SC Post Matric Scholarship 2022-23 Apply Online @socialjustice.nic.in: शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा कई लाभकारी योजनाएं शुरू की जाती हैं. इसी प्रकार उच्च शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए केंद्र सरकार द्वारा SC Post Matric Scholarship 2023 की शुरुआत की है. यह योजना अनुसूचित जाति (SC) के छात्रों के लिए शुरू की गयी है. इस लेख में हम आपको इस छात्रवृत्ति योजना के बारे में सम्पूर्ण जानकारी प्रदान करने जा रहें हैं जैसे: एससी पोस्ट मेट्रिक छात्रवृत्ति योजना क्या है? इसके लाभ, पात्रता, उद्देश्य, आवेदन प्रक्रिया एवं आवश्यक दस्तावेज क्या हैं? आदि सवालों के जवाब जानने के लिए लेख को अंत तक जरूर पढ़ें.
Show Contents
- SC Post Matric Scholarship Scheme 2022-23
- Key Highlights of SC Post Matric Scholarship Scheme
- SC Post Matric Scholarship Scheme का उद्देश्य
- एससी पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना के तहत छात्रवृत्ति राशि
- एससी पोस्ट मेट्रिक छात्रवृत्ति योजना के लाभ एवं उद्देश्य
- SC Post Matric Scholarship Scheme हेतु पात्रता मानदंड
- अनुसूचित जाति पोस्ट मेट्रिक छात्रवृत्ति योजना हेतु आवश्यक दस्तावेज
- SC Post Matric Scholarship Scheme में ऑनलाइन आवेदन कैसे करें ?
- SC Post Matric Scholarship Application Status
SC Post Matric Scholarship Scheme 2022-23
SC Post Matric Scholarship Scheme 2023 केंद्र प्रायोजित योजना है जिसे राज्य सरकार एवं केंद्र सरकार प्रशासन द्वारा लागू किया गया है. इस योजना के तहत अनुसूचित जाति (SC) के छात्रों को पोस्ट मेट्रिक स्तर पर वित्तीय सहायता प्रदान की जायेगी, ताकि छात्र बिना किसी आर्थिक समस्या के अपनी पढ़ाई जारी रख सके. यह योजना राज्य सरकार द्वारा प्रदान की जाती है जहाँ आवेदक स्थायी रूप से रहता है. एससी पोस्ट मेट्रिक छात्रवृत्ति योजना स्लॉट की कुल संख्या 4200 है. इस योजना के तहत 12वीं कक्षा से आगे की पढाई करने वाली सभी अनुसूचित जाति के छात्रों को छात्रवृत्ति प्रदान की जायेगी.
Key Highlights of SC Post Matric Scholarship Scheme
योजना का नाम | SC Post Matric Scholarship Scheme |
किसके द्वारा शुरू की गयी | केंद्र सरकार |
संचालनकर्ता विभाग | सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग |
उद्देश्य | अनुसूचित जाति के छात्रों को छात्रवृत्ति प्रदान करना |
लाभार्थी | अनुसूचित जाति (SC) के छात्र |
आवेदन प्रक्रिया | ऑनलाइन / ऑफलाइन |
योजना की श्रेणी | सरकारी योजना |
ऑफिसियल वेबसाइट | यहाँ क्लिक करें |
SC Post Matric Scholarship Scheme का उद्देश्य
इस योजना का मुख्य उद्देश्य अनुसूचित जाति के छात्रों को शिक्षा हेतु प्रोत्साहित करने के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करना है, ताकि कोई भी छात्र कमजोर पारिवारिक आर्थिक स्थिति के कारण अपनी पढ़ाई न छोड़े. एससी पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति 2023 के अंतर्गत कक्षा 12वीं से आगे की शिक्षा प्राप्त करने वाले एससी छात्रों छात्रवृत्ति प्रदान की जायेगी. इस योजना का कार्यान्वयन सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा किया जाएगा.
Dr BR Ambedkar Post Matric SC Scholarship Scheme: Online Registration
Thank the #Cabinet chaired by PM Shri @narendramodi for the historic decision to fund 60% of the post-matric scholarship scheme for Scheduled Caste students. This financial support will fuel the ambition of students belonging to the SC community and empower them to achieve more. pic.twitter.com/QXQP8bqmoD
— Dharmendra Pradhan (@dpradhanbjp) December 23, 2020
एससी पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना के तहत छात्रवृत्ति राशि
- पूर्ण ट्यूशन फीस (गैर-वापसी योग्य शुल्क सहित): निजी शिक्षण संस्थानों में पढ़ने वाले छात्रों के लिए प्रतिवर्ष 2 लाख रूपए और निजी क्षेत्र के फ्लाइंग क्लब के लिए प्रतिवर्ष 3.72 लाख रूपए रूपए।
- रहने का खर्च: 3000 रूपए प्रतिमाह प्रति छात्र
- पुस्तकें एवं स्टेशनरी: 5000 रूपए प्रतिमाह प्रति छात्र
- कंप्यूटर/लैपटॉप के लिए: 45000 रूपए की सहायता
एससी पोस्ट मेट्रिक छात्रवृत्ति योजना के लाभ एवं उद्देश्य
- एससी पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना एक केंद्र प्रायोजित योजना है जिसे केंद्र सरकार द्वारा शुरू किया गया है.
- इस योजना के तहत अनुसूचित जाति के छात्र को योजना वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है
- यह वित्तीय सहायता केवल पोस्ट-मैट्रिक स्तर पर प्रदान की जाती है.
- SC Post Matric Scholarship Scheme की मदद से छात्र बिना किसी आर्थिक समस्या के अपनी पढ़ाई जारी रख सकेंगे.
- आवेदक केवल भारत में शिक्षा प्राप्त करने के लिए योजना का लाभ उठा सकते हैं.
- छात्रवृत्ति राज्य के सरकार द्वारा प्रदान की जाती है जहां आवेदक रहता है.
- केवल वही छात्र योजना का लाभ ले सकते हैं जिनके माता-पिता की आय 800000 रुपये से अधिक नहीं है
- योजना के प्रदर्शन का मूल्यांकन 3 वर्षों में एक बार सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय द्वारा किया जाएगा
- इस योजना के व्यय के लिए राज्य सरकार केंद्र सरकार से सहायता प्राप्त करेगी
- योजना के तहत स्लॉट की कुल संख्या 4200 है.
- योजना के तहत 12वीं कक्षा उत्तीर्ण करने के बाद आगे की पढ़ाई जारी रखने पर ही छात्रों को इस योजना का लाभ मिलेगा.
- सामाजिक न्याय मंत्रालय द्वारा अधिसूचित सभी संस्थानों को इस योजना के तहत कवर किया जाएगा
- एक बार जब यह छात्रवृत्ति किसी छात्र को प्रदान की जाती है, तो यह पाठ्यक्रम पूरा होने तक जारी रहेगी.
SC Post Matric Scholarship Scheme हेतु पात्रता मानदंड
- आवेदक भारत का स्थाई निवासी होना चाहिए.
- आवेदक अनुसूचित जाति (SC) वर्ग से होना चाहिए.
- यदि प्राप्त आवेदन उपलब्ध स्लॉट से अधिक है, तो सरकार योग्यता के आधार पर शीर्ष छात्रों को छात्रवृत्ति प्रदान करेगी.
- यदि समान अंकों के साथ एक से अधिक छात्र हैं तो छात्र को कम पारिवारिक आय वाले छात्रवृति दी जाएगी।
- उपलब्ध स्लॉट का 30% अनुसूचित जाति की छात्राओं के लिए आरक्षित होगा.
- इस योजना का लाभ एक परिवार के केवल 2 छात्र ही उठा सकते हैं.
- आवक की परिवार की वार्षिक आय किसी भी स्त्रोत से 800000 रूपए से अधिक नहीं होनी चाहिए.
- यदि छात्र अगले सेमेस्टर या कक्षा में पदोन्नत होने में असफल रहता है तो छात्रवृत्ति समाप्त कर दी जायेगी.
Oasis Scholarship 2023: Online Registration oasis.gov.in, Track Status
अनुसूचित जाति पोस्ट मेट्रिक छात्रवृत्ति योजना हेतु आवश्यक दस्तावेज
- आधार कार्ड
- निवास प्रमाण-पत्र
- जाति प्रमाण-पत्र
- आय प्रमाण-पत्र
- शैक्षणिक दस्तावेज
- बैंक खाते का विवरण
- पासपोर्ट साइज फोटो
- मोबाइल नंबर
SC Post Matric Scholarship Scheme में ऑनलाइन आवेदन कैसे करें ?
इच्छुक उम्मीदवार जो एससी पोस्ट मेट्रिक छात्रवृत्ति योजना में ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं वह निचे दिए गए तरीके को फॉलो करें:-
- सर्वप्रथम आपको नेशनल स्कालरशिप पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा.
- ऑफिसियल वेबसाइट खुलने के बाद होम पेज पर आपको “New Registration” का ऑप्शन दिखाई देगा. इस पर क्लिक करें.
- ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद अगला पेज खुल जाएगा.
- इस पेज में आपको दिशानिर्देश दिए होंगे इन्हे पढ़कर पेज “I Agree” के तीनों विकल्पों का चयन करें एवं पेज को स्क्रॉल करके “Continue” के बटन पर क्लिक करें.
- अब आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जाएगा.
- इस फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारी राज्य का नाम, छात्रवृत्ति श्रेणी, नाम, जन्मतिथि, बैंक खाते का विवरण, एवं अन्य जरुरी जानकारी दर्ज करके “Register” के बटन पर क्लिक करें.
- इस प्रकार आपको नेशनल स्कालरशिप पोर्टल पर सफलतापूर्वक रजिस्ट्रेशन हो जाएगा.
- रजिस्ट्रेशन के बाद आपको पोर्टल पर लॉगिन होना है.
- लॉगिन होने के बाद आपकी कंप्यूटर स्क्रीन पर आवेदन फॉर्म खुल जाएगा.
- अब आपको छात्रवृत्ति श्रेणी का चयन करना हैं एवं फॉर्म में पूछे गए समस्त विवरण को सही-सही दर्ज करना है.
- उसके बाद सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड करने होंगे.
- इसके बाद अंत में आपको “submit” बटन पर क्लिक करना है.
- इस प्रकार इस आसान सी प्रक्रिया के माध्यम से आप SC Post Matric Scholarship Scheme में सफलतापूर्वक आवेदन कर सकते हो.
SC Post Matric Scholarship Application Status
वह सभी उम्मीदवार जिन्होंने SC Post Matric Scholarship 2022-23 के लिए आवेदन किया है, वह निचे दी गयी प्रक्रिया को फॉलो करके आवेदन की स्थिति चेक कर सकते है:-
- सर्वप्रथम आपको नेशनल स्कालरशिप पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट scholarships.gov.in पर जाना होगा.
- ऑफिसियल वेबसाइट खुलने के बाद होम पेज पर आपको “Application Status” का विकल्प दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें.
- विकल्प पर क्लिक करने के बाद अगला पेज खुलेगा.
- यहाँ पर आपको एप्लीकेशन नंबर एवं पूछी गयी अन्य आवश्यक जानकारी दर्ज करके “Submit” बटन पर क्लिक करना होगा.
- अब आपके सामने स्कॉलरशिप स्टेटस खुलकर आ जाएगा.
अन्य छात्रवृत्ति योजनायें:-
- National Scholarship Portal (NSP) 2023
- Jharkhand E Kalyan Scholarship 2023
- Rajasthan Scholarship Scheme 2023 Online Registration