटर स्क्रीन पर होगी.
Important Links
- पंजीयन खसरों का ब्यौरा
- फसल वार क्षेत्राच्छादन रिपोर्ट
- भूस्वामी वार फसल क्षेत्राच्छादन रिपोर्ट
- कृषि खातेदार जिनके द्वारा फसल ली गई है
- नामांतरण पंजी प्रिंट
- नामांतरण सूची
दस्तावेज क्रमांक से पीडीएफ डाउनलोड करने की प्रक्रिया
- सर्वप्रथम आपको छत्तीसगढ़ भुइयां की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा.
- ऑफिसियल वेबसाइट खुलने के बाद होम पेज पर आपको “दस्तावेज क्रमांक से पीडीऍफ़ डाउनलोड” का ऑप्शन दिखाई देगा. इस पर क्लिक करें.
- ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद अगला पेज खुल जाएगा.
- इस पेज में आपको दस्तावेज क्रमांक दर्ज करके “डाउनलोड” के बटन पर क्लिक करना होगा.
- जैसे ही आप डाउनलोड के बटन पर क्लिक करेंगे आपका पीडीएफ डाउनलोड हो जाएगा।
सम्बंधित अधिकारियों से संपर्क करने की प्रक्रिया
- सर्वप्रथम आपको Chhattisgarh Bhuiyan की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा.
- ऑफिसियल वेबसाइट खुलने के बाद होम पेज पर आपको “राजस्व अधिकारियों से संपर्क” का ऑप्शन दिखाई देगा. इस पर क्लिक करें.
- ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद अगला पेज खुल जायेगा.
- इस पेज में आपको जिला एवं पद का चयन करना होगा.
- उसके बाद सम्बंधित जानकारी आपकी कंप्यूटर स्क्रीन पर होगी.
- पीएम आवास योजना 2021 हर गरीब को ₹2.5 लाख मिलेंगे, जानिए कैसे?
- एक क्लिक से देखे Gas Subsidy आपके खाते में जमा हुई या नहीं
- छत्तीसगढ़ नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट कैसे देखे?
- छत्तीसगढ़ सौर सुजला योजना ऑनलाइन आवेदन एप्लीकेशन फॉर्म