Bihar Farmer Registration www krishi bihar nic in | बिहार किसान ऑनलाइन पंजीकरण कैसे करें | Bihar Farmer Online Registration @ DBT Agriculture Portal | Farmer Scheme Registration Bihar 2020 | Bihar Kisan Application Form PDF
हेलो दोस्तों हमारी वेबसाइट के माध्यम से हम केंद्र सरकार और राज्य सरकार द्वारा संचालित की जा रही नवीन योजनाओं तथा उनसे जुडी महत्वपूर्ण बातों से आपको अवगत कराते रहते हैं, ताकि आप सरकारी योजनाओं का लाभ ले सके|आज हम बिहार के किसानों के लिए एक जरुरी सूचना लेकर आये हैं, ताकि बिहार सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का किसान लाभ ले सके|
Update:- अब से Farmer Registration Biharऑनलाइन आवेदन सुबह 09:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक ही होगा |. डी. बी. टी./पी. एम. किसान समस्या समाधान के लिये 0612-2233555 पर संपर्क करें, By DBT Agriculture Department |
Table of Contents
कृषि विभाग, बिहार सरकार द्वारा संचालित योजनाएं.
- कृषि इनपुट अनुदान
- प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना
- बीज अनुदान आवेदन
- प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना
- डीजल अनुदान खरीफ
- कृषि यांत्रिकरण योजना
- डीजल अनुदान रवि
- जैविक खेती अनुदान आवेदन
बिहार कृषि यांत्रिकरण योजना 2020 ऑनलाइन आवेदन पंजीकरण फॉर्म
बिहार किसान पंजीकरण 2020 के दस्तावेज़ (पात्रता)
पात्रता
- आवेदक बिहार राज्य का मूल निवासी होना चाहिए.
- किसान के पास 2 हेक्टेयर तक कृषि योग्य भूमि होनी चाहिए.
- आवेदन केवल बिहार कृषि विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर प्रस्तुत किये जा सकते हैं.
- रजिस्ट्रेशन करते समय सिर्फ प्रामाणिक विवरण प्रस्तुत करना होगा. अन्य आवेदन पत्र अस्वीकार किया जा सकता है.
Online Farmer Registration Bihar हेतु मुख्य दस्तावेज
- आधार कार्ड
- निवास प्रमाण पत्र
- बैंक खाते की पास बुक
- पासपोर्ट साइज फोटो
- मोबाइल नंबर
- जमीन से सम्बंधित दस्तावेज
बिहार किसान सम्मान निधि योजना ऑनलाइन आवेदन
Note: बिहार के किसानों के लिए जरुरी सूचना- Farmer Kisan Registration Portal पर पंजीकरण करना होगा तभी मिलेगा किसान योजनाओं का लाभ|
कृषि विभाग, बिहार द्वारा एक पोर्टल लांच किया गया है जिसका नाम है https://dbtagriculture.bihar.gov.in/. इस पोर्टल को ओपन करने के बाद, आपको बिहार में किसानों के लिए चल रही सभी योजनाओं की एक सूची दिखाई देगी. इन सभी योजनाओं का लाभ तभी लिया जा सकता है जब बिहार DBT पोर्टल में अपना रजिस्ट्रेशन अथवा पंजीकरण करवा लिया हो|
पंजीकरण न कराने की स्थिति में कृषि विभाग, बिहार सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ नहीं ले पाएंगे. इस लेख में हम आपको DBT पोर्टल में पंजीकरण कैसे करना है इस प्रक्रिया के बारे में बताएँगे। इसलिए लेख को पूरा जरूर पढ़िए ताकि आप भी कृषि विभाग, बिहार सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ ले सके|
Bihar Kisan Application Form PDF Details in Hindi
किसानो के महत्व को देखते हुए बिहार मुख्यमंत्री ने कई लाभकारी योजनाओ को लागु किया है इनमे से एक है बिहार किसान योजना. पंजीकरण के लिए किसानो को अपनी सभी जानकारी सही व उचित तरीके से दिए गए कॉलम में भरनी आवश्यक है अन्यथा आपका एप्लीकेशन फॉर्म निरस्त हो जायेगा |
आप लोग ज्यादा से ज्यादा खुद ही अपना बिहार किसान ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म DBT पोर्टल पर भरे जिससे कृषि विभाग और आपको दोनों को फयदा होगा |
नोट: DBT पोर्टल पर Kisan Samman Nidhi Farmer Registration करने के लिए आपके पास आधार कार्ड होना अनिवार्य है और आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक होना चाहिए|
बिहार फसल बीमा ऑनलाइन आवेदन एप्लीकेशन फॉर्म – Bihar Fasal Beema Yojana 2020
किसान बिहार पंजीकरण ऑनलाइन – DBT Agriculture Portal Farmer Registration in Bihar
हेलो दोस्तों कृषि विभाग, बिहार सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ लेने के लिए, अब हम आपको DBT पोर्टल में पंजीकरण कैसे करना है इस बारे में बताने जा रहें है|
- सबसे पहले DBT कृषि विभाग, बिहार सरकार की आधिकारिक वेबसाइट को ओपन करें.
- आधिकारिक वेबसाइट https://dbtagriculture.bihar.gov.in/.
- आधिकारिक वेबसाइट खुलने के बाद, “पंजीकरण” menu में जाकर “पंजीकरण करें” पर क्लिक करें.
- “पंजीकरण करें” पर क्लिक करने के बाद आपकी कंप्यूटर स्क्रीन पर एक डेशबॉर्ड खुलेगा जिसमे आपको “General User” पर क्लिक करना है.
- “General User” पर क्लिक करने के बाद “Demography +OTP” पर टिक करके आधार संख्या और नाम डालकर “Authentication” पर क्लिक करें.
- “Authentication” पर क्लिक करने के बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा उस OTP को डालकर “Validate OTP” पर क्लिक करें.
- अब आपसे “किसान क्रेडिट कार्ड” का विवरण पूछा जाएगा यदि आपने किसान क्रेडिट लिया है तो “हाँ” पर क्लिक करें अन्यथा “नहीं” पर.
- किसी भी विकल्प पर क्लिक करने के बाद आपके पास तीन विकल्प होंगे “किसान पंजीकरण“, “विक्रेता पंजीकरण“, और “ऑनलाइन अनुज्ञप्ति प्रमाण-पत्र” आपको किसान पजीकरण वाले विकल्प पर टिक करना हैं.
- किसान पंजीकरण पर क्लिक करने बाद एक “एप्लीकेशन फॉर्म” फॉर्म खुल जाएगा जिसमे मांगी गयी सभी जानकारी आपको सही सही भरनी है.
- आवेदन पत्र पूरा हो जाने के बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक बार और OTP आएगा. OTP डालकर “Submit” बटन पर क्लिक करें.
- आवेदन फॉर्म सबमिट करने के बाद सिस्टम ऑटोमेटिकली एक फार्मर आई.डी. जेनेरेट करता है. यह फार्मर आई.डी. आप नोट लें या इसका प्रिंट आउट लें लें, क्योंकि कृषि विभाग, बिहार सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ लेने के लिए आपको इस “फार्मर आई.डी.” की जरुरत पड़ेगी.
DBT Farmer Registration Bihar
बिहार राज्य के इच्छुक लाभार्थी जो अपने पंजीकरण रिकॉर्ड को खोजना चाहते हैं, या पंजीकरण डिटेल्स जानना चाहते हैं, वह निचे दिए गए तरीके को फॉलो करें।
- सर्वप्रथम लाभार्थी को प्रत्यक्ष लाभ अंतरण, कृषि विभाग, बिहार सरकार की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा.
- ऑफिसियल वेबसाइट खुलने के बाद आपको होम पेज पर “पंजीकरण” मेनू में जाकर “पंजीकरण जाने” पर क्लिक करना होगा.
- उसके बाद एक नया पेज ओपन होगा।
- इसमें आपको Registration ID, Aadhaar, Mobile Number तीनों में से किसी एक विकल्प का चयन करना होगा.
- उसके बाद खाली बॉक्स में आपको वह नंबर भरना होगा.
- उसके बाद आप अपने पंजीकरण की डिटेल्स जान सकते हैं.
बिहार किसान पंजीकरण पावती प्रिंट कैसे करें ?
- सर्वप्रथम ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएँ.
- उसके बाद पंजीकरण मेनू में जाकर “पावती प्रिंट करें” पर क्लिक करें.
- उसके बाद अगले पेज पर आपको दो ऑप्शन दिखाई देंगे. पहला पंजीकरण पावती, दूसरा आवेदन पावती।
- आपको इन दोनों विकल्पों में से किसी एक विकल्प का चयन करना होगा.
- किसी एक विकल्प का चयन करने के बाद आपको पंजीकरण संख्या, या आधार संख्या डालकर “Show Records” पर क्लिक करना है.
- क्लिक करने के बाद आपके सामने पंजीकरण का रिकॉर्ड आ जाएगा. अब आप इसे प्रिंट कर सकते है.
बिहार किसान पंजीकरण में विवरण संशोधन कैसे करे ?
- सर्वप्रथम बिहार कृषि विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
- वेबसाइट खुलने के बाद मुख्य पृष्ठ पर “विवरण संशोधन” मेनू में जाकर “विवरण संशोधन (किसान पंजीकरण)” का ऑप्शन दिखाई देगा. इस पर क्लिक करें.
- क्लिक करने के बाद अगला पेज ओपन हो जाएगा. जिसमे आपको तीन विकल्प दिखाई देंगे.
- पहला DEMOGRAPHY + OTP दूसरा DEMOGRAPHY + BIO-AUTH तीसरा IRIS (Working) का ऑप्शन दिखाई देगा.
- आपको पहले ऑप्शन DEMOGRAPHY + OTP पर क्लिक करना है.
- क्लिक करने के बाद अगले पेज पर आपको अपना आधार संख्या और नाम दर्ज करके “Authentication” पर क्लिक करना है.
- इसके बाद आपका पंजीकरण फॉर्म ओपन हो जाएगा.
- अब आप अपने पंजीकरण फॉर्म में आवश्यक सुधार कर सकते है.
इस प्रकार आप आसानी से DBT पोर्टल में रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. और बिहार राज्य में कृषि विभाग द्वारा किसानों के लिए संचालित सेवाओं का लाभ ले सकते हैं.
बिहार किसान टोल फ्री नंबर / Helpline No.
यदि आपको किसी भी योजना से सम्बंधित जानकारी चाहिए तो आप निचे दिए किसान टोल फ्री नंबर पर बात कर सकते है-
BIhar KISAN HELPLINE: 18001801551
DBT Bihar Agriculture Email Id – [email protected]
धन्यवाद आपका DBT Bihar Agriculture Department -बिहार किसान रजिस्ट्रेशन