MP Online Kiosk: मध्य प्रदेश सरकार ने प्रदेश के नागरिकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए एमपी ऑनलाइन कियोस्क शुरू किया है. इस कियोस्क के माध्यम से नागरिकों को सरकारी एवं गैर-सरकारी कई प्रकार की सेवाओं का लाभ प्राप्त होगा. एवं ऐसे युवा जो शिक्षित होने के बावजूद भी बेरोजगार है वह एमपी ऑनलाइन कियोस्क खोलकर लोगों को सुविधाएं प्रदान करके अच्छी खासी कमाई कर सकते है. दोस्तों इस लेख में हम आपको एमपीऑनलाइन के बारे में जानकारी मुहैया कराने जा रहें हैं साथ ही कियोस्क हेतु ऑनलाइन आवेदन कैसे करना है इसकी जानकारी भी साझा कर रहें हैं. इसलिए पूरी जानकारी प्राप्त करने के लिए लेख पर अंत तक बने रहें.
Show Contents
- एमपी ऑनलाइन कियोस्क हेतु आवेदन (MP Online Kiosk)
- MP Online KIOSK का उद्देश्य
- एमपीऑनलाइन अधिकृत कियोस्क स्थापित करने संबंधी जानकारीः-
- कियोस्क पंजीयन शुल्क का भुगतान तथा अनुबंध प्रक्रिया संबंधी जानकारीः-
- एमपी ऑनलाइन कियोस्क के लिए ज़रूरी चीज़े
- MP Online Kiosk के दस्तावेज़ (पात्रता)
- मप कियोस्क हेतु आवेदन कैसे करे?
- एमपी ऑनलाइन कियोस्क पोर्टल पर आवेदन की स्थिति की जांच करने की प्रक्रिया ?
एमपी ऑनलाइन कियोस्क हेतु आवेदन (MP Online Kiosk)
एमपी ऑनलाइन पोर्टल मध्य प्रदेश सरकार टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेस लिमिटेड के साथ मिलकर चला रही है. एमपी ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से नागरिकों को सभी सरकारी एवं गैर-सरकारी सेवाएं आसान तरीके से मुहैया कराई जायेगी. इसके लिए मध्य प्रदेश के विभिन्न जिलों में 28000 से अधिक कियोस्क स्थापित किये गए है. ऐसे उम्मीदवार जो एमपी ऑनलाइन कियोस्क शुरू करना चाहते हैं उन्हें एमपी ऑनलाइन पोर्टल पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना होगा. रजिस्ट्रेशन हेतु उम्मीदवार द्वारा प्रस्तुत सभी विवरणों के सत्यापन करने के बाद कियोस्क आवंटित किया जाएगा.
MP Online KIOSK का उद्देश्य
MP Online KIOSK को लांच करने का मुख्य उद्देश्य एमपीऑनलाइन पोर्टल पर उपलब्ध ऑनलाइन सेवाओं को नागरिकों तक प्रभावी एवं सरल रूप से पहुंचाना है. एवं ऐसे युवा जो बेरोजगार हैं वह कियोस्क खोलकर रोजगार प्राप्त कर सकते हैं. नागरिकों को ऑनलाइन सेवा मुहैया कराने पर कियोस्क संचालक को प्रत्येक ऑनलाइन सेवा के लिए निर्धारित सेवा शुल्क प्रदान किया जाता है।
एमपीऑनलाइन अधिकृत कियोस्क स्थापित करने संबंधी जानकारीः-
कियोस्क – नागरिकों को एमपीऑनलाइन पोर्टल पर उपलब्ध समस्त सेवाओं को प्रभावी रूप से ऑनलाइन उपलब्ध कराने का सरल उपाय है। सामान्यत: कियोस्क, दुकान/ऑफिस/इंटरनेट कैफे ही होता है, जिसमें कम्प्यूटर सेटअप (प्रिंटर, स्कैनर, इंटरनेट, बायोमेट्रिक्स डिवाइस सहित) आदि की सुविधा उपलब्ध होती है।
- इच्छुक आवेदक को एमपीऑनलाइन लिमिटेड के साथ नागरिकों को ऑनलाइन सेवाएं मुहैया कराने के लिए एक अनुबंध के तहत अधिकृत किया जाता है। कियोस्क स्थापित करने हेतु आवेदक की उम्र 18 वर्ष हो तथा कम से कम हाईस्कूल उत्तीर्ण हो एवं उसे कम्प्यूटर का व्यावहारिक ज्ञान होना अनिवार्य है।
- आवेदक के पास पेनकार्ड, आधार नं. तथा दुकान का गुमाश्ता (स्थापना का पंजीयन प्रमाण पत्र) होना भी अनिवार्य है। कियोस्क स्थापित करने हेतु आवेदक को ऑनलाइन आवेदन करना होता है। आवेदन के उपरांत पंजीयन शुल्क का भुगतान करने के उपरांत अनुबंध प्रक्रिया पूर्ण करना होती है।
- कियोस्क संचालकों द्वारा नागरिकों को ऑनलाइन सेवा मुहैया कराने पर प्रत्येक ऑनलाइन सेवा के लिए निर्धारित सेवा शुल्क प्रदान किया जाता है। इस सेवा शुल्क का निर्धारण सचिव, सूचना प्रौद्योगिकी, मध्यप्रदेश शासन की अध्यक्षता में गठित सेवा शुल्क निर्धारण समिति द्वारा किया जाता है।
कियोस्क पंजीयन शुल्क का भुगतान तथा अनुबंध प्रक्रिया संबंधी जानकारीः-
- कियोस्क स्थापित करने के इच्छुक आवेदक को आवेदन फार्म भरने के उपरांत पंजीयन शुल्क का ऑनलाइन भुगतान करना होता है, शहरी क्षेत्र में कियोस्क स्थापित करने हेतु पंजीयन शुल्क 3000 /- रु. (कर अतिरिक्त) तथा ग्रामीण क्षेत्र हेतु पंजीयन शुल्क 1000/- रु. (कर अतिरिक्त) का ऑनलाइन भुगतान करना होता है। *ध्यान रखें भुगतान के उपरांत पंजीयन शुल्क की राशि किसी भी दशा में वापस नहीं होगी।
- पंजीयन शुल्क के भुगतान के उपरांत आवेदक को कियोस्क आईडी और पासवर्ड की जानकारी उनके पंजीकृत ईमेल/मोबाइल पर स्वतः प्राप्त होगी। इसके उपरांत कियोस्क संचालक को एमपीआनलाइन के साथ 500 रुपये मूल्य के ई-स्टाम्प पर कियोस्क अनुबंध कराना अनिवार्य है। अनुबंध प्रक्रिया पूर्णतः आनलाइन की जावेगी तथा क्लास-2 के डिजिटल सिग्नेचर के माध्यम से अनुबंध पर कियोस्क संचालक को आनलाइन हस्ताक्षर कर प्रक्रिया पूर्ण करनी होगी। अनुबंध प्रक्रिया पूर्ण होने के उपरांत ही कियोस्क संचालक पोर्टल पर उपलब्ध नागरिक सेवाएं ऑनलाइन प्रदान कर सकता है।
एमपी ऑनलाइन कियोस्क के लिए ज़रूरी चीज़े
- कियोस्क स्थापित करने हेतु इच्छुक आवेदक के पास स्वयं अथवा किराये की उचित स्थान पर कम से कम 10X10 वर्गफुट की दुकान/ऑफिस/इंटरनेट कैफे होना आवश्यक है।
- कियोस्क स्थापना हेतु कम्प्यूटर, प्रिंटर, स्कैनर, बायोमेट्रिक डिवाईस तथा इंटरनेट कनेक्शन होना अनिवार्य है।
- कियोस्क उसी स्थान के लिये अधिकृत किया जावेगा, जहां पर असामाजिक गतिविधियां संचालित न की जा रही हों। साथ ही वहां पर नागरिकों को आने-जाने में किसी भी प्रकार की असुविधा न हो।
- कियोस्क संचालक को नागरिकों को पेयजल एवं बैठने की सुविधा भी उपलब्ध कराना होगा।
- कियोस्क का संचालन नियमानुसार नहीं करने पर अथवा कियोस्क आवंटन के समय गलत जानकारी प्रदान करने पर कियोस्क आवंटन निरस्त करने का अधिकार एमपीआनलाइन को होगा।
- कियोस्क का संचालन निर्धारित स्थान से करना अनिवार्य है, दो स्थानों से कियोस्क संचालन न करें।
- कियोस्क संचालक द्वारा नागरिकों को सेवा प्रदान करने पर निर्धारित शुल्क ही लेना अनिवार्य है। किसी भी प्रकार की शिकायत सही पाई जाने पर नियमानुसार कार्रवाई की जावेगी।
- प्रत्येक कियोस्क संचालक को प्रतिमाह कम से कम 200 ट्रांजेक्शन करना अनिवार्य है।
- पूरे वित्त वर्ष में निर्धारित ट्रांजेक्शन नहीं करने पर कियोस्क आवंटन निरस्त करने का अधिकार एमपीऑनलाइन को होगा।
MP Online Kiosk के दस्तावेज़ (पात्रता)
- आवेदक की आयु कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए
- आवेदक कम से कम हाई स्कूल पास होना चाहिए
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- बैंक अकाउंट नंबर
- दुकान की स्थापना का पंजीकरण प्रमाण पत्र
- ई मेल आईडी
- मोबाइल नंबर
- दुकान के कागज़ात
- दुकान का बिजली का बिल
मप कियोस्क हेतु आवेदन कैसे करे?
राज्य के इच्छुक उम्मीदवार एमपी कियोस्क के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं, वह निचे दिए गए तरीके को फॉलो करें:-
- सर्वप्रथम आपको एमपी ऑनलाइन की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा.
- ऑफिसियल वेबसाइट खुलने के बाद होम पेज पर आपको “कियोस्क हेतु आवेदन” का ऑप्शन दिखाई देगा. इस पर क्लिक करें.
- इस पेज पर आपको कुछ दिशा निर्देश दिए हुए है आपको इन सभी को पढ़ना होगा उसके बाद आपको सही का निशान लगाकर नीचे वेरीफाई के बटन पर क्लिक करना होगा |
- वेरीफाई के बटन पर क्लिक करने के बाद पंजीकरण फॉर्म खुल जाएगा.
- उम्मीदवार को इस फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारी जैसे Applicant Details, Shop Details, Assets Details, आदि भरना होगा.
- सभी जानकारी भरने के बाद दस्तावेज अपलोड करके सबमिट बटन पर क्लिक करें.
- फिर आप इस पोर्टल पर यूज़र नाम और पासवर्ड डालकर लॉगिन कर सकते है |
एमपी ऑनलाइन कियोस्क पोर्टल पर आवेदन की स्थिति की जांच करने की प्रक्रिया ?
- सर्वप्रथम आपको एमपीऑनलाइन की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा.
- वेबसाइट खुलने के बाद होम पेज पर आपको “कियोस्क/नागरिक हेतु” के ऑप्शन में आपको “एप्लीकेशन स्टेटस” का ऑप्शन दिखाई देगा. इस पर क्लिक करें.
- ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद अगला पेज खुल जाएगा.
- इस पेज में उम्मीदवार को एप्लीकेशन नंबर डालकर “Get Status” के बटन पर क्लिक करना होगा.
- उसके बाद आपके सामने एप्लीकेशन स्टेटस आ जाएगा.
- [PDF] मध्यप्रदेश मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना 2022
- NREGA Official Website @nrega.nic.in mgnrega 2022
- (SSSM ID) मध्य प्रदेश समग्र पोर्टल 2022