राजस्थान आवासन मंडल ने 19 आवासीय आवासीय योजनाओं में पंजीकरण कराने हेतु आवेदन की तिथि बढाकर 15 अक्टूबर 2020 कर दी है. जिन उम्मीदवारों ने कोरोना के कारण आवेदन नहीं किया था वह अब 15 अक्टूबर 2020 तक आवेदन कर सकते हैं.
प्रिय दोस्तों, आज हम आपको इस लेख के माध्यम से राजस्थान आवासन मंडल (Rajasthan Housing Board) द्वारा शुरू की गयी विभिन्न 19 आवासीय योजनाओं के बारे में जानकारी प्रदान करने जा रहें है. राजस्थान राज्य के विभिन्न शहरों में 19 आवासीय योजनाओं के आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गयी है.
Show Contents
सबके पास होगा अपना घर- राजस्थान आवासन मण्डल ने दी 19 आवासीय योजनाओं की सौगात
राजस्थान आवासन मंडल (Rajasthan Housing Board) द्वारा शुरू की गयी 19 आवासीय योजनाओं के अंतर्गत तक़रीबन 6663 आवास बनाएं जायेगें. इस योजना में आवेदन 01 सितम्बर 2020 से शुरू किये गए थे और अंतिम तिथि 30 सितम्बर 2020 निर्धारित की गयी थी. लेकिन अब इन योजनाओं में आवेदन की तिथि बढाकर 15 अक्टूबर कर दी गयी है. अब उम्मीदवार इस योजना का लाभ उठाने के लिए 15 अक्टूबर 2020 तक आवेदन कर सकते हैं.
बोर्ड कमिश्नर पवन अरोड़ा ने जानकारी देते हुए बताया की, मुख्यमंत्री ने 14 स्वतंत्र आवासीय योजनाओं सहित 4 मुख्यमंत्री जन आवासीय योजनाओं व कर्मचारियों के लिए मुख्यमंत्री आवासीय योजना लांच की है.
राजस्थान के विभिन्न शहरो में 19 आवासीय योजनाओं की सौगात-
राजस्थान आवासन मंडल द्वारा शुरू किये गए 19 आवासीय योजनाओं में से 10 योजनाओं के लिए ऑनलाइन आवेदन व 9 योजनाओं के लिए ऑफलाइन आवेदन स्वीकारे जाएंगे. बोर्ड कमिश्नर पवन अरोड़ा ने जानकारी देते हुए बताया की, जयपुर और नसीराबाद की योजनाओं के लिए ऑनलाइन आवेदन स्वीकारें जाएंगे, एवं ऑफलाइन आवेदन के लिए उम्मीदवार सम्बंधित बोर्ड कार्यालय से रजिस्ट्रेशन पुस्तिका मय आवेदन पत्र) प्राप्त कर सकते है. आवेदन पत्रिका का शुल्क 354/- रूपए है.
- अतिरिक्त भू पट्टी (Strip of Land) के आवंटन का विशेष अभियान ( दिनांक 1 जूलाई से 31 अक्टूबर 2020 )
- मुख्यमंत्री जनआवास योजना (बहुमंजिली) 2020 (ऑनलाइन)
- मुख्यमंत्री राज्य कर्मचारी आवासीय योजना (बहुमंजिली) 2020 (ऑनलाइन)
- वाटिका एवं महला जयपुर में स्वतंत्र आवासीय योजना 2020 (ऑनलाइन)
- “वीकएण्ड होम” आवासीय योजना नायला, जयपुर(ऑनलाइन)
- महात्मा ज्योतिराव फुले आवासीय योजना, नसीराबाद (ऑनलाइन)
- राजस्थान के विभिन्न शहरों में स्वतंत्र आवासीय योजना 2020(किशनगढ़, निवाई, भीलवाड़ा, बांसवाड़ा, भींडर, जोधपुर, अiबू रोड, उदयपुर) (ऑफ़लाइन)
- जयपुर चौपाटी (प्रताप नगर/मानसरोवर/नायला) के लिए आवेदन (Expression of Interest)
आवासीय योजनाओं से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी-
यदि आप राजस्थान आवासीय योजना के अंतर्गत घर खरीदना चाहते हैं तो आपको योजना से जुडी बातों को जानना जरुरी हैं.
- जयपुर शहर में 6 लाख रूपए में 1BHK फ्लैट पाने का सुनहरा अवसर।
- उपनगरीय वाटिका में मात्रा 5 लाख रूपए में स्वतंत्र आवास पाने का सुनहरा अवसर पाएं।
- मुख्यमंत्री जन आवास योजना के अंतर्गत, पूर्ण विकसित एवं सम्पूर्ण सुविधायुक्त फ्लैट्स प्रताप नगर, जयपुर में मात्र लगभग 1800 रूपये प्रति वर्ग फिट की दर पर पाए |
- “वीकेंड होम”नायला योजना में हरी-भरी वादियों के बीच 14.99 लाख रूपए में पाएं, डुप्लेक्स आवास।
राजस्थान आवासन मण्डल की आवसीय योजना के लिए आवेदन करे-
इच्छुक उम्मीदवार जो राजस्थान आवासन मंडल (Rajasthan Housing Board) में आवासीय योजनाओं के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वह निचे दिए गए तरीके को फॉलो करें.
- सर्वप्रथम आपको राजस्थान आवासन मंडल की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा.
- ऑफिसियल वेबसाइट खुलने के बाद राजस्थान आवासन मंडल द्वारा जारी आवासीय योजनाओं की सूची दिखाई देगी.
- आप जिस योजना में आवेदन करना चाहते हैं. उस पर क्लिक करें.
- ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद एक नया पेज खुलेगा.
- इस पेज में योजना से जुडी सभी जानकारी होगी. आप आवेदन करें के लिंक पर क्लिक करें.
- अब आपकी कंप्यूटर स्क्रीन पर आवेदन फॉर्म ओपन हो जाएगा.
- आवेदन फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारी दर्ज करके “सबमिट” बटन पर क्लिक करें.
- इस प्रकार आपका आवेदन सफलतापूर्वक सबमिट हो जाएगा.
यह भी पढ़ें: राजस्थान कर्ज माफी लिस्ट कैसे देखें?
यह भी पढ़ें: अपना खाता राजस्थान ऑनलाइन जमाबंदी नकल, भूलेख, खसरा खतोनी रिपोर्ट