Join Our Telegram Group Join Now
Join Our WhatsApp Group Join Now

मार्च का महीना खत्म होने से पहले निपटा लें ये महत्वपूर्ण काम वरना अप्रैल में करना पड़ सकता है परेशानी का सामना

वित्तीय वर्ष का आखिरी दिन 31 मार्च को होता है कई तरह के वित्तीय कार्यों को सही समय पर पूरा नहीं किया गया तो अगले वित्त वर्ष में समस्या का सामना करना पड़ सकता है। चलिए आपको बताते हैं ऐसे कौन कौन से काम है जिनको 31 मार्च 2023 से पहले पूरा कर लेना चाहिए?

Breaking News

लिंक करा लें अपना आधार और पैन कार्ड

जी हां! आधार और पैन नंबर को लिंक कराने की अंतिम तारीख है 31 मार्च 2023। अगर अभी तक आपने अपना पैन कार्ड का नंबर अपने आधार नंबर से लिंक नहीं कराया है तो 31 मार्च से पहले इसे लिंक करा लें वरना आपका पैन नंबर अवैध हो जाएगा।

ITR का संशोधन

मूल्यांकन वर्ष 2022-23 के लिए अगर आपने अभी तक आईटीआर दाखिल नहीं किया है, तो आप 31 मार्च तक यह काम करा सकते हैं। साथ ही मार्च के आखिरी तक संशोधित आईटीआर दाखिल भी कर सकते हैं।

करें निवेश, टैक्स में बचत के लिए

अगर आप आयकर से बचना चाहते हैं तो आपको बचत में निवेश करना बहुत जरूरी हो जाता है। आपको बता दें कि मूल्यांकन वर्ष के खत्म होने से पहले यह निवेश कर लेना चाहिए। अगर आप किसी बचत  योजना में निवेश करना चाहते हैं तो यह कार्य मार्च खत्म होने से पहले पहले करा लें।

यह भी पढ़ें: Subsidy on Agricultural Implements : किसान कृषि यंत्रों पर सब्सिडी हेतु आवेदन करें

KYC अपडेट

पहले 31 मार्च 2021 को बैंक अकाउंट KYC को अपडेट करने की अंतिम तिथि निर्धारित की गई थी लेकिन कोरोना संक्रमण को देखते हुए आरबीआई के केवाईसी अपडेट करने की अंतिम तारीख 31 मार्च 2022 कर दी गई थी। अतः अगर आपका केवाईसी अपडेट अभी तक नहीं हुआ है तो कृपया यह महीना खत्म होने से पहले अपना केवाईसी अपडेट करा ले।

कर किश्त;

इनकमटैक्स अधिनियम की धारा 208 के अंतर्गत जो लोग ₹10000 से ज्यादा आयकर भरते हैं उन्हें अग्रिम कर देने की सुविधा हासिल है। इनका चार किस्तों द्वारा भुगतान किया जा सकता है और अंतिम किस्त के भुगतान की अंतिम तारीख है 15 मार्च 2022।

अन्य पढ़ें:

Hey, I am the author on OnlineGyanPoint website. I really love to explore latest news on Sarkari Yojana, Kisan Yojana, Breaking News, Admit Cards, Results, Trending News & more.

Leave a Comment

%d bloggers like this: