जानिए कैसे Mukhya Mantri Saur Swarojgar Yojana के जरिये सोलर प्लांट लगाने पर 10 हजार युवाओं को मिलेगा रोजगार, बिजली बेचकर कमाये मुनाफा!
Mukhya Mantri Saur Swarojgar Yojana: दोस्तों, जैसा की आप सभी भली भांति जानते हैं की, कोरोना काल के कारण कई फैक्ट्रियां बंद हो गयी है, जिसके कारण लाखों लोगों बेरोजगार हो गए हैं. इन्हीं सभी बातों को ध्यान में रखते हुए उत्तराखंड सरकार ने मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना (Uttarakhand Mukhyamantri Swarojgar Yojana) की शुरुआत की है.
इस योजना के जरिये 10 हजार युवाओं एवं प्रवासी मजदूरों को रोजगार मिलने के संभावना है. वे इस योजना के जरिये सोलर प्लांट (Solar Plants) लगाकर एवं उससे उत्पादित होने वाली बिजली को बेचकर कमाई कर सकते है.
Table of Contents
Mukhya Mantri Saur Swarojgar Yojana 2021
मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना की शुरुआत उत्तराखंड के मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने की है. इस योजना के जरिये न केवल बेरोजगार युवाओं को नौकरी मिलेगी बल्कि हरित ऊर्जा के उत्पादन को भी बढ़ावा मिलेगा. इस योजना के जरिये सोलर प्लांट लगवाने के लिए सरकार युवाओं को आर्थिक मदद भी प्रदान करेगी.
स्मार्ट राशन कार्ड योजना 2021 UttraKhand | उत्तराखंड सौभाग्यवती योजना 2021 |
भूलेख उत्तराखंड: खसरा खतौनी, भू नक्शा/भू अभिलेख, जमाबंदी नकल देवभूमि उत्तराखंड | Uttarakhand Free Laptop Scheme |
इस योजना के तहत सोलर प्लांट लगवाने के लिए 40 हज़ार रूपए की दर से तक़रीबन 10 लाख रूपए की जरुरत पड़ेगी. इस प्लांट से हर वर्ष 38 हजार यूनिट बिजली का उत्पादन होगा, जिसे उत्तराखंड पावर कारपोरेशन 25 वर्ष तक खरीदेगी. इस प्रकार इन सोलर प्लांट से उत्पादित बिजली को बेचकर लोग मुनाफा कमा सकते हैं.
Uttarkhand Saur Swarojgar Yojana 2021 Details in Hindi
योजना का नाम | मुख्यमंत्री सौर ऊर्जा स्वरोजगार योजना |
किसके द्वारा शुरू की गयी | मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत जी |
लाभार्थी | राज्य के बेरोजगार युवा, किसान, प्रवासी |
उद्देश्य | रोजगार के अवसर प्रदान करना |
ऑफिसियल वेबसाइट | https://msy.uk.gov.in/frontend/web/index.php# |
सौर ऊर्जा स्वरोजगार योजना उत्तराखंड 2021 का उद्देश्य
दोस्तों, जैसा की आप सभी कोरोना वायरस ने बेरोजगारी की दर को गति दी है. देश में पहले ही बेरोजगारी की समस्या बहुत थी जिसे “Covid-19” ने और गति दी है. इस बात को ध्यान में रखते हुए बेरोजगार नागरिकों को रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए उत्तराखंड राज्य सरकार ने “मुख्यमंत्री सौर ऊर्जा स्वरोजगार योजना” की शुरुआत है. इस स्कीम के जरिये बेरोजगार युवाओं, किसानों, एवं प्रवासियों को सौर ऊर्जा के माध्यम से स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध कराये जाएंगे.
- युवा उद्यमियों, उत्तराखण्ड के ऐसे प्रवासियों जो कोविड-19 के कारण राज्य में वापिस आये हैं तथा लघु एवं सीमान्त कृषकों को स्थानीय स्तर पर स्व-रोज़गार के अवसर सुलभ कराना।
- पर्वतीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में नौकरी की खोज में होने वाले पलायन को रोकना।
- ऐसी कृषि भूमि जो बंजर हो रही है, पर सोलर पावर प्लान्ट लगाकर आय के साधन विकसित कराना।
- प्रदेश में हरित ऊर्जा के उत्पादन को बढ़ावा देना तथा RPO की पूर्ति सुनिश्चित कराना।
- योजना के अन्तर्गत सोलर पावर प्लान्ट की स्थापना के साथ-साथ उक्त भूमि पर मौन पालन तथा फल, सब्ज़ी एवं जड़ी-बूटी आदि का उत्पादन कर अतिरिक्त आय के साधन विकसित कराया जाना।
राज्य के युवाओं, प्रवासियों और किसानों को सौर ऊर्जा के माध्यम से स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए ‘मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना’ का शासनादेश जारी कर दिया गया है। इसमें 10 हजार युवाओं को स्वरोजगार का लक्ष्य रखा गया है। pic.twitter.com/0QB4MrIS6H
— Trivendra Singh Rawat (@tsrawatbjp) September 22, 2020
मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना से ऐसे कमा सकते हैं मुनाफा
>> इस योजना के जरिये लाभार्थियों को 25 किलोवाट का सोलर प्लांट स्थापित करना होगा.
>> सोलर प्लांट निजी जमीन पर जमीन लीज पर लेकर स्थापित किया जा सकता है.
>> सोलर प्लांट स्थापना हेतु को ऑपरेटिव बैंक से 15 साल के लिए 8 फ़ीसदी ब्याज दर पर
लोन लिया जा सकता है.
>> सोलर प्लांट से उत्पादित बिजली को आप उत्तराखंड पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड को
बेचकर मुनाफा कमा सकते हो.
यह भी पढ़ें: किसानों को मिलेंगे 2 लाख रुपये, नहीं पता तो जाने कैसे? – Rajiv Gandhi Krishak Sathi Sahayata Yojana
उत्तराखंड सौर ऊर्जा स्वरोजगार योजना 2021 हेतु ऋण
- इस योजना के अंतर्गत चयनित लाभार्थियों को अनुमन्यता के आधार पर 8% की ब्याज दर से ऋण उपलब्ध कराया जाएगा.
- MSSY के अंतर्गत संयंत्र की कुल लागत का 70% तक अंश लाभार्थी को ऋण के रूप में राज्य/सहकारी बैंकों के माध्यम से प्राप्त हो सकेगा तथा शेष राशि सम्बंधित लाभार्थी द्वारा मार्जिन मनी के रूप में वहन की जायेगी.
- Mukhya Mantri Saur Swarojgar Yojana के अंतर्गत चयनित लाभार्थियों को MSME विभाग द्वारा संचालित मुख्यमंत्री स्वरोज़गार योजना में प्राविधानित मार्जिन मनी/अनुदान एवं लाभ प्राप्त हो सकेंगे।
- सहकारी बैंक द्वारा इस योजना के अन्तर्गत 15 वर्ष की अवधि हेतु ऋण दिया जायेगा।
- यदि कोई लाभार्थी स्वयं के व्यय पर अथवा अन्य किसी राष्ट्रीयकृत बैंक/अन्य बैंक से ऋण प्राप्त कर सोलर पावर प्लान्ट लगाना चाहता है, तो उसे लाभार्थी को भी MSME विभाग द्वारा ‘‘मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना’’ के अन्तर्गत अनुमन्य अनुदान/मार्जिन मनी एवं लाभ प्राप्त हो सकेंगे।
- इस योजना के अन्तर्गत चयनित लाभार्थियों को अपनी भूमि के भू-परिवर्तन उपरान्त Mortgage करने के लिये लगने वाली स्टाम्प ड्यूटी पर 100% छूट प्रदान की जायेगी।
मुख्यमंत्री सौर ऊर्जा स्वरोजगार योजना 2021 की पात्रता
- आवेदक उत्तराखंड राज्य का स्थाई निवासी होना चाहिए.
- इस योजना के अंतर्गत बेरोजगार युवा, किसान, एवं प्रवासी ही आवेदन कर सकते हैं.
- आवेदक की आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए.
- इस योजना में प्रतिभाग हेतु शैक्षिक योग्यता की कोई बाध्यता नही होगी।
- इस योजना के अंतर्गत एक व्यक्ति को केवल एक ही सोलर पावर प्लांट आवंटित किया जाएगा.
सौर ऊर्जा स्वरोजगार योजना 2021 के दस्तावेज़
- आधार कार्ड
- पहचान पत्र
- निवास प्रमाण पत्र
- बैंक अकाउंट पासबुक
- पासपोर्ट साइज फोटो
- मोबाइल नंबर
मुख्यमंत्री सौर ऊर्जा स्वरोजगार योजना (MSSY) 2021 में आवेदन कैसे करे ?
राज्य के इच्छुक उम्मीदवार जो CM Solar Energy Self- Employment Scheme 2021 में आवेदन करना चाहते हैं, वह निचे दिए गए तरीके को फॉलो करें:-
- सर्वप्रथम उम्मीदवार को “मुख्यमंत्री सौर ऊर्जा स्वरोजगार योजना” की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा.
- ऑफिसियल वेबसाइट खुलने के बाद होम पेज पर आपको “पंजीकरण करें” का ऑप्शन दिखाई देगा. इस पर क्लिक करें.
- ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जाएगा.
- इस फॉर्म में पूछी गयी समस्त जानकारी जैसे: मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, पासवर्ड, व्यक्तिगत विवरण, पता आदि जानकारी आपको भरनी होगी.
- सारी जानकारी भरने के बाद “पंजीकरण करें” के बटन पर क्लिक करें.
- पंजीकरण होने के बाद आपको वापिस से वेबसाइट के होम पेज पर जाना होगा.
- अब आपको “आवेदन के लिए यहाँ क्लिक करें” का ऑप्शन दिखाई देगा. इस पर क्लिक करें.
- ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद “login form” खुल जाएगा.
- इस फॉर्म में आपको ईमेल आईडी, पासवर्ड, एवं कैप्चा कोड दर्ज करके “login” के बटन पर क्लिक करना है.
- लॉगिन होने के बाद MSSY का आवेदन फॉर्म खुल जाएगा.
- अब फॉर्म में पूछी गयी समस्त जानकारी दर्ज करना है, एवं आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें.
- इसके पश्चात आपको सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा।
- इस प्रकार आप की आवेदन प्रक्रिया सफलतापूर्वक हो जाएगी।
यह भी देखें:
IAY Indira Awas Yojana List: आ गई नयी लाभार्थी सूची, ऐसे देखें लिस्ट में अपना नाम