सरल हरियाणा पोर्टल, Saral Haryana Portal | Saral Haryana Portal Apply Online | Register in Saral Haryana Portal | Saral Haryana Portalin Hindi | Haryana Saral Portal Login | saralharyana.gov.in
हेलो दोस्तों स्वागत है, आप सभी का हमारी वेबसाइट पर. दोस्तों इस वेबसाइट के माध्यम से हम आपको सरकारी योजनाओं से अवगत कराते रहते है, ताकि आपको सभी सरकारी योजनाओ की जानकारी मिलती रहे और आप किसी भी योजना का लाभ पाने से वंचित न रहें. आज के लेख में सरल हरियाणा पोर्टल (Saral Haryana Portal) के बारे में बताने जा रहे हैं. क्या है सरल हरियाणा पोर्टल, किस प्रकार इस पोर्टल पर रजिस्टर करना है आदि सवालों के जवाब जानने के लिए इस लेख पर अंत तक बने रहे.
Table of Contents
सरल हरियाणा पोर्टल | Saral Haryana Portal
सरल हरियाणा पोर्टल, हरियाणा राज्य सरकार द्वारा लांच किया गया है. इस पोर्टल पर आपको हरियाणा राज्य में संचालित सभी सरकारी योजनाओं की जानकारी मिल जायेगी, और आप इस पोर्टल पर रजिस्टर कर सभी सरकारी योजनाओं का लाभ ले पाएंगे. इस पोर्टल पर आपको सभी सरकारी योजनाओं की लिस्ट देख सकोगे.
Saral Haryana Portal Highlights
पोर्टल का नाम | Saral Haryana Portal |
किसके द्वारा शुरू किया जायेगा | हरियाणा सरकार द्वारा |
लाभार्थी | राज्य के नागरिक |
उद्देश्य | सरकारी योजनाओ के बारे में जानकारी एवं लाभ प्रदान करना |
Official Website | https://saralharyana.gov.in/ |
Saral Portal Haryana का उद्देश्य
सरल हरियाणा पोर्टल का मुख्य उद्देश्य राज्य के नागरिकों को एक ही स्थान पर सरकारी योजनाओं की जानकारी एवं उनका लाभ प्रदान करना है. यह अंत्योदय सरल पोर्टल (Antyodaya SARAL Portal Digital India) डिजिटल इंडिया के कागज़ रहित और कैशलेश सेवा के मॉडल को आगे बढ़ाता है. इस पोर्टल के द्वारा सरकारी विभागों के कार्यों में पारदर्शिता आएगी, व राज्य के नागरिकों को सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए सरकारी दफ्तरों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे.
यह भी देखें >>> Haryana Manohar Jyoti Yojana – बिजली बिल कम करने की योजना, सरकार दे रही 15,000 रुपये की सब्सिडी
सरल पोर्टल हरियाणा के लाभ
- इस पोर्टल पर आप सभी सरकारी योजनाओं की सूचि ऑनलाइन देख सकोगे.
- इस सरल पोर्टल पर एप्लीकेशन की स्थिति, सेवाओं व योजनाओं की लाइव ट्रैकिंग सुविधा भी उपलब्ध है.
- इस पोर्टल के माध्यम से आप किसी भी योजना में आवेदन कर सकते है, और सभी योजनाओं का लाभ लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है.
- इस पोर्टल के माध्यम सभी सरकारी योजनाओं का विवरण का पता कर पाओगे.
Mukhya Mantri Parivar Samridhi Yojana Haryana
सरल पोर्टल पर सेवाओं की सूची
- निवासी प्रमाण पत्र (Revenue)
- डीलर प्वाइंट पंजीकरण (Transport)
- नया राशन कार्ड (खाद्य और आपूर्ति) जारी करना
- आय प्रमाण पत्र (राजस्व)
- वृद्धावस्था सम्मान भत्ता (Social Justice and Empowerment) हैं।
- नए बिजली कनेक्शन
- डॉ अंबेडकर मेधावी छात्र योजना (Welfare of SCBC)
- साइकिल योजना (BOCW – Labour)
- विवाह पंजीकरण (शहरी स्थानीय निकाय)
- सूक्ष्म पोषक उर्वरक (कृषि)
Saral Haryana Portal | सरल हरियाणा पोर्टल पर रजिस्टर करें । सरल आईडी आवेदन
दोस्तों अब हम आपको सरल हरियाणा पोर्टल पर ऑनलाइन रजिस्टर कैसे करना है, इसके बारे में जानकारी प्रदान करने जा रहे है.
- सबसे पहले लाभार्थी को https://saralharyana.gov.in/ इस लिंक पर क्लिक करना होगा.
- क्लिक करते ही आधिकारिक वेबसाइट ओपन हो जायेगी.
- आधिकारिक वेबसाइट ओपन होने के बाद Register Here पर क्लिक करना होगा.
- अब आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा जिसमे Full Name, Email Id, Mobile No., Password, State डालकर Validate पर क्लिक करें.
- अब आपके मोबाइल नंबर और ई-मेल आईडी पर एक OTP आएगा. OTP डालकर सबमिट बटन पर क्लिक करें.
- अब आपका सरल पोर्टल हरियाणा पर रजिस्ट्रेशन हो जाएगा.
- अब आप आईडी और पासवर्ड डालकर login कर सकते हो और हरियाणा की सभी सभी सेवाओं का लाभ ले सकते हो.
सरल हरियाणा पोर्टल पर ऑनलाइन एप्लीकेशन ट्रैक करने की प्रक्रिया
- सर्वप्रथम उम्मीदवार को सरल हरियाणा पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करना होगा.
- ऑफिसियल वेबसाइट खुलने के बाद आपको होम पेज पर “Track Application Online” का ऑप्शन दिखाई देगा. इस पर क्लिक करें.
- ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद एक नया पेज ओपन होगा.
- इस पेज में आपको डिपार्टमेंट, सर्विस सेलेक्ट कर एप्लीकेशन रेफरेंस आईडी दर्ज करनी होगी.
- अब आपको “Check Status” के बटन पर क्लिक करना है.
- अब एप्लीकेशन स्टेटस की जानकारी कंप्यूटर पर प्रदर्शित हो जायेगी.
ऑनलाइन टिकट ट्रैक करने की प्रक्रिया (Track Ticket Online)
- सर्प्रथम सरल हरियाणा पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएँ.
- ऑफिसियल वेबसाइट खुले ही होम पेज पर आपको “Track Ticket Online” का ऑप्शन दिखाई देगा. इस पर क्लिक करें.
- ऑप्शन पर क्लिक करते ही नया पेज ओपन होगा.
- इस पेज में पूछी गयी जानकारी जैसे: टिकट, सर्च टेक्स्ट तथा कैप्चा कोड भरना होगा।
- जानकारी भरने के बाद “सर्च” बटन पर क्लिक करें.
- अब आप टिकट की जानकारी आपकी कंप्यूटर स्क्रीन पर होगी.
SMS के माध्यम से एप्लीकेशन ट्रैक करने की प्रक्रिया
Type SARAL and send to 7738299899 to track your application from your registered mobile number
Type SARAL and send to 7738299899 to track your application/ticket from any mobile number
Antyodaya SARAL Helpline No.
इस पोर्टल किसी भी प्रकार के प्रश्न के समाधान के लिए निचे दिए गए टोल फ्री नंबर पर बात कर सकते है.
Email I.D. [email protected]
Toll-Free No. 1800-2000-023
यह भी देखें >>> हरियाणा सरकार की सभी सरकारी योजनाएं
सम्बंधित प्रश्न उत्तर
सरल पोर्टल पर कौन पंजीकरण कर सकता है?
हरियाणा का कोई भी निवासी, इस पोर्टल पर पंजीकरण कर सकता है.
Haryana Saral Portal पर क्या क्या सुविधाएं उपलब्ध हैं?
सरल हरियाणा पोर्टल पर 38 विभागों की 238 योजनाओं और 291 सर्विसेज का लाभ उठाया जा सकता है |