सुकन्या समृद्धि योजना: हेलो दोस्तों अब केंद्र सरकार दे रही है सुकन्या समृद्धि योजना के तहत 6,00,000 रु. आपको जल्दी से जल्दी इस योजना में आवेदन करना होगा ताकि आप इस योजना का लाभ उठा सके. इस योजना में किस प्रकार आवेदन करना है, कैसे आवेदन करना है, आदि की पूरी जानकारी आपको इस लेख में मिल जायेगी इसलिए दोस्तों इस लेख को पूरा पढ़े ताकि आपको आवश्यक जानकारी मिल सके.
10 साल से कम उम्र की बच्ची के लिए उच्च शिक्षा और शादी के लिए बचत करने के लिहाज से केंद्र सरकार की सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) एक अच्छी निवेश योजना है. निवेश के इस विकल्प में पैसे लगाने से आपको इनकम टैक्स बचाने में भी मदद मिलती है.
Table of Contents
- 1 सुकन्या समृद्धि योजना अब 1000 रु से नहीं 250 रु से शुरू कर सकते है खाता
- 2 Sukanya Samriddhi Scheme New अपडेट
- 3 सुकन्या समृद्धि योजना 2020 का उद्देश्य
- 4 क्या है सुकन्या समृद्धि योजना?
- 5 कैसे खुलवाएं सुकन्या समृद्धि योजना खाता?
- 6 कहां खुलेगा सुकन्या समृद्धि योजना खाता?
- 7 कब तक चलाना होगा सुकन्या समृद्धि योजना खाता?
- 8 क्या है सुकन्या समृद्धि योजना का उपयोग?
- 9 सुकन्या समृद्धि योजना खाता खोलने के नियम?
- 10 सुकन्या समृद्धि योजना के लिए जरूरी कागजात?
सुकन्या समृद्धि योजना अब 1000 रु से नहीं 250 रु से शुरू कर सकते है खाता
सुकन्या समृद्धि योजना में अकाउंट सिर्फ 250 रुपये से खोला जा सकता है. इससे छोटी-छोटी बचत के जरिये बच्चे की शादी या उच्च शिक्षा के लिए SSY में रकम जमा कर सकते हैं.
Sukanya Samriddhi Scheme New अपडेट
दोस्तों भारतीय अर्थव्यव्यवस्था पर कोरोना वायरस का भारी असर पड़ा है. RBI की तरफ से रेपो रेट घटाए जाने के बाद सरकार ने सुकन्या समृद्धि योजना सहित कई छोटी योजनाओं में पिछले दरों में कटौती की घोषणा की है. पीपीएफ और एसएसवाई में 0.8 फीसदी की कटौती की गई। इससे आपकी बेटी को दी जाने वाली मैच्योरिटी राशि में कमी आएगी. इस Sukanya Samriddhi Scheme के अंतर्गत ब्याज दर कम होने के बाद लाभार्थी की खातों में दी जाने वाली ब्याज की वार्षिक दर पहले के 8.4 प्रतिशत की तुलना में 7.6 प्रतिशत रह गई है।
यह भी पढ़े: आपकी बेटियों के लिए सरकार की 10 योजनाएं, जानिये इन योजनाओं के बारे में, कैसे मिलेगा इनका लाभ
सुकन्या समृद्धि योजना 2020 का उद्देश्य
दोस्तों सुकन्या समृद्धि योजना के अंतर्गत आप 250 रूपए में बैंक या पोस्ट ऑफिस में खाता खुलवा सकते हो. इस योजना का मुख्य उद्देश्य कन्या भ्रूण हत्या को रोकना, बाल विवाह रोकना, तथा लड़कियों को शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ाना इस योजना का मुख्य उद्देश्य है. एसएसवाई के तहत खुलवाए गए बचत खाते से गरीब लोग अपनी बेटी की पढ़ाई और शादी में होने वाले खर्चों को आसानी से पूरा कर सकते हैं.
क्या है सुकन्या समृद्धि योजना?
सुकन्या समृद्धि योजना बेटियों के लिए केंद्र सरकार की एक छोटी बचत योजना है जिसे बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ स्कीम के तहत लांच किया गया है. इस योजना में प्राप्त धनराशि पर आपको कोई भी tax नहीं देना पड़ेगा। यह पूरी राशि टैक्स फ्री है. यह योजना उन परिवारों को ध्यान में रखकर शुरू गयी है जो छोटी-छोटी बचत के जरिये बच्चे की शादी या उच्च शिक्षा के लिए रकम जमा करना चाहते हैं.
कैसे खुलवाएं सुकन्या समृद्धि योजना खाता?
सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) के तहत एकाउंट किसी गर्ल चाइल्ड के जन्म लेने के बाद 10 साल से पहले की उम्र में कम से कम 250 रुपये के जमा के साथ खोला जा सकता है. चालू वित्त वर्ष में SSY के तहत अधिकतम 1.5 लाख रुपये जमा कराये जा सकते हैं.
कहां खुलेगा सुकन्या समृद्धि योजना खाता?
सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) के तहत एकाउंट किसी पोस्ट ऑफिस या कमर्शियल ब्रांच की अधिकृत शाखा में खोला जा सकता है.
कब तक चलाना होगा सुकन्या समृद्धि योजना खाता?
सुकन्या समृद्धि योजना खाता खोलने के बाद यह गर्ल चाइल्ड के 21 साल के होने या 18 साल की उम्र के बाद उसकी शादी होने तक चलाया जा सकता है.
क्या है सुकन्या समृद्धि योजना का उपयोग?
SSY खाते से 18 साल की उम्र के बाद बच्चे की उच्च शिक्षा के लिए खर्च के मामले या शादी के मामले में 50 फीसदी तक रकम निकाली जा सकती है.
सुकन्या समृद्धि योजना खाता खोलने के नियम?
सुकन्या समृद्धि योजना का खाता बच्ची के माता-पिता या कानूनी अभिभावक द्वारा गर्ल चाइल्ड के नाम से उसके 10 साल की उम्र से पहले खोला जा सकता है. इस नियम के मुताबिक एक बच्ची के लिए एक ही खाता खोला जा सकता है और उसमें पैसा जमा किया जा सकता है. एक बच्ची के लिए दो खाता नहीं खोला जा सकता.
सुकन्या समृद्धि योजना के लिए जरूरी कागजात?
सुकन्या समृद्धि योजना का खाता खोलने के वक्त बच्ची का बर्थ सर्टिफिकेट पोस्ट ऑफिस या बैंक में देना जरूरी है. इसके साथ ही बच्ची और अभिभावक के पहचान और पते का प्रमाण भी देना जरूरी है.
Important Link
Interest Rate in SSY 2020
Financial Year | Interest rate |
From April 1, 2014 | 9.1% |
From April 1, 2015 | 9.2% |
From April 1, 2016 -June 30, 2016 | 8.6% |
From July 1, 2016-September 30, 2016 | 8.6% |
From October 1, 2016-December 31, 2016 | 8.5% |
From January 1, 2018 – March 31, 2018 | 8.3% |
From April 1, 2018 -June 30, 2018 | 8.1% |
From July 1, 2018 -September 30, 2018 | 8.1% |
From October 1, 2018 – December 31, 2018 | 8.5% |
From July 1, 2016 | 8.4% |