विकलांग स्कूटर ऑनलाइन फॉर्म 2022, स्कूटी योजना लाभ, आवश्यक डाक्यूमेंट्स, Viklang Scooty Vitran Yojana Details in Hindi
जैसा की आप सभी जानते हैं की, देश में ऐसे कई लोग है जो शारीरिक रूप से विकलांग होते है. दिव्यांगता के कारण वह अपने जीवन से काफी हताश रहते हैं. इन्ही सभी बातो को ध्यान में रख्रते हुए Rajiv Gandhi Foundation द्वारा फ्री स्कूटी वितरण योजना की शुरुआत की गयी है.
इस योजना के अंतर्गत विकलांग व्यक्तियों को (Scooty for Handicapped Person) फ्री में स्कूटी प्रदान की जायेगी. दोस्तों, इस लेख में हम विकलांग फ्री स्कूटी वितरण योजना (Viklang Scooty Yojana 2022) के बारे में जानकारी प्रदान करने जा रहें है. योजना का लाभ उठाने के लिए सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त करने के लिए लेख को अंत तक जरूर पढ़ें.
Show Contents
- Viklang Scooty Vitran Yojana 2022
- फ्री विकलांग स्कूटी वितरण योजना क्या है?
- Viklang Free Scooty Vitran Yojana Overview
- विकलांग स्कूटी योजना के मुख्य उद्देश्य:
- मुफ्त विकलांग स्कूटी योजना लाभ एवं विशेषताएं
- राजीव गाँधी विकलांग स्कूटी वितरण योजना हेतु पात्रता
- दिव्यांग / विकलांग स्कूटी योजना आवश्यक दस्तावेज
- विकलांग स्कूटी वितरण योजना ऑनलाइन फॉर्म आवेदन प्रकिया कैसे करें?
- Free Viklang Scooty Vitran Yojana Application Form Status [2022]
Viklang Scooty Vitran Yojana 2022
विकलांग फ्री स्कूटी वितरण योजना को राजीव गाँधी फाउंडेशन द्वारा शुरू की गयी है. इस योजना के तहत विकलांग व्यक्तियों को को तीन पहियों वाली स्कूटी फ्री में दी जायेगी. कोई भी व्यक्ति जो शारीरिक रूप से विकलांग है, व जिसकी उम्र 18 से 35 वर्ष के बीच है वह विकलांग स्कूटी योजना 2022 में आवेदन कर योजना का लाभ rgfindia की ऑफिसियल वेबसाइट के जरिये उठा सकता है.
यह भी पढ़ें: अंत्योदय अन्न योजना (AAY) के नए नियम जारी, अब दिव्यांगों को भी मिलेगा 35 किलो अनाज
फ्री विकलांग स्कूटी वितरण योजना क्या है?
राजीव गाँधी फ़ाउंडेशन द्वारा विकलांग व असहाय लोगो के लिए विकलांग स्कूटी स्कीम की शुरुआत की गयी है देश के किसी भी कोने से व्यक्ति इस योजना के लिए पंजीयन फॉर्म बार सकते है बशर्ते वह शारीरिक रूप से विकलांग की श्रेणी में आता हो. ऐसे व्यक्तियों को three wheeler scooty फ़ाउंडेशन की मदद से जी जाएगी.
Viklang Free Scooty Vitran Yojana Overview
योजना का नाम | विकलांग स्कूटी योजना 2021-2022 |
किसके द्वारा लॉन्च की गयी | राजीव गांधी फाउंडेशन |
राज्य का नाम | पूरे भारत में लागू |
लाभार्थी | देश के विकलांग व्यक्ति |
लाभ | दिव्यांगों को फ्री स्कूटी प्रदान करना |
आधिकारिक वेबसाइट | www.rgfindia.org |
फ्री स्कूटी आवेदन फॉर्म डाउनलोड | Click Here |
विकलांग स्कूटी योजना के मुख्य उद्देश्य:
राजीव गाँधी फाउंडेशन विकलांग स्कूटी योजना का मुख्य उद्देश्य शारीरिक रूप से अपंग/दिव्यांगजनों को मुफ्त में स्कूटर प्रदान करना है, ताकि वह सामान्य नागरिकों की तरह अपना जीवन जी सके. इस योजना के अंतर्गत विकलांग नागरिकों के जीवन स्तर को उठाना है.
यह भी पढ़ें: सबके पास होगा अपना घर- राजस्थान आवासन मण्डल ने दी 19 आवासीय योजनाओं की सौगात
मुफ्त विकलांग स्कूटी योजना लाभ एवं विशेषताएं
- इस योजना का लाभ देश के सभी दिव्यांगजनों को मिलेगा.
- फ्री स्कूटी योजना के अंतर्गत लाभार्थी को तीन पहियों वाला स्कूटर प्रदान किया जाएगा. यह चलाने में आसान होता है.
- राजीव गाँधी फाउंडेशन द्वारा संचालित मुफ्त विकलांग स्कूटी योजना (Free Viklang Scooty Scheme) दिव्यांग व्यक्तियों का जीवन स्तर ऊँचा उठेगा.
- इस योजना के जरिये फ्री में स्कूटी मिलने से उन्हें कार्यस्थल, स्कूल, या किसी भी अन्य जगह जाने में किसी भी प्रकार की कोई परेशानी नहीं होगी.
- देश के सभी राज्य के दिव्यांग व्यक्तियों को इस योजना के जरिये मुफ्त में स्कूटी प्रदान की जायेगी.
राजीव गाँधी विकलांग स्कूटी वितरण योजना हेतु पात्रता
- ऐसा व्यक्ति जो 50% या इससे अधिक विकलांग है वह इस योजना के पात्र है.
- आवेदक की उम्र 18 से 45 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
- उम्मीदवार के पास हलके मोटर वाहन (Light Motor Vehicle – LMV) का ड्राइविंग लाइसेंस भी होना चाहिए.
- विकलांग फ्री स्कूटी वितरण योजना में आवेदन करना वाला व्यक्ति गरीब परिवार या आर्थिक रूप से कमजोर (Economically Backward Class – EWS) से सम्बंधित होना चाहिए।
दिव्यांग / विकलांग स्कूटी योजना आवश्यक दस्तावेज
- आधार कार्ड
- राशन कार्ड
- निवास प्रमाण पत्र
- विकलांगता प्रमाण पत्र
- आयु प्रमाण पत्र
- बैंक खाता पासबुक
- पासपोर्ट साइज फोटो
- मोबाइल नंबर
विकलांग स्कूटी वितरण योजना ऑनलाइन फॉर्म आवेदन प्रकिया कैसे करें?
इच्छुक उम्मीदवार जो राजीव गाँधी विकलांग स्कूटी योजना में आवेदन करना चाहते है, वह निचे दिए गए तरीके को फॉलो करें:-
- सर्वप्रथम उम्मीदवार को राजीव गाँधी फाउंडेशन की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा.
- ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर Rajiv Gandhi Foundation Disabled Scooter Scheme Form डाउनलोड करें.
- डाउनलोड करने के बाद इस फॉर्म का प्रिंटआउट निकलवा लें.
- अब आवेदक को आवेदन फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारी सही-सही भरनी होगी.
- सारी जानकारी भरने के बाद विकलांग फ्री स्कूटी वितरण योजना आवेदन फॉर्म के साथ सभी दस्तावेज संलग्न करें.
- अब भरे हुए आवेदन फॉर्म को राजीव गांधी फाउंडेशन कार्यालय में जमा करा दें.
- आवेदन करने के बाद फाउंडेशन द्वारा आपको सूचित कर दिया जाएगा की स्कूटी कब और कैसे प्रदान की जायेगी.
- इस योजना से जुडी अधिक जानकारी के लिए राजीव गाँधी फाउंडेशन (Rajiv Gandhi Foundation) की ऑफिसियल वेबसाइट rgfindia.org पर विजिट कीजिये।
Other Important Links:
- Balika Shadi Yojana: अनाथ एवं गरीब विधवा मां की बेटियों को मिलेंगे 30000 रुपये, जानिए कैसे
- Kanya Bhagyashree Scheme: बेटी के जन्म पर माता-पिता को मिलेंगे 50 हजार रुपये, ऐसे उठा सकते हैं फायदा
Free Viklang Scooty Vitran Yojana Application Form Status [2022]
- आवेदन कर्ता को राजीव गाँधी फाउंडेशन की ऑफिसियल वेबसाइट rgfindia.org को ओपन करना होगा.
- इसके बाद आपको “Rajiv Gandhi Foundation Disabled Scooter Scheme Status” लिंक पर क्लिक करना है.
- अब आपको अपना एप्लीकेशन डालकर सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा.
- फिर आपके सामने विकलांग schooty वितरण स्कीम स्टेटस आ जायेगा.
दोस्तों, हमारे द्वारा दी गयी जानकारी आपको कैसी लगी, यदि आपको यह जानकारी अच्छी लगी तो आपके आस-पास जो व्यक्ति विकलांग हैं, उन्हें इस योजना से अवगत कराएं ताकि वह भी फ्री में स्कूटी प्राप्त कर इस योजना का लाभ ले सके.
Barmer bhuniya
अजय कुमार घर भरवा टोला गुरवलिया थाना मनुआ पूल बेतिया जिला पशिचम चम्पारण बेतिया बिकलांग प्रमाण पत्र50%हैं
Ravindra Kumar s,/ ram Nath paswan village hardiya post bhalla dist ghazipur up pin code 233303 mo 9415896584 9451839584 viklag 100 prasent
At/Po-pohale Tarf- Alate, Datta mandir, Tal- Aamhala, gilha Kolhapur, Maharashtra, Pin code 416229.
I am Vikas Sharma 60parsent viklang
मी सागर सुतार पोहाळे मी 70% अपंग आहे मला स्कुटी हवी आहे
Mera aadha sharirik Labh hai delhi 110042
Scooty
Sir mera. Handicaft setifcat 70 he mughe aajtak ek bar mene app kiya tha lekin mughe nhi mili betery wali sector
To ab me kise apliy karu ki mughe betery wali sector miljaye
Mera naam Ajit Kumar main pairon se 80 percent viklang uttar Pradesh Nagla madana banvara Firozabad
Hlw sir mera name pardeep kumar hai or me ek diviyang hu mujhe ek schooty ki bahut jarat hai kaphi baar apply kar chukka hu par mujhe koi help nhi mil pa rahi hai me bahut pareshan ho chukka hu apki bahut mehrbani hogi agr ap mujhe ek schooty dilwa do apka shub chintak pardeep kumar