About Article: Punjab Labour Card Apply Online [E-Labour Portal] Labour Department Online Registration pblabour.gov.in, पंजाब लेबर कार्ड रजिस्ट्रेशन BOCW Schemes List Download Punjab Labour Card Form Pdf, पंजाब ई-लेबर पोर्टल, Eligibility, Benefits and Check Status at Official Website www.pblabour.gov.in.
Labour Card Punjab : दोस्तों आपको यह जानकार बहुत ख़ुशी होगी की पंजाब सरकार द्वार e labour portal लांच किया है, इस पोर्टल के माध्यम से आप ऑनलाइन मजदुर या लेबर कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते है. इस लेख में हम आपको पंजाब श्रमिक कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करना है, तथा पंजाब ई-पोर्टल के बारे में बताने जा रहे हैं इसलिए लेख को अंत तक जरूर पढ़ें.
पंजाब लेबर कार्ड योजना: मजदूर वर्ग के लिए लेबर कार्ड होना बहुत जरुरी है, इसके कई लाभ होते है. लेबर कार्ड के माध्यम से श्रमिकों को सरकारी उचित मूल्य की दुकानों से सस्ते दामों पर राशन सामग्री मिल जाती है मजदूरी कार्ड बनवाने के बाद आप कई सरकारी सेवाओं का लाभ उठा सकते हो.
Show Contents
- Punjab Labour Card 2023 (ई-लेबर पोर्टल पंजाब)
- Punjab Ration Card List 2023
- पंजाब ई-लेबर पोर्टल के लाभ
- Punjab Labour Card के ज़रिये प्रदान की जाने वाली योजनाओं के लाभ
- Documents Required For Punjab e Labour Card
- Eligibility Criteria – पंजाब लेबर कार्ड या मजदूरी कार्ड के लिय कौन कौन आवेदन कर सकते है –
- पंजाब लेबर कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें? (Punjab Labour Card Online Apply)
- Punjab Labour Card Status Check Online
- BOCW Punjab Labour Card Download
- Contact Details
- Punjab Labour Card 2023 FAQs
- 🔥🔥 Join Our Groups For Latest Information🔥🔥
Punjab Labour Card 2023 (ई-लेबर पोर्टल पंजाब)
पंजाब के मुख्यमंत्री कप्तान अमरिंदर सिंह ने श्रम विभाग की और से एक पोर्टल लांच किया है जिसे पंजाब ई-लेबर पोर्टल के नाम से भी जाना जाता है. इस पोर्टल के माध्यम से पंजाब श्रमिक कार्ड बनवाने के लिए ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है. आइये दोस्तों जानते है panjab labour card के लाभ व Punjab Majdur Card Registration और श्रमिक कार्ड योजना ऑनलाइन पंजीकरण कैसे करें.
Punjab Ration Card List 2023
पंजाब ई-लेबर पोर्टल के लाभ
- कल्याणकारी योजनाओं का लाभ सीधे श्रमिकों के बैंक खाते में जाएगा.
- पंजीकृत कारखानों में कंप्यूटर से जनरेट होने वाले दस फीसद की लिस्ट निकाली जाए। जहां पर चेकिंग की जाए। इससे काफी समय बचेगा।
- इस पोर्टल के माध्यम से आप पंजाब श्रमिक कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हो.
- यह पोर्टल ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, गतिशील कॉमन एप्लीकेशन फॉर्म (सीएएफ) के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन निवेदन, एक बार दस्तावेज सबमिशन, ऑनलाइन भुगतान गेटवे, ऑनलाइन प्रोसेसिंग करेगा।
Punjab Labour Card के ज़रिये प्रदान की जाने वाली योजनाओं के लाभ
- छात्रवृत्ति योजना: इस स्कीम के अंतर्गत पंजीकृत श्रमिकों के बच्चों को (पहली कक्षा से डिग्री पाठ्यक्रम तक) 3,000 से 70,000 रूपये प्रतिवर्ष
- शगुन योजना: इस स्कीम के अंतर्गत पंजीकृत श्रमिकों की बेटियों की शादी के लिए 31000/- रूपए की आर्थिक मदद प्रदान की जाती है। इस स्कीम का लाभ पंजीकृत श्रमिक की अधिकतम दो बेटियां ही उठा सकती हैं।
- अंत्येष्टि सहायता योजना: पंजाब सरकार इस स्कीम के अंतर्गत पंजीकृत श्रमिक या उसके परिवार के किसी सदस्य की मृत्यु होने पर 20000/- रूपए की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है।
- चिकित्सा स्वास्थय योजना: पंजीकृत निर्माण श्रमिकों को पंजाब सरकार चिकित्सा एवं स्वास्थय योजना के अंतर्गत स्वास्थ्य लाभ प्रदान करती है।
- निर्माण श्रमिकों के बच्चों के लिए साइकिल योजना: इस योजना के अंतर्गत पंजाब सरकार पंजीकृत निर्माण श्रमिकों के 9वीं एवं 10वीं कक्षा में अध्ययनरत बच्चों को एक बार मुफ्त साइकिल प्रदान करती है।
Documents Required For Punjab e Labour Card
- पंजीकरणकर्ता का आधार कार्ड
- पहचान पत्र (ID Card )
- बैंक पास बुक
- पासपोर्ट साइज फोटो
- परिवार के सदस्यों का आधार कार्ड
- मोबाइल नंबर
- आय प्रमाण पत्र
Eligibility Criteria – पंजाब लेबर कार्ड या मजदूरी कार्ड के लिय कौन कौन आवेदन कर सकते है –
- मूलतः श्रमिक होना चाहिए जो दिहाड़ी पर मजदूरी करता हो.
- मासिक आय 15000 या उससे कम
- इनमे से किसी भी ईपीएफ/एनपीएस/ईएसआईसी की सदस्यता के साथ संलग्न नहीं होना चाहिए
- एक आयकर दाता नहीं होना चाहिए.
पंजाब लेबर कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें? (Punjab Labour Card Online Apply)
प्यारे पंजाब वासियों अब आप पंजाब ई-लेबर पोर्टल के माध्यम से पंजाब श्रमिक कार्ड बनवाने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हो. आइये जानते है Registration Online Punjab e Labour Card 2023 Procedure.
- पंजाब लेबर कार्ड बनवाने के लिए सबसे पहले आपको पंजाब ई-लेबर पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
- पंजाब ई-लेबर पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट http://pblabour.gov.in/ यह है.
- आधिकारिक वेबसाइट ओपन होने के बाद आपको “Create New User” पर क्लिक करना होगा.
- इसके बाद आपके सामने एक फॉर्म ओपन होगा जहा आपको user name व अन्य जानकारी डालकर मोबाइल नंबर वेरीफाई करवाना है
- user name और पासवर्ड create होने के बाद आपको Login करना होगा.
- login होने के बाद आपके सामने एक रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलेगा, जिसमे मांगी गई सारी जानकारी भरकर सबमिट पर क्लिक करना होगा.
इस प्रकार आप बड़ी आसानी से पंजाब लेबर कार्ड रजिस्ट्रेशन कर सकते हो.
Apply Online | Registration | Login |
Punjab Labour Card 2023 | Official Website |
Punjab Labour Card Status Check Online
वह सभी श्रमिक जिन्होंने पंजाब लेबर कार्ड बनवाने के लिए आवेदन किया है, वह निचे दी गयी प्रक्रिया का फॉलो करके लेबर कार्ड स्टेटस चेक कर सकते हैं.
- सर्वप्रथम पंजाब लेबर डिपार्टमेंट की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
- ऑफिसियल वेबसाइट खुलने के बाद होम पेज पर आपको “Labour Card Check Status” का विकल्प दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें.
- विकल्प पर क्लिक करने के बाद अगला पेज खुलेगा.
- इस पेज में आपको एप्लीकेशन नंबर एवं पूछी गयी अन्य जानकारियों को दर्ज करके “Submit” बटन पर क्लिक करना होगा.
- इसके बाद लेबर कार्ड का स्टेटस आपके सामने खुल जाएगा.
BOCW Punjab Labour Card Download
- The first thing you guys need to do is to open the main BOCW Punjab Portal.
- Click on the “Download registration card login here”.
- It will redirect and open a new page.
- Now enter your registration number and fill the captcha code.
- After that, go back to home page and click on “Download ID Card Login Here” link.
- Now again enter the login details and submit otp details then click on the confirm button.
- Again click on the registration identity card and and download id card.
Contact Details
यदि आपको पंजाब ई लेबर पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन अप्लाई करने में किसी भी प्रकार की समस्या हो रही ह तो आप Contact us पर क्लिक करें और सहायता ले सकते है.
Punjab BOCW Board Contact Details –
Address Labour Bhawan Model Welfare Centre Phase 10, Sector 64, Sahibzada Ajit Singh Nagar, Punjab, 160062
Phone + 91-172-2702486
Email dylc[dot]labour[at]punjab[dot]gov[dot]in
Punjab Labour Department Helpline Number
Mobile Number: + 91-172-2211719
Other Government Schemes:
Punjab Labour Card 2023 FAQs
Labour Card punjab Online के लिए आपको bocw.punjab.gov.in और www.pblabour.gov.inपर एप्लीकेशन फॉर्म भरना होगा.
पंजाब लेबर कार्ड के लिए आपको ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भरकर सबमिट करना होगा इसके लिए आपके पास सभी जरुरी दस्तावेज होना अनिवार्य है.
Punjab E-Labour Card Registration के लिए ऑफिसियल वेबसाइट punjab.gov.in को ओपन करना होगा फिर सिटीजन आईडी के लिए आपको Citizen Login ऑप्शन को क्लिक करना है और अपनी आईडी बनानी है इसके बाद new ration card ऑप्शन पर क्लिक करना है और आवेदन फॉर्म भरना है इस तरह आप पंजाब इ लेबर कार्ड ऑनलाइन बना सकते हो.
लेबर कार्ड डाउनलोड करें के लिय सबसे पहले ऑफिसियल ई लेबर पोर्टल को खोले – https://bocw.punjab.gov.in/bocwstatic/ उसके आगे की जानकारी हमने उपर डिटेल में दी हुई है.
ई पोर्टल पंजाब पर रजिस्ट्रेशन करने के बाद आपके पास पंजीकरण नंबर आएगा और जब आपका लेबर card और मजदूरी card बन जायेगा तब लेबर डिपार्टमेंट की तरफ से आपके मोबाइल पर मेसेज आ जायेगा. आप ऑफिसियल पोर्टल पर जाकर “आवेदन की स्थिथि” पर क्लिक करकर देख सकते है.
असंगठित क्षेत्र के श्रमिक जैसे कूड़ा बीनने वाले, रेहड़ी वाले, रिक्शा चालक, निर्माण कार्यों में शामिल श्रमिक लेबर कार्ड बनवा सकते हैं.
Conclusion: इस लेख में हमने Punjab Labour Card Online Apply, Punjab Labour Card Status Check Online आदि की जानकारी साझा की है. फिर भी यदि आपको पंजाब लेबर कार्ड से सम्बंधित किसी भी प्रकार की कोई जानकारी चाहिए, तो आप कमेंट करके हमसे पूछ सकते हैं. ऐसे ही अन्य उपयोगी आर्टिकल हेतु हमारी वेबसाइट OnlineGyanPoint.in से जरुर जुड़ें.
🔥🔥 Join Our Groups For Latest Information🔥🔥
🔥 Follow US On Google News | Click Here |
🔥 Join Our Whatsapp Group | Click Here |
🔥 Facebook Page | Click Here |
🔥 Telegram Channel Online Gyan Point | Click Here |
Click Here | |
🔥 Website | Click Here |