PM Kisan Yojana Next Installment Status & Beneficiary List Check pmkisan.gov.in- होली से पहले मार्च महीने में 13th Installment किसान पोर्टल पर आने की पूरी सम्भावना है. प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की शुरुआत किसानों की आय बढ़ाने के उद्देश्य से शुरू की गयी थी.
Show Contents
PM Kisan Yojana Next Installment
अभी तक किसान सम्मान निधि की बारह किस्तों की राशि किसानों के बैंक खातों में भेजी जा चुकी है. अब जानें कौनसे महीने में PM Kisan Yojana 13th Installment 2023 भेजी जायेगी. किसानों को हर साल 6000रूपए 2000 की तीन आसान किस्तों के रूप में भेजे जाते है. इस योजना की शुरुआत पीएम नरेंद्र मोदी ने वर्ष 2019 में की थी.
किसान सम्मान योजना 13वीं किस्त के 2000 रुपए की राशि सभी लाभार्थियों के बैंक खाते में इसी महीने के आखिरी दिनों में आ सकती है चलिए इसके बारे में विस्तार से बात करते है। और साथ ही आने वाली नई किसान योजनाओ की जानकारी सबसे पहले जानने के लिए वेबसाइट OnlineGyanPoint को बुकमार्क जरूर करें।
Latest Update: . पीएम किसान योजना 13वीं किस्त मार्च महीने के पहले सप्ताह में केंद्र सरकार द्वारा निकाली जा सकती है लेकिन आधिकारिक तौर पर इसकी अभी घोषणा नहीं हुई है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मन की बात प्रेस कांफ्रेंस कार्यक्रम में किसान सम्मान निधि तेरहवीं किस्त को लेकर ऑफिसियल तौर पर रिलीज़ के बारें में बता सकते है। ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा की मोदी जी किसान योजना की 13वीं किस्त 2023 तारीख की घोषणा करते है या फिर सीधे-सीधे किसानो के बैंक खाते में जमा करने की बात करते है।
PM Kisan Yojana 13th installment date released pmkisan.gov.in Check Now
PM-Kisan 13 installment Released Farmer Portal: किसान निधि के अंतर्गत अब तक देश भर के 12 करोड़ किसानों को आर्थिक सहायता प्रदान की जा चुकी है. इस योजना को लागू करने का मुख्य उद्देश्य किसानों को खेती सम्बंधित क्षेत्र में आर्थिक सहायता पहुंचाई जा सके. पीएम किसान योजना की 13वीं क़िस्त 08 मार्च से पहले लाभार्थियों के खाते में डाली जा सकती है.
About Article | PM Kisan Yojana 13th Installment Date March 10, 2023 Announced |
Managed By | Central Government released by prime minister |
Summary | PM Kisan 13th Installment 2023 Release Date |
Period of Launch | 2018 |
Prime Minister Name | Mr. Narender Modi |
13th installment amount | Rupees 2000 /- |
Currently Installment Number | 13th Kist |
PM Kisan 13वीं किस्त कब आएगी | 10 March, 2023 11:00 AM |
Mode of Payment | DBT |
लाभार्थी स्टेटस | PM Kisan Yojana Status Check |
लाभार्थी सूची | किसान सम्मान निधि लिस्ट 2023 |
Application Form | PM Kisan Samman Nidhi Form PDF |
रिजेक्टेड लिस्ट | PM Kisan Yojana Reject List 2023 |
भौतिक सत्यापन | PM Kisan Physical Verification Form |
Farmers Corner Portal Official Links | pmkisan.gov.in pmkisan.nic.in |
PM Kisan Helpline Number | 011-24300606, 155261 |
pmkisan.gov.in 13th Installment Beneficiary List Confirmed
As Per Official Farmer Kisan Portal, The latest news is coming from media reports channels that all ekyc approved farmers will get their 13th installment under pm kisan scheme in this month. They have to wait for some more days to get 2000 rs in their bank account. We will keep updating you about pm kisan yojana 13th installment.
अब PM Kisan Ki 13th Kist Date से किसानों के खातों में आनी शुरू हो जायेगी. इस योजना की राशि लाभार्थी के बैंक खाते में सीधे भेजी जाती हैं, और आपका बैंक खाता आधार से लिंक होना चाहिए. बैंक खाता आधार से लिंक न होने अथवा बैंक खाता सही न होने पर आपको पीएम किसान योजना का लाभ नहीं मिलेगा.
- पीएम किसान योजना तेरहवीं किस्त 2023 लाभार्थी सूची में अपना नाम चेक करने के लिए आपको pm-kisan farmer portal की ऑफिसियल वेबसाइट www.pmkisan.gov.in पर जाना होगा.
- फिर आपको Farmer Corner सेक्शन में जाकर “Beneficiary Status” के ऑप्शन पर क्लिक करना है.
- इसके बाद आपको आधार नंबर/अकाउंट नंबर/मोबाइल नंबर तीनों में से किसी एक ऑप्शन का चुनाव कर उसका नंबर डालकर “Get Data” पर क्लिक करें.
- अब आपका पीएम किसान योजना 13वीं किस्त स्टेटस स्क्रीन पर आ जाएगा.
Contact Number
यदि आपको किसान सम्मान निधि के सम्बन्ध में किसी भी प्रकार की जानकारी चाहिए तो आप पीएम किसान हेल्पलाइन नंबर 011-24300606 पर बात करके अपनी समस्या का समाधान पा सकते हो.
यह भी पढ़े – किसानों को सरकार देगी 15-15 लाख रुपये, ऐसे उठा सकते हैं फायदा
गर्भवती महिलाओं को सरकार देगी 6000 रूपए, ऐसे करें आवेदन
किसानों को मिलेंगे 15000 रूपए तीन किस्तों में
आपका बैंक खाता आधार कार्ड से लिंक है अथवा नहीं जाने
1 thought on “PM Kisan Yojana Next Installment Status & Beneficiary List Check pmkisan.gov.in”