Saral Haryana Portal Login saral haryana gov in | Saral Portal Haryana Registration, Application Status, Helpline Number | Antyodaya Portal Haryana Saral ID | सरल हरियाणा पोर्टल 2023 पूरी जानकारी हिंदी में
In the Indian state of Haryana, the government launched the Saral Haryana site to give people easy access to government services and schemes. Saral Portal Haryana allows residents of the state to access and use all services with one click at antyodaya saral haryana gov in where helpline & app are also available. It will be much easier for the local resident of Haryana to avail all the new opportunities and get notified of the latest schemes and services.
आज के लेख में सरल हरियाणा पोर्टल के बारे में बताने जा रहे हैं. सरल हरियाणा पोर्टल क्या है, अंत्योदय सरल पोर्टल पर रजिस्टर कैसे करें और सरल id बनाये आदि सवालों के जवाब जानने के लिए इस लेख पर अंत तक बने रहे. हरियाणा राज्य सरकार द्वारा लांच किया गया है. इस पोर्टल पर आपको राज्य में संचालित सभी सरकारी योजनाओं की जानकारी मिल जायेगी. साथ ही Haryana Government scheme list देख सकोगे.
Show Contents
- Saral Haryana Portal – saralharyana.gov.in
- Saral Haryana Portal Highlights
- Saral Haryana Portal का उद्देश्य
- Saral Portal Haryana Statistics
- Saral Haryana Portal के लाभ
- Saral Haryana Portal पर सेवाओं की सूची
- Saral Haryana Portal पर उपलब्ध विभागों की सूची
- Saral Haryana Portal पर रजिस्टर कैसे करें?
- Saral Haryana Portal Login
- सरल हरियाणा पोर्टल पर उपलब्ध सेवाओं एवं योजनाओं के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?
- सरल हरियाणा पोर्टल में ऑनलाइन एप्लीकेशन स्टेटस कैसे चेक करें?
- SMS के माध्यम से एप्लीकेशन ट्रैक करने की प्रक्रिया
- Saral Haryana Portal ऑनलाइन टिकट ट्रैक करने की प्रक्रिया
- Saral Haryana Portal में Scheme/Service लिस्ट कैसे देखें?
- सरल हरियाणा पोर्टल Scheme/Service से संबंधित जानकारी प्राप्त करने की प्रक्रिया
- Antyodaya Saral Haryana Mobile App डाउनलोड करने की प्रक्रिया
- Antyodaya Saral Haryana Performance Dashboard
- Antyodaya Saral Haryana Portal Helpline Number
- 🔥🔥 Join Our Groups For Latest Information🔥🔥
- FAQs
Saral Haryana Portal – saralharyana.gov.in
हरियाणा सरल पोर्टल पर रजिस्टर कर सभी राज्य योजनाओं का लाभ ले पाएंगे. Saral Portal Haryana पर कई सरकारी विभागों की सेवाएं ऑनलाइन मौजूद है एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं में ऑनलाइन आवेदन भी कर सकते हो. इस पोर्टल के माध्यम से आप आय, जाति, मूल निवास, जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्रों के लिए भी ऑनलाइन आवेदन कर सकते है.
Saral Haryana is a site created by the Indian government for the benefit of Haryana residents. The website contains lots of services and schemes made by the government to provide assistance to the people of the state. This portal makes it simple to connect with Digital India’s goal of moving ahead into the electronic world without paper, direct meetings, or monetary transactions.
Saral Haryana Portal Highlights
This Saral Haryana site offers over 380 services from several state departments in Haryana.
पोर्टल का नाम | Saral Haryana Portal |
किसके द्वारा शुरू किया जायेगा | हरियाणा सरकार द्वारा |
लाभार्थी | राज्य के नागरिक |
उद्देश्य | सरकारी योजनाओ के बारे में जानकारी एवं लाभ प्रदान करना |
Official Website | https://saralharyana.gov.in/ |
Saral Haryana Portal का उद्देश्य
सरल हरियाणा पोर्टल का मुख्य उद्देश्य राज्य के नागरिकों को एक ही स्थान पर सरकारी योजनाओं की जानकारी एवं उनका लाभ प्रदान करना है. यह अंत्योदय सरल पोर्टल (Antyodaya SARAL Portal Digital India) डिजिटल इंडिया के कागज़ रहित और कैशलेश सेवा के मॉडल को आगे बढ़ाता है. इस पोर्टल के द्वारा सरकारी विभागों के कार्यों में पारदर्शिता आएगी, व राज्य के नागरिकों को सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए सरकारी दफ्तरों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे.
यह भी देखें >>> Haryana Manohar Jyoti Yojana
Saral Portal Haryana Statistics
Districts | 22 |
Departments | 42 |
Total services | 548 |
Application received | 4,41,55,723 |
Application processed | 4,25,57,596 |
Processed within RTS | 3,56,58,587 |
Saral Haryana Portal के लाभ
- इस पोर्टल पर आप सभी सरकारी योजनाओं की सूचि ऑनलाइन देख सकोगे.
- इस सरल पोर्टल पर एप्लीकेशन की स्थिति, सेवाओं व योजनाओं की लाइव ट्रैकिंग सुविधा भी उपलब्ध है.
- इस पोर्टल के माध्यम से आप किसी भी योजना में आवेदन कर सकते है, और सभी योजनाओं का लाभ लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है.
- इस पोर्टल के माध्यम सभी सरकारी योजनाओं का विवरण का पता कर पाओगे.
- सरल हरियाणा पोर्टल के माध्यम से आप विभिन्न प्रमाण पत्रों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकोगे.
- इस पोर्टल के शुरू होने से राज्य के नागरिकों को सरकारी सेवाओं एवं योजनाओं का लाभ लेने के लिए अनावश्यक सरकारी कार्यालयों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे.
- नागरिक घर बैठे ही सरकारी सेवाओं एवं योजनाओं की जानकारी ऑनलाइन प्राप्त कर सकेंगे।
- इससे लोगों के समय एवं धन दोनों की बचत होगी.
Mukhya Mantri Parivar Samridhi Yojana Haryana
Saral Haryana Portal पर सेवाओं की सूची
- निवासी प्रमाण पत्र (Revenue)
- डीलर प्वाइंट पंजीकरण (Transport)
- नया राशन कार्ड (खाद्य और आपूर्ति) जारी करना
- आय प्रमाण पत्र (राजस्व)
- वृद्धावस्था सम्मान भत्ता (Social Justice and Empowerment) हैं।
- नए बिजली कनेक्शन
- डॉ अंबेडकर मेधावी छात्र योजना (Welfare of SCBC)
- साइकिल योजना (BOCW – Labour)
- विवाह पंजीकरण (शहरी स्थानीय निकाय)
- सूक्ष्म पोषक उर्वरक (कृषि)
Saral Haryana Portal पर उपलब्ध विभागों की सूची
- हाउसिंग बोर्ड
- बागवानी विभाग
- स्वास्थ्य सेवा विभाग
- हरियाणा महिला विकास निगम
- हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड
- अनुसूचित जाति वित्त और विकास निगम
- हरियाणा श्रम कल्याण बोर्ड
- वन विभाग हरियाणा
- हरियाणा पिछड़ा वर्ग और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग कल्याण निगम
- खाद और आपूर्ति विभाग
- मत्स्य विभाग
- वित्त विभाग
- रोजगार विभाग
- दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम
- धर्मार्थ कार्य
- भवन और अन्य निर्माण श्रमिक बोर्ड
- बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन हरियाणा
- पशुपालन और डेयरी
- कृषि विभाग
- महिला एवं बाल विकास विभाग
- एससी और बीसी का कल्याण
- शहरी स्थानीय निकाय
- टाउन एंड कंट्री प्लानिंग
- पर्यटन विभाग
- खेल और युवा मामले
- सामाजिक न्याय और अधिकारिता
- विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग
- सैनिक और अर्ध सैनिक कल्याण विभाग
- ग्रामीण विकास
- राजस्व विभाग
- उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम
- अक्षय ऊर्जा विभाग
- जनसंपर्क विभाग
- सार्वजनिक स्वास्थ्य और इंजीनियरिंग
- मुद्रण और स्टेशनरी विभाग
- पुलिस विभाग
- श्रम विभाग
- उद्योग और वाणिज्य विभाग
Saral Haryana Portal पर रजिस्टर कैसे करें?
Antyodaya Saral Haryana Registration: दोस्तों अब हम आपको सरल हरियाणा पोर्टल के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करना है, Saral ID पंजीयन की पूरी प्रक्रिया के बारे में जानकारी प्रदान करने जा रहे है.
- सबसे पहले लाभार्थी को https://saralharyana.gov.in/ इस लिंक पर क्लिक करना होगा.
- क्लिक करते ही आधिकारिक वेबसाइट ओपन हो जायेगी.
- आधिकारिक वेबसाइट ओपन होने के बाद Register Here पर क्लिक करना होगा.
- अब आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा जिसमे Full Name, Email Id, Mobile No., Password, State डालकर “Validate” पर क्लिक करें.
- अब आपके मोबाइल नंबर और ई-मेल आईडी पर एक OTP आएगा. OTP डालकर सबमिट बटन पर क्लिक करें.
- अब आपका सरल पोर्टल हरियाणा पर रजिस्ट्रेशन हो जाएगा.
- अब आप आईडी और पासवर्ड डालकर login कर सकते हो और हरियाणा की सभी सभी सेवाओं का लाभ ले सकते हो.
Saral Haryana Portal Login
- सर्वप्रथम आपको सरल पोर्टल हरियाणा की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा.
- ऑफिसियल वेबसाइट खुलने के बाद होम पेज पर आपको “Login” पेज दिखाई देगा.
- इस पेज में आपको Login ID, Password, एवं Captcha Code डालकर “Submit” के बटन पर क्लिक करना है.
- इस प्रकार आप पोर्टल पर सफलतापूर्वक लॉगिन हो जाओगे.
सरल हरियाणा पोर्टल पर उपलब्ध सेवाओं एवं योजनाओं के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?
- सर्वप्रथम आपको सरल हरियाणा पोर्टल की saralharyana.gov.in पर जाना होगा.
- वेबसाइट खुलने के बाद आपको पोर्टल पर लॉगिन होना है.
- लॉगिन के बाद आपको “Apply for Services” के अंतर्गत “View All Available Services” के लिंक पर क्लिक करना है.
- इसके बाद अगला पेज खुल जाएगा.
- अब आप जिस योजना, प्रमाण पत्र, या सरकारी सेवाओं के लिए आवेदन करना चाहते है, उसे सर्च करके उस पर क्लिक करें.
- क्लिक करने के बाद अगला पेज खुल जाएगा.
- यहाँ पर आपको “I have family id” के ऑप्शन का चयन करना है.
- उसके बाद फैमिली आईडी एवं कैप्चा कोड डालकर सबमिट बटन पर क्लिक करना है.
- इसके पश्चात आवेदन फॉर्म खुल जाएगा.
- फॉर्म में पूछी जाने वाली समस्त जानकारी सही-सही दर्ज करे एवं आवश्यक दस्तावेज अपलोड करके “submit” बटन पर क्लिक करें.
- इस प्रकार आपका सफलतापूर्वक आवेदन हो जाएगा.
सरल हरियाणा पोर्टल में ऑनलाइन एप्लीकेशन स्टेटस कैसे चेक करें?
- सर्वप्रथम उम्मीदवार को सरल हरियाणा पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करना होगा.
- ऑफिसियल वेबसाइट खुलने के बाद आपको होम पेज पर “Track Application Online” का ऑप्शन दिखाई देगा. इस पर क्लिक करें.
- ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद एक नया पेज ओपन होगा.
- इस पेज में आपको डिपार्टमेंट, सर्विस सेलेक्ट कर एप्लीकेशन रेफरेंस आईडी दर्ज करनी होगी.
- अब आपको “Check Status” के बटन पर क्लिक करना है.
- अब एप्लीकेशन स्टेटस की जानकारी कंप्यूटर पर प्रदर्शित हो जायेगी.
SMS के माध्यम से एप्लीकेशन ट्रैक करने की प्रक्रिया
Track Application Status Via SMS: आवेदन की स्थिति आप अपने मोबाइल फ़ोन से मेसेज भेजकर ट्रैक कर सकते है। मेसेज आपको निचे दिए गए प्रारूप में टाइप भेजना होगा:-
Type SARAL and send to 7738299899 to track your application from your registered mobile number
Type SARAL and send to 7738299899 to track your application/ticket from any mobile number
Saral Haryana Portal ऑनलाइन टिकट ट्रैक करने की प्रक्रिया
- सर्प्रथम सरल हरियाणा पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएँ.
- ऑफिसियल वेबसाइट खुले ही होम पेज पर आपको “Track Ticket Online” का ऑप्शन दिखाई देगा. इस पर क्लिक करें.
- ऑप्शन पर क्लिक करते ही नया पेज ओपन होगा.
- इस पेज में पूछी गयी जानकारी जैसे: टिकट, सर्च टेक्स्ट तथा कैप्चा कोड भरना होगा।
- जानकारी भरने के बाद “सर्च” बटन पर क्लिक करें.
- अब आप टिकट की जानकारी आपकी कंप्यूटर स्क्रीन पर होगी.
Saral Haryana Portal में Scheme/Service लिस्ट कैसे देखें?
- सर्वप्रथम आपको सरल पोर्टल हरियाणा को ओपन करना होगा.
- ऑफिसियल वेबसाइट खुलने के बाद होम पेज पर आपको “Schemes/Services List” का ऑप्शन दिखाई देगा. इस पर क्लिक करें.
- ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद सम्बंधित विभाग एवं उनके द्वारा प्रदान की जाने वाली सेवाओं की सूची खुल जायेगी.
सरल हरियाणा पोर्टल Scheme/Service से संबंधित जानकारी प्राप्त करने की प्रक्रिया
- सर्वप्रथम आपको सरल पोर्टल हरियाणा की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा.
- ऑफिसियल वेबसाइट खुलने के बाद होम पर आपको “Search Schemes/Services” का ऑप्शन दिखाई देगा. इस पर क्लिक करें.
- ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद अगला पेज खुल जाएगा.
- इस पेज में आपको Text/Keywords, Department, Service/Scheme का चयन करके “Search” के बटन पर क्लिक करना है.
- अब सम्बंधित जानकारी आपकी कंप्यूटर स्क्रीन पर होगी.
Antyodaya Saral Haryana Mobile App डाउनलोड करने की प्रक्रिया
- सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फ़ोन में गूगल प्ले स्टोर में जाना होगा।
- उसके बाद सर्च बॉक्स में “Antyodaya Saral Dashboard” टाइप करके सर्च करना होगा।
- सर्च करने के बाद अंत्योदय सरल हरयाणा एप्प खुल जाएगा।
- अब आप “Install” बटन पर क्लिक करके एप डाउनलोड कर लें।
Antyodaya Saral Haryana App >> Click Here
Antyodaya Saral Haryana Performance Dashboard
- सर्वप्रथम आपको अंत्योदय सरल हरियाणा की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।
- ऑफिसियल वेबसाइट खुलने के बाद होम पेज पर आपको “Performance Dashboard” का ऑप्शन दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें।
- ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद अगला पेज खुल जाएगा।
- इस पेज में आप परफॉरमेंस डैशबोर्ड देख सकते हैं।
Antyodaya Saral Haryana Portal Helpline Number
इस पोर्टल किसी भी प्रकार के प्रश्न के समाधान के लिए निचे दिए गए टोल फ्री नंबर पर बात कर सकते है.
Email I.D. [email protected]
Toll-Free No. 1800-2000-023
🔥🔥 Join Our Groups For Latest Information🔥🔥
🔥 Follow US On Google News | Click Here |
🔥 Join Our Whatsapp Group | Click Here |
🔥 Facebook Page | Click Here |
🔥 Telegram Channel Online Gyan Point | Click Here |
Click Here | |
🔥 Website | Click Here |
FAQs
राज्य का कोई भी निवासी, e services का फायदा लेने के लिय ऑनलाइन पंजीकरण कर सकता है.
सरल हरियाणा पोर्टल पर 38 विभागों की 238 योजनाओं और 291 सर्विसेज का लाभ उठाया जा सकता है.
If you logged in, then select the department name on the screen or click on the scheme & service link, whichever you want to apply.
If you forgot your login saral id or password, click on the forget password button & follow the given steps. It is too easy to reset online by mobile number.
After the registration, every person will get an application reference id. Now use that id to check status from the official saral portal “application status” section.
यह भी देखें >>> हरियाणा सरकार की सभी सरकारी योजनाएं
Online Gyan Point के माध्यम से हम आपको सरकारी योजनाओं से अवगत कराते रहते है, ताकि आपको सभी सरकारी योजनाओ की जानकारी मिलती रहे और आप किसी भी योजना का लाभ पाने से वंचित न रहें.