Join Our Telegram Group Join Now
Join Our WhatsApp Group Join Now

Indira Gandhi Pension Yojana Online Apply : जानिए इस योजना के बारे में, कैसे करें आवेदन

Indira Gandhi Pension Yojana Online Apply: इंदिरा गांधी पेंशन योजना (Indira Gandhi Pension Yojana) की शुरुआत केंद्र सरकार द्वारा की गयी है। इस योजना के अंतर्गत वृद्ध, विधवा महिलाओं, एवं विकलांगों को पेंशन दी जाती है। ताकि वह अच्छे से अपना गुजर बसर कर सके। दोस्तों, आज इस लेख में हम आपको इस Indira Gandhi Pension Yojana के सम्बन्ध में जानकारी प्रदान करने जा रहे हैं, साथ ही इस योजना का लाभ लेने के ऑनलाइन आवेदन कैसे करना है, इसकी भी जानकारी प्रदान करेंगे। इससे पहले जान लेते है, इस योजना के बारे में।

Indira Gandhi Pension Yojana Online Apply

क्या है इंदिरा गांधी पेंशन योजना

इंदिरा गांधी पेंशन योजना (Indira Gandhi Pension Yojana) के तहत वृद्धावस्था पेंशन योजना (Old Age Pension Scheme), विधवा पेंशन योजना (Widow Pension Scheme), विकलांग पेंशन योजना (Handicapped Pension Scheme) आदि योजनाओं को सम्मिलित किया गया है।

इस योजना (Indira Gandhi Pension Scheme) के पात्र लाभार्थियों को प्रतिमाह एक निश्चित दर से पेंशन के रूप में आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है। पेंशन के रूप में मिलने वाली आर्थिक सहायता से वृद्धजन, विधवा महिलाओं, एवं निशक्तजन लोगों को अपना जीवन-यापन करने में आर्थिक मदद मिलेगी। जिससे वह आत्मनिर्भर एवं सशक्त बनेंगे। देश के जितने भी परिवार जो बीपीएल श्रेणी (BPL Families) के अंतर्गत आते हैं। वह इस योजना का लाभ उठा सकते हैं।

Indira Gandhi Pension Yojana 2023 Highlights

योजना का नाम इंदिरा गांधी पेंशन योजना (IGNOAPS)
किसके द्वारा शुरू की गयी केंद्र सरकार
लाभार्थी देश के वृद्धजन ,विधवा महिलाये ,विकलांग व्यक्ति
उद्देश्य दैनिक जीवन निर्वाह के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करना
विभाग समाज कल्याण विभाग
ऑफिसियल वेबसाइटhttps://nsap.nic.in/

इंदिरा गांधी पेंशन योजना का उद्देश्य

इंदिरा गांधी पेंशन योजना को लागू करने का मुख्य उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर बृद्धजनों, विधवा महिलाओं, एवं विकलांग व्यक्तियों को उचित जीवन- निर्वाह के आर्थिक सहायता प्रदान करना है, ताकि वह दैनिक जीवन में उपयोग होने वाली अपनी आर्थिक जरूरतों को पूरा कर सके एवं आत्मनिर्भर सशक्त बन सके। इस योजना के अंतर्गत केंद्र सरकार लाभार्थियों को प्रतिमाह पेंशन के रूप में आर्थिक सहायता प्रदान करती है। योजना के अंतर्गत दी जाने वाली धनराशि लाभार्थी के सीधे बैंक खाते में हस्तांतरित की जाती है।

Pradhan Mantri Awas Yojana Apply Online

इंदिरा गांधी पेंशन योजना 2023 के तहत योजनाओं का प्रकार

केंद्र सरकार की इंदिरा गाँधी पेंशन योजना देश के प्रत्येक राज्य में लागू है। इस योजना के अंतर्गत समाज के जरूरतमंद एवं गरीबी रेखा के निचे जीवनयापन करने वाले वृद्ध, विधवा, एवं विकलांग नागरिकों को आर्थिक सहायता के रूप में पेंशन प्रदान की जाती है, ताकि वह सामानपूर्वक एवं सौहार्दपूर्वक जीवन को सहजता से जी सके एवं उन्हें अपनी दैनिक जरूरतों के लिए किसी और पर निर्भर न होना पड़े। Indira Gandhi Pension Yojana 2023 के अंतर्गत निम्नलिखित पेंशन योजनाएं संचालित हैं:-

इंदिरा गाँधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना (IGNOAPS)

केंद्र सरकार द्वारा इस योजना को बीपीएल श्रेणी के अंतर्गत आने वाले 60 वर्ष या उससे अधिक आयु के वृद्धजनों को आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिए 9 नवंबर 2007 को शुरू की गयी थी। इस योजना के अंतर्गत 60 से 79 वर्ष के आयु के वृद्धजनों को 500 रूपए एवं 80 वर्ष या इससे अधिक आयु के वृद्धजनों को 800 रूपए प्रतिमाह पेंशन प्रदान की जाती है। (Through this Indira Gandhi National Old Age Pension Scheme, a pension of Rs 500 is provided to the old people in the age group of 60 to 79 years and Rs 800 per month to the old people of the age of 80 years or more.)

Indira Gandhi Vidhwa Pension Yojana

इंदिरा गाँधी विधवा पेंशन योजना को विधवा महिलाओं के लिए शुरू की गयी है। क्योंकि पति की मृत्यु के बाद महिला को अपने परिवार के भरण-पोषण में काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। विधवा पेंशन योजना के अंतर्गत 40 से अधिक और 59 वर्ष से कम आयु की विधवा महिला को 300 रूपए प्रतिमाह पेंशन प्रदान की जाती है।

इंदिरा गाँधी राष्ट्रीय विकलांग पेंशन योजना

जैसा की आप सभी जानते है की विकलांग होने की वजह से विकलांग व्यक्तियों के पास आय का कोई साधन नहीं होता जिसके कारण उन्हें दैनिक जीवन निर्वाह में काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है एवं वित्तीय समस्याओं से जूझना पड़ता है। इन्हीं समस्याओं को देखते हुए विकलांग व्यक्तियों को सम्मानपूर्वक जीवनयापन के लिए केंद्र सरकार ने Indira Gandhi National Disability Pension Scheme की शुरुआत की है। इस स्कीम के अंतर्गत बीपीएल रेखा से निचे निचे जीवनयापन करने वाले एवं जिनकी आयु 18 वर्ष या इससे अधिक है एवं जो 80% या इससे अधिक विकलांग है वह आवेदन करके इस योजना का लाभ उठा सकते हैं।

NSAP Beneficiaries

SchemeBeneficiaries
IGNOAPS24868475
IGNWPS7574552
IGNDPS1048461

इंदिरा गांधी पेंशन योजना हेतु पात्रता

इस योजना में आवेदन करने के लिए आपको कुछ पात्रता मानदंडों को पूरा करना होगा, जो निम्नलिखित है:-

  • इस योजना के तहत वृद्धावस्था पेंशन योजना (Old Age Pension) के लिए आवेदन हेतु आवेदक की आयु 60 वर्ष या उससे अधिक होनी चाहिए।
  • विधवा पेंशन हेतु महिला की आयु 40 वर्ष से 60 बीच होनी चाहिए।
  • विकलांग पेंशन हेतु अभ्यर्थी 80 प्रतिशत तक विकलांग होनी चाहिए।
  • आवेदक के परिवार में कोई सरकारी सेवा में कार्यरत नहीं होना चाहिए।

National Pension Scheme Registration: पेंशन योजना के लिए पंजीयन शुरू, सभी को मिलेगी पेंशन

आवश्यक दस्तावेज (Required Documents)

  • आधार कार्ड
  • पहचान पत्र
  • निवास प्रमाण-पत्र
  • आय प्रमाण-पत्र
  • आयु प्रमाण पत्र
  • पति का मृत्यु प्रमाण-पत्र (विधवा पेंशन आवेदकों के लिए)
  • विकलांगता प्रमाण-पत्र (विकलांग पेंशन आवेदकों के लिए)
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • बैंक खाते का विवरण

इंदिरा गांधी पेंशन योजना में आवेदन कैसे करें?

How To Apply For Indira Gandhi Pension Yojana: इच्छुक एवं पात्र उम्मीदवार जो इस योजना में आवेदन करना चाहते है, निचे दी गयी प्रक्रिया को फॉलो करें:-

1. सर्वप्रथम आपको विकास अधिकारी (BDO) या उपखण्ड अधिकारी (SDM) कार्यालय में जाना होगा।
2. कार्यालय जाकर वहां से इस योजना का आवेदन फॉर्म प्राप्त करें।
3. अब आवेदन फॉर्म में पूछी गयी सभी सूचनाएं ध्यानपूर्वक सही-सही भरें।
4. फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारी दर्ज करने के आवश्यक दस्तावेजों को फॉर्म के साथ अटैच करें।
5. अब भरे हुए आवेदन फॉर्म को सम्बंधित कार्यालय में जमा करा दें।
6. अब आपके आवेदन फॉर्म का सत्यापन किया जाएगा।
7. पात्र होने पर आपको Indira Gandhi Pension Scheme के अंतर्गत मासिक पेंशन राशि मिलना शुरू हो जायेगी।

आवेदन की स्थिति चेक करने की प्रक्रिया

nsap application status
  • वेबसाइट खुलने के बाद होम पेज पर आपको “Reports” का ऑप्शन दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें।
  • ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद अगला पेज खुल जाएगा।
nsap application track
  • इस पेज में आपको “Application Tracker” का ऑप्शन दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें।
ignps application status
  • इसके बाद अगले पेज में आपको एप्लीकेशन नंबर एवं कैप्चा कोड डालकर “Submit” बटन पर क्लिक करना है।
  • क्लिक करने के बाद आवेदन की स्थिति आपकी कंप्यूटर स्क्रीन पर होगी।

लाभार्थी का पेंशन भुगतान विवरण देखने की प्रक्रिया | Pension payment detail of Beneficiary

  • सर्वप्रथम आपको NSAP की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • वेबसाइट खुलने के बाद आपको होम पेज पर “Reports” का ऑप्शन दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें।
  • ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद अगला पेज खुल जाएगा।
  • इस पेज में आपको “Pension Payment Details” का ऑप्शन दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें।
  • ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद अगला पेज खुल जाएगा।
Pension payment detail of Beneficiary
  • इस पेज में आपको “Sanction Order No/Application Number” अथवा “Mobile Number” में से एक एक विकल्प का चयन करना है।
  • उसके बाद उससे सम्बंधित विवरण एवं कैप्चा कोड दर्ज करके “Submit” बटन पर क्लिक करें।
  • इस प्रकार आप लाभार्थी का पेंशन भुगतान विवरण देख सकते हो।

इंदिरा गाँधी पेंशन योजना लिस्ट देखने की प्रक्रिया

Indira Gandhi Pension Yojana Beneficiary List: योजना के अंतर्गत लाभार्थियों की सूची देखने के लिए निचे दी गयी प्रक्रिया का ध्यानपूर्वक पालन करें:-

  • सर्वप्रथम आपको राष्ट्रीय सामाजिक सहायता प्रोग्राम की आधिकारिक वेबसाइट nsap.nic.in पर जाना होगा।
  • आधिकारिक वेबसाइट खुलने के बाद होम पेज पर आपको “Reports” का विकल्प दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें।
  • ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद अगला पेज खुल जाएगा।
  • इस पेज में आपको “State Dashboard” के लिंक पर क्लिक करना है।
  • लिंक पर क्लिक करने के बाद प्रदर्शित हुए अगले पेज में आपको राज्य एवं स्कीम का चयन करना है।
  • उसके बाद केप्चा कोड दर्ज करके “Submit” बटन पर क्लिक करना है।
  • बटन पर क्लिक करने के बाद जिलों की सूची आ जायेगी।
  • अब आपको अपने जिले के नाम पर क्लिक करना है।
  • उसके बाद आपको Subdistrict / Municipality, एवं Gram Panchayat / Ward का चयन करना है।
  • इसके बाद आपके सामने पेंशन धारकों की सूची खुल जायेगी।
  • इस सूची में आप अपने नाम की जांच कर सकते हैं।
  • आपका नाम मिल जाने पर आपको “Sanction Order No” पर क्लिक कर दें।
  • अब पेंशनधारक का समुचित विवरण प्रदर्शित हो जाएगा।

Contact Us

  • Department of Rural Development
  • National Social Assistance Programme Division
    Krishi Bhawan, Dr. Rajendra Prasad Marg, New Delhi – 110114
  • 1800-111-555
  • mis-nsap[at]nic[dot]in
  • https://servicedesk.nic.in

NSAP Division

Name & DesignationOffice PhoneEmail
Dr. N Srinivas Rao , Economic Adviser011-23386411srinivas[dot]rn[at]nic[dot]in
Shri Yash Pal, DS011-23070129yash[dot]pal[dot]dopt[at]nic[dot]in
Shri Kapil Meena, SO (NSAP)011-24360554kapil[dot]meena[at]nic[dot]in

NIC

Name & DesignationOffice PhoneEmail
Shri. D.C. Misra, Deputy Director General(DDG)011-24360563 
Mrs. Madhuri Sharma, DDG & HoD011-23097055hoddrd-nic[at]nic[dot]in
Shri. Brijesh Srivastava, Technical Directorbrijesh[dot]srivastava[at]nic[dot]in
Mrs Deepika Agarwal, Scientist B/System Analystdeepika[dot]agarwal[at]nic[dot]in

PM Kisan Credit Card: ऐसे बनवाएं क्रेडिट कार्ड

🔥🔥 Join Our Groups For Latest Information🔥🔥

🔥 Follow US On Google NewsClick Here
🔥 Join Our Whatsapp GroupClick Here
🔥 Facebook PageClick Here
🔥 Telegram Channel Online Gyan PointClick Here
🔥 TwitterClick Here
🔥 Website Click Here

Hey, I am the author on OnlineGyanPoint website. I really love to explore latest news on Sarkari Yojana, Kisan Yojana, Breaking News, Admit Cards, Results, Trending News & more.

Leave a Comment

%d bloggers like this: