MP Rojgar Portal | मध्य प्रदेश रोजगार पंजीकरण | MP रोजगार पंजीयन ऑनलाइन फॉर्म | MP Rojgar Portal Registration Online | mprojgar.gov.in
MP Rojgar Portal 2021 को लांच करने का मुख्य उद्देश्य राज्य के बेरोजगार युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करना, तथा जिन कंपनियों को कार्मिकों की आवश्यकता होती है उन्हें कार्मिक उपलब्ध कराना है. राज्य के पढ़े लिखे बेरोजगार युवा मध्य प्रदेश रोजगार पोर्टल 2021 में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवा सकते है, और एक अच्छा रोजगार प्राप्त कर सकते है.
Table of Contents
- 1 Madhya Pradesh Rojgar Portal 2021
- 2 MP Rojgar Portal 2021 पर पंजीकरण कैसे करे ?
- 3 MP Rojgar Portal @ http://mprojgar.gov.in/ पर लॉगिन होने की प्रक्रिया
- 4 जॉब सर्च करने की प्रक्रिया
- 5 रजिस्ट्रेशन रिन्यू करने की प्रक्रिया
- 6 अपने रजिस्ट्रेशन की डिटेल्स जानने की प्रक्रिया
- 7 नियोक्ताओं के लिए रजिस्ट्रेशन करने की प्रक्रिया
Madhya Pradesh Rojgar Portal 2021
दोस्तों, जैसा की आप सभी जानते हैं की, भारत में बेरोजगारी की समस्या दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है. राज्य सरकार द्वारा बेरोजगारी की समस्या को ध्यान में रखते हुए कई योजनाओं का संचालन भी किया जा रहा है. राज्य के पढ़े लिखे युवाओं को उनकी शैक्षणिक योग्यतानुसार नौकरी मिल सके इसके लिए मध्य प्रदेश राज्य सरकार ने MP Rojgar Portal लांच किया है. मध्य प्रदेश के इच्छुक उम्मीदवार जो बेरोजगार है और नौकरी की तलाश कर रहे हैं वह इस मध्य प्रदेश रोजगार पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते है. इस पोर्टल के जरिये नौकरी प्रदाता कंपनियां अभ्यर्थी को उनकी शैक्षणिक योग्यतानुसार नौकरी प्रदान करेगी.
Madhya Predesh Rojgar Portal Overview
पोर्टल का नाम | MP Rojgar Portal |
द्वारा निर्मित | कौशल विकास और रोजगार सृजन मप्र |
लक्ष्य | युवा सशक्तिकरण मिशन |
पंजीकरण का तरीका | ऑनलाइन |
Official Website | http://mprojgar.gov.in
|
MP Rojgar Portal 2021 का उद्देश्य
मध्य प्रदेश रोजगार पोर्टल का मुख्य उद्देश्य रोजगार का सृजन करना तथा राज्य के बेरोजगार और पढ़े-लिखे युवाओं को उनकी योग्यतानुसार नौकरी मिल सके इसके लिए पंजीकरण करने के तरीके को आसान बनाना है. राज्य के बेरोजगार युवा मध्य प्रदेश रोजगार पोर्टल 2021 पर आसानी से घर बैठे मोबाइल फ़ोन और इंटरनेट के माध्यम से रजिस्ट्रेशन कर सकते है. इस एमपी रोजगार पंजीयन 2021 के जरिये युवाओं को नौकरी उपलब्ध कराकर उन्हें आत्मनिर्भर और सशक्त बनाना ही इस पोर्टल को लांच करने का मुख्य उद्देश्य है.
मध्य प्रदेश रोजगार योजना नयी अपडेट
इस रोजगार पोर्टल पर पंजीकृत नियोक्ताओं की संख्या 25 हजार 247 हो चुकी है और अब तक 16 हजार 41 प्रवासी मजदूरों को उनके कौशल के अनुरूप रोजगार उपलब्ध कराया गया है. इसके साथ ही मनरेगा योजना में तीन लाख 54 हजार 268 प्रवासी श्रमिकों को जोड़ा गया है. सम्बल पोर्टल के जरिये गरीब एवं प्रवासी श्रमिकों को आर्थिक सहायता पहुंचाई जा रही है सम्बल पोर्टल पर पंजीकृत श्रमिकों की संख्या तीन लाख 24 हजार 715 हो गई है. आत्मनिर्भर भारत एवं राष्ट्रीय सुरक्षा कानून में 13 लाख 10 हजार 186 लोगों को खाद्यान्न सामग्री वितरित की गयी है.
MP Ladli Laxmi Yojana 2021 | मध्य प्रदेश मुफ्त लैपटॉप योजना |
MP Medhavi Chhatra Yojana | PM Kisan FPO Yojana |
एमपी रोजगार पंजीयन 2021
MP Rojgar Portal पर किया गया पंजीयन अस्थाई होता है तथा यह एक महीने के लिए वैद्य रहता है. आप अपने नज़दीकी रोजगार कार्याला में जाकर पंजीकरण करा सकता है. रोजगार कार्यालय में किया गया पंजीकरण तीन साल तक वैद्य रहता है, तीन साल के भीतर आपको इसे Renew (नवीनीकरण) कराना होता है. यदि आप तीन साल भीतर आप अपना पंजीयन Renew नहीं करा पाते तो आपको फिर से नया पंजीयन कराना होगा.
एमपी रोजगार पोर्टल के लाभ एवं विशेषताएं –
- इस पोर्टल के जरिये राज्य के उम्मीदवार रोजगार सम्बन्धी सूचनाओं की जानकारी आसानी से प्राप्त कर सकेंगे.
- बेरोजगार युवा नौकरी तलाशने के लिए इस MP Rojgar Portal 2021 पर अपना पंजीकरण करा सकते है.
- पंजीकरण के बाद युवाओं को नौकरी के अवसर प्राप्त होंगे.
- उम्मीदवार को उनकी शैक्षणिक योग्यतानुसार नौकरी प्राप्त होगी.
- इस एमपी रोजगार पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन के लिए उम्मीदवार को कोई शुल्क नहीं देना होगा.
- नियोक्ता (नौकरी देने वाली) कंपनियां भी इस पोर्टल पर अपने आप को पंजीकृत कर सकते है.
मध्य प्रदेश रोजगार पोर्टल पर पंजीयन हेतु आवश्यक दस्तावेज (पात्रता)
- आवेदक मध्य प्रदेश का मूल निवासी होना चाहिए.
- आधार कार्ड
- निवास प्रमाण पत्र
- शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र
- पासपोर्ट साइज फोटो
- मोबाइल नंबर
आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड कैसे डाउनलोड करें | मध्य प्रदेश रोजगार पंजीयन |
मध्य प्रदेश विकलांग पेंशन योजना | मध्य प्रदेश राशन कार्ड लिस्ट |
MP Rojgar Portal 2021 पर पंजीकरण कैसे करे ?
इच्छुक उम्मीदवार जो एमपी रोजगार पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करना चाहते हैं वह निचे दी गई प्रक्रिया को ध्यान से फॉलो करें –
- सर्वप्रथम उम्मीदवार को MY MP Rojgar Portal की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा.
- ऑफिसियल वेबसाइट खुलने के बाद होम पेज पर आपको “Job Seeker” का ऑप्शन दिखाई देगा. इस ऑप्शन पर क्लिक करें.
- क्लिक करने के बाद एक फॉर्म ओपन होगा। इस फॉर्म में पूछी गयी सभी आवश्यक जानकारी भरने के बाद प्रोसीड के बटन पर क्लिक करें.
- अब आपको नौकरी के लिए नोटिफिकेशन मिलती रहेंगी.
MP Rojgar Portal @ http://mprojgar.gov.in/ पर लॉगिन होने की प्रक्रिया
- सर्वप्रथम पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएँ.
- वेबसाइट खुलने के बाद होम पेज पर आपको “Login” का ऑप्शन देगा. इस पर क्लिक करें.
- लिंक पर क्लिक करने के बाद लॉगिन फॉर्म खुल जाएगा.
- अब आपको यूजर नेम, पासवर्ड, एवं कैप्चा कोड दर्ज करके “login” के बटन पर क्लिक करना है.
- इस प्रकार आप पोर्टल पर लॉगिन हो सकते है.
जॉब सर्च करने की प्रक्रिया
- सर्वप्रथम MP Rojgar Portal की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएँ.
- वेबसाइट खुलने के होम पेज पर आपको एक फॉर्म नज़र आएगा.
- यहाँ पर Sector, Qualification, एवं Location आदि डालकर “Search Job” के बटन पर क्लिक करना है.
- इसके बाद सम्बंधित जानकारी आपकी कंप्यूटर स्क्रीन पर होगी.
रजिस्ट्रेशन रिन्यू करने की प्रक्रिया
- सबसे पहले Official Website पर जाएँ।
- अब होम पेज पर आपको “Renew Registration” का ऑप्शन दिखाई देगा. इस पर क्लिक करें.
- अब आपकी कंप्यूटर स्क्रीन पर एक नया पेज ओपन होगा. इस पेज पर आपको अपना रजिस्ट्रेशन नंबर भरकर, रिन्यू रजिस्ट्रेशन के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
- इस प्रकार आप अपना रजिस्ट्रेशन रिन्यू कर सकते है.
अपने रजिस्ट्रेशन की डिटेल्स जानने की प्रक्रिया
- सर्वप्रथम उम्मीदवार को ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर “Know Your Registration” कर क्लिक करना होगा.
- क्लिक करने के बाद एक फॉर्म ओपन होगा.
- इस फॉर्म में उम्मीदवार को अपना अपना नाम, जेंडर, मोबाइल नंबर, और कैप्चा कोड भरकर सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा.
- सबमिट बटन पर क्लिक करते है, आपके रजिस्ट्रेशन की पूरी जानकारी आपको मिल जाएगी.
रजिस्ट्रेशन प्रिंट करने की प्रक्रिया
- सबसे पहले MP Rojgar Portal पर जाएँ।
- अब होम पेज पर आपको “Print Registration” का ऑप्शन दिखाई देगा. इस पर क्लिक करें.
- लिंक पर क्लिक करने के बाद एक फॉर्म ओपन होगा।
- इस फॉर्म में आपको रजिस्ट्रेशन नंबर डालकर “Print Registration” के विकल्प पर क्लिक करना है.
- इस प्रकार आप का रजिस्ट्रेशन प्रिंट हो जाएगा।
नियोक्ताओं के लिए रजिस्ट्रेशन करने की प्रक्रिया
यदि आप नियोक्ता है और आपको अपनी कम्पनी में कार्मिकों की जरुरत है तो निम्न प्रक्रिया को फॉलो कर MP Rojgar Portal में अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते है.
- सबसे पहले आपको ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा.
- ऑफिसियल वेबसाइट खुलने के बाद आपको “Employer New to this Portal” के सेक्शन में “Register” पर क्लिक करना है.
- अब आपकी कंप्यूटर स्क्रीन पर फॉर्म ओपन होगा, इस फॉर्म में पूछी गयी सभी आवश्यक जानकारी भरकर सबमिट के बटन पर क्लिक करें.
- इस प्रकार आसानी से आपको MP Rojgar Portal में रजिस्ट्रेशन हो जाएगा.
Helpline Number
यदि आपको MP Rojgar Portal के पंजीकरण से लेकर किसी भी प्रकार की समस्या है तो आप निचे दिए गए टोल फ्री नंबर पर बात करने अपनी समस्या का समाधान पा सकते है.
Toll-Free Number- 18005727751
E-mail Id- [email protected]