SBI Bank Home Loan Offer: स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया ग्राहकों के लिए बड़ी ही लाभकारी और भरोसेमंद होम लोन स्कीम लांच करती है. इस बार SBI बैंक 6.65 प्रतिशत की ब्याज दर पर होम लोन उपलब्ध करवा रही है. इंट्रेस्ट रेट का निर्धारण आपके सिबिल स्कोर के आधार पर किया जाता हैं जो की तीन अंकों का (300 से 900 के बीच) होता है.
स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया ने होम लोन को लेकर अलग-अलग प्रोडक्ट्स पेश किये है जैसे होम टॉप-अप लोन, शौर्य होम लोन, एसबीआई स्मार्ट होम टॉप-अप, एनआरआई होम लोन, प्रिविलेज होम लोन, एसबीआई रेग्युलर होम लोन, प्री-अप्रूव्ड होम लोन, बैलेंस ट्रांसफर ऑफ होम लोन और फ्लेक्सीपे होम लोन शामिल हैं.
Show Contents
SBI Bank Home Loans Processing Fees
Bank से Loan लेते टाइम ग्राहक से होम लोन की 0.35% प्रोसेसिंग फीस और जीएसटी ली जाती है. यदि लोन की राशी कम है तो न्यूनतम अमाउंट 2,000 और ज्यादा है तो अधिकतम अमाउंट 10,000 तक लिए जाने के साथ GST भी ली जाती है.
लेकिन यदि आपके पास सिविल/क्रेडिट स्कोर है तो उसी के आधार पर आपको बैंक द्वार लोन दिया जायेगा. महिलाओ को भी होम लोन पर 5 बेसिस प्वाइंट्स की इंट्रेस्ट रेट पर स्पेशल छूट दी जाती है जिसकी मिनिमम इंट्रेस्ट रेट 6.65% है.
ये भी पढ़े: एसबीआई ने ख़त्म किये कई चार्जेज, मुफ्त में मिलेगी कई सुविधा
Civil या Credit Score क्या होता है
सिबिल स्कोर किसी व्यक्ति की फाइनेंशियल कंडीशन और हिस्ट्री को बताता है. ये एक तीन अंकों की संख्या होती है. आपने अपने लोन या फिर क्रेडिट कार्ड को अभी तक किस तरह से प्रयोग में लिया है. सिबिल स्कोर उसके बारे में भी बताता है. इसकी अंक संख्या लगभग 300 से 900 होती है.
ये भी पढ़ें: एसबीआई एटीएम पिन जनरेट कैसे करें, जाने क्या है तरीका
Civil या Credit Score के आधार पर कितनी मिलेगी होम लोन्स पर छूट
स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया सिविल स्कोर के आधार पर लोन दे रहा है जानिए कितने सिविल स्कोर पर मिलेगा कितना लोन.
- स्टेट बैंक द्वारा 700 से 749 के सिबिल स्कोर वाले व्यक्ति के लिए 0.65% की छूट दी जाएगी. ऑफर टाइमिंग के अनुसार लोन की ब्याज दर 8.7 प्रतिशत है.
- 550-699 सिबिल स्कोर वाले व्यक्ति के लिए कोई छूट नहीं दी जाएगी. प्रभावी व्याज दर 9.45% और 9.65% है.
- 151-200 सिबिल स्कोर वाले व्यक्ति के लिए एसबीआई SBI बैंक 0.65% छूट दे रहा है. दी जाने वाली इंटरेस्ट रेट 8.7% है.