Join Our Telegram Group Join Now
Join Our WhatsApp Group Join Now

MP E Uparjan 2022-23 एमपी ई उपार्जन किसान पंजीकरण @mpeuparjan.nic.in

MP E Uparjan 2022-23 | mpeuparjan.nic.in Portal Kisan Registration | मध्य प्रदेश ई उपार्जन पोर्टल किसान पंजीयन फॉर्म | mp e uparjan kharif/rabi 2022-23 | एमपी ई उपार्जन पोर्टल 2022-23 ऑनलाइन पंजीकरण

MP E Uparjan 2022-23: सभी किसान भाइयों को राम राम, आज हम बात करने वाले हैं, एमपी सरकार द्वारा चालू की गई है, ई उपार्जन पोर्टल के बारे में। इस पोर्टल के माध्यम से किसान अपनी रबी एवं खरीफ की फसल आसानी बेच सकते है। आज इस लेख में आप एमपी ई उपार्जन पोर्टल (MP E-Uparjan 2023)  पर ऑनलाइन पंजीकरण कैसे करते है इसके बारे में बताया गया है। हमारे साथ बने रहें और अपने दोस्तों, परिवार के सदस्यों और अन्य लोगो के साथ साझा कर सकते है।

MP E Uparjan Portal

Show Contents

MP E Uparjan 2022-23

MP E Uparjan Kharif 2022-23: बता दे, मध्य प्रदेश में इस बार गेहूं का रकबा लगभग 20 लाख हेक्टेयर से बढ़कर 80 लाख हेक्टेयर हो गया है, जो पिछले गत वर्ष में 60 लाख हेक्टेयर था। खाद्य विभाग के अधिकारी ने बताया कि उपार्जन पोर्टल पर पहले किसानों को पंजीकरण कराना होगा। उसके बाद वे अपनी फसल को बेचने के लिए 3 तारीखे निश्चित की गई है, और विक्रय की मात्रा की भी जानकारी देनी पड़ेगी। MP E-Uparjan 2023 द्वारा पंजीकरण में बैंक खाता नंबर, मोबाइल नंबर, खेती का रकबा बताना अनिवार्य है।

एमपी ई-उपार्जन पोर्टल क्या है? (MP E-Uparjan Portal 2022-23)

अधिकांश किसानों को इस पोर्टल के बारे में जानकारी नहीं है, क्योंकि इस पोर्टल की शुरुआत हाल ही में की गई है। यह पोर्टल 1 फरवरी 2020 को शुरू किया गया। इस पोर्टल के तहत जो किसान अपनी रवि / खरीफ की फसल बेचने के लिए आवेदन करना चाहते हैं, तो आपको इस पोर्टल के माध्यम से आवेदन करना होगा।

बता दे, पिछले कई वर्षों से कृषि मंडी के द्वारा जो ऑनलाइन सुविधा चालू की गई थी, उसके द्वारा किसानों को कई सारी समस्याओं का सामना करना पड़ा। इससे उन्हें अपनी फसल को समर्थन मूल्य से भी कम मूल्य पर बेचनी पड़ी, जिससे उनको काफी नुकसान हुआ। इसी को मद्देनजर रखते हुए, MP सरकार ने एक पोर्टल की शुरुआत की इस पोर्टल का नाम है, मध्य प्रदेश ई-उपार्जन पोर्टल

MP e-Uparjan Portal 2020-21

MP E-Uparjan Online Registration Details in Hindi

पोर्टल का नामMP e-Uparjan Portal
राज्य  मध्य प्रदेश
पंजीकरण  प्रक्रियाऑनलाइन
फसल की बिक्री हेतुरबी की फसल
पंजीकरण करने तिथि  1 फरवरी से 28 फरवरी 2020 तक
समयप्रातः 10:00 से 6:00 तक गेहूं उपार्जन हेतु
वेबसाइट  http://mpeuparjan.nic.in/

Madhya Pradesh E-Uparjan Portal 2022-23 के लाभ एवं विशेषताएं

इस पोर्टल के जरिए सभी किसान अपने गेहूं फसल को समर्थन मूल्य पर बेच सकते हैं। इसके लिए उन्हें इस पोर्टल पर पंजीकरण करना होगा। पंजीकरण प्रक्रिया हमने आसान शब्दों में निचे बतलाई है, ताकि आपको इस पोर्टल का उपयोग करते समय किसी भी समस्या का सामना ना करना पड़े। आइए बात करते हैं मध्य प्रदेश ई उपार्जन पोर्टल लाभ क्या है?

  • इस पोर्टल पर आप घर बैठे कंप्यूटर के माध्यम से आसानी से ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं।
  • इस योजना का लाभ केवल मध्य प्रदेश के निवासी किसान ही उठा सकते हैं।
  • इस पोर्टल के माध्यम से अधिकांश किसानों की समय की बचत होगी, और आसानी से अपनी फसल को समर्थन मूल्य पर बेच सकते हैं।
  • इस योजना का लाभ मध्य प्रदेश के किसान भाई उठा सकते हैं।
  • न्यूनतम समर्थन मूल्य पर गेहूं को बेचने के लिए किसानों को इस बार 3 तारीखें बतानी होगी, जिसमें वह अपना अनाज या रवि की फसल को ले जा सकता है।

MP E Uparjan Portal पर उपलब्ध सेवाएं

State User

मुख्यमंत्री कार्यालयमुख्य सचिव कार्यालय
खाद्य मंत्रीमध्य प्रदेश स्टेट सिविल सप्लाई कॉरपोरेशन (वित्त)
मुख्य सचिव कार्यालयसंचालक कृषि
कृषि उत्पादन आयुक्तआयुक्त भू अभिलेख
प्रमुख सचिव कोऑपरेटिवनाफेड
प्रमुख सचिव कृषिअपेक्स बैंक
प्रमुख सचिव खाद्यमंडी बोर्ड
प्रमुख सचिव वित्तमध्य प्रदेश राज्य सहकारी विपणन संघ
प्रमुख सचिव राजस्वमध्य प्रदेश राज्य सहकारी विपणन संघ (वित्त)
सचिव खाद्यभारतीय खाद्य निगम
आयुक्त खादमध्य प्रदेश वेयरहाउसिंग एंड लॉजिस्टिक्स कॉरपोरेशन
कपासपब्लिक रिलेशन
रजिस्ट्रार कोऑपरेटिव सोसायटी 
मध्य प्रदेश स्टेट सिविल सप्लाई कॉरपोरेश 

District User

आयुक्त संभागडीआर को –ऑपरेटिव
कलेक्टरप्रबंधक भारतीय खाद्य निगम
एसडीएमसिंचाई विभाग
एसडीओ फॉरेस्टजिला केंद्रीय सहकारी बैंक
रीजनल मैनेजर (एम पी एस सी सी)कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक
जोनल मैनेजर मार्कफेडडीआईओ
जिला मैनेजर (एम पी एस सी सी)सीईओ जिला पंचायत
डीएमओ (मार्कफेड)उप संचालक कृषि
प्रबंधक (एमपीडब्ल्यूएलसी)प्रबंधक नाफेड
डीएसओ 

Other User

पंजीयन केंद्रएडमिनिस्ट्रेटर
पंजीयन केंद्र किओस्कडाटा क्लीनिंग
तोल काटा विभागकॉल सेंटर
समितिजिला केंद्रीय सहकारी ब्रांच
तहसीलदारएसबीआई बैंक खाता सत्यापन

MP E Uparjan Portal रजिस्ट्रेशन हेतु आवश्यक दस्तावेज

  • आवेदनकर्ता का आधार कार्ड
  • आवेदनकर्ता का पेन कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • आवेदनकर्ता की बैंक की पासबुक की फोटो कॉपी
  • आवेदनकर्ता की समग्र आईडी
  • ऋण पुस्तिका
  • मोबाइल नंबर (जोकि आधार कार्ड और बैंक से लिंक हुआ होना चाहिए।)
  • आवेदनकर्ता का 2 पासपोर्ट साइज फोटो

एमपी ई-उपार्जन 2022-23 रबी फसल ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें?

यदि आप मध्य प्रदेश के निवासी हैं तो आपको नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करना होगा।

  • सबसे पहले आपको मध्य प्रदेश के ई-उपार्जन की ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • उसके बाद आपको होम पेज पर कई सारे विकल्प दिखाई देंगे, आपको “रबी 2022 -23” विकल्प का चुनाव करना है।
mp e uparjan portal
MP E-Uparjan 2020
  • इसके बाद आपके सामने एक नया पेज को ओपन होगा।
  • इस पेज पर आपको कुछ दिशा निर्देश दिए गए है, उन्हें ध्यान से पढ़े।
  • अब आपको निचे दिए गए विकल्प पर मोबाइल नंबर, किसान कोड, समाग्रा आईडी डालनी होगी।
MP e-Uparjan Portal
  • इसके बाद आपको उस पर क्लिक करना है, इसके बाद आपको सर्च पर क्लिक करना है।
  • सर्च बॉक्स पर क्लिक करने के बाद आपके सामने ई-उपार्जन पंजीकरण फॉर्म खुल जाएगा।
  • इसमें पूछी गई जानकारी सही-सही भरनी है।
  • अपना बैंक अकाउंट नंबर, आधार कार्ड नंबर, भूमि के स्वामित्व का विवरण और खरीद केंद्र का विवरण आदि का दर्ज करना होगा।
MP e-Uparjan Portal online registration form
  • सभी जानकारी करने के बाद आपको सबमिट बटन पर क्लिक करना है,
  • अब आपके सामने आवेदन संख्या और पावती संख्या प्रदर्शित होगी, उसे आप अपने पास संरक्षित करके रख लें।
  • पावती संख्या से आप अपने उत्पाद को खरीद केंद्र पर ले जा सकते हैं और बेच सकते हैं।

एमपी ई उपार्जन आवेदन स्थिति जानने की प्रक्रिया

  • सर्वप्रथम आपको MP e-Uparjan Portal की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा.
  • वेबसाइट खुलने के बाद होम पेज पर आपको “खरीफ 2022-23” का ऑप्शन दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें.
  • ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद नया पेज खुल जाएगा.
  • इस पेज में आपको ऊपर की और “किसान पंजीयन/आवेदन सर्च” का ऑप्शन दिखाई देगा. इस पर क्लिक करें.
  • ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद एक नया पेज खुल जाएगा.
  • इस पेज में आपको किसान कोड, मोबाइल नंबर, समग्र आईडी एवं कैप्चा कोड डालकर सर्च के बटन पर क्लिक करना है.
  • अब आवेदन की स्थिति आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर होगी.

पंजीयन केंद लॉग इन करने की प्रक्रिया

  • सर्वप्रथम उम्मीदवार को एमपी ई-उपार्जन की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा.
  • वेबसाइट खुलने के बाद होम पेज पर आपको “रबी 2022-23” का ऑप्शन दिखाई देगा. इस पर क्लिक करें.
  • ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद अगला पेज खुल जाएगा.
  • इस पेज में आपको “अदर यूजर” के सेक्शन में “पंजीयन केन्द्र” का विकल्प दिखाई देगा. इस पर क्लिक करें.
  • ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद लॉगिन पेज खुल जाएगा.
  • इस पेज में आपको जिला, पंजीयन केंद्र, एवं ऑपरेटर को सेलेक्ट करना है उसके बाद ओटीपी डालकर “login” के बटन पर क्लिक करना है.
  • इस प्रकार आप सफलतापूर्वक लॉगिन हो सकते हो.

किसान पंजीयन/आवेदन सर्च करने की प्रक्रिया

kisan panjiyan status
  • इस पेज में सर्वप्रथम आपको जिले का चयन करना है।
  • उसके बाद किसान कोड/मोबाइल न./समग्र न. एवं कैप्चा कोड दर्ज करके “किसान सर्च करें” बटन पर क्लिक करें।
  • अब किसान पंजीयन की सारी खुल जायेगी।

MP E Uparjan मोबाइल ऍप डाउनलोड कैसे करे ?

  • एमपी ई-उपार्जन मोबाइल एप डाउनलोड करने के लिए सर्वप्रथम आपको गूगल प्ले स्टोर में जाना होगा।
  • गूगल प्ले स्टोर खुलने के बाद आपको सर्च बॉक्स में “mp e uparjan” टाइप करके सर्च करना होगा।
  • अब सम्बंधित एप आपकी मोबाइल स्क्रीन पर खुल जाएगा।
  • अब आप “Install” बटन पर क्लिक करके मोबाइल एप डाउनलोड कर सकते हो।

MP E Uparjan: किसान की जानकारी देखने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले एमपी ई-उपार्जन की आधिकारिक वेबसाइट mpeuparjan.nic.in पर जाना होगा.
mp e uparjan farmer details
  • अब होम पेज पर आपको “किसान की जानकारी” का विकल्प मिलेगा, इस पर क्लिक करना होगा.
  • ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद नया पेज खुलेगा.
mp e uparjan farmer details 1
  • इस पेज में आपको जिले का चयन करना होगा.
  • उसके बाद किसान कोड/मोबाइल न./समग्र न. एवं केप्चा कोड दर्ज करके “किसान सर्च करें” बटन पर क्लिक करें.
  • अब किसान से जुडी पूरी जानकारी आपके सामने खुलकर आ जायेगी.

MP E Uparjan: भुगतान की स्थिति चेक करने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले एमपी ई-उपार्जन की ऑफिसियल वेबसाइट mpeuparjan.nic.in पर जाना होगा.
  • ऑफिसियल वेबसाइट खुलने के बाद होम पेज पर आपको “भुगतान की जानकारी” का विकल्प मिलेगा, इस पर क्लिक करें.
  • ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपकी कंप्यूटर स्क्रीन पर एक नया पेज खुलेगा.
mp e uparjan payment status
  • इस पेज में आपको किसान कोड एवं केप्चा कोड दर्ज करके “भुगतान जानकारी देखें” बटन पर क्लिक करना होगा.
  • अब भुगतान से सम्बंधित जानकारी आपके सामने खुलकर आ जायेगी.

MP E Uparjan: भुगतान से सम्बंधित समस्या बताने की प्रक्रिया

  • सर्वप्रथम आपको एमपी ई उपार्जन की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
  • वेबसाइट खुलने के बाद होम पेज पर आपको “किसान भुगतान समस्या बताएं” पर क्लिक करना होगा.
  • ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद अगला पेज खुलेगा.
mp e uparjan farmers payemtn grievance
  • इस पेज में आपको “टिकट का प्रकार” का चयन करना होगा.
  • इसके बाद अगला पेज खुलेगा.
mp e uparjan
  • यहाँ पर आपको वर्ष, फसल प्रकार, फसल, जिला, किसान मोबाइल नंबर, किसान समग्र नंबर, असफल भुगतान का कारण, खाता नंबर, आइएफ़एससी कोड, नाम, किसान कोड दर्ज करें.
  • उसके बाद अपनी समस्या दर्ज करें एवं “Generate OTP” पर क्लिक करें.
  • अब मोबाइल नंबर पर आपको एक ओटीपी प्राप्त होगा.
  • वह ओटीपी दर्ज करके “सुरक्षित करें” बटन पर क्लिक करें.
  • इस प्रकार आप भुगतान से सम्बंधित शिकायत को ऑनलाइन दर्ज करा सकते हैं.

Important Links

मध्य प्रदेश से जुड़ी सभी सरकारी योजनाएं

Hello guys, I am Pradeep Singh one of the editor of Online Gyan Point website. I have done my post-graduation from the University of Rajasthan and is currently settled in Bharatpur, Rajasthan. He is the current editor on pm modi yojana, kisan news, and sarkari yojana.

Leave a Comment

%d bloggers like this: