HDFC BC Point Login: नमस्कार दोस्तों कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) के ग्राम स्तर के उद्यमी (VLE) के लिए एक अच्छी खबर है. एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) ने BC Point देने की कवायद शुरू कर दी है. और इसका कार्य लगभग सभी स्थानों पर आरम्भ कर दिया गया है. दोस्तों इस लेख में हम आपको HDFC BC Point के बारे में कुछ जानकारी जैसे HDFC Bank CSP Services क्या है, HDFC Bank CSP Login प्रक्रिया क्या है आदि के बारे में जानकारी साझा करने जा रहें हैं. इसलिए समस्त जानकारी प्राप्त करने के लिए लेख को अंत तक जरूर पढ़ें.
Show Contents
HDFC BC POINT LOGIN 2023 – CSC HDFC Bank CSP
CSC ने HDFC Bank CSP Login प्रक्रिया शुरू कर दी है. जो भी CSC के तहत HDFC Bank CSP Point के BC है तो अब CSC का HDFC बैंक मित्र पोर्टल शुरू हो चुका है, जिसकी मदद से आप आसानी से BC Login कर सकते हैं. लॉगिन होने एवं HDFC BC Point के एक्टिव होने के बाद VLE ग्राहकों को कई प्रकार की बैंकिंग सेवाएं दे सकते हैं जैसे: नया एचडीएफसी खाता खोलना, मनी ट्रांसफर, पैसे जमा करना एवं निकलना आदि.
CSC BC Point
CSC SPV ने पुरे देश में VLE के माध्यम से अपनी कियोस्क बैंकिंग सेवाओं की पेशकश करने के लिए 42 बैंकों के साथ समझौते है. अब सभी CSC आउटलेट्स को इन बैंकों के बिज़नेस कॉरेस्पोंडेंट एजेंट / कस्टमर सर्विस पॉइंट्स के रूप में नियुक्त किया जा सकता है और बैंक की ओर से बैंकिंग लेनदेन किया जा सकता है।
CSC Digipay Login | CSC DIGIPAY 4.6 Download 2023 – Rd Service न्यू वर्ज़न डाउनलोड
सीएससी के माध्यम से कियोस्क बैंकिंग सेवाएं (Kiosk Banking Services Through CSC)
- नया खता खोलना (Account Opening)
- पैसे निकलना (Cash Withdrawal)
- पैसे जमा करना (Deposit)
- पैसे ट्रांसफर करना (Money Transfer)
- फण्ड ट्रांसफर करना (Fund Transfer)
- नए बीमा योजना में रजिस्ट्रेशन करना (New Insurance Schemes Registration)
Key Highlights Of HDFC BC Point Details In Hindi
आर्टिकल किस बारे में है | HDFC BC Point |
किसके द्वारा शुरू किया गया | एचडीएफसी बैंक द्वारा |
उद्देश्य | बैंकिंग सेवाएं उपलब्ध कराना |
लाभार्थी | देश के नागरिक |
How to Login HDFC BC Point CSC 2023
इच्छुक उम्मीदवार को HDFC BC Point में Login करना चाहते हैं, वह निचे दिए तरीके को ध्यानपूर्वक फॉलो करें:
एचडीएफसी बीसी पॉइंट लॉगिन करने के लिए सर्वप्रथम आपको एचडीएफसी बीसी पोर्टल (HDFC BC Portal) पर जाना होगा. लेकिन वेबसाइट खोलने के लिए आप जिस ब्राउज़र का इस्तेमाल कर रहें हैं उसकी पॉप अप सर्विस में यह वेबसाइट ऐड होनी चाहिए नहीं तो आप इस वेबसाइट को अपने वेब ब्राउज़र में खोल नहीं पाएंगे. इस पोर्टल को ओपन करने के लिए ब्राउज़र में पॉप अप सेटिंग करने के लिए निचे दी गयी प्रक्रिया को फॉलो करें.
NADRS 2.0 Login | National Animal Disease Report System in Hindi 2023
Browser Popup Setting For HDFC BC Portal
HDFC BC Portal को वेब ब्राउज़र में खोलने के पॉप अप सेटिंग में सर्विस ऐड करने के लिए निचे दिए गए तरीके को फॉलो करें:-
- यदि आप गूगल क्रोम (Google Chrome) ब्राउज़र का इस्तेमाल करते हैं तो Pop-Ups And Redirects Allow करने के लिए सबसे पहले ब्राउज़र की सेटिंग में जाएँ.
- पेज को स्क्रॉल करें एवं निचे आपको “Advanced” का ऑप्शन दिखाई देगा. इस पर क्लिक करें.
- अब आपको Privacy And Security सेक्शन के अंतर्गत “Site setting” का ऑप्शन दिखाई देगा. इस पर क्लिक करें.
- अब पेज को स्क्रॉल करें एवं “Content” सेक्शन के अंतर्गत आपको “Pop-Ups And Redirects” का ऑप्शन दिखाई देगा. इस पर क्लिक करें.
- आप सभी वेबसाइट के Pop-Ups को चालू करना चाहते हैं तो इसे Allow कर दें या आप अपना विशिष्ट URL ADD कर सकते हैं
HDFC BC Point Login
- Pop-Ups And Redirects को Allow करने के बाद आप अपने वेब ब्राउज़र में एचडीएफसी बीसी पोर्टल को ओपन करे हैं तो एक Pop-Up Window खुल जाएगा. जिसमे आपको लॉगिन पेज दिखाई देगा.
- अब आपको बॉक्स में Agent ID डालकर “Send OTP” के बटन पर क्लिक करना है.
- अब आपके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा.
- ओटीपी को डालकर वेरीफाई कराना है और अपने पोर्टल को लॉगइन करना है
- सफलतापूर्वक लोगिन करने के बाद आपको Aadhar Banking Services मैं कुछ इस प्रकार की सर्विस देखने को मिलेंगी:-
- Balance Enquiry
- Deposit
- Fund Transfer
- Mini Statement
- Withdrawal. Etc
Imortant Link
HDFC BC Portal Login Page >>> Click Here
PFMS Scholarship 2023: pfms.nic.in List, Payment Status, Payslip Online, Know Your Payment