Join Our Telegram Group Join Now
Join Our WhatsApp Group Join Now

PVC Aadhaar Card: पीवीसी आधार कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें, जाने महत्वपूर्ण जानकारी

PVC Aadhaar Card: इस कोरोना संकट (corona crisis) के बीच, अगर आप अपने पीवीसी आधार कार्ड (PVC Aadhaar Card) को ऑर्डर करने की सोच रहे हैं, तो यहां आपके लिए एक महत्वपूर्ण खबर है। पहले आधार कार्ड (Aadhaar Card) एक पेपर कार्ड हुआ करता था लेकिन अब यह बैंक के एटीएम की तरह है। अब यह एक नए अवतार में मिल रहा है जिसमें इसे अलग से टुकड़े टुकड़े नहीं करना पड़ेगा। पीवीसी आधार कार्ड पूरी तरह से प्लास्टिक का होगा।

सूत्रों के अनुसार, आधार बनाने वाली संस्था यूआईडीएआई (UIDAI) ने नए पीवीसी आधार कार्ड (PVC Aadhaar Card) बनाने शुरू कर दिए हैं। यह कार्ड आपके एटीएम या डेबिट कार्ड की तरह ही आपके वॉलेट में आसानी से आ जाएगा। UIDAI ने एक ट्वीट में लिखा, ‘आपका आधार अब एक सुविधाजनक आकार में होगा, जिसे आप आसानी से अपने वॉलेट में रख सकते हैं।’ PVC Aadhar Card पहले वाले आधार कार्ड की अपेक्षा ज्यादा सुरक्षित है।

PVC Aadhaar Card: पीवीसी आधार कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें, जाने महत्वपूर्ण जानकारी

क्या है इस नए आधार कार्ड की खासियत?

आधार पीवीसी कार्ड (Aadhaar PVC Card) पूरी तरह से वाटर-प्रूफ है, एवं शानदार ढंग से मुद्रित लैमिनेट है । आप इसके नुकसान की चिंता किए बिना इसे कहीं भी ले जा सकते हैं। आधार पीवीसी अब ऑनलाइन ऑर्डर किया जा सकता है। इसी समय, इस प्लास्टिक कार्ड का नया आधार टिकाऊ, दिखने में आकर्षक और नवीनतम सुरक्षा सुविधाओं से सुसज्जित है। सिक्योरिटी फीचर्स में होलोग्राम, गिलोच पैटर्न, घोस्ट इमेज और माइक्रोटेक्स्ट शामिल होंगे। इस कार्ड को बनाने के लिए आपको 50 रुपये देने होंगे।

Ration Card Link Aadhaar Card : राशन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक कराएं, वर्ना नहीं मिलेगी राशन सामग्री

आधार पीवीसी कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें ?

  • नए आधार पीवीसी कार्ड (Aadhaar PVC Card) के लिए, आपको यूआईडीएआई (UIDAI) की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना चाहिए।
  • ऑफिसियल वेबसाइट खुलने के बाद “My Aadhaar” सेक्शन में से “Order Aadhaar PVC Card” के लिंक पर क्लिक करना होगा.
  • इसके बाद आपको 12 अंकों की आधार संख्या या 16 अंकों की वर्चुअल आईडी या 28 अंकों की आधार नामांकन आईडी (ईआईडी) दर्ज करनी होगी।
  • अब आपको सिक्योरिटी कोड या कैप्चा भरना होगा और सेंड ओटीपी पर ओटीपी के लिए क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद, आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर प्राप्त ओटीपी आएगा इसे खाली स्थान में भरें और जमा करें।
  • अब आपको Aadhaar PVC Card का प्रीव्यू मिलेगा। उसके बाद आपको नीचे दिए गए भुगतान विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपको पेमेंट पेज पर जाना होगा। यहां आपको 50 रुपये का शुल्क जमा करना होगा।
  • भुगतान पूरा करने के बाद, आपकी आधार पीवीसी कार्ड ऑर्डर प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
  • पूरी प्रक्रिया पूरी होने के बाद, UIDAI आधार को प्रिंट करेगा और पांच दिनों के भीतर भारतीय पोस्ट पर वितरित करेगा। इसके बाद डाक विभाग इसे स्पीड पोस्ट के जरिए आपके घर पहुंचा देगा।

इस प्रकार आप ऊपरवर्णित प्रक्रिया को फॉलो करके आधार पीवीसी कार्ड (Aadhaar PVC Card) के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हो. और सुविधाओं युवक नया आधार कार्ड प्राप्त कर सकते हो.

Check Aadhaar PVC Card Status

यदि आपने PVC Aadhaar Card के लिए ऑनलाइन आवेदन किया है, एवं आप Aadhaar PVC Card Status चेक करना चाहते हैं, तो निचे दी गयी प्रक्रिया को फॉलो करें:-

  • सर्वप्रथम आपको आधार कार्ड बनाने वाली संस्था यानि UIDAI की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।
check aadhaar pvc card status
  • वेबसाइट खुलने के बाद “My Aadhaar” टैब के अंतर्गत आपको “Check Aadhaar PVC Card Status” का ऑप्शन दिखाई देगा. इस पर क्लिक करें।
  • ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद अगला पेज खुल जाएगा।
check pvc aadhaar card status
  • इस पेज में आपको “Aadhaar Number” एवं “Security Code” डालकर “Send OTP” बटन पर क्लिक करना है।
  • अब आपके आधार कार्ड रजिस्टर्ड नंबर पर ओटीपी आएगा।
  • उस ओटीपी को डालकर “वेरीफाई ओटीपी” पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आधार पीवीसी कार्ड का स्टेटस आपकी कंप्यूटर स्क्रीन पर होगा।

UIDAI Contact Information

Head Office: Unique Identification Authority of India
Government of India (GoI)
Bangla Sahib Road, Behind Kali Mandir, Gole Market,
New Delhi – 110001
Toll-free Number: 1947
Email ID: [email protected]

Baal Aadhaar Card Online: 5 वर्ष की आयु से कम बच्चों के लिए बनाये जाएंगे आधार कार्ड

Aadhaar Card Linked Mobile Number: आधार कार्ड से कौनसा मोबाइल नंबर है लिंक, ऐसे लगाएं पता !

Aadhaar Card Linked Mobile Number: आधार कार्ड से कौनसा मोबाइल नंबर है लिंक, ऐसे लगाएं पता !

Hey, I am the author on OnlineGyanPoint website. I really love to explore latest news on Sarkari Yojana, Kisan Yojana, Breaking News, Admit Cards, Results, Trending News & more.

Leave a Comment

%d bloggers like this: