Check Full Details of Mahatma Gandhi Gramin Seva Kendra 2023 (MPGSK) Online Apply, महात्मा गांधी ग्रामीण सेवा केंद्र क्या है, Apply Grameen Seva Kendra CSC Eligibility, महात्मा गांधी ग्रामीण सेवा केंद्र कैसे खोलें & Gramin Seva Kendra Online Registration Process.
Show Contents
- महात्मा गांधी ग्रामीण सेवा केंद्र
- Mahatma Gandhi Gramin Seva Kendra 2023
- गतिविधि विवरण: एमजी- जीएसके ग्राम स्तरीय उद्यमी (VLE)
- Key Highlights of Grameen Seva Kendra CSC MP
- महात्मा गांधी ग्रामीण सेवा केंद्र की सेवाएं क्या है?
- Services Started By Central And State Governments
- Services Of Mahatma Gandhi Gramin Seva Portal
- महात्मा गांधी ग्रामीण सेवा केंद्र का मुख्य उदेश्य क्या है? (Benefits Of Mahatma Gandhi Gramin Seva Kendra)
- महात्मा गांधी ग्रामीण सेवा केंद्र की मुख्य विशेषता क्या है? (Important Highlights Of MP Mahatma Gandhi Seva Kendra)
- Required Qualification And Eligibility To Open Gramin Seva Kendra
- Documents:
- महात्मा गांधी ग्रामीण डिजिटल सेवा केंद्र के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें ? (How to apply for Mahatma Gandhi Gramin Seva Kendra Online 2023)
- How To Login Online For MG-GSK mp.gov2egov.com
- Know Your District Incharge at mp.gov2egov.com
- Mahatma Gandhi Gramin Sewa Kendra Contact Number
- FAQs Mahatma Gandhi Gramin Sewa Kendra
महात्मा गांधी ग्रामीण सेवा केंद्र
देश में कई सारी सरकारी योजना चालू की गई है, जिसके तहत कई सारे काम डिजिटल हो गए हैं। महात्मा गांधी ग्रामीण सेवा परियोजना (Mahatma Gandhi Gramin Seva) प्रत्येक गांव में चलाई गई है। सरकार द्वारा महात्मा गांधी ग्रामीण सेवा परियोजना का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में डिजिटल सुविधा का लाभ प्रदान करना है जिसके तहत सीएससी(csc) सभी ऑनलाइन सेवाओं को “एकल खिड़की के माध्यम” बहुत सारी सरकारी योजनाओं को शामिल किया गया है।
MG-GSK Portal के माध्यम से सरकारी योजनाओ की जानकारी मिलेगी। इस लेख में महात्मा गांधी ग्रामीण सेवा केंद्र (MGCSK) के बारे में बताएंगे की इसके लाभ क्या है, कैसे खोलें? पूरी प्रकिया जानने के लिये हमारे साथ बने रहिए, और वेबसाइट को बुकमार्क करना न भूलें।
Mahatma Gandhi Gramin Seva Kendra 2023
Mahatma Gandhi Gramin Seva Kendra 2023: महात्मा गांधी सेवा केंद्र योजना के तहत ग्रामीण इलाको में डिजिटल सुविधा प्राप्त करना है। इसके लिए सरकार ने हर पंचायत में ग्रामीण सेवा केंद्र खोले जाने की घोषणा की है। इस परियोजना ने सीएससी (CSC) के साथ समझौता हुआ है। इस योजना के माध्यम से लोगों को एक ही जगह पर यानि की एकल खिडकी पर सभी डिजिटल योजनाओ का लाभ दिया जाये। इस परियोजना में कई सारी योजनाएं शामिल की गई है।
गतिविधि विवरण: एमजी- जीएसके ग्राम स्तरीय उद्यमी (VLE)
- ग्राम पंचायत में महात्मा गांधी ग्रामीण सेवा केंद्र MGGSK से सभी G2G, G2C, B2C और C2C सेवाएं प्रदान करना।
- कंप्यूटर से संबंधित विभिन्न डेटा प्रविष्ट संम्बधी कार्य और दस्तावेज तैयार करने के लिए ग्राम सचिव और ग्राम पंचायत को सहायता देना।
- ग्राम पंचायत के लिए पत्र टाइपिंग व ग्राम स्तरीय सर्वे करना।
- ग्राम पंचायत का रिकॉर्ड अपडेट रखना।
- ई-पीआरआई सॉफ्टवेयर में लेखांकन डेटा दर्ज करना तथा परियोजना से संबंधित ग्राम सचिव द्वारा निर्देशानुसार विभिन्न कार्य करना।
Key Highlights of Grameen Seva Kendra CSC MP
योजना का नाम | Mahatma Gandhi Gramin Seva Kendra महात्मा गांधी ग्रामीण सेवा केंद्र |
किसके द्वारा शुरू की गयी | मध्य प्रदेश सरकार द्वारा |
लाभार्थी | राज्य के नागरिक |
सेवाएं (Services) | B2C, B2B, G2C |
Official website | mp.gov2egov.com |
महात्मा गांधी ग्रामीण डिजिटल सेवा परियोजना के तहत 4 स्तरों पर भर्ती निकाली गई ह | 1. district coordinator 2. janpad coordinator 3. assistance project incharge 4. HR and admin coordinator |
महात्मा गांधी ग्रामीण सेवा केंद्र की सेवाएं क्या है?
सरकार द्वारा इस परियोजना के माध्यम से यह निर्णय लिया गया है, कि बहुत सारे सरकारी और डिजिटल कामों को इस परियोजना के माध्यम से किया जाए। इस परियोजना में कई सारी सेवाएं शामिल हैं, जैसे खसरा, खतौनी, जाति प्रमाण पत्र, प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, प्रधानमंत्री साक्षरता अभियान, आयुष्मान भारत योजना, CSC all services (CSC,G2C,B2C) और सीएससी के 300 से अधिक योजनाओ को इस परियोजना में शामिल किया गया है।
Services Started By Central And State Governments
- Information of the service
- Entertainment services
- Pension
- Aadhar update card services
- Khasra
- Exam result
- Khatouni
- Post services
- Insurance
Services Of Mahatma Gandhi Gramin Seva Portal
- PAN ID
- Voter card
- Rail ticket
- Bus tickets
- Air ticket
- Birth and death certificates
- Banking services
- Land records
महात्मा गांधी ग्रामीण सेवा केंद्र का मुख्य उदेश्य क्या है? (Benefits Of Mahatma Gandhi Gramin Seva Kendra)
केंद्र सरकार का मुख्य उद्देश्य यह है कि ग्रामीण क्षेत्रों में एक जगह पर डिजिटल सेवा प्राप्त कराई जा सके। महात्मा गांधी परियोजना के माध्यम से 23 हजार से अधिक योजनाएं ग्रामीण क्षेत्रों में महात्मा गांधी ग्रामीण सेवा केंद्र खोले गए हैं जिससे कई सारे बेरोजगार लोगों को रोजगार मिलने की संभावना है।
महात्मा गांधी ग्रामीण सेवा केंद्र अभी केवल मध्यप्रदेश में शुरू किया गया है, और आने वाले समय में यह परियोजना पूरे देश में लागू की जाएगी। इस योजना के तहत एक ही जगह पर सारे डिजिटल काम आसानी से किए जा सकेंगे।
महात्मा गांधी ग्रामीण सेवा केंद्र की मुख्य विशेषता क्या है? (Important Highlights Of MP Mahatma Gandhi Seva Kendra)
- इसकी मुख्य विशेषता यह है कि आम लोगों तक जरूरतों की सभी चीजें मौजूद कराना।
- गांव के लोगों को सरकारी और डिजिटल काम के लिए इधर-उधर भटकना न पड़े। और एक ही जगह पर सभी सुविधाएं आसानी से मिल प्राप्त हो सके।
- इसके तहत सभी डिजिटल सर्विस काफी तेज होगी, इसके तहत कई सारी कमेटियों का गठन भी किया जाएगा।
- महात्मा गांधी ग्रामीण सेवा केंद्र के तहत यदि कोई शिकायत दर्ज करानी हो, या कोई समस्या हो तो, आप हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करके संपर्क कर सकते हैं।
- सेवा केंद्र के लिए आवेदन केवल मध्यप्रदेश की व्यक्ति ही कर सकते हैं, क्योंकि यह सुविधा मध्यप्रदेश में शुरू की गई है।
- इसमें आवेदन करने के लिए आपको इसके ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर कर सकते हैं।
Required Qualification And Eligibility To Open Gramin Seva Kendra
- स्थानीय निवासी होना आवश्यक है ।
- इंटरनेट सम्बंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी होनी चाहिए।
- किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से कंप्यूटर कोर्स का प्रमाणपत्र होना जरुरी है।
- न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष है और आवेदक काम से काम 12वीं पास होना चाहिए।
- किसी भी प्रकार के आपराधिक मामलो से नाम जुड़ा नहीं होना चाहिए।
Documents:
- Graduation Certificate
- Under Graduation Certificate
- Voter ID
- Adhaar Card
- Pan Card
- Post Graduation Certificate
- Bank Passbook
- Resume
- Experience Letter
- Salary Slip (Last 3 Months)
- Offer Letter
- Pan Card Application Receipt
महात्मा गांधी ग्रामीण डिजिटल सेवा केंद्र के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें ? (How to apply for Mahatma Gandhi Gramin Seva Kendra Online 2023)
- सबसे पहले आपको महात्मा गांधी डिजिटल सेवा परियोजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए हमारे द्वारा दी गई लिंक पर क्लिक करना है।
वेबसाइट पर जाते ही आपके सामने होम पेज ओपन होगा।
- इसमें आपको कैरियर रजिस्ट्रेशन लॉगइन विकल्प पर क्लिक करना है।
- रजिस्टर विकल्प पर क्लिक करते ही आपके सामने एक पेज ओपन होगा, जिसमें आपको अपनी साधारण सी जानकारी भरने होंगी।
- जानकारी भरने के बाद आपका एक इंटरव्यू लिया जाएगा।
- इंटरव्यू में पास होते ही आपको महात्मा गांधी सेवा केंद्र योजना की सर्विस दी जाएगी।
- इसके अलावा अधिक जानकारी के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं, और टोल फ्री नंबर पर कॉल करके जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
How To Login Online For MG-GSK mp.gov2egov.com
महात्मा गांधी ग्राम सेवा केंद्र पोर्टल पर लॉगिन कैसे करें?
- सर्वप्रथम आपको महात्मा गांधी ग्राम सेवा केंद्र परियोजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा.
- वेबसाइट खुलने के बाद होम पेज पर आपको “Login” का ऑप्शन दिखाई देगा. इस पर क्लिक करें.
- ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद लॉगिन पेज खुल जाएगा.
- इस पेज में आपको लॉगिन आईडी, पासवर्ड, एवं वेरिफिकेशन कोड डालकर लॉगिन के बटन पर क्लिक करना है.
- इस प्रकार आप सफलतापूर्वक लॉगिन हो जाओगे.
Know Your District Incharge at mp.gov2egov.com
- सर्वप्रथम महात्मा गांधी ग्राम सेवा केंद्र की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा.
- वेबसाइट खुलने के बाद होम पेज पर “DI Info” का ऑप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करें.
- ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद अगला पेज खुल जाएगा.
- इस पेज में पूछी गयी जानकारी जैसे Designation, एवं District का चयन करें.
- उसके बाद सम्बंधित जानकारी आपकी कंप्यूटर स्क्रीन पर होगी.
Mahatma Gandhi Gramin Sewa Kendra Contact Number
किसी भी प्रकार की अन्य जानकारी के लिए नीचे दिए गए ईमेल आईडी पर मेल सकते हो या हेल्पलाइन नंबर पर बाद करके अपनी समस्या का समाधान पा सकते हो.
Email ID: [email protected]
Mahatma Gandhi Gramin Seva Kendra Helpline Number: 9174155412
यहाँ हम आपको प्रमुख योजना के बारे में बता हूँ, इसके अलावा अन्य योजनाए भी शामिल है।
- प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना
- जन आरोग्य योजना (आयुष्मान भारत)
- श्रम योगी मानधन योजना
- किसान सम्मान निधि योजना
- प्रधानमंत्री पेंशन योजना
- कौशल विकास योजना
- प्रधानमंत्री आवास योजना
FAQs Mahatma Gandhi Gramin Sewa Kendra
महात्मा गांधी ग्रामीण सेवा परियोजना का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में डिजिटल सुविधा का लाभ प्रदान करना है।
महात्मा गांधी ग्रामीण सेवा केंद्र की शुरुआत फिलहाल मध्य प्रदेश में की गयी है. इसके तहत मध्य प्रदेश का कोई भी नागरिक आवेदन कर सकता है.
इस योजना में ऑनलाइन आवेदन करने के लिए इस योजना के लिए अधिकृत वेबसाइट https://mp.gov2egov.com/GeneralPages/Home.aspx पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
इस योजना की ऑफिसियल वेबसाइट https://mp.gov2egov.com/GeneralPages/Home.aspx है.
महात्मा गांधी ग्रामीण सेवा केंद्र में आपको सभी सरकारी सेवाएं जैसे: जाति प्रमाण-पत्र बनाना, प्रधानमंत्री आवास योजना, आयुष्मान भारत, आदि कई सेवाएं प्रदान की जायेगी.
🔥🔥 Join Our Groups For Latest Information🔥🔥
🔥 Follow US On Google News | Click Here |
🔥 Join Our Whatsapp Group | Click Here |
🔥 Facebook Page | Click Here |
🔥 Telegram Channel Online Gyan Point | Click Here |
Click Here | |
🔥 Website | Click Here |
Thanks, पूरी जानकारी डिटेल में बताने के लिए धन्यवाद्
सर,
उत्तर प्रदेश मे महात्मा गाधी सेवा केन्द्र परियोजना का शुभारम्भ होगा