यूपी किसान कल्याण मिशन 2021: किसानों की आर्थिक स्थिति को मजबूत करने एवं किसानों की आय को बढ़ाने के लिए उत्तरप्रदेश राज्य सरकार ने 6 जनवरी 2021 को किसान कल्याण मिशन की शुरुआत की है. इस मिशन के अंतर्गत किसानों को लाभ पहुंचाने के लिए उत्तरप्रदेश राज्य के सभी ब्लॉकों में संगोष्ठी, प्रदर्शनी, मेलों एवं विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे. जिसमें उद्यानिकी, पशुपालन, मत्स्य पालन, रेशम, सहकारिता, सिंचाई, लघु सिंचाई, नेडा, ग्राम विकास आदि विभाग भी किसानों को अपने स्टाल लगाकर योजनाओं की जानकारी देंगे।
प्रिय किसान भाइयों, इस लेख में हम आपको UP Kisan Kalyan Mission 2021 से जुडी सभी महत्वपूर्ण जानकारी जैसे आवेदन प्रक्रिया, पात्रता, दस्तावेज, आदि प्रदान करने जा रहें है. इसलिए सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त करने के लिए आपसे अनुरोध है की लेख पर अंत तक बने रहें.
Table of Contents
UP Kisan Kalyan Mission 2021
इस मिशन के अंतर्गत ब्लॉक स्तर पर कृषि मैले लगाएं जाएंगे. जिला कृषि अधिकारी धीरेंद्र सिंह चौधरी ने बताया कि इस UP Kisan Kalyan Mission 2021 के माध्यम से जिले के किसानों की आय को दोगुना करने का प्रयास किया जाएगा। इसके लिए कृषि और कृषि आधारित अन्य गतिविधियाँ जिनमें पशुपालन, बागवानी आदि शामिल हैं और कृषि आधारित उद्योग शामिल होंगे। राज्य से सभी किसान इस मिशन का लाभ लेने के लिए आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में भाग ले सकते हैं. कृषि कार्यक्रमों का आयोजन बुधवार 6 जनवरी को जिले के सात ब्लॉकों भोजीपुरा, बिथरी चैनपुर, फरीदपुर, नवाबगंज, बहेड़ी, रामनगर, मीरगंज में किया जा रहा है।
जिला कृषि अधिकारी ने कहा कि किसान कल्याण योजना (UP Kisan Kalyan Mission 202) के तहत आयोजित होने वाली प्रदर्शनी में स्थानीय स्तर पर ग्राम विकास के आजीविका मिशन के तहत गठित स्थानीय और स्व-सहायता समूहों की लघु, सूक्ष्म और मध्यम उद्यमिता इकाइयों द्वारा उत्पादित प्रमुख उत्पादों की प्रदर्शनी भी होगी। संगोष्ठी में प्रगतिशील किसान, कृषि वैज्ञानिक और कृषि विभाग से जुड़े कृषि विस्तार कार्यकर्ता किसानों को सरकार की योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी देंगे।
Brief Summary Kisan Kalyan Mission In Hindi
योजना का नाम | किसान कल्याण मिशन |
किसके द्वारा शुरू की गयी | उत्तरप्रदेश राज्य सरकार द्वारा |
कब शुरू की गयी | 6 जनवरी 2021 |
लाभार्थी | राज्य के किसान |
उद्देश्य | किसानों की आय दोगुनी करना |
कृषि एवं कृषि आधारित गतिविधियों के विकास से किसानों की आय दोगुना करने के प्रधानमंत्री जी के संकल्प की सिद्धि हेतु ‘किसान कल्याण मिशन’ का शुभारंभ करते #UPCM श्री @myogiadityanath जी… https://t.co/nPSxv1ax1Z
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) January 6, 2021
यूपी किसान कल्याण मिशन 2021 का उद्देश्य
इस योजना का मुख्य उद्देश्य किसानों की आर्थिक स्थिति को बेहतर करना एवं आय को दोगुना करना है. यूपी किसान कल्याण मिशन 2021 के अंतर्गत किसानों को खेती से सम्बंधित एवं कृषि से जुडी नयी-नयी टेक्नोलॉजी के बारे में अवगत कराने के लिए विभिन्न विभागों द्वारा ब्लॉक स्तर पर मेले एवं कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा, एवं किसानों को पुरुष्कृत भी किया जाएगा. इसके अलावा, विभिन्न विभाग किसानों के लिए संचालित विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को ऑन-द-स्पॉट लाभ प्रदान करेंगे।
उत्तर प्रदेश किसान कल्याण मिशन 2021 के लाभ
- इस योजना का लाभ उत्तरप्रदेश के किसानों को प्रदान किया जाएगा.
- इस मिशन के अंतर्गत उत्तरप्रदेश राज्य के किसानों को सरकारी योजनायों, एवं कृषि से सम्बंधित नई-नई टेक्नोलॉजी के बारे में जानकारी मुहैया कराने के लिए मेलो एवं प्रदर्शनियों का आयोजन किया जाएगा.
- ब्लॉकवार प्रदर्शनी में कृषि, पशुपालन, मत्स्य, रेशम, सहकारिता, सिंचाई, लघु सिंचाई, नेडा, ग्राम विकास, पंचायती राज, वन, बाल विकास और पोषण आदि विभाग अपनी योजनाओं के स्टॉल लगाएंगे।
- UP Kisan Kalyan Mission 2021 के तहत कृषि आधारित गतिविधियां जैसे पशुपालन, बागवानी आदि भी शामिल की गई हैं।
- इन आयोजित कार्यक्रम के तहत किसानों को योजनाओं की जानकारी देने के साथ ही उन्हें लाभान्वित भी किया जाएगा।
किसान सूर्योदय योजना: Kisan Suryoday Yojana, पात्रता, ऑनलाइन आवेदन
UP Kisan Kalyan Mission 2021 के दस्तावेज़ (पात्रता)
- आवेदक उत्तरप्रदेश राज्य का स्थाई निवासी एवं किसान होना चाहिए.
- आधार कार्ड
- निवास प्रमाण पत्र
- बैंक खाता विवरण
- जमीन से जुड़े दस्तावेज
- पासपोर्ट साइज फोटो
- मोबाइल नंबर (यदि हो तो)
यूपी किसान कल्याण मिशन 2021 में आवेदन कैसे करे ?
उत्तरप्रदेश राज्य के इच्छुक उम्मीदवार जो किसान कल्याण मिशन 2021 (Kisan Kalyan Yojana) का लाभ प्राप्त करने हेतु आवेदन करना चाहते हैं, वह निचे दिए गए तरीके को फॉलो करें.
- सर्वप्रथम उम्मीदवार को कृषि विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा.
- वेबसाइट खुलने के बाद होम पेज पर आपको यूपी किसान कल्याण मिशन ऑनलाइन आवेदन का फॉर्म दिखाई देगा. इस पर क्लिक करें.
- ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आवेदन फॉर्म खुल जाएगा.
- अब फॉर्म में पूछी गयी समस्त जानकारी सही-सही दर्ज करें, एवं आवश्यक दस्तावेज स्कैन करके अपलोड करें.
- पूरा फॉर्म भरने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें.
- इस प्रकार आपका सफलतापूर्वक आवेदन हो जायेगा.
- यदि आप ऑनलाइन आवेदन नहीं कर पा रहें है आप सम्बंधित विभाग में जाकर भी आवेदन कर सकते हैं एवं इसके अलावा किसान कल्याण मिशन के अंतर्गत आयोजित मेलों में भाग ले सकते हैं, एवं लाभ प्राप्त कर सकते हैं.
आपको नहीं मिले है सरकार से 2000 रूपये तो इन नंबरों पर करें संपर्क – PM Kisan Yojana Helpline Number
पारदर्शी किसान सेवा योजना – किसान पंजीकरण, ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया upagripardarshi.gov.in