Join Our Telegram Group Join Now
Join Our WhatsApp Group Join Now

IAY List 2023: इंदिरा गांधी आवास योजना सूची (iay.nic.in List), एप्लीकेशन स्टेटस

IAY List 2023 Download @iay.nic.in | इंदिरा गाँधी आवास योजना नई लिस्ट (लाभार्थी सूची) कैसे देखे | Indira Gandhi Yojna List 2023 iay nic in portal Online | iay.nic.in 2022-23 list

iay.nic.in 2022-23 list : आज के समय में भी ऐसे कई परिवार हैं जो आर्थिक रूप से कमजोर होने के कारण उनके पास आवास की सुविधा उपलब्ध नहीं हैं। ऐसे परिवारों को आवास मुहैया कराने के लिए कई प्रकार की योजनाओं का संचालन किया जाता है इंदिरा गाँधी आवास योजना उनमे से एक है। इस स्कीम के अंतर्गत गरीब परिवारों को मकान खरीदने या मकान के निर्माण में आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है।

जिन लोगों ने इंदिरा गांधी आवास स्कीम में आवेदन किया था उनकी सूची आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध करा दी गयी है। इंदिरा गांधी आवास सूची लाभार्थी ऑनलाइन आधिकारिक वेब पोर्टल पर देख सकते है। जिन लोगों का नाम Indira Gandhi aawas yojana list 2023 में होगा उन्हें सरकार द्वारा मकान निर्माण या खरीदने के लिए आर्थिक सहायता मिलेगी।

Indira Awas Yojana List 2023

Show Contents

iay.nic.in List 2023

इंदिरा गाँधी आवास नई लाभार्थी सूची में जिन लाभार्थियों का नाम शामिल होगा उन्हें इस योजना के तहत लाभ दिया जायेगा। उनको पक्के मकान बनवाने के लिए सहायता राशि दी जाएगी। Indira Gandhi Awas Yojna List में नाम कैसे देखते है, यह जानने के लिए आप इस लेख को अंत तक जरुर पढ़िए और अपने दोस्तों और परिवार के सदस्यों के साथ साझा करना न भूलें।

Indira Awas Yojana Details in Hindi

योजना का नामइंदिरा गाँधी आवास योजना (IAY)
विभाग का नामजिला ग्राम विकास अधिकारी / जिला ग्रामीण विकास प्राधिकरण DRDA
आरम्भ किया गयाकेंद्र सरकार (पीएम नरेन्द्र मोदी)
लाभपक्का मकान उपलब्ध कराना
लाभार्थीगाँव मे रहने वाले गरीब परिवार
लाभार्थी सूची देखेऑनलाइन iay.nic.in official portal
आधिकारिक वेबसाइटhttps://pmayg.nic.in/netiay/home.aspx

IAY List 2023 @iay.nic.in

बता दें, इस योजना को प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के नाम से जाना जाता है। Indira Awas Yojana 2022-23 के तहत ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों को शामिल किया गया है। जिन गरीब परिवार के पास पक्के मकान नहीं है और जो झुग्गी झोपडी में रह रहे है, उन लोगो के लिए सरकार ने यह योजना चलाई है, जिसके तहत उन लोगो को पक्के मकान बनवाने के लिए सहायता राशि दी जाएगी। उन लोगो को इंदिरा आवास योजना की तरफ से दो कमरों का मकान और शौचालय बनाने के लिए सहायता राशि दी जाएगी। इसके अलावा जिन परिवार के पास बीपीएल कार्ड है उन्हें घर प्राप्त करने के अवसर प्रदान किया जायेगे।

इंस्टॉलमेंटवर्ष 2016-17वर्ष 2017-18वर्ष 2018-19
1969606.934512692495516
2101079216058002988986
3138698410508435583116

Indira Awas Yojana List –इंदिरा आवास योजना

दोस्तों, इस योजना को लागू करने का मुख्य उद्देश्य समाज के अत्यंत गरीब परिवार के लोग, गरीबी रेखा से निचे आने वाले अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति, बिना बंधुआ मजदूर, अल्पसंख्यकों, एवं गैर एससी/एसटी वर्गों के लिए शुरू की गयी है। इंदिरा आवास योजना 2023 (Indira Awas Yojana) के अंतर्गत आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को पक्का मकान उपलब्ध कराने के लिए आर्थिक सहयता (Financial Assistance) प्रदान की जाएगी।

इस स्कीम (IAY) के अंतर्गत प्लैन ग्रामीण क्षेत्र में घर बनाने के लिए 1.20 लाख रूपए एवं पहाड़ी क्षेत्रों में 1.30 लाख रूपए की सहायता राशि प्रदान की जायेगी। योजना के अंतर्गत दी जाने वाली सहायता राशि लाभार्थी के सीधे बैंक खाते में ट्रांसफर की जाएगी। इंदिरा गाँधी आवास (IAY) योजना को प्रधानमंत्री आवास योजना (Pradhan Mantri Awas Yojana) के नाम से भी जानता है।

PM Gramin Awas Yojana 2023 का उद्देश्य

प्रिय पाठकों, जैसा की आप सभी जानते हैं की भारत में अभी भी ऐसे कई परिवार हैं, जिनकी आर्थिक व्यवस्था काफी खराब है. एवं वह अपना गुजर-बसर झुग्गी-झोपडी या कच्चे एवं अर्धनिर्मित मकान में रहकर कर रहे हैं. ऐसे लोगों को ध्यान में रखते हुए भारत सरकार ने प्रधानमंत्री आवास योजना (PM Awas Yojana) की शुरुआत की. योजना के अंतर्गत गरीब परिवारों को मकान बनाने के लिए सरकार आर्थिक सहायता प्रदान करेगी.

इस स्कीम (PM Awas Yojana – Gramin) के अंतर्गत भारत सरकार (Indian Government) ने सभी के लिए घर (House For All) का लक्ष्य रखा है. PM Gramin Awas Yojana 2023 के उचित कार्यान्वयन हेतु IAY List 2023 जारी की जाती है. जिन उम्मीदवारों का नाम इस सूची में होगा भारत सरकार की तरफ से उन्हें घर बनाने के लिए आर्थिक सहायता प्रदान की जायेगी.

IAY Cumulative Report

MoRD Target2,28,22,376
Registered1,93,31,672
Sanctioned1,81,32,168
Completed1,23,16,808
Fund Transferred1,74,493.13 crore

इंदिरा गांधी आवास योजना के लाभार्थी

  • अनुसूचित जाति श्रेणियां
  • अनुसूचित जनजाति श्रेणियां
  • विकलांग नागरिक
  • विधवा महिलाएं
  • पूर्व सेवा कर्मी
  • महिलाएं
  • मुफ्त बंधुआ मजदूर
  • कार्रवाई में मारे गए रक्षा या सांसदीय कर्मियों के परिजन
  • समाज के सीमांत क्षेत्र के नागरिक

इंदिरा गांधी आवास योजना के अंतर्गत आने वाले राज्यों की सूची

  • छत्तीसगढ़
  • राजस्थान
  • हरियाणा
  • गुजरात
  • ओडिशा
  • महाराष्ट्र
  • केरला
  • कर्नाटका
  • तमिल नाडु
  • जम्मू एंड कश्मीर
  • झारखंड
  • मध्य प्रदेश
  • उत्तराखंड
  • उत्तर प्रदेश आदि

इंदिरा आवास योजना के लिए पात्रता

  • आवेदनकर्ता के पास पक्का मकान नहीं होना चाहिए।
  • आवेदनकर्ता राज्य सरकार या केंद्र सरकार के द्वारा किसी भी योजना का लाभ नहीं ले रहा हो।
  • आवेदनकर्ता के पास बीपीएल राशन कार्ड होना होना जरुरी है।
  • जो आर्थिक रूप से कमजोर और गरीब परिवार है वह इस योजना के पात्र है।
  • जिसकी वार्षिक आय ₹300000 से कम होनी चाइये।
  • आवेदनकर्ता के पास कोई सरकारी जॉब नहीं होनी चाहिए।

इंदिरा आवास योजना के लिए दस्तावेज

  • आवेदनकर्ता का आधार कार्ड
  • आवेदनकर्ता का जॉब कार्ड की प्रमाणित फोटो कॉपी
  • आवेदनकर्ता का आय प्रमाण पत्र
  • आवेदनकर्ता का BPL कार्ड परिवार का प्रमाण
  • मोबाइल नंबर, पासपोर्ट साइज फोटो

श्रेणी वार SECC IAY सूची का डेटा ऑनलाइन कैसे देखें

  • SECC IAY सूची देखने के लिए सबसे पहले आपको ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा.
  • वेबसाइट खुलने के बाद होम पेज पर आपको “अपनी ग्राम पंचायत की PWL डाउनलोड करें” का ऑप्शन दिखाई देगा. इस पर क्लिक करें.
  • ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद प्रदर्शित हुए अगले पेज में आपको लाभार्थियों की संख्या, निरस्त किये गए लाभार्थियों की संख्या आदि की जानकारी मिल जायेगी.
  • इस सूची को पीडीऍफ़, एवं एक्सेल फॉर्मेट में डाउनलोड कर सकते हैं.

IAY List 2023 ऑनलाइन कैसे देखे?- Indira Gandhi Awas Yojana List

  • यदि आप IAY /PMAYG Beneficiary List देखना चाहते है तो आपको निचे दिए स्टेप को फॉलो करना होगा।
  • सबसे पहले आपको ग्रामीण विकास मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। अब आपके सामने के होम पेज ओपन होगा जिसमे आपको “Stakeholders” पर क्लिक करना होगा। आप आपको “IAY /PMAYG Beneficiary List” पर क्लिक करना होगा।
  • “IAY /PMAYG Beneficiary List” पर क्लिक करने के बाद आपके सामने के पेज ओपन होगा, वहां पर अपना पंजीकरण नंबर डालना होगा। पंजीकरण नंबर भरने के बाद आपको सबमिट बटन क्लिक करना होगा।
  • अब आपके सामने “IAY /PMAYG Beneficiary List 2023” ओपन हो जाएगी।

एफ टी ओ ट्रैक करने की प्रक्रिया

  • वेबसाइट खुलने के बाद “Awaassoft” के मेनू में से “FTO Tracking” का ऑप्शन दिखाई देगा. इस पर क्लिक करें.
  • ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद नया पेज खुल जाएगा.
  • इस पेज में आपको FTO Number, PFMS Id, Captcha Code डालकर “Submit” के बटन पर क्लिक करना होगा.
  • इस प्रकार आप एफ टी ओ ट्रैक कर पाएंगे.

Note: यदि आपके पास रजिस्ट्रेशन नंबर नहीं है तो आपको “Advance Search” पर जाना होगा। आपसे जो भी पूछा जाये सभी का आवश्यक विवरण देना होगा। अब आपको योजना का प्रकार का चयन करना है और सबमिट बटन पर क्लिक करना है। इस तरह आप इंदिरा गाँधी आवास योजना लिस्ट (IAY List 2023) देख सकते है।

PMAY पहल के तहत पूर्णता की सूची

राज्यलक्ष्यपूरा कर लिया हैसमापन %
अरुणाचल प्रदेश18,7212091.12%
असम5,15,8572,30,44444.67%
बिहार21,88,9768,82,20840.3%
छत्तीसगढ़9,39,3357,39,42078.72%
गोवा427255.85%
गुजरात3,35,0042,02,62160.48%
हरियाणा21,50217,24080.18%
हिमाचल प्रदेश8,2856,88883.14%
जम्मू और कश्मीर1,01,70421,19020.83%
झारखण्ड8,50,7915,72,99967.35%
केरला42,43116,63539.2%
मध्य प्रदेश22,35,69315,23,69968.15%
महाराष्ट्र8,04,3214,03,19250.13%
मणिपुर18,6408,49645.58%
मेघालय37,94515,87341.83%
मिजोरम8,1002,52631.19%
नागालैंड14,3811,48310.31%
ओडिशा17,33,02210,96,41363.27%
पंजाब24,00013,62356.76%
राजस्थान11,37,9077,43,07265.3%
सिक्किम1,0791,04596.85%
तमिल नाडु5,27,5522,19,18241.55%
त्रिपुरा53,82726,22048.71%
उत्तर प्रदेश14,61,51613,89,50795.04%
उत्तराखंड12,66612,35497.54%
वेस्ट बंगाल24,80,96214,22,45157.33%
अंडमान निकोबार1,37227319.9%
दादरा & नगर हवेली7,6054115.4%
दमन एंड दिउ151386.67%
लक्षद्वीप11532.61%
पुडुचेर्री0Nil0
आंध्र प्रदेश1,70,91246,71827.33%
कर्नाटक2,31,34979,54734.38%
तेलंगाना0Nil0
टोटल1,59,86,01296,95,53060.65%

आवेदन स्थिति देखने की प्रक्रिया

  • सर्वप्रथम आपको इंदिरा गाँधी आवास योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • ऑफिसियल वेबसाइट खुलने के बाद होम पेज पर आपको आवेदन की स्थिति लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • लिंक पर क्लिक करने के बाद नया पेज खुलकर आयगा।
  • यहाँ पर आपको एप्लीकेशन नंबर दर्ज करके “Submit” बटन पर क्लिक करना होगा।
  • उसके बाद आवेदन की स्थिति आपके सामने खुल जायेगी।

मोबाइल एप डाउनलोड करने की प्रक्रिया

  • सर्वप्रथम आपको प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • ऑफिसियल वेबसाइट खुलने के बाद होम पेज पर आपको गूगल प्ले का साइन दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें।
  • ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद AwaasApp खुल जाएगा।
  • अब आपको “Install” बटन पर क्लिक करना है।
  • बटन पर क्लिक करने के बाद मोबाइल एप आपकी डिवाइस में डाउनलोड हो जाएगा।

फीडबैक देने की प्रक्रिया

  • सर्वप्रथम आपको प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • ऑफिसियल वेबसाइट खुलने के बाद होम पेज पर आपको “Feedback” का ऑप्शन दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें।
  • ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद फीडबैक फॉर्म खुल जाएगा।
  • इस पेज में आपको अपना नाम, ईमेल, मोबाइल नंबर, सब्जेक्ट और फीडबैक दर्ज करके “Submit” बटन पर क्लिक करना है।
  • बटन पर क्लिक करने के बाद आपका फीडबैक दर्ज हो जाएगा।

Grievance दर्ज करने की प्रक्रिया

  • सर्वप्रथम आपको प्रधानमंत्री आवास योजना – ग्रामीण की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • ऑफिसियल वेबसाइट खुलने के बाद होम पेज पर आपको “Public Grievance” का ऑप्शन दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें।
  • ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद PG Portal खुल जाएगा।
  • यहाँ पर आपको “Grievance” मेनू में से “Lodge Public Grievance” के लिंक पर क्लिक करना है।
  • उसके बाद आपको “Click Here to Register” के लिंक पर क्लिक करना है।
  • लिंक पर क्लिक करने के बाद रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जाएगा।
  • अब फॉर्म में पूछी गयी समस्त जानकारी दर्ज करके “Submit” बटन पर क्लिक करें।
  • इस प्रकार आपका पोर्टल पर सफलतापूर्वक पंजीकरण हो जाएगा।
  • पंजीकरण के बाद आपको पोर्टल पर लॉग इन होना है।
  • लॉगिन होने के बाद Grievance Registration Form खुल जाएगा।
  • फॉर्म में पूछी गयी सभी आवश्यक जानकारी सही-सही दर्ज करके “Submit” बटन पर क्लिक करें।
  • इस प्रकार आप सफलतापूर्वक Grievance दर्ज कर सकते हैं।

ग्रीवेंस स्टेटस देखने की प्रक्रिया

  • सर्वप्रथम आपको प्रधानमंत्री आवास योजना – ग्रामीण की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • ऑफिसियल वेबसाइट खुलने के बाद होम पेज पर आपको “Public Grievance” का ऑप्शन दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें।
  • ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद अगला पेज खुल जाएगा।
  • इस पेज में आपको “View Status” बटन पर क्लिक करना है।
  • बटन पर क्लिक करने के बाद अगला पेज खुल जाएगा।
  • इस पेज में आपको Registration number, Email id or Mobile number, और Security Code दर्ज करके “Submit” बटन पर क्लिक करना है।
  • बटन पर क्लिक करने के बाद शिकायत की स्थिति आपकी कंप्यूटर स्क्रीन पर खुल जायेगी।

Contact us

  • PMAYG Technical Helpline Number
  • Toll-Free Number: 1800-11-6446
  • Mail us:[email protected]
  • PFMS Technical Helpline Number
  • Toll-Free Number: 1800-11-8111
  • Mail us:[email protected]

🔥🔥 Join Our Groups For Latest Information🔥🔥

🔥 Follow US On Google NewsClick Here
🔥 Join Our Whatsapp GroupClick Here
🔥 Facebook PageClick Here
🔥 Telegram Channel Online Gyan PointClick Here
🔥 TwitterClick Here
🔥 Website Click Here
Pradeep Thakur

Hello guys, I am Pradeep Singh one of the editor of Online Gyan Point website. I have done my post-graduation from the University of Rajasthan and is currently settled in Bharatpur, Rajasthan. He is the current editor on pm modi yojana, kisan news, and sarkari yojana.

Leave a Comment

%d bloggers like this: