Punjab Labour Card Apply Online | Labour Card Punjab Online Application PDF | Punjab Labour Card Form | पंजाब ई-लेबर पोर्टल
Labour Card Online bocw.punjab.gov.in : दोस्तों आपको यह जानकार बहुत ख़ुशी होगी की पंजाब सरकार द्वारe labor portal लांच किया है, इस पोर्टल के माध्यम से आप ऑनलाइन मजदुर या लेबर कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते है. इस लेख में हम आपको पंजाब श्रमिक कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करना है, तथा पंजाब ई-पोर्टल के बारे में बताने जा रहे हैं इसलिए लेख को अंत तक जरूर पढ़ें.
पंजाब लेबर कार्ड योजना: दोस्तों, मजदूर वर्ग के लिए लेबर कार्ड होना बहुत जरुरी है, इसके कई लाभ होते है. लेबर कार्ड के माध्यम से श्रमिकों को सरकारी उचित मूल्य की दुकानों से सस्ते दामों पर राशन सामग्री मिल जाती है मजदूरी कार्ड बनवाने के बाद आप कई सरकारी सेवाओं का लाभ उठा सकते हो.
Table of Contents
Punjab Labour Card ई-लेबर पोर्टल पंजाब
पंजाब के मुख्यमंत्री कप्तान अमरिंदर सिंह ने श्रम विभाग की और से एक पोर्टल लांच किया है जिसे पंजाब ई-लेबर पोर्टल के नाम से भी जाना जाता है. इस पोर्टल के माध्यम से पंजाब श्रमिक कार्ड बनवाने के लिए ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है. आइये दोस्तों जानते है panjab labour card के लाभ.
Punjab Majdur Card Registration | पंजाब श्रमिक कार्ड योजना ऑनलाइन पंजीकरण
Also Check >>> Punjab Ration Card List 2020
श्रमिक कार्ड / मज़दूर कार्ड / लेबर कार्ड पंजाब के लिए आपके पास निम्न आवश्यक कागज़ात होना जरुरी है –
- पंजीकरणकर्ता का आधार कार्ड
- पहचान पत्र (ID Card )
- बैंक पास बुक
- पासपोर्ट साइज फोटो
- परिवार के सदस्यों का आधार कार्ड
- मोबाइल नंबर
- आय प्रमाण पत्र
पंजाब ई-लेबर/ punjab e-labour पोर्टल लाभ
- कल्याणकारी योजनाओं का लाभ सीधे श्रमिकों के बैंक खाते में जाएगा.
- पंजीकृत कारखानों में कंप्यूटर से जनरेट होने वाले दस फीसद की लिस्ट निकाली जाए। जहां पर चेकिंग की जाए। इससे काफी समय बचेगा।
- इस पोर्टल के माध्यम से आप पंजाब श्रमिक कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हो.
- यह पोर्टल ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, गतिशील कॉमन एप्लीकेशन फॉर्म (सीएएफ) के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन निवेदन, एक बार दस्तावेज सबमिशन, ऑनलाइन भुगतान गेटवे, ऑनलाइन प्रोसेसिंग करेगा।
पंजाब राशन कार्ड को तीन भागो में बांटा गया है
1 APL में वो परिवार आते है जो गरीबी रेखा से उपर जीवन निर्वाह करते है.
2 BPL ऐसे परिवार जिनकी वार्षिक आय 20000 से कम है उनके लिए BPL राशन कार्ड जारी किया जाता है.
3 AAY अन्त्योदय राशन कार्ड के श्रेणी में वे लोग आते है जिनकी आर्थिक रूप से स्थिति कमज़ोर व वार्षिक आय 10000 रू से भी कम होती है.
पंजाब लेबर कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें? (How To Apply For Punjab E Labour Card Registration Online)
प्यारे पंजाब वासियों अब आप पंजाब ई-लेबर पोर्टल के माध्यम से पंजाब श्रमिक कार्ड बनवाने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हो. आइये जानते है Punjab Shramik Card बनवाने के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करना है.
- पंजाब लेबर कार्ड बनवाने के लिए सबसे पहले आपको पंजाब ई-लेबर पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
- पंजाब ई-लेबर पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट http://pblabour.gov.in/ यह है.
- आधिकारिक वेबसाइट ओपन होने के बाद आपको “Create New User” पर क्लिक करना होगा.
- इसके बाद आपके सामने एक फॉर्म ओपन होगा जहा आपको user name व अन्य जानकारी डालकर मोबाइल नंबर वेरीफाई करवाना है
- user name और पासवर्ड create होने के बाद आपको Login करना होगा.
- login होने के बाद आपके सामने एक रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलेगा, जिसमे मांगी गई सारी जानकारी भरकर सबमिट पर क्लिक करना होगा.
इस प्रकार आप बड़ी आसानी से पंजाब लेबर कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हो.
Other Govt. Schemes:
FAQs (कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न और उनके जवाब)
पंजाब राशन कार्ड ऑनलाइन पंजीकरण वेबसाइट क्या है?
Labour Card punjab Online के लिए आपको bocw.punjab.gov.in पर एप्लीकेशन फॉर्म भरना होगा.
e labour card कैसे मिलेगा?
पंजाब इ लेबर कार्ड के लिए आपको ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भरकर सबमिट करना होगा इसके लिए आपके पास सभी जरुरी दस्तावेज होना अनिवार्य है.
पंजाब राशन कार्ड के प्रकार
पंजाब राशन कार्ड के मुख्यतः तीन प्रकार होते है APL, BPL & AAY अन्त्योदय राशन कार्ड.
पंजाब राशन कार्ड ऑनलाइन पंजीकरण कैसे करे?
Official Website https://punjab.gov.in/ को ओपन करना होगा फिर सिटीजन आईडी के लिए आपको Citizen Login ऑप्शन को क्लिक करना है और अपनी आईडी बनानी है इसके बाद new ration card ऑप्शन पर क्लिक करना है और आवेदन फॉर्म भरना है इस तरह आप पंजाब इ लेबर कार्ड ऑनलाइन बना सकते हो.