SBI ATM PIN Generate 2023 Guide: आप इंटरनेट बैंकिंग, SBI Customer Care को कॉल करके, SMS के माध्यम से और SBI ATM का उपयोग करके SBI ATM PIN Generate कर सकते हो.
भारतीय स्टेट बैंक (SBI) अपने ग्राहकों को नया एटीएम पिन जनरेट करने, या मौजूदा पिन को बदलने की सुविधा प्रदान करता है. दोस्तों, नए एटीएम पर नया पिन जनरेट करने की सुविधा बैंक स्वयं व्यक्ति को देती है. इससे पहले बैंक ग्राहक को नया खाता खुलवाने पर एटीएम कार्ड जारी करने पर एक इनवेलप देती थी.
इस लिफाफे में चार अंको का पिन होता था. लेकिन सुरक्षा व्यवस्था को मद्देनज़र रखते हुए एसबीआई ने स्वयं लोगों को एटीएम पिन जनरेट करने की सुविधा दी है. इस लेख में हम SBI ATM PIN Generate कैसे करना है. इसकी जानकारी से हमारे पाठकों को अवगत कराने जा रहे हैं. इसलिए लेख को आखिर तक जरूर पढ़ें.
Show Contents
- SBI ATM PIN Generate 2023 Guide
- SBI ATM में SBI ATM पिन कैसे जनरेट करें | How to Generate SBI ATM PIN at SBI ATM
- एसएमएस के माध्यम से एसबीआई एटीएम पिन कैसे जनरेट करें | How to Generate SBI ATM PIN Through SMS
- एसबीआई एटीएम कार्ड पिन जनरेट करें IVR के जरिए | SBI ATM PIN Generate Process By Calling Customer Care
- SBI नेट बैंकिंग के माध्यम से एसबीआई एटीएम पिन जनरेट कैसे करें?
- निष्कर्ष
- 🔥🔥 Join Our Groups For Latest Information🔥🔥
SBI ATM PIN Generate 2023 Guide
यदि आप स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया (SBI) के ग्राहक है, और आपने एटीएम या डेबिट कार्ड के लिए अप्लाई किया है, तो आप निचे दिए गए तरीकों को अपनाकर एटीएम पिन जनरेट कर सकते है. SBI ATM PIN Generate करने के कई विकल्प हैं मौजूद है. इस लेख में हम उन्ही विकल्पों के बारे में चर्चा करेंगे। तो आइये जानते हैं, एटीएम पिन जनरेट करने के मौजूदा विकल्पों के बारे में.
- SBI Yono App
- SBI Bank Festival Offer
- SBI Bank RTGS Form PDF Download
- डेबिट या क्रेडिट कार्ड चोरी हो जाने पर क्या करें
SBI ATM में SBI ATM पिन कैसे जनरेट करें | How to Generate SBI ATM PIN at SBI ATM
एसबीआई खाताधारक नीचे दिए गए चरणों का पालन करके एसबीआई एटीएम पिन जनरेट कर सकते हैं:-
- सबसे पहले अपने नज़दीकी SBI ATM पर जाएँ.
- अब अपना एटीएम या डेबिट कार्ड मशीन में इन्सर्ट करने और पिन जेनरेशन के ऑप्शन को सेलेक्ट करें.
- अब अपना 11 अंकों का एसबीआई अकाउंट नंबर डाले।
- इसके बाद मोबाइल नंबर डालकर “Confirm” के बटन पर क्लिक करें.
- इसके बाद SBI ग्रीन इनिशिएटिव को लेकर एक मैसेज आएगा, जिसे कंफर्म कीजिए।
- अब एसबीआई पिन जेनरेशन का मैसेज आएगा. और आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP प्राप्त होगा.
- फिर से एटीएम कार्ड इंसर्ट कीजिए और बैंकिंग ऑप्शन के अंतर्गत पिन चेंज विकल्प को चुनिए।
- रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर प्राप्त ओटीपी के जरिए आप नया पिन सेट कर पाएंगे।
- इस प्रकार आप इन माध्यमों से SBI ATM PIN को जनरेट कर सकते है |
एसएमएस के माध्यम से एसबीआई एटीएम पिन कैसे जनरेट करें | How to Generate SBI ATM PIN Through SMS
- SMS के जरिये एसबीआई डेबिट कार्ड का पिन जनरेट करने के लिए सबसे पहले अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से एक SMS भेजना होगा.
- आपको मैसेज बॉक्स में जाकर टाइप करना होगा ‘PIN XXXX YYYY’ और 567676 पर भेजना होगा।
- यहां XXXX के स्थान पर आपको SBI एटीएम कार्ड के अंतिम चार अंक डालने होंगे, और YYYY के स्थान पर SBI खाता संख्या के अंतिम चार अंक डालने होंगे।
- एसएमएस भेजने के बाद, खाताधारक को एक ओटीपी (वन टाइम पासवर्ड) प्राप्त होगा। OTP की वैधता 24 घण्टे की होती है.
- इस ओटीपी को लेकर आप एसबीआई के निकटतम एटीएम में जाइए और नया पिन जेनरेट कर लीजिए।
एसबीआई एटीएम कार्ड पिन जनरेट करें IVR के जरिए | SBI ATM PIN Generate Process By Calling Customer Care
- सबसे पहले आपको कस्टमर केयर नंबर 18004253800 ,1800112211 या 08026599990 पर कॉल करना होगा.
- उसके बाद अपनी पसंद की भाषा का चुनाव करें.
- उसके बाद एटीएम पिन जनरेट करने के लिए उपयुक्त विकल्प का चुनाव करें.
- इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP आएगा.
- इस ओटीपी के जरिये आप अपने निकटतम SBI ATM में जाकर नया पिन जनरेट कर सकते हो.
SBI नेट बैंकिंग के माध्यम से एसबीआई एटीएम पिन जनरेट कैसे करें?
How can Generate SBI ATM PIN through SBI net banking: इंटरनेट बैंकिंग सुविधा का उपयोग करते हुए एसबीआई एटीएम पिन जनरेट प्रक्रिया के लिए, खाताधारक को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि खाता के लिए मोबाइल नंबर अपडेट है क्योंकि प्रक्रिया को पूरा करने के लिए ओटीपी आवश्यक है। खाताधारक OnlineSBI पर लॉग इन कर सकते हैं और ATM PIN को सफलतापूर्वक उत्पन्न करने के लिए SBI ATM पिन जनरेट विकल्प का चयन कर सकते हैं।
निष्कर्ष
तो दोस्तों, इस प्रकार आप ऊपरवर्णित किसी भी विकल्प का चयन करके SBI ATM PIN Generate कर सकते हो. आपको हमारे द्वारा प्रदान की गयी जानकारी कैसी लगी, कृपया कमेंट करके हमें जरूर बतावें। इस जानकारी को अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूलना। इसी प्रकार की और अन्य लाभदायक व सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारी वेबसाइट को बुकमार्क करना न भूले.
यह भी पढ़ें:-
ITR Filing Online Guide : ऑनलाइन घर बैठे खुद फाइल करे इनकम टैक्स रिटर्न, फोलो करें ये स्टेप्स !
Public Provident Fund Calculator : अब PPF राशि की गणना करे अपने मोबाइल फ़ोन से, ये है फार्मूला
WhatsApp Status Check Secretly Full Guide: बिना सामने वाले को पता चले उसका WhatsApp Status कैसे देखें, यह है आसान तरीका !
🔥🔥 Join Our Groups For Latest Information🔥🔥
🔥 Follow US On Google News | Click Here |
🔥 Join Our Whatsapp Group | Click Here |
🔥 Facebook Page | Click Here |
🔥 Telegram Channel Online Gyan Point | Click Here |
Click Here | |
🔥 Website | Click Here |