Join Our Telegram Group Join Now
Join Our WhatsApp Group Join Now

Rajasthan Jan Aadhar Card Yojana 2023 Online Apply, New Registration, Status Check at janaadhaar.rajasthan.gov.in

राजस्थान जन आधार कार्ड योजना ऑनलाइन आवेदन, नया जन आधार कार्ड रजिस्ट्रेशन 2023 @ janaadhaar.rajasthan.gov.in, जन आधार कार्ड कैसे बनवाएं, नया जन आधार कार्ड पंजीकरण प्रक्रिया, लाभ, आवश्यक दस्तावेज, स्टेटस Helpline Number जानने के लिए पूरा आर्टिकल पढ़े|

Rajasthan Jan Aadhar Card Yojana

Show Contents

Rajasthan Jan Aadhar Card Yojana 2023

राजस्थान सरकार का मुख्य उद्देश्य निवासी परिवार को एक पहचान देना है। राज्य के सभी निवासी परिवार का सामाजिक और आर्थिक सूचनाओं का डेटाबेस तैयार करना है, जिसमे प्रत्येक परिवार के सदस्यों को एक नंबर, एक कार्ड, और एक पहचान प्रदान करना किया जाना है। इससे प्रत्येक परिवार के सदस्यों की पहचान ( Identity Proof ) और पते ( Address Proof ) के साथ दस्तावेज को मान्यता प्रदान करना है।

Latest Update: आप राजस्थान जन आधार कार्ड आईडी को मोबाइल फ़ोन, भामाशाह कार्ड नंबर और आधार कार्ड के माध्यम से जन आधार कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते है। उसके बाद आप किसी भी नजदीक ई-मित्र के द्वारा निकलवा सकते है।

Kisan Karj Mafi List Rajasthan 2023

राजस्थान जन आधार कार्ड क्या है?

सरकार ने एक नई योजना प्रदेश भर में लागू की गई है जिसका नाम है जनाधार कार्ड। यह योजना भामाशाह की तरह है जिसमे Bhamashah Card की स्थान पर जन आधार कार्ड लागू किया गया। पिछली राजस्थान सरकार के द्वारा भामाशाह योजना लागू थी, लेकिन बदलती सरकार ने इसके स्थान पर राजस्थान जन आधार कार्ड लागू कर दिया है।

भामाशाह कार्ड के द्वारा परिवार के प्रत्येक सदस्यों का किसी भी सरकारी या गैर-सरकारी हॉस्पिटल में मुफ़्त में इलाज हुआ करता था, उसी तरह जन आधार कार्ड के द्वारा भी सभी का इलाज मुफ्त में होगा। जन आधार कार्ड की सारी सुविधाएं Bhamashah card की तरह है। इस कार्ड का सिर्फ नाम बदला गया है और इस कार्ड में कोई बदलाव नहीं है।

Jan Aadhar Card
Jan Aadhar Card

फिलहाल में भामाशाह कार्ड योजना 31 मार्च तक लागु है, उसके बाद राजस्थान जन आधार योजना 2022 लागू हो जाएगी। बहुत से लोगो के पास जन आधार कार्ड का मैसेज आ रहा है, इस मैसेज में लिखा है कि आपका जन आधार कार्ड तैयार हो गया है कृपया आप नजदीकी पंचायत या ई-मित्र के माध्यम से प्राप्त करें। यदि आपके पास इस तरह का SMS आ रहा है तो आपको अपने पंचायत, पोस्ट ऑफिस या फिर ई-मित्र के पास जाना चाहिए और अपने जन आधार कार्ड को प्राप्त करें।

यह भी देखें :  राजस्थान आय प्रमाण पत्र ऑनलाइन कैसे बनवायें?

प्रधानमंत्री युवा रोजगार योजना ऑनलाइन आवेदन

Rajasthan Jan Aadhar Card Yojana 2023 Overview

योजना का नामराजस्थान जन आधार कार्ड
आर्टिकल के बारे मेंजन आधार पंजीकरण, लाभ, जरुरी दस्तावेज
इनके द्वारा शुरू की गयीराजस्थान सरकार
लाभार्थीराज्य के नागरिक
प्रक्रिया स्वरुपऑनलाइन – ई मित्र द्वारा अपना जन आधार डाउनलोड, अपडेट करवा सकते है
उद्देश्यराजस्थान के लोगो को निशुल्क 5 लाख तक का इलाज की सुविधा देना
ऑफिसियल वेबसाइटjanaadhaar.rajasthan.gov.in

राजस्थान जन आधार योजना का उद्देश्य

राजस्थान जनाधार कार्ड लागू करने का मुख्य उद्देश राजस्थान के नागरिकों को राज्य में संचालित विभिन्न योजनाओ का लाभ प्रदान करना है. इस कार्ड में परिवार के सभी सदस्यों की जानकारी दर्ज होती है, जिससे लोगों का बायोडाटा आसानी से प्राप्त हो सकेगा. इस कार्ड की मदद से राजस्थान सरकार लोगों को स्वास्थय सुविधाएं भी प्रदान करती है, जिससे राज्य के नागरिक जनाधार योजना के अन्तर्गत पंजीकृत सभी अस्पतालों में निःशुल्क अपना इलाज करवा सकते है.

जन आधार कार्ड के लाभ

जिस तरह भामाशाह कार्ड में परिवार का मुखिया महिला थी, उसी तरह इस कार्ड में परिवार की महिला मुखिया है। यदि आपके पास भामाशाह कार्ड नहीं है तो जल्दी से जल्दी बनवाए, ताकि आपको इस योजना का लाभ मिल सकें। महत्वपुर्ण दस्तावेजों की सूची आपको निचे मिल जाएगी।

प्रधानमंत्री आवास योजना ऑनलाइन आवेदन

राजस्थान जन आधार के अंतर्गत आने वाली योजनाएं

  • किसान क्रेडिट कार्ड
  • बेरोजगारी भत्ता
  • ईपीडीएस
  • राजस्थान स्टेट गंगानगर शुगर मिल
  • हिताधिकारी की सामान्य अथवा दुर्घटना में मृत्यु या घायल होने की दशा में सहायता योजना
  • रोजगार श्रिजन योजना
  • मुख्यमंत्री संबल विधवा योजना
  • मुख्यमंत्री हायर एजुकेशन स्कॉलरशिप स्कीम
  • देवनारायण गर्ल स्टूडेंट स्कूटी वितरण योजना
  • देवनारायण गर्ल स्टूडेंट स्कॉलर इंसेंटिव स्कीम

जनाधार के अंतर्गत आने वाली सेवाएं

  • मृत्यु तथा जन्म पंजीकरण
  • शाला दर्पण पोर्टल पर विद्यार्थी का पंजीकरण
  • सिंगल साइन ऑन
  • बोनाफाइड सर्टिफिकेट एप्लीकेशन
  • E-mitra
  • E-mitra प्लस
  • ई वाल्ट
  • एंड to एंड एग्जाम सलूशन
  • डिजास्टर मैनेजमेंट इनफार्मेशन सिस्टम

जन आधार कार्ड बनवाने के लिए आवश्यक दस्तावेज निम्न है-

  • परिवार के सभी सदस्य का आधार कार्ड 
  • परिवार का राशन कार्ड
  • महिला मुखिया की बैंक की पास बुक
  • मुखिया का आय प्रमाण पत्र
  • यदि नरेगा जॉब कार्ड है तो
  • PPO Pension कार्ड
  • सभी सदस्यों के पासपोर्ट साइज फोटो

जन आधार कार्ड ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आप इनके अलावा ई-मित्र पर जाकर अन्य जरूरी दस्तावेजों जो जनाधार कार्ड में लगाने है, उसका पता लगा सकते है। ये दस्तावेज मुख्य रूप से सभी लोगों के पास होने चाहिए।

राजस्थान जन आधार कार्ड में अब तक शामिल हुए लाभार्थी

JAN AADHAAR ENROLLMENT
FamilyMembers  
1,77,48,4766,62,91,597
JAN AADHAAR TRANSACTIONS
TransactionAmmount
84,72,03,2133,51,85,47,13,930

जन आधार कार्ड योजना 2023 ऑनलाइन पंजीकरण कैसे करे?

राजस्थान जन आधार ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया– राजस्थान के ऐसे उम्मीदवार जो भामाशाह योजना के तहत पंजीकृत है, उन्हें इस योजना में पंजीकरण कराने की आवश्यकता नहीं हैं. उन लोगों के पंजीकृत मोबाइल नंबर पर राजस्थान जन आधार कार्ड के तहत 10 अंकों का जन आधार नंबर एसएमएस के माध्यम से भेज दिया जाएगा.

इसके पश्चात् नगर निकाय, पंचायतराज, या ई-मित्र के माध्यम से जन आधार कार्ड निःशुल्क वितरित किये जाएंगे. इसके अलावा जन आधार पोर्टल पर निःशुल्क डाउनलोड किया जा सकता है. वही ऐसे उम्मीदवार जिनका पंजीकरण नहीं हुआ है वह उम्मीदवार जन आधार कार्ड स्कीम के अंतर्गत आवेदन करने के लिए नीचे दिए गए तरीके को फॉलो करे |

  • सर्वप्रथम उम्मीदवार को राजस्थान जन आधार कार्ड योजना की ऑफिसियल वेबसाइट janaadhar rajasthan gov in पर जाना होगा.
  • वेबसाइट खुलने के बाद होम पेज पर आपको “Jan Aadhaar Enrollment” का ऑप्शन दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें.
  • ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद एक नया पेज ओपन होगा.
Jan Aadhaar citizen registration
  • इस पेज में आपको “Citizen Registration” का ऑप्शन दिखाई देगा. इस पर क्लिक करें.
  • ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जाएगा.
jan aadhar registration form
  • इस फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारी जैसे नाम, आधार नंबर, मोबाइल नंबर, लिंग और जन्मतिथि आदि भरनी होगी |
  • सारी जानकारी भरने के बाद “सबमिट” के बटन पर क्लिक करें.
citizen enrollment
  • इसके बाद उम्मीदवार को नामांकन फॉर्म को खोलने के लिए “Citizen Enrollment” के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा |
  • ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद एक नया पेज खुलेगा.
  • इस पेज में उम्मीदवार को रजिस्ट्रेशन संख्या दर्ज करके खोजे के बटन पर क्लिक करना होगा.
  • अब आपके सामने जन आधार कार्ड नामांकन फॉर्म खुल जाएगा.
  • फॉर्म में पूछी गयी समस्त जानकारी जैसे पारिवारिक विवरण, बैंक खाता संख्या आदि सही-सही दर्ज करें.
  • सभी आवश्यक दस्तावेज स्कैन करके अपलोड करें.
  • अंत में सबमिट के बटन पर क्लिक करें.
  • इस प्रकार आपका सफलतापूर्वक आवेदन हो जाएगा.

जन आधार कार्ड कैसे बनाए– इस संबंध में हमने आवेदन की पूरी प्रक्रिया उपर सरल भाषा में बताई है आप step by step फॉलो करें फिर भी आपको कोई परेशानी आये तो हमें नीचे कमेंट बॉक्स में जरुर बताये.

जन आधार कार्ड कैसे चेक करें

  • सर्वप्रथम आपको ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा.
  • ऑफिसियल वेबसाइट खुलने के बाद “jan Adhaar Enrollment” के ऑप्शन पर क्लिक करें.
check jan aadhar card status online
check jan aadhar card status
  • ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद अगला पेज खुल जाएगा. इस पेज में आपको “Card Status” का ऑप्शन दिखाई देगा. इस पर क्लिक करें.
  • ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद प्रदर्शित हुए अगले पेज में आपको रसीद संख्या या जन आधार संख्या डालकर खोजे के बटन पर क्लिक करें.
  • बटन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने जन आधार कार्ड स्टेटस आ जायेगा।

Jan Aadhaar Mobile App

इसके लिए अपने स्मार्टफोन का Google Play Store ओपन करना है। उसमे आपको Jan Aadhar App लिखना है। उसके बाद आप उस App को अपने फ़ोन में जन आधार कार्ड अप्प Install करना है। इसके बाद आप SSO ID Log in करनी है और Get Data पर क्लिक करना है.

देखना न भूलें: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना स्टेटस कैसे चेक करें

एसएमएस द्वारा जन आधार नंबर कैसे प्राप्त करें ?

Get your jan aadhaar number by sms please follow the below given details.

आप एसएमएस के द्वारा भी जन आधार नंबर का पता लगा सकते हो. इसके लिए आपको निचे दिए गए प्रारूप में मैसेज भेजना होगा.

निवासियों को मोबाइल नंबर पर एसएमएस भेजना होगा: 7065051222 नीचे दिए गए किसी भी प्रारूप में –

JAN JID <15 अक्षर जन आधार नामांकन आईडी>
JAN JID <12 अंकों का UID नंबर>
JAN JID <10 अंकों का मोबाइल नंबर>

जन आधार आईडी देखने की प्रक्रिया (Know Your Jan Aadhaar ID)

  • सर्वप्रथम आपको ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर “Know Your Janaadhar Id” के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
  • ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद एक नया पेज खुलेगा। यहाँ पर आपको SSO ID, पासवर्ड, एवं कैप्चा कोड दर्ज करके लॉगिन के बटन पर क्लिक करना होगा.
  • इसके पश्चात एक नया पेज खुल जाएगा.
  • इस पेज में पूछी गयी सभी जानकारी दर्ज करके सर्च के बटन पर क्लिक करना होगा.
  • इस प्रकार आप जन आधार आईडी देख पाएंगे।

जन आधार से एकीकृत योजनाओं की सूची देखने की प्रक्रिया

  • सर्वप्रथम आपको राजस्थान जन आधार की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा.
  • वेबसाइट खुलने के बाद होम पेज पर आपको “JAN-AADHAAR INTEGRATED SCHEMES” का ऑप्शन दिखाई देगा. इस पर क्लिक करें.
  • ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद अगला पेज खुल जाएगा.
jan aadhaar integreated scheme
  • इस पेज में आप सभी एकीकृत योजनाओं की सूची देख सकते हो.

जन आधार से एकीकृत सर्विसेस की सूची देखने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले आपको राजस्थान जन आधार कार्ड की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा.
  • ऑफिसियल वेबसाइट खुलने के बाद होम पेज पर आपको “JAN-AADHAAR INTEGRATED SERVICES” का ऑप्शन दिखाई देगा. इस पर क्लिक करें।
  • ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद अगला पेज खुल जाएगा.
jan aadhaar integreated services
  • इस पेज में आप सभी एकीकृत सेवाओं की सूची देख सकते हैं.

Contact Information

निष्कर्ष

हमारे द्वारा दी गयी जानकारी से आप सहमत है तो कृपया अपने दोस्तों, और रिश्तेदारों के साझा करें। इस तरह की और योजनाओं के बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारी वेबसाइट onlinegyanpoint.in को बुकमार्क करना न भूले। यदि आपके को सुझाव या को सवाल है तो हमें कमेंट अनुभाग के माध्यम से बता सकते है। हम आपके सभी सवालों के जबाव देने की पूरी कोशिश करेंगे। इसी तरह हमारे साथ बनें रहें। धन्यवाद!

Note: यह कोई सरकारी वेबसाइट नहीं है और ना ही इसका किसी भी मंत्रालय से कुछ लेना देना है|

🔥🔥 Join Our Groups For Latest Information 🔥🔥

🔥 Follow US On Google NewsClick Here
🔥 Facebook PageClick Here
🔥 Join Our Whatsapp GroupJoin Here
🔥 Telegram Channel OnlineGyanPointClick Here
🔥 TwitterClick Here
🔥 Website Click Here

Hi, I am Paras Bhutani the owner of Onlinegyanpoint.in. I have been writing content in the Education niche for more than 7 years. Apart from writing informative articles, I am kind of expert in website speed optimization and engaging UI 🙂 😀. The aim for Online Gyan Point is to make India's Best Educational News platform about Government schemes, Trending Sarkari yojana, Latest Vacancies, Datesheet, Admit Cards, Sarkari Results, PM Kisan, Agriculture, and State wise Local news headlines.

Leave a Comment

%d bloggers like this: