बिहार कृषि यांत्रिकरण योजना 2023 ऑनलाइन पंजीकरण फॉर्म | Bihar Krishi Yantrikaran Yojana Registration Details in Hindi PDF | बिहार किसान कृषि यन्त्र सब्सिडी योजना आवेदन farmech bih nic in
बिहार कृषि यांत्रिकरण योजना 2023: प्रत्येक राज्य सरकार अपने राज्य के कृषकों के लिए नवीन योजनाएं संचालित करती है ताकि किसानों को आर्थिक मदद मिल सके. आज हम बिहार सरकार द्वारा संचालित एक और योजना के बारे में हमारे बिहारी किसान भाइयों को अवगत कराने जा रहें है, जिसका नाम है कृषि यंत्र सब्सिडी बिहार। यह योजना क्या है और कैसे आप इस योजना का लाभ ले सकते है? आदि विषयों पर हम इस लेख में चर्चा करेंगे|
Show Contents
- बिहार कृषि यांत्रिकरण योजना 2023 | Bihar Krishi Yantrikaran Yojana
- बिहार कृषि योजना क्या है जाने हिंदी में –
- कृषि यांत्रिकरण योजना के अंतर्गत मिलने वाली मशीनों की सूची
- बिहार कृषि यांत्रिकरण योजना में आवेदन करने के लिए आवश्यक दस्तावेज
- बिहार कृषि यांत्रिकरण योजना ऑनलाइन आवेदन (Bihar Krishi Yantrikaran Yojana Registration 2023)
- आवेदन की स्थिति चेक करने की प्रक्रिया
- बिहार कृषि यन्त्र योजना की लाभार्थी सूची देखने की प्रक्रिया
- Contact Details
- FAQs (बिहार कृषि यांत्रिकरण योजना से जुड़े कुछ प्रश्न एवं उनके उत्तर)
- 🔥🔥 Join Our Groups For Latest Information🔥🔥
बिहार कृषि यांत्रिकरण योजना 2023 | Bihar Krishi Yantrikaran Yojana
बिहार कृषि योजना Online – प्रत्येक राज्य में, किसानों को कृषि यन्त्र सब्सिडी पर लेने के लिए राज्य सरकार द्वारा विभिन्न योजनाओं का संचालन किया जा रहा है. बिहार कृषि योजना 2023 के तहत, बिहार के किसानों को कृषि यन्त्र सब्सिडी (अनुदान) पर दिए जाते है. इस लेख में हम आपको कृषि यंत्रों को अनुदान पर लेने के लिए आवेदन कैसे करना है इस बारे में जानकारी प्रदान करने जा रहे हैं इसलिए इस लेख को ध्यानपूर्वक जरूर पढ़िए|
बिहार के किसानों को किसी भी योजना का लाभ लेने के लिए DBT Agriculture कृषि विभाग बिहार सरकार पंजीकरण करना अनिवार्य है. DBT पोर्टल पर पंजीकरण किसी भी समय किया जा सकता है. इस पोर्टल पर पंजीकरण करने के बाद आपको एक “किसान पंजीकरण संख्या“ मिलती है जिसका उपयोग बिहार की किसी भी किसान योजना का लाभ लेने के लिए कर सकते है. बिहार कृषि अनुदान पंजीकरण करने के बाद आप कृषि यन्त्र सब्सिडी पर लेने के लिए आवेदन कर सकते है|
बिहार कृषि योजना क्या है जाने हिंदी में –
योजना नाम | Krishi Yantra Scheme ( कृषि यांत्रिकरण योजना ) |
विभाग का नाम | कृषि विभाग (DBT Agriculture) |
उद्देश्य | किसानों को सब्सिडी पर कृषि यन्त्र प्रदान करना |
लाभार्थी | राज्य के किसान |
पंजीयन करने की तिथि | 26 नवम्बर 2020 से शुरू हुई है |
आधिकारिक वेबसाइट | www.farmech.bih.nic.in |
किसान कॉल सेन्टर टोल फ्री नंबर | 18001801551 |
यह भी पढ़े- बिहार बेरोजगारी भत्ता योजना 2023 ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन
कृषि यांत्रिकरण योजना के अंतर्गत मिलने वाली मशीनों की सूची
बिहार कृषि यांत्रिकरण योजना में आवेदन करने के लिए आवश्यक दस्तावेज
1. पासपोर्ट साइज फोटो
2. आधार कार्ड
3. मतदाता पहचान पत्र
4. भू-स्वामित्व प्रमाण पत्र
5. जाति प्रमाण पत्र
6. वर्तमान मालगुजारी रसीद
7. बैंक पासबुक की छायाप्रति
बिहार कृषि यांत्रिकरण योजना ऑनलाइन आवेदन (Bihar Krishi Yantrikaran Yojana Registration 2023)
बिहार कृषि यांत्रिकरण योजना में आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले “DBT Agriculture Bihar” में “पंजीकरण” करना करना होगा. पंजीकरण करने के बाद आपको “विभागीय पोर्टल” द्वारा एक रजिस्ट्रेशन नंबर दिया जाएगा. उस रजिस्ट्रेशन नंबर को नोट कर ले क्योंकि बिना उस रजिस्ट्रेशन नंबर के आप कृषि यन्त्र सब्सिडी पर लेने के लिए आवेदन नहीं कर सकते. चलिए जानते हैं बिहार राज्य किसान योजना आवेदन करने की आगे की प्रक्रिया।
Bihar Krishi Yantrikaran Online Application Form PDF –
1. बिहार किसान कृषि यन्त्र सब्सिडी पर लेने के ऊपर बताये गए दस्तावेजों का उपलब्ध होना जरुरी है.
2. फोटो और दस्तावेजों को स्कैन करके आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड करना होगा.
3. आवेदन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट http://farmech.bih.nic.in/FMNEW/Homenew.aspx पर जाए.
4. आधिकारिक वेबसाइट खुलने के बाद होम पेज पर उपलब्ध “Farmer Application” Menu में से “Application Entry” पर क्लिक करना होगा.
5. “Application Entry” पर क्लिक करने के बाद आवेदन फॉर्म खुलेगा। आवेदन फॉर्म में मांगी गयी सभी जानकारी सही सही भरनी है.
6. पूरा आवेदन फॉर्म भरने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें उसके बाद आवेदनकर्ता को अपनी भूमि का खाता संख्यां, खसरा नंबर, और रकवा नंबर दर्ज करना होगा.
इसे भी देखें: बिहार भूलेख खतौनी नक़ल देखें ऑनलाइन – Bihar Bhulekh Khatauni Nakal Online
7. आवेदन फॉर्म भरने के बाद reference no. जनरेट होगा उस reference no. को नोट कर ले.
8. आवेदन में भरे हुए डाटा को संशोधित करने के लिए “Farmer Application” Menu में से “Update Application” पर क्लिक करें. क्लिक करने के बाद reference no तथा पासवर्ड डालकर सबमिट बटन पर क्लिक करने पर संशोधन फॉर्म खुल जाएगा. आवश्यक संशोधन करने के बाद submit button पर क्लिक कर save कर लें.
9. Finalize करने के लिए “Farmer Application” Menu में से “Finalize Application” पर क्लिक करें। Reference No और Password डालकर Submit button पर क्लिक करने के बाद Finalize के लिए आवेदन पत्र खुलेगा. Finalize button पर क्लिक करके application को Finalize करें.
10. Finalize करने के बाद आवेदन फॉर्म में कोई संशोधन नहीं किया जा सकता।
11. Finalize करने के बाद ही आवेदन पर आगे कार्यवाही होगी. “Print Acknowledgement” पर क्लिक करके आवेदक अपने Acknowledgement (पावती रसीद) प्रिंट कर सकता है.
इस प्रकार आप बिहार कृषि यांत्रिकरण योजना में कृषि यन्त्र सब्सिडी पर लेने के लिए आवेदन कर सकते हैं. अपनी शिकायत दर्ज करने के लिए homepage पर उपलब्ध “citizen” ऑप्शन में से “Register complain” पर क्लिक करें|
आवेदन की स्थिति चेक करने की प्रक्रिया
- सर्वप्रथम आपको कृषि यांत्रिकरण योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।
- ऑफिसियल वेबसाइट खुलने के बाद होम पर आपको “Farmer Application” मेनू के अंतर्गत “सब्सिडी प्राप्त करने के लिए आवेदन करें” मेनू के अंतर्गत “Check Status” का ऑप्शन दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें।
- ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद अगला पेज खुल जाएगा।
- इस पेज में आपको Reference No दर्ज करके “Proceed” बटन पर क्लिक करना होगा।
- बटन पर क्लिक करने के बाद आवेदन की स्थिति आपकी कंप्यूटर स्क्रीन पर खुल जायेगी।
बिहार कृषि यन्त्र योजना की लाभार्थी सूची देखने की प्रक्रिया
- सर्वप्रथम आपको बिहार कृषि यांत्रिकरण योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।
- ऑफिसियल वेबसाइट खुलने के बाद होम पेज पर आपको “Citizen” मेनू के अंतर्गत “Beneficiary List” विकल्प के अंतर्गत “वित्तीय वर्ष” पर क्लिक करना है।
- ऑप्शन पर क्लिक क्लिक करने के बाद अगला पेज खुल जाएगा।
- इस पेज में आपको वित्तीय वर्ष, जिला, ब्लाक, ग्राम पंचायत/नगर निकाय का चयन करना होगा।
- सभी विवरणों का चयन करने के बाद “View” बटन पर क्लिक करना है।
- उसके बाद लाभार्थी सूची आपकी कंप्यूटर स्क्रीन पर खुल जायेगी।
बिहार सरकार की अन्य योजनाएं:
Contact Details
- Name:-Ravi Shankar Prasad, Programmer
- Mobile No.:- 9835198654
- Email :[email protected]
- Name:-Brijendra Nath, Programmer
- Mobile No.:- 9386140408
- Email :[email protected]
FAQs (बिहार कृषि यांत्रिकरण योजना से जुड़े कुछ प्रश्न एवं उनके उत्तर)
इस योजना के अंतर्गत बिहार सरकार किसानों को आधुनिक कृषि यन्त्र खरीदने पर सब्सिडी प्रदान करती है।
इस स्कीम के अंतर्गत कृषि मशीनरी खरीदने पर 80% अनुदान प्रदान किया जाता है।
Ans: इस योजना में आवेदन करने के लिए आपको सर्वप्रथम प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण कृषि विभाग, बिहार सरकार की ऑफिसियल वेबसाइट पर पंजीकृत करना होगा। उसके बाद आप इस योजना में आवेदन कर सकते हो। ऑनलाइन आवेदन की सम्पूर्ण प्रक्रिया का उल्लेख इस लेख में विस्तारपूर्वक साझा किया गया है। अधिक जानकारी के लिए लेख को पढ़ें।
इस योजना में आवेदन करने के लिए आधार कार्ड, पहचान पत्र, बैंक पासबुक की फोटोकॉपी, जमीन से सम्बंधित दस्तावेज, पासपोर्ट साइज़ फोटो, एवं मोबाइल नंबर इत्यादि दस्तावेजों की जरुरत पड़ेगी।
आप इस योजना के अंतर्गत 30 से अधिक कृषि उपकरण या खरीद सकते हो, जिसकी सम्पूर्ण जानकारी आपको इस लेख के अंतर्गत मिल जायेगी।
🔥🔥 Join Our Groups For Latest Information🔥🔥
🔥 Follow US On Google News | Click Here |
🔥 Join Our Whatsapp Group | Click Here |
🔥 Facebook Page | Click Here |
🔥 Telegram Channel Online Gyan Point | Click Here |
Click Here | |
🔥 Website | Click Here |