Join Our Telegram Group Join Now
Join Our WhatsApp Group Join Now

UP Scholarship Status 2023-24 Check @ scholarship.up.gov.in | आधार कार्ड से उत्तर प्रदेश स्कॉलरशिप स्टेटस ऑनलाइन चेक करें

UP Scholarship Status 2023-24 | उत्तर प्रदेश स्कॉलरशिप स्टेटस देखें | यूपी स्कॉलरशिप स्टेटस ऑनलाइन चेक करें | आधार कार्ड नंबर से उत्तर प्रदेश छात्रवृत्ति फॉर्म स्थिति | Check scholarship.up.gov.in Status Online

दोस्तों हमारी वेबसाइट के माध्यम से हम आपको समय- समय पर सभी सरकारी योजनाओं से अवगत कराते रहते हैं, ताकि आप सभी सरकारी योजनाओं का लाभ ले सके. आज के इस लेख में UP Scholarship Status 2023-24 कैसे चेक करना है इस बारे में बताने जा रहे है, ताकि उत्तर प्रदेश राज्य सरकार द्वारा गरीब विद्यार्थियों को मिलने वाली छात्रवृत्ति के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त कर सके इसलिए उत्तर प्रदेश स्कॉलरशिप स्टेटस ऑनलाइन चेक करने के लिए इस लेख को पूरा जरूर पढ़िए.

UP Scholarship Status 2022-23
UP Scholarship Status

Show Contents

उत्तर प्रदेश स्कॉलरशिप स्टेटस 2023-24 ऑनलाइन चेक करें

उत्तर प्रदेश स्कॉलरशिप योजना अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST), अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC), विशेष पिछड़ा वर्ग (SBC) तथा आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थी जो आगे की पढ़ाई कमजोर आर्थिक स्थिति के कारण नहीं कर पाते ऐसे विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा प्राप्त करने तथा पढाई के प्रति प्रोत्साहित करने के लिए गरीब विद्यार्थियों की आर्थिक सहायता करने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा UP Scholarship Scheme 2023-24 लांच की गयी है जिससे वो अपनी पढ़ाई जारी रख सके.

UP Scholarship Check 2023 Status || Registration LinksDirect Links
UP Scholarship Status 2023-24 Check Direct linknewicon-onlinegyanpointClick Here
(PFMS System) UP Scholarship Status Through Bank Account Numbernewicon-onlinegyanpointClick Here
(Other Than Inter) UP Post Matric Scholarship Statusnewicon-onlinegyanpointFresh  ||   Renewal
UP Post Matric Scholarship Statusnewicon-onlinegyanpointFresh  ||   Renewal
UP Pre Matric Scholarship Statusnewicon-onlinegyanpointFresh  ||  Renewal
(For Other State Student) Post Matric Scholarship Status Check (Available for Few Students)newicon-onlinegyanpointFresh  ||   Renewal

एक महीने पहले प्रदान की जायेगी इस वर्ष छात्रवृत्ति (Scholarship)

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा इस वर्ष 1 महीने पहले ही छात्रों को छात्रवृत्ति प्रदान कर दी जायेगी। यानी जो स्कॉलरशिप पहले 2 अक्टूबर और 26 जनवरी को दी जाती थी, अब छात्रों 27 दिसम्बर तक स्कॉलरशिप की राशि प्रदान कर दी जायेगी। उत्तर प्रदेश के तक़रीबन 56 लाख से अधिक छात्रों को इस वर्ष 1 महीने पहले ही स्कॉलरशिप प्रदान की जायेगी। छात्रवृत्ति एक महीने पहले प्रदान करने के आदेश उत्तर प्रदेश राज्य के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा की गयी।

Also Read: Pradhan Mantri Garib Kalyan Yojana

UP Scholarship Scheme 2023-24 Details in Hindi

योजना का नाम उत्तरप्रदेश छात्रवृत्ति योजना
किसके द्वारा शुरू की गयी उत्तरप्रदेश सरकार द्वारा
लाभार्थी राज्य के छात्र
उद्देश्यछात्रों को वित्तीय सहायता प्रदान करना
आधार कार्ड से स्कॉलरशिप चेक कैसे करेClick Here
वर्ष2023-24
लेख के बारें मेंयूपी छात्रवृति स्टेटस 2024 Registration
Post Matric Scholarship Last dateDecember 2023
डायरेक्ट लिंकSarkari Result for Pre & Post Matric Payment Status Link
ऑफिसियल वेबसाइट https://scholarship.up.gov.in/

UP Scholarship Status scholarship.up.gov.in

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा यूपी स्कॉलरशिप स्टेटस देखने की प्रक्रिया को ऑनलाइन कर दिया गया है अब राज्य के छात्र बिना किसी सरकारी कार्यालय का चक्कर लगाए बिना घर बैठे ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर छात्रवृत्ति स्थिति चेक कर सकते हैं. जिससे छात्रों के समय एवं धन दोनों की बचत होगी.

उत्तर प्रदेश छात्रवृत्ति योजना का उद्देश्य

दोस्तों, जैसा की आप सभी जानते हैं की कई छात्रों की आर्थिक स्थिति काफी खराब होती है, जिसके कारण वह अपनी आगे की पढ़ाई जारी नहीं रख पाते हैं. इन्हीं बातों को ध्यान में रखते हुए उत्तर प्रदेश छात्रवृति योजना शुरू की गयी. इस योजना का मुख्य उद्देश्य छात्रों को पढ़ाई के लिए प्रेरित करना एवं उन्हें वित्तीय सहायता प्रदान करना है ताकि छात्रों का शिक्षा प्राप्त करने के लिए किसी भी प्रकार की परेशानियों का सामना न करना पड़े.

ई श्रमिक कार्ड डाउनलोड कैसे करे

यूपी स्कॉलरशिप स्टेटस 2023-24

Session 2023-24RegistrationFinal submissionForwarded by institution
Post matric other than 11th and 12th543962740611133462735
Post matric class 11th and 12th295464924624982192688
Pre matric class 9th and 10th317124424341532142773
Total1156552089577647798196

छात्रवृत्ति के लिए पात्रता मानदंड

  • आवेदक उत्तरप्रदेश राज्य का स्थाई निवासी होना चाहिए।
  • आवेदक किसी स्कूल या कॉलेज में अध्ययनरत होना चाहिए.
  • प्री-मैट्रिक छात्रवृत्ति के लिए छात्रों का कक्षा 9वीं या 10वीं में अध्ययनरत होना चाहिए.
  • यूपी स्कॉलरशिप पोस्ट मैट्रिक के लिए, छात्रों का 10वीं उत्तीर्ण होना चाहिए एवं कक्षा 11वे एवं 12वीं में अध्ययनरत होना चाहिए.
  • यूपी छात्रवृत्ति पोस्ट-मैट्रिक के लिए 11-12 के अलावा, उम्मीदवारों को 12 वीं कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए और राज्य के किसी भी विश्वविद्यालय में उच्च शिक्षा कार्यक्रमों में नामांकित होना चाहिए।

यूपी छात्रवृति योजना के लिए आय मानदंड

  • प्री-मैट्रिक छात्रवृत्ति के लिए – इस छात्रवृत्ति योजना में आवेदन करने के लिए आवेदक की पारिवारिक वार्षिक आय 100000 रूपए है.
  • पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति के लिए – सामान्य रूप से, ओबीसी और अल्पसंख्यक के लिए, आय मानदंड वही है जो सभी स्रोतों से 200000 रुपये है और एससी / एसटी के लिए यह सभी स्रोतों से 250000 रुपये है।

UP Scholarship Scheme हेतु आवश्यक दस्तावेज (Required Document)

  • आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • छात्र की आईडी
  • योग्यता परीक्षा की मार्कशीट
  • इस वर्ष की फीस रिसिप्ट
  • बैंक पासबुक डिटेल
  • पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
  • मोबाइल नंबर

उत्तर प्रदेश स्कॉलरशिप सूची | UP Scholarship List 2023-24

स्कॉलरशिप के नामस्कॉलरशिप प्रोवाइडर के नाम
पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप फॉर ओबीसीबैकवर्ड क्लास वेलफेयर डिपार्टमेंट, उत्तर प्रदेश सरकार
पोस्ट मैट्रिक इंटरमीडिएट स्कॉलरशिप फॉर माइनॉरिटीमाइनॉरिटी डिपार्टमेंट, उत्तर प्रदेश सरकार
पोस्ट मैट्रिक इंटरमीडिएट स्कॉलरशिप फॉर ओबीसी स्टूडेंटबैकवर्ड क्लास वेलफेयर डिपार्टमेंट, उत्तर प्रदेश सरकार
पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप फॉर माइनॉरिटीमाइनॉरिटी डिपार्टमेंट, उत्तर प्रदेश सरकार
पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप फॉर एससी, एस टी, जनरल कैटेगरीसोशल वेलफेयर डिपार्टमेंट, उत्तर प्रदेश सरकार
पोस्ट मैट्रिक other स्टेट स्कॉलरशिप फॉर एससी, एस टी, जनरल कैटेगरीसोशल वेलफेयर डिपार्टमेंट, उत्तर प्रदेश सरकार
पोस्ट मैट्रिक इंटरमीडिएट स्कॉलरशिप फॉर एस टी, एस सी, जनरल कैटेगरीसोशल वेलफेयर डिपार्टमेंट, उत्तर प्रदेश सरकार
प्री मैट्रिक स्कॉलरशिप फॉर ओबीसी स्टूडेंट्सबैकवर्ड क्लास वेलफेयर डिपार्टमेंट, उत्तर प्रदेश सरकार
प्री मैट्रिक स्कॉलरशिप फॉर माइनॉरिटीमाइनॉरिटी डिपार्टमेंट, उत्तर प्रदेश सरकार
प्री मैट्रिक स्कॉलरशिप फॉर एस टी, एससी, जनरल कैटेगरीसोशल वेलफेयर डिपार्टमेंट, उत्तर प्रदेश सरकार

scholarship.up.gov.in Status 2023-24

उत्तर प्रदेश स्कालरशिप स्टेटस जानने के लिए आपको कुछ चीजों की आवश्यकता होगी, जो निम्न प्रकार है:-

  • रजिस्ट्रेशन संख्या
  • पासवर्ड 
  • जन्मतिथि 
  • हाई स्कूल रोल नंबर – पासवर्ड भूलने की स्थिति

scholarship.up.gov.in 2023 Pre, Post Matric Status

Name of Scholarship SchemeCategoryClassIncome Criteria (Not More than)
Pre-matric ScholarshipSC/ST/GeneralClass 9 and 10INR 1 Lakh per annum
Post matric Intermediate ScholarshipSC/ST/GeneralClass 11 and 12INR 2 Lakh per annum
Post Matric (Other than Intermediate) ScholarshipSC/ST/GeneralGraduation, Postgraduation, PhD or higher levelINR 2 Lakh per annum
Post Matric (Other State Scholarship)SC/ST/GeneralClass 11 to PhDINR 2 Lakh per annum
Pre-Matric ScholarshipMinoritiesClass 9 and 10INR 1 Lakh per annum
Post matric (Other Than Intermediate) ScholarshipMinoritiesGraduation, Postgraduation, PhD or higher levelINR 2 Lakh per annum
Post matric Intermediate ScholarshipMinoritiesClass 11 and 12INR 2 Lakh per annum
Pre-Matric ScholarshipOBCClass 9 and 10INR 1 Lakh per annum
Post matric Intermediate ScholarshipOBCClass 11 and 12INR 2 Lakh per annum
Post matric (Other Than Intermediate) ScholarshipOBCGraduation, Post Graduation, PhD or higher levelINR 2 Lakh per annum

Check UP Scholarship Status 2023-24 | उत्तर प्रदेश स्कालरशिप स्टेटस ऑनलाइन चेक करें

इच्छुक उम्मीदवार जो यूपी स्कालरशिप स्टेटस चेक करना चाहते हैं, वह निचे दिए गए तरीके को फॉलो करें:-

up scholarship status
  • ऑफिसियल वेबसाइट खुलने के बाद होम होम पेज पर आपको “Status” मेनू के अंतर्गत “एप्लीकेशन वर्ष” पर क्लिक करना होगा.
  • ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद अगला पेज खुल जाएगा.
  • इस पेज में आपको रजिस्ट्रेशन संख्या, एवं जन्मतिथि दर्ज करके “Search” के बटन पर क्लिक करना हगो.
  • अब आवेदन की स्थिति आपकी कंप्यूटर स्क्रीन पर होगी.

UP Scholarship Portal @scholarship.up.gov.in पर लॉगिन होने की प्रक्रिया

  • सर्वप्रथम आपको छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति ऑनलाइन प्रणाली उत्तर प्रदेश की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा.
up scholarship portal login
  • ऑफिसियल वेबसाइट खुलने के बाद होम पेज पर आपको Student मेनू के अंतर्गत “Fresh Login” के विकल्प के अंतर्गत आपको निम्नलिखित ऑप्शन दिखाई देंगे. इनमे से किसी एक विकल्प पर क्लिक करें.
  • ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद लॉगिन पेज खुल जाएगा.
up scholarship student login
  • इस पेज में पूछी गयी समस्त जानकारी सही-सही दर्ज करें एवं अंत में “Submit” बटन पर क्लिक करें.
  • इस प्रकार आप पोर्टल पर सफलतापूर्वक लॉगिन हो जाओगे.

आधार कार्ड से छात्रवृत्ति कैसे चेक करें ? | UP Scholarship 2023-24 Status Kaise Dekhe

  • यदि आपको आधार कार्ड नंबर से स्कॉलरशिप चेक करनी है तो इसके लिए आधिकारिक वेबसाइट को ओपन करना होगा.
  • अब आपके सामने उत्तर प्रदेश सरकार की ऑफिशियल पोर्टल खुल जायेगा.
  • इसके बाद आपको social justice and empowerment department ऑप्शन को क्लिक करना होगा.
  • अब आप social justice scholarship ऑप्शन को चुने.
  • इसके बाद know about your scholarship(social justice scholarship ऑप्शन पर क्लिक करें.
  • इसके बाद एक फॉर्म खुलेगा जहाँ पर आपसे आधार नंबर एवं किस वर्ष का स्कॉलरशिप देखना हैं उस साल को चुने.
  • इस प्रकार आप आधार नंबर से अपना स्कॉलरशिप चेक कर सकते हैं |

PFMS Website के माध्यम से यूपी छात्रवृत्ति स्थिति कैसे देखें ? | How to check UP scholarship.up.nic.in Status from PFMS

  • सर्वप्रथम आपको PFMS की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा.
  • ऑफिसियल वेबसाइट खुलने के बाद होम पेज पर आपको “Know Your Payments” का ऑप्शन दिखाई देगा. इस पर क्लिक करें.
  • ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद अगला पेज खुल जाएगा.
know you payment status
  • इस पेज में आपको बैंक, अकाउंट नंबर, एवं कैप्चा कोड दर्ज करके “Send OTP On Registered Mobile Number” के बटन पर क्लिक करना है.
  • अब आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा. ओटीपी ड़ालकदार “Verify” के बटन पर क्लिक करें.
  • अब सम्बंधित जानकारी आपकी कंप्यूटर स्क्रीन पर होगी.

इंस्टिट्यूट पंजीकरण करने की प्रक्रिया [Institute Registration]

  • सर्वप्रथम आपको छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति ऑनलाइन प्रणाली उत्तर प्रदेश की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा.
up scholarship portal institute registration
  • ऑफिसियल वेबसाइट खुलने के बाद “Institute” मेनू के अंतर्गत आपको “Registration” का ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
  • ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद अगला पेज खुल जाएगा.
  • इस पेज में आपको निम्नलिखित ऑप्शन दिखाई देंगे.
  • आपको अपनी आवश्यकतानुसार किसी एक विकल्प पर क्लिक करना होगा.
  • ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद पंजीकरण फॉर्म खुल जाएगा.
  • फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारी सही-सही दर्ज करें एवं आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें एवं “Submit” बटन पर क्लिक करें.
  • इस प्रकार आप इंस्टिट्यूट पंजीकरण कर पाएंगे।

इंस्टिट्यूट लोगिन करने की प्रक्रिया [Institute Login]

  • सर्वप्रथम आपको छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति ऑनलाइन प्रणाली उत्तर प्रदेश की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा.
  • ऑफिसियल वेबसाइट खुलने के बाद होम पेज पर आपको “Institute” के ऑप्शन के अंतर्गत आपको Login (Server-1) एवं Login (Server-2) के अंतर्गत निम्नलिखित ऑप्शन दिखाई देंगे.
  • आपको अपनी आवश्यकतानुसार किसी एक ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
  • अब आपकी कंप्यूटर स्क्रीन पर लॉगिन पेज खुल जाएगा.
UP Scholarship institute login
  • इस पेज में आपको जिला, प्रकार, एवं शिक्षण संस्थान का चयन करके पासवर्ड एवं कैप्चा कोड दर्ज करके “Login” के बटन पर क्लिक करना है.
  • इस प्रकार आप इंस्टीट्यूट लॉगइन कर पाएंगे।

यूनिवर्सिटी/एफिलिएटिंग एजेंसी लोगिन करने की प्रक्रिया

  • सर्वप्रथम आपको छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति ऑनलाइन प्रणाली, उत्तर प्रदेश की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • ऑफिसियल वेबसाइट खुलने के बाद “Institute” सेक्शन के अंतर्गत आपको “University/Affiliating Agencies Login” का ऑप्शन दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें।
  • ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद लॉग इन पेज खुल जाएगा।
University Login
  • इस पेज में आपको प्रकार, यूनिवर्सिटी का चयन करना होगा।
  • उसके बाद पासवर्ड एवं केप्चा कोड दर्ज करके “Login” बटन पर क्लिक करना है।
  • इस प्रकार आप सफलतापूर्वक लॉग इन कर सकते हैं।

रिपोर्ट देखने की प्रक्रिया

  • सर्वप्रथम आपको छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति ऑनलाइन प्रणाली, उत्तर प्रदेश की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा.
  • ऑफिसियल वेबसाइट खुलने के बाद होम पेज पर आपको “Reports” के मेनू में से “All Session’s Reports” का ऑप्शन दिखाई देगा. इस पर क्लिक करें.
  • ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद नया पेज खुल जाएगा.
up scholarship reports
  • इस पेज में आपको वर्ष का चयन करना होगा.
  • जैसे ही आप वर्ष का चयन करेंगे सम्बंधित जानकारी आपकी कंप्यूटर स्क्रीन पर होगी.

यूपी स्कॉलरशिप 2023: Important Links

छात्रों के लिए निर्देशयहां क्लिक करें
राज्य से बाहर के संस्थानों के लिए निर्देशयहां क्लिक करें
संस्थानों के लिए निर्देशयहां क्लिक करें
विज्ञापनयहां क्लिक करें

यूपी छात्रवृत्ति योजना हेल्पलाइन नंबर

यदि आपको छात्रवृत्ति से संबंधित किसी भी प्रकार की कोई समस्या है, तो आप निचे दिए गए नंबरों पर कॉल करके अपनी समस्या का समाधान पा सकते हैं:-

Scholarship UP Helpline18001805131 (Backward Class Welfare), 18001805229 (Minority Welfare)

FAQs

मोबाइल नंबर से स्कॉलरशिप कैसे चेक करें?

यदि आप मोबाइल नंबर से स्कॉलरशिप चेक करना चाहते है तो इसके लिए आपको scholarship.gov.in ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर new रजिस्ट्रेशन ऑप्शन पर क्लिक करना होगा. इसके बाद आपको scheme wise scholarship sanctioned list ऑप्शन को चुनकर submit बटन पर क्लिक दें. अब आपको otp आएगा जिसको confirm कर आप अपना स्कॉलरशिप चेक कर सकते है.

स्कॉलरशिप कब मिलेगा ?

सरकार द्वारा दिसम्बर या जनवरी महीने के भीतर स्कॉलरशिप डाल दी जाति है.

Aadhar Card se Scholarship Kaise Check Kare

यदि आप ऑनलाइन आधार नंबर से छात्रवृत्ति चेक करना चाहते है तो इसके लिए आपको राज्य की ऑफिसियल पोर्टल पर जाकर अपना आधार संख्या डालना होगा जिसके बाद आपका स्कॉलरशिप स्टेटस सामने आ जायेगा.

स्कॉलरशिप चेक करने का वेबसाइट क्या है ?

सरकार की आधिकारिक वेबसाइट scholarship.gov.in है.

स्कालरशिप का पैसा कैसे चेक किया जाता है?

Scholarship Ka Paisa ऑनलाइन चेक करना के सर्वप्रथम आपको PFMS पोर्टल पर जाना होगा! फिर Know Your Payments ऑप्शन को चुनकर अपना Bank Name, Account Number डालें. इस तरह आप स्कॉलरशिप स्टेटस देख सकते है.

आधार कार्ड नंबर से स्कॉलरशिप कैसे चेक करें

इसके लिए आपके पास अपना वैध आधार कार्ड संख्या होनी चाहिए.

यूपी स्कॉलरशिप कैसे चेक करें 2023-24?

स्कॉलरशिप का चेक करने के लिए सबसे पहले आप सरकार की वेबसाइट scholarship.up.gov.in को ओपन करें। इसके बाद Status के अंतर्गत आप जिस वर्ष का देखना चाहते हैं उसे सिलेक्ट करें। फिर आपको रजिस्ट्रेशन संख्या और अपना जन्मदिन बॉक्स में भरना है। इसके बाद Search के विकल्प को सिलेक्ट कर दें।

🔥🔥 Join Our Groups For Latest Information 🔥🔥

🔥 Follow US On Google NewsClick Here
🔥 Facebook PageClick Here
🔥 Telegram Channel OnlineGyanPointClick Here
🔥 TwitterClick Here
🔥 Website Click Here

Hi, I am Paras Bhutani the owner of Onlinegyanpoint.in. I have been writing content in the Education niche for more than 7 years. Apart from writing informative articles, I am kind of expert in website speed optimization and engaging UI 🙂 😀. The aim for Online Gyan Point is to make India's Best Educational News platform about Government schemes, Trending Sarkari yojana, Latest Vacancies, Datesheet, Admit Cards, Sarkari Results, PM Kisan, Agriculture, and State wise Local news headlines.

3 thoughts on “UP Scholarship Status 2023-24 Check @ scholarship.up.gov.in | आधार कार्ड से उत्तर प्रदेश स्कॉलरशिप स्टेटस ऑनलाइन चेक करें”

Leave a Comment

%d bloggers like this: