Join Our Telegram Group Join Now
Join Our WhatsApp Group Join Now

हरियाणा मुख्यमंत्री परिवार समृद्धि योजना 2024 ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया | Parivar Samridhi Yojana Login, Status

मुख्यमंत्री परिवार समृद्धि योजना | MMPSY List 2023-24 | मुख्यमंत्री परिवार समृद्धि योजना लिस्ट | Haryana Mukhyamantri Parivar Samridhi Yojana Status Check

Mukhya Mantri Parivar Samridhi Yojana 2024: हरियाणा सरकार द्वारा हाल ही में मुख्यमंत्री परिवार समृद्धि योजना की शुरुआत की गयी है। इस योजना का आरम्भ गरीब और कम आय वर्ग के लोगों को आर्थिक और सामजिक सुरक्षा देने के लिए किया गया है। इस योजना के तहत गरीब वर्ग के परिवारों को सालाना 6000 रूपए की राशि आर्थिक सहायता के रूप में दी जाएगी।

इस लेख के माध्यम से आप हरियाणा मुख्यमंत्री परिवार समृद्धि योजना 2024 पंजीकरण प्रक्रिया, आवश्पायक दस्तावेज, पात्रता सम्बंधित पूरी जानकारी के लिए इस लेख को ध्यानपूर्वक जरूर पढ़े।

Show Contents

मुख्यमंत्री परिवार समृद्धि योजना क्या है?

हरियाणा सरकार द्वारा इस योजना का शुभारम्भ गरीब परिवारों को आर्थिक सहायता देने के लिए किया गया है। इस योजना की पात्रता में परिवार की कुल वार्षिक आय 1 लाख 80 हजार रुपए से कम तथा 5 एकड़ से कम कृषि भूमि होनी चाहिए।

इस योजना में पंजीकरण के लिए आप अंत्योदय केंद्र, सरल केंद्र तथा अपने नजदीकी अटल सेवा केंद्रों के माध्यम से मुख्यमंत्री परिवार समृद्धि योजना में पंजीकरण करवाया जा सकता है।

Haryana-CM-Pariwar-Samrdhi-Yojana-मुख्यमंत्री-परिवार-समृद्धि-योजना-क्या-है-आवेदन-पात्रता-दस्तावेज़-आदि-1024x587

हरियाणा सरकार की ओर से मृत्यु होने पर प्रदान किया जाएगा 2 लाख रुपए का मुआवजा

कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते हरियाणा सरकार द्वारा कई लाभकारी योजनाओं को आरम्भ किया जा रहा है। इसी प्रकार हरियाणा सरकार द्वारा गरीबी रेखा के नीचे जीवन-यापन करने वाले 18 से 50 वर्ष के आयु वाले लोग जिनकी मृत्यु 1 मार्च से 31 मई के बीच कोरोना संक्रमण के कारण हुई है उन्हें हरियाणा मुख्यमंत्री परिवार समृद्धि योजना के अंतर्गत 200000 रूपए का मुआवजा प्रदान किया जाएगा.

Also Read: PM Kisan Mandhan Yojana 2024

मुआवजा प्राप्त करने के लिए पंजीकरण करना अनिवार्य

मुख्यमंत्री परिवार समृद्धि योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए लाभार्थी को पंजीकरण कराना अनिवार्य है। लाभार्थी ऑफिसियल वेबसाइट के माध्यम से 15 मई से स्वयं भी पंजीकरण करा सकते हैं। इसके अलावा आवेदक सीएससी या फिर स्थानीय ऑपरेटर के माध्यम से भी इस योजना में रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।

इसके बाद लाभार्थियों को प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के अंतर्गत 31 मई तक आवेदन करना होगा। इस योजना के अंतर्गत आवेदक को वार्षिक 330 रूपए के बीमा प्रीमियम का भुगतान करना होगा।

Haryana Parivar Samriddhi Yojana 2024 Details

योजना का नाममुख्यमंत्री परिवार समृद्धि योजना
राज्यहरियाणा
उद्देश्यआर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को आर्थिक सहायता प्रदान करना
लाभार्थीहरियाणा के नागरिक
आवेदन की अंतिम तारीख30 जनवरी
ऑफिसियल वेबसाइटhttps://cm-psy.haryana.gov.in/#/

फैमिली प्रोविडेंट फंड चार्ट

मूल राशि12345678910
500530.45562.75597.03633.39671.96712.88756.29802.35851.22903.06
10001,060.901,125.511,194.051,266.771,343.921,425.761,512.591,604.711,702.431,806.11
15001,591.351,688.261,791.081,900.162,015.872,138.642,268.882,407.062,553.652,709.17
20002,121.802,251.022,388.102,533.542,687.832,851.523,025.183,209.413,404.873,612.22
25002,652.252,813.772,985.133,166.933,359.793,564.403,781.474,011.774,256.084,515.28
30003,182.703,376.533,582.163,800.314,031.754,277.284,537.774,814.125,107.305,418.33

मुख्यमंत्री परिवार समृद्धि योजना के अंतर्गत आने वाली योजनाएं

  • प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना
  • प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना
  • प्रधान मंत्री फसल बीमा योजना
  • पप्रधान मंत्री किसान मानधन योजना
  • प्रधान मंत्री लघु व्यापारी मानधन योजना
  • प्रधान मंत्री श्रम योगी मानधन योजना

मुख्यमंत्री परिवार समृद्धि योजना पेंशन प्रीमियम चार्ट

सीरियल नंबरलाभार्थी की एंट्री ऐजसरकार द्वारा भुगतान किए जाने वाला अंशदानसएरियल नंबरलाभार्थी की एंट्री ऐजसरकार द्वारा भुगतान किए जाने वाला अंशदान
118551330105
219581431110
320611532120
421641633130
522681734140
623721835150
724761936160
825802037170
926852138180
1027902239190
1128952340200
1229100   

PM Swanidhi Yojana 2022

मुख्यमंत्री परिवार समृद्धि योजना के लाभ

मुख्यमंत्री परिवार समृद्धि योजना, (Mukhya Mantri Parivar Samridhi Yojna Hariyana) के अंतर्गत पात्र परिवारों को 6000 रूपए की राशि उनके बैंक खाते में भेजी जायेगी। मुख्यमंत्री परिवार समृद्धि योजना के तहत प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, प्रधानमंत्री लघु व्यापारी योजना को जोड़ा जायेगा।

पात्र परिवारों का प्रीमियम प्रदेश सरकार द्वारा नियोजन करने के पश्चात शेष राशि संबंधित परिवार के मुखिया के खाते में ट्रांसफर कर दी जायेगी।

शेष राशि को कैश निकाल सकता है तथा परिवार पैंशन फंड स्कीम के तहत निवेश भी कर सकता है। योजना के तहत लाभार्थियों को 60 वर्ष की उम्र पूरी होने के उपरांत 3 हजार रुपए मासिक पैंशन प्रदान की जाएगी।

हरियाणा मुख्यमंत्री परिवार समृद्धि योजना की पात्रता

मुख्यमंत्री परिवार समृद्धि योजना (MMPSY) का लाभ लेने के लिए लाभार्थी हरियाणा का मूल निवासी होना चाहिए, परिवार की वार्षिक आय 1 लाख 80 हजार से कम होनी चाहिए, और 5 एकड़ से अधिक कृषि भूमि नहीं होनी चाहिए। जो परिवार यह पात्रता पूरी करते हैं वो इस योजना का लाभ ले सकते है।

मुख्यमंत्री परिवार समृद्धि योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • आधार कार्ड/पहचान पत्र
  • राशन कार्ड
  • आय प्रमाण पत्र
  • खसरा खतौनी वारीफिकेशन विवरण

श्रेणी वार पात्र लाभार्थी और उनके लाभ

Category 1: Age 18 to 40 years – 4 option

विकल्प 16000 रूपये की धनराशि 2000 रूपये की  3 किश्तों में वित्तीय सहायता के रूप में प्रदान की जाएगी
विकल्प 2लाभार्थी परिवार द्वारा नामित सदस्य को शामिल होने के 5 साल बाद 36,000 रुपये मिलेंगे
विकल्प 360 वर्ष की आयु प्राप्त करने पर, लाभार्थी को मासिक आधार पर 3,000 रुपये से 15,000 रुपये के बीच पेंशन मिलेगी।
विकल्प 4परिवार के निर्वाचित सदस्यों को रु। 15,000 से रु। 5 साल बाद 30,000। एक लाभार्थी बीमा कवर का विकल्प चुन सकता है जिसमें राज्य सरकार प्रीमियम का भुगतान करेगी।

Category 2: Age 40 to 60 years – 2 option

विकल्प 12,000 की 3 किस्तों में प्रति वर्ष 6,000 रु
विकल्प 25 साल बाद 36,000 रु

मुख्यमंत्री परिवार समृद्धि योजना में आवेदन कैसे करें

मुख्यमंत्री परिवार समृद्धि योजना में आप ऑनलाइन एवं ऑफलाइन दोनों माध्यमों से आवेदन कर सकते हैं। यहाँ हमने दोनों माध्यमों से आवेदन करने की प्रक्रिया भी साझा की है.

हरियाणा परिवार समृद्धि योजना 2024 में ऑनलाइन आवेदन कैसे करे?

हरियाणा राज्य के इच्छुक उम्मीदवार जो Haryana Mukhyamantri Parivar Samridhi Yojana 2024 में ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं, वह निचे दिए गए तरीके को फॉलो करें:-

First Step

  • सर्वप्रथम आपको MMPSY की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • ऑफिसियल वेबसाइट खुलने के बाद “Operator Login” का ऑप्शन दिखाई देगा। इस पर क्लिक करें।
  • ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद अगले पेज में आपको सीएससी आईडी डालकर लॉगिन के बटन पर क्लिक करना होगा।
  • अब अगले पेज में आपको पासवर्ड डालकर sign in के बटन पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपका पोर्टल पर sign in हो जाएगा।
  • इसके बाद आपको इस योजना में अप्लाई करना होगा।
  • इसके लिए आपको “Apply Scheme” के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • अब आपके सामने नया पेज ओपन हो जाएगा।
  • इस पेज पर आपको do you have family id का ऑप्शन दिखाई देगा।
  • यदि आपके पास फॅमिली आईडी है तो Yes कर दीजिये अन्यथा No कर दीजिये।
  • Yes पर क्लिक करने के बाद आपको family id भरनी होगी। उसके बाद सर्च के बटन पर क्लिक करना होगा।

Second Step

  • इसके बाद आपकी कंप्यूटर स्क्रीन पर फॅमिली आईडी खुल जायेगी।
  • अब आपको मकान नंबर, डिस्ट्रिक्ट नंबर, ब्लॉक, पता आदि जानकारी दर्ज करनी होगी। जानकारी दर्ज करने के बाद सबमिट के बटन पर क्लिक करें।
  • यदि आपको अपने परिवार की डिटेल्स जाननी है तो get details पर क्लिक करें।
  • इसके बाद यदि आपके पास फॅमिली आईडी नहीं है तो आपके सामने फॅमिली आईडी फॉर्म खुल जाएगा।
  • इस फॉर्म में पूछी गयी समस्त जानकारी दर्ज करने के बाद “Save” के बटन पर क्लिक करें।
  • अब आपके सामने पूरा आवेदन फॉर्म प्रिंट होकर आ जाएगा. इसका प्रिंट निकाल कर इसे अपलोड करें।
  • अपलोड करने के बाद फाइल सेलेक्ट करें और फाइनल सबमिट करें। इसके बाद आप फाइनल प्रिंटआउट निकाल लें।

मुख्यमंत्री परिवार समृद्धि योजना में ऑफलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया

  • हरियाणा मुख्यमंत्री परिवार समृद्धि योजना में ऑफलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको अपने नज़दीकी CSC Centre जाना होगा.।
  • ध्यान रहे अपने साथ सभी आवश्यक दस्तावेज लेकर जाएँ।
  • सीएससी केंद्र जाकर आपको मुख्यमंत्री परिवार समृद्धि योजना का आवेदन फॉर्म भरवाना होगा।
  • आवेदन फॉर्म सफलतापूर्वक भर जाने के बाद सीएससी केंद्र से आपको रिफरेन्स नंबर मिलेगा।
  • इस रेफ़्रेन्स नंबर को भविष्य के सन्दर्भों के लिए संभाल कर रखें। इस नंबर की मदद से आप आवेदन की स्थिति चेक कर सकते है।

Mukhyamantri Parivar Samridhi Yojana Status Check कैसे करें?

  • सर्वप्रथम आपको मुख्यमंत्री परिवार समृद्धि योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • ऑफिसियल वेबसाइट खुलने के बाद होम पेज पर आपको आवेदन की स्थिति देखने का विकल्प दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें।
  • ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद अगला पेज खुल जाएगा।
  • इस पेज में आपको एप्लीकेशन रिफरेन्स नंबर एवं केप्चा कोड दर्ज करके “Submit” बटन पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आवेदन की स्थिति आपके सामने खुल जायेगी।

Operator Login की प्रक्रिया

  • सर्वप्रथम आपको मुख्यमंत्री परिवार समृद्धि योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • ऑफिसियल वेबसाइट खुलने के बाद होम पेज पर आपको “Operator Login” का ऑप्शन दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें।
  • ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद यूजरनेम दर्ज करके “Next” बटन पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपको “Password” एवं “केप्चा कोड” दर्ज करके “Login” बटन पर क्लिक करना होगा।
  • इस प्रकार आप ऑपरेशन लॉग इन कर सकते हैं।

FAQs (Frequently Asked Questions)

मुख्यमंत्री परिवार समृद्धि योजना क्या है?

मुख्यमंत्री परिवार समृद्धि योजना आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग के परिवारों को सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से शुरू की गयी है। MMPSY योजना के अंतर्गत ऐसे परिवार जिनकी सालाना आय 1 लाख 80 हज़ार रूपए से कम है व जिनके पास 2 हेक्टेयर से कम जमीन हैं उन्हें आर्थिक सहायता प्रदान की जायेगी।

मुख्यमंत्री परिवार समृद्धि योजना की शुरुआत कब की गई?

योजना की शुरुआत हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर 30 अगस्त 2019 को की गई।

परिवार समृद्धि योजना के अंतर्गत कितने रूपए की आर्थिक सहायता प्रदान की जायेगी ?

इस योजना के अंतर्गत प्रत्येक पात्र परिवार को सालाना 6000 रूपये की वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है।

MMPSY की ऑफिसियल वेबसाइट क्या है ?

इस योजना की ऑफिसियल वेबसाइट https://cm-psy.haryana.gov.in/ है।

मुख्यमंत्री परिवार समृद्धि योजना के अंतर्गत किन-किन पेंशन योजनाओं का लाभ मिलता है?

इस स्कीम के अंतर्गत लाभार्थियों को प्रधानमंत्री किसान धन योजना, प्रधानमंत्री लघु ब्यापारी मानधन योजना, पीएम श्रम योगी मानधन योजना आदि योजनाओं का लाभ मिलता है।

Mukhymantri Parivar Samriddhi Yojana में आवेदन कैसे करें?

इस योजना में आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की सम्पूर्ण प्रक्रिया की जानकारी हमने लेख में साझा की है।

इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए परिवार की वार्षिक आय कितनी होनी चाहिए?

इस स्कीम का लाभ प्राप्त करने के लिए परिवार की वार्षिक आय 1 लाख 80 हजार रूपए से कम होनी चाहिए।

क्या इस योजना के अंतर्गत दुर्घटना बीमा अथवा सुरक्षा बीमा का लाभ मिलता है?

जी हाँ, परिवार समृद्धि योजना के अंतर्गत लाभुकों को प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना का लाभ मिलता है।

Hi, I am Paras Bhutani the owner of Onlinegyanpoint.in. I have been writing content in the Education niche for more than 7 years. Apart from writing informative articles, I am kind of expert in website speed optimization and engaging UI 🙂 😀. The aim for Online Gyan Point is to make India's Best Educational News platform about Government schemes, Trending Sarkari yojana, Latest Vacancies, Datesheet, Admit Cards, Sarkari Results, PM Kisan, Agriculture, and State wise Local news headlines.

Leave a Comment

%d bloggers like this: