Join Our Telegram Group Join Now
Join Our WhatsApp Group Join Now

ओडिशा भूलेख 2023 ऑनलाइन चेक करें– Bhu Naksha, Online ROR, @bhulekh.ori.nic.in

भूलेख ओडिशा 2023 ओडिशा राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही भूमि तथा इससे संबंधित भूमि रिकॉर्ड्स की जानकारी आदि प्रदान करने की एक ऑनलाइन योजना है। यह एक ऐसा ऑनलाइन प्लैटफॉर्म है जहां पर आप अपनी भूमि तथा उससे जुड़ी सभी प्रकार की जानकारी, सूचना, भूमि मानचित्र, रिकॉर्ड्स, आरओआर (ROR), संपत्ति मूल्य, और यहां तक कि आप भूमि के मालिक के विषय में भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

Orissa Bhu Naksha Map, Online ROR, Land Record, Naksha Download
Orissa Bhu Naksha Map, Online ROR, Land Record, Naksha Download

भूलेख ओडिशा 2023 (Bhulekh Odisha 2023)

भु-स्वामी के विषय में अधिक जानकारी प्राप्त करने के साथ-साथ आप इस योजना से जुड़े भूमि संबंधित अन्य महत्वपूर्ण जानकारियों को भी प्राप्त कर सकते हैं। इस योजना से आप ऑनलाइन भूमि रिकॉर्ड देखने के साथ साथ आरओआर के महत्त्वपूर्ण दस्तावेजों को भी पुनः जांच कर सकते है। आरओआर वह दस्तावेज होते हैं जिनपर भूमि के असली मालिक की जानकारी दी होती हैं।

इस योजना को भारत देश के कई राज्यों जैसे महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश इत्यादि में लागू किया जा चुका है। और अब ओडिशा राज्य में भी इस योजना को लागू किया जा रहा है। इस योजना के तहत सरकार भूमि संबंधी सभी जानकारी को कंप्यूटरीकृत कर देगी। जिससे कि लोग घर बैठे-बैठे ऑनलाइन ही अपने भूमि के विवरण, भू नक्शा, भूमि रिकॉर्ड आदि देख सकेंगे।

इस योजना के तहत उडीसा राज्य सरकार ने संबंधित ऑनलाइन आधिकारिक वेबसाइट पोर्टल भी जारी कर दिया है। इस योजना के जरिए आप अपने क्षेत्र में अपनी भूमि का भू नक्शा दृश्य अपने घर में अपने मोबाइल फोन, कंप्यूटर या लैपटॉप पर आसानी से देख सकते हैं।

Odisha Bhulekh 2023: Key Highlights

नामओडिशा भूलेख 2023
किसके द्वारा लॉन्च किया गयाओडिशा राज्य की सरकार
लाभार्थियोंओडिशा राज्य के निवासी
उद्देश्यऑनलाइन भू अभिलेख उपलब्ध कराना
आधिकारिक वेबसाइटbhulekh.ori.nic.in

भूलेख ओडिशा 2023 के लाभ

भूलेख ओडिशा ऑनलाइन आरओआर योजना के तहत आपको यह लाभ है कि आप घर बैठे-बैठे आसानी से अपने मोबाइल फोन, कंप्यूटर या लैपटॉप पर अपनी भूमि का विवरण, भू नक्शा, तथा संबंधित भू रिकॉर्ड्स ऑनलाइन माध्यम से देख सकते हैं। अब आपको अपनी भूमि की जानकारी के लिए बार बार सरकारी कार्यालयों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे।

Bhulekh Odisha ऑनलाइन आरओआर दस्तावेज

Bhulekh Odisha आरओआर दस्तावेज एक महत्त्वपूर्ण दस्तावेज है जो कि जमीन के लेन-देन व खरीदारी के समय आपके पास होना अनिवार्य है। इस दस्तावेज में भूमि से संबंधित सभी जानकारी जैसे भूमि के मालिक, उसकी लागत, तथा भूमि का पूरा इतिहास आदि दी रहती है। तथा इसमें भूमि का गुण (उपजाऊ है या नहीं) भी दिया रहता है।

आवेदन शुल्क

यदि आप ROR दस्तावेज के लिए आवेदन कर रहें है तो आपको सम्बंधित अधिकारियों को निम्नलिखित शुल्क देना होगा:-

ServicesFee
Government fees and User costsRs.30/-
Service Charges of the kiosk OperatorRs.8/-
Printing ChargesRs.10/-
Scanning ChargesRs.5/-
Certificate Output ChargesRs.10/-
DEGs chargesRs.2/-

Bhulekh Odisha State Statistics

विवरणआंकड़े
जिलों की संख्या30
तहसील का नं317
आरआई सर्कल की संख्या2410
गाँवों की कुल संख्या51701
खतियानों की संख्या16316250
भूखंडों की संख्या 56173793
किरायेदारों की संख्या 34452809

भूलेख ओडिशा 2023 भू रिकॉर्ड्स महत्त्व

  • भूमि रिकॉर्ड्स के जरिए आप भूमि का स्वामित्व सत्यापन कर सकते हैं।
  • भूमि रिकॉर्ड्स की सहायता से आप बैंक में लोन के लिए एप्लाई कर सकते हैं।
  • भूमि विभाजन या बेचने के लिए भी आपको भूमि रिकॉर्ड्स की आवश्यकता होती है।

Bhulekh Odisha 2023 ऑनलाइन आरओआर के लिए महत्त्वपूर्ण दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • पहचान पत्र
  • राशन कार्ड
  • संपत्ति के स्वामित्व का प्रमाण पत्र
  • भूमि कर
  • आय प्रमाण पत्र

Bhulekh Odisha 2023 ऑनलाइन आरओआर आवेदन कैसे करें

  • सबसे पहले आप इस योजना के अंतर्गत कार्यरत राजस्व कार्यालय में जाएं।
  • कार्यालय में जाकर आवेदन फार्म ले लें।
  • आवेदन फार्म लेकर उसमें पूछी गई सारी जानकारी को सही-सही भर लें। तथा सत्यापित कर लें।
  • इस योजना के तहत सभी दस्तावेजों को अच्छे प्रकार से संलग्न कर लें।
  • इतना करने के पश्चात आप दस्तावेज सहित आवेदन फार्म को कार्यालय में जमा कर दें।
  • अंत में आपको एक पावती रसीद प्रदान की जाएगी। आपको इस रसीद को अपने पास संभाल कर रखना है। 

इसी के साथ आपकी आवेदन प्रक्रिया समाप्त होती है। आपको अंततः सरकार द्वारा आरओआर की एक छायाप्रति प्रदान की जाएगी।

भूलेख ओडिशा 2023 ऑनलाइन आरओआर कैसे देखें

  • सर्वप्रथम आप इस योजना से संबंधित ऑनलाइन आधिकारिक वेबसाइट पोर्टल bhulekh.ori.nic.in पर जाएं।
  • अब आपके सामने एक पेज़ खुलेगा जिसमें आपको अपना जिला का चयन करना है।
  • इसके पश्चात आपको अपने तहसील, गांव, आरआई सर्कल का भी चयन करना है।
  • अब आपके सामने खतियान, प्लाट या किराएदार विवरण के माध्यम से सूचना प्राप्त करने का विकल्प दिखाई देगा।
  • इसके पश्चात आपको आरओआर के दस्तावेज डाउनलोड करने के लिए पहले और आखिरी पेज पर क्लिक करना है।
  • अब आपके लिए आपके भूमि की सारी जानकारी खुल जाती है। आप इसका प्रिंटआउट निकालकर अपने पास संभाल कर रख सकते हैं। तथा फोन में पीडीएफ सेव कर रख सकते हैं।

ओडिशा भूलेख भू-नक्शा कैसे देखें ? (Procedure To Orissa Bhu Naksha/Map)

  • सर्वप्रथम आपको ओडिशा भूलेख पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट
    पर जाना होगा.
  • वेबसाइट खुलने के बाद होम पेज पर आपको “Map View” का ऑप्शन दिखाई देगा. इस पर क्लिक करें।
  • ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद अगला पेज खुल जाएगा.
  • इस पेज में आपको अपने “जिले” का चुनाव करना है. उसके बाद सबमिट के बटन पर क्लिक करना है.
  • उसके बाद आपको अपने प्लाट नंबर को सेलेक्ट करना है.
  • अब सम्बंधित जानकारी आपके सामने होगी.

Contact Us

  1. Concerned Tahasildar
    (http://dwistodisha.nic.in/)

OR

  1. Director, Land Records & Survey, Board of Revenue, Cuttack
    [email protected]
    Phone : 0671-2509582 (10:00 AM to 5.30 PM on Working Days)

OR

  1. Revenue Minister Helpline
    [email protected]
    Toll Free Number – 18001218242 (10:00 AM to 5.30 PM on Working Days)

🔥🔥 Join Our Groups For Latest Information🔥🔥

🔥 Follow US On Google NewsClick Here
🔥 Join Our Whatsapp GroupClick Here
🔥 Facebook PageClick Here
🔥 Telegram Channel Online Gyan PointClick Here
🔥 TwitterClick Here
🔥 Website Click Here
Pradeep Thakur

Hello guys, I am Pradeep Singh one of the editor of Online Gyan Point website. I have done my post-graduation from the University of Rajasthan and is currently settled in Bharatpur, Rajasthan. He is the current editor on pm modi yojana, kisan news, and sarkari yojana.

Leave a Comment

%d bloggers like this: