Join Our Telegram Group Join Now
Join Our WhatsApp Group Join Now

(SSPY) UP Pension List 2022-23 | उत्तर प्रदेश जिलेवार पेंशनर्स सूची देखे ऑनलाइन @sspy-up.gov.in

UP Pension List 2022-23, sspy-up.gov.in pension 2022-23 Vridha/ Divyang/ Vidhwa Check sspy up gov in Online. विकलांग पेंशन लिस्ट उत्तर प्रदेश 2022-23, विधवा पेंशन लिस्ट up, sspy up gov in 2022-23 list, यूपी वृद्धा पेंशनर लिस्ट ऑनलाइन देखें. Vidhwa Pension List UP 2020-21 Download sspy gov in Pension List Old age/ Widow District/ Village/ Panchayat Wise Uttar Pradesh SSPY Pension List 2022-23 PDF.

SSPY UP Pension List 2022-23

SSPY UP Pension List 2022-23– नमस्कार दोस्तों, यदि आप उत्तर प्रदेश के निवासी है तो आप लोगो के लिए एक अच्छी खबर है यूपी सरकार द्वारा सभी पेंशनर के लिए ऑनलाइन पोर्टल ओपन किया जा रहा जिसमे राज्य के सभी पेंशनर सूची में अपना नाम ऑनलाइन देख सकते है। CM योगी आदित्यनाथ जी ने हाल ही में इस नए पोर्टल को पब्लिक किया है अब पेंशनधारी पेंशन लिस्ट में आसानी से संपूर्ण जानकारी चेक कर सकते है यदि किसी का नाम कट गया है तो वापिस से एप्लीकेशन सबमिट भी कर सकते है। आगे हम इस बारे में डिटेल में चर्चा करेंगे की कैसे आप जिलेवार UP पेंशन लिस्ट ऑनलाइन [UP Pension SSPY-UP.Gov.in List 2022 – 23 देख सकते है इसके लिए आप हमारे साथ अंत तक बने रहे।

उत्तर प्रदेश विकलांग पेंशन योजना आवेदन फॉर्म

Show Contents

SSPY UP Pension List 2022-23 | जिलेवार उत्तर प्रदेश पेंशनर्स सूची

sspy-up.gov.in pension 2022-23: दोस्तों आपकी जानकारी के लिए हम आपको बता दें की, उत्तर प्रदेश सरकार पुरे up में बहुत योजनाए चला रही है उत्तर प्रदेश राज्य सरकार द्वारा राज्य में संचालित सभी पेंशन स्कीम के उचित संचालन के लिए एक पोर्टल लांच किया है जिनमे से कुछ प्रमुख योजना जो SSPY पोर्टल के माध्यम से एक साथ देख सकेंगे वे old age pension list up, vidhwa pension list up 2022-23, viklang pension list up, और कुष्ठ रोगि yojana के लिए एक नया प्लेटफार्म है और इसमें आप यूपी पेंशन सूचि, नए पेंशन के लिए आवेदन, और स्टेटस एकीकृत सामाजिक पेंशन पोर्टल – SSPY-UP.Gov.in पर चेक कर सकते है|

up pension list 2022-22 vridha/divyang/vidhwa district wise check करने के लिए सबसे पहले आपको ऑनलाइन पेंशन स्कीम में पंजीकरण करना होगा। इसके बाद sspy-up.gov.in pension 2022-23 में अपना नाम देखने के लिए ऑफिसियल पोर्टल पर जाये। इसकी पूरी प्रक्रिया विस्तार से हमने नीचे बताई है तो आप ज़रुर पढ़ें।

उत्तरप्रदेश एकीकृत सामाजिक पेंशन पोर्टल | SSPY UP Pension Portal

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा राज्य में संचालित सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनायें (SSPY) के उचित क्रियान्वयन एवं पारदर्शी संचालन के लिए एक एकीकृत पोर्टल लांच किया गया है। इस पोर्टल का नाम “एकीकृत सामजिक पेंशन पोर्टल (INTEGRATED PENSION PORTAL)” है। इस पोर्टल के माध्यम से राज्य के नागरिक SSPY UP Pension List 2022-23 देख सकते हैं, एवं पात्र उम्मीदवार वृद्धावस्था पेंशन योजना, विधवा पेंशन योजना, एवं विकलांग पेंशन योजना में ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं, एवं आवेदन की स्थिति ट्रैक कर सकते है। इसके अलावा इस पोर्टल के माध्यम से पेंशन के सम्बन्ध में जारी नवीनतम आदेशों के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते है। SSPY UP Pension Portal पर जिलेवार उत्तर प्रदेश पेंशनर्स सूची sspy-up.gov.in पर उपलब्ध है।

Also Check >>> उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना

Key Highlights of SSPY UP Pension List 2022-23

लेख UP Pension List (2022 – 23)
विभागसामाजिक कल्याण विभाग
योजना का नाम यूपी पेंशन स्कीम
राज्य उत्तर प्रदेश
पेंशन के प्रकार यूपी वृद्धावस्था पेंशन
उत्तर प्रदेश विधवा पेंशन योजना
यूपी विकलांग पेंशन योजना
उद्देश्य ज़रूरतमंद वृद्ध, विधवा, एवं विकलांग नागरिकों को आर्थिक सहायता प्रदान करना
लाभार्थी राज्य के बुजुर्ग, विधवा महिलाएं एवं विकलांग नागरिक
विकलांग पेंशन राशिप्रति माह 500/-रूपये
लिस्टpension list up 2022-23
आवेदन करने का तरीका ऑनलाइन/ऑफलाइन
ऑफिसियल वेबसाइटhttps://sspy-up.gov.in/

उत्तर प्रदेश पेंशन योजना के प्रकार

उत्तर प्रदेश में वृद्ध लोगों के लिए वृद्धावस्था पेंशन योजना, विधवा महिलाओं के लिए विधवा पेंशन योजना एवं विकलांग नागरिकों के लिए विकलांग पेंशन योजना संचालित है। इन तीनों पेंशन योजना के अंतर्गत देय वित्तीय लाभ एवं आवश्यक जानकारी हमने निचे प्रदान की है:-

यूपी वृद्धावस्था पेंशन योजना (UP Old Age Pension Scheme 2022-23)

इस योजना के अंतर्गत गरीबी रेखा से निचे जीवनयापन करने वाले 60 वर्ष या इससे अधिक आयु के वृद्ध नागरिक को पेंशन प्रदान कर सम्मानपूर्वक जीवनयापन करने हेतु सहयोग प्रदान करना है। इस योजना के अंतर्गत वरिष्ठ नागरिको को 800/- रूपए प्रतिमाह पेंशन प्रदान की जाती है। इस स्कीम के अंतर्गत दी जाने वाली पेंशन लाभार्थी के बैंक खाते में डीबीटी के माध्यम से जमा की जाती है। UP Vridhvastha Pension Yojana से नागरिक आत्मनिर्भर एवं सशक्त बनेंगे। Sspy up gov in 2022-23 list old age pension की पूरी सूची ऑनलाइन अपलोड कर दी गयी है।

यूपी विधवा पेंशन योजना (UP Widow Pension Scheme 2022-23)

उत्तर प्रदेश विधवा पेंशन योजना के अंतर्गत पति की मृत्यु के बाद विधवा/निराश्रित महिलाएं जिनकी आयु 18 वर्ष या इससे अधिक है उन्हें प्रतिमाह आर्थिक सहायता प्रदान करना है। इस स्कीम के अंतर्गत विधवा महिलाओं को प्रतिमाह 500/- रूपए की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है। इससे महिलाएं सम्मानपूर्वक अपना जीवन व्यतीत कर सकेंगी। Vidhwa pension list up 2022 की संपूर्ण सूची ऑनलाइन सामाजिक सुरक्षा एकीकृत पोर्टल पर जारी कर दी गयी है.

उत्तर प्रदेश विधवा पेंशन लिस्ट 2022-23

उत्तर प्रदेश विकलांग पेंशन योजना (UP Viklang Pension Scheme 2022-23)

इस स्कीम के अंतर्गत राज्य सरकार 40% या उससे अधिक शारीरिक अथवा मानसिक रूप से विकलांग, श्रवण बाधित महिला/पुरुषों को सम्मानपूर्वक जीवन यापन करने हेतु आर्थिक सहायता प्रदान करती है। इस स्कीम के अंतर्गत लाभार्थियों को 500 रूपए प्रतिमाह धनराशि प्रदान की जाती है। इस योजना में आवेदन के लिए लाभार्थियों को जिला अस्पताल अथवा किसी सरकारी अस्पताल से जारी प्रमाण-पत्र प्रस्तुत करना होगा। Viklang pension list up 2022 23 sspy उत्तर प्रदेश की पेंशन वेबसाइट पर पब्लिश कर दी गयी है.

उत्तर प्रदेश पेंशन योजना सूची का उद्देश्य

sspy up gov in pension list 2022 23 – उत्तर प्रदेश पेंशन योजना को लागू करने का मुख्य उद्देश्य राज्य के जरूरतमंद, आर्थिक रूप से कमजोर, एवं गरीबी रेखा से निचे जीवनयापन करने वाले वृद्ध नागरिकों, विधवा महिलाओं, एवं विकलांग नागरिकों को सम्मानपूर्वक एवं सोहार्द्पुर्वक जीवन-यापन हेतु प्रतिमाह आर्थिक सहायता प्रदान करना है। यूपी पेंशन सूची (UP Pension List 2022-23) के माध्यम से पेंशनर्स यह पता लगा सकते हैं की पेंशन की राशि उनके खाते में जमा हो रही है या नहीं। sspy up gov in 2023 list वृद्ध, विधवा, विकलांग पेंशन ऑनलाइन सूची पोर्टल पर उपलब्ध है.

बृद्धावस्था/ विकलांग/ विधवा पेंशन योजना के अंतर्गत मिलने वाली राशि

  • बृद्धावस्था पेंशन: 800 रूपए प्रतिमाह
  • विधवा पेंशन: 500 रूपए प्रतिमाह
  • विकलांग/निःशक्तता पेंशन: 500 रूपए प्रतिमाह
  • कुष्ठ रोगियों के लिए पेंशन: 2500 रूपए प्रतिमाह

UP Pension Scheme के लाभ एवं विशेषताएं

  • यूपी पेंशन स्कीम के अंतर्गत वृद्ध, विधवा, एवं विकलांग नागरिकों को प्रतिमाह पेंशन प्रदान की जाती है।
  • इस धनराशि से पेंशनर्स सम्मानपूर्वक जीवन यापन कर सकेंगे।
  • लाभार्थियों को अपनी आर्थिक जरूरतों को पूरा करने के लिए किसी और पर निर्भर नहीं होना पड़ेगा।
  • लाभार्थी आत्मनिर्भर एवं सशक्त बनेंगे।

eproc.up.gov.in registration 2022-23

UP Pension Scheme Statistics

पेंशनरवृद्धावस्था पेंशन योजनाविधवा पेंशन योजनादिव्यांग पेंशन योजना
जनरल4.5 lakh2.38 lakh1.54 lakh
एम आई एन2.68 lakh2.03 lakh1.09 lakh
ओबीसी18.94 lakh7.89 lakh4.35 lakh
एससी11.55 lakh4.64 lakh1.88 lakh
एसटी0.1 lakh0.01 lakh0.003 lakh

आवश्यक दस्तावेज़–

UP Pension Scheme Required Documents: निम्नलिखित दस्तावेजो का आपके पास होना अनिवार्य है अन्यथा आप उत्तर प्रदेश विधवा विकलांग वृद्धावस्था पेंशन योजना का लाभ नहीं उठा सकते है।

  • Age Certificate
  • Voter ID Card
  • Aadhar Card
  • Ration Card
  • Bank Passbook Copy
  • सक्षम अधिकारी से आय प्रमाण पत्र
  • पति का मृत्यु प्रमाण पत्र
  • विकलांगता प्रमाण पत्र

कोरोना संकट के दौरान सभी UP पेंशन लाभार्थियों को मिलेगी दो महीने की एडवांस पेंशन

कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए, और जिले में लॉकडाउन की स्थिति के कारण CM योगीजी द्वारा सभी पेंशन धारियों को 2 महीने की पेंशन एडवांस में देने की घोषणा की है. कुल 86.7 lakh पेंशनर्स के लिए 871 Cr की राशि की मंजूरी दी गयी है| आईये अब जानते हैं किस प्रकार की पेंशन के लिए कितनी राशि जारी की गई :

  • Vridha Pension – 49,87,054 लोगो के लिए जारी हुए 496.71 Cr
  • Divyang Pension – 10,67,789 लोगो के लिए जारी हुए 106.78 Cr
  • Nirashrit (Vidhwa) Pension – 26,02,213 लोगो के लिए जारी हुए 260.63 Cr
  • Leprosy (कुष्ठ रोग) Pension – 10,729 लोगो के लिए जारी हुए 5.36 Cr

जरूर देखे – Ration Card List 2022-23 UP

sspy up gov in Pension 2022 KYC

पेंशन धारकों के लिए सबसे बड़ी खबर सामने आई है अब Old Age Pension EKyc, Disabled Pension Kyc, Widow Pension EKyc, Pension Mobile Number Link sspy up gov in kyc के जरिये पोर्टल पर जाकर करवा सकते है. पेंशन केवाईसी से सभी लाभार्थियों के पेंशन खाते का सत्यापन होगा और पात्र लोगों को पेंशन योजना का लाभ मिलेगा.

Old Age, Disabled Pension, Widow Pension Kyc Kaise Kare?

यदि आप वृद्धावस्था पेंशन/ विधवा पेंशन व विकलांग पेंशन का लाभ ले रहे है और आपने अभी तक केवाईसी नहीं करायी है है तो आपको निम्नलिखित प्रक्रिया अपना कर तुरंत अपनी Old Age Disabled Widow sspy up gov in pension 2022 kyc का आधार सत्यापन जरुर कराना चाहिए|

  • सबसे पहला कदम ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा |
  • अब आप अपने पेंशन का प्रकार के विकल्प को खोजे व फिर क्लिक करें |
  • अब आप आवेदक लॉगिन विकल्प को ओपन करें |
  • यहाँ अपनी पेंशन का चयन करें व रजिस्ट्रेशन नंबर डालें |
  • इसके बाद अपना मोबाइल नंबर डालकर, सेंड ओटीपी पर क्लिक करें |
  • फिर कैप्चा भरकर, लॉगिन बटन पर क्लिक करें |
  • अब आपके सामने लॉग इन डैशबोर्ड खुल जाएगा |
  • आपके सामने अब “KYCआधार सत्यापन” का विकल्प दिखाई देगा |
  • इस पर क्लिक करें और अपना आधार नंबर डालकर सत्यापित करें |
  • इस प्रकार आपका पेंशन केवाईसी आधार लिंक कंप्लीट हो जाएगा |

SSPY up gov in pension 2022 eKyc 2022 Links

Old Age, Disabled Pension, Widow Pension Mobile LinkClick Here
Old Age, Disabled Pension, Widow Pension KycClick Here
HomeClick Here

UP Pension List 2022-23 | उत्तर प्रदेश Vridha / Divyang / Vidhwa पेंशनर सूची ऑनलाइन देखें

sspy.up.gov.in 2022-23 list- दोस्तों, चलिए जानते हैं, की आप ऑनलाइन vridha pension list up 2022-23, Viklang pension list up २०२२-२३, और vidhwa pension list up 2022-23 कैसे देख सकते है. UP पेंशन सूची 2022 देखने के सम्बन्ध में हमने एक प्रक्रिया साझा की है, इस प्रक्रिया में बताये गए स्टेप्स को फॉलो कर आप आसानी से यूपी पेंशन सूचि ऑनलाइन देख सकते है.

  • sspy-up.gov.in pension 2022-23 देखने के लिए सर्वप्रथम आपको SSPY Portal पर जाना होगा.
SSPY Pensioners List
  • पोर्टल ओपन होने के बाद आपको आपको किसी एक स्कीम पर क्लिक करना होगा, उदाहरण के लिए मैंने Old Age Pension पर क्लिक किया।
SSPY Pension List
sspy up pension list 2022-23
sspy up pension list 2022-23
  • अब एक नया पेज ओपन होगा, जिसमे आपको अपने जिला सेलेक्ट करना है.
UP Pension List
  • जिले के नाम पर क्लिक करते ही विकासखंडों की सूचि खुल जायेगी. विकासखंड के नाम पर क्लिक करें।
UP Pensioner
  • विकासखंड के नाम पर क्लिक के बाद ग्राम पंचायत की सूचि दिखाई देगी. अब आपको ग्राम पंचायत के नाम पर क्लिक करना है.
UP Pensionars List
sspy-up.gov.in pension 2022-23 list
  • अब उस ग्राम के अंतर्गत आने वाले सभी लाभार्थी पेंशनर्स की जानकारी आपको स्क्रीन पर दिखेगी
UP Pensionars List
  • पेंशनर की कुल संख्या पर क्लिक करेंगे तो उस क्षेत्र के सभी लाभार्थी पेंशनर के नाम और अन्य जानकारी दिख जायेगी
Pensioners List UP
  • आप ये भी जान पाएंगे के पेंशन की राशि सरकार द्वारा भेजी गई या नहीं|

नोट: इसी प्रकार आप ऊपरवर्णित प्रक्रिया को फॉलो करके विधवा पेंशन योजना सूची 2022-23 एवं विकलांग पेंशन योजना सूची 2022-23 देख सकते हैं।

Old-Age, Widow, Handicapped SSPY UP Pension Beneficiary Status – sspy-up.gov.in 2022-23

SSPY UP Pension Status 2022-23 चेक करने के लिए निचे दिए गए तरीके को फॉलो करें:-

  • सर्वप्रथम आपको SSPY UP Pension की ऑफिसियल वेबसाइट sspy-up.gov.in पर जाना होगा.
  • वेबसाइट खुलने के बाद आपको वृद्धा पेंशन स्टेटस 2022 23, विधवा पेंशन स्थिति 2023, अथवा विकलांग पेंशन लिस्ट उत्तर प्रदेश 2022-23 में से किसी एक विकल्प पर क्लिक करना होगा.
  • sspy up gov in status ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद अगला पेज खुल जाएगा.
  • इस पेज में आपको आवेदन संख्या (Application Number) डालकर “सर्च” बटन पर क्लिक करना होगा.
  • बटन पर क्लिक करने के बाद sspy-up.gov.in status आवेदन की स्थिति आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर होगी.

शिकायत/फीडबैक दर्ज करने की प्रक्रिया

यदि आपको उत्तर प्रदेश सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के सम्बन्ध में कोई शिकायत है, तो आप निचे दिए गए तरीके को फॉलो करके शिकायत अथवा फीडबैक कर सकते हो:-

  • सर्वप्रथम आपको SSPY UP Pension Portal की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • ऑफिसियल वेबसाइट खुलने के बाद होम पेज पर आपको “संपर्क करें” का ऑप्शन दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें।
  • ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद अगला पेज खुल जाएगा।
sspy up feedback
  • इस पेज में आपको निचे “शिकायत/फीडबैक” के अंतर्गत आपको शिकायत दर्ज करें, फीडबैक दर्ज करें विकल्प दिखाई देंगे।
  • यदि आप शिकायत दर्ज करना चाहते है, तो इस लेख में निचे हेल्पलाइन नंबर उपलब्ध कराएं है, आप उस नंबर पर संपर्क करें।
  • यदि आप फीडबैक दर्ज करना चाहते है तो फीडबैक दर्ज करें विकल्प पर क्लिक करें।
  • ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद Feedback / सुझाव फॉर्म खुल जाएगा।
feedback
  • इस फॉर्म में आपको नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल, विषय, विवरण आदि दर्ज करना होगा।
  • उसके बाद रेटिंग देकर केप्चा कोड दर्ज करके “Submit Your Feedback” बटन पर क्लिक करें।
  • इस प्रकार आप शिकायत अथवा फीडबैक ऑनलाइन दर्ज करा सकते हैं।

SSPY UP Pension Scheme Helpline Number

इस पुरे लेख में हमने आपको बताया है की कैसे आप यूपी पेंशन स्कीम से सम्बंधित सभी जानकारी प्राप्त कर सकते है अगर आपको कोई प्रश्न या किसी भी प्रकार की समस्या है तो आप समाज कल्याण विभाग के टोल फ्री नंबर पर कॉल कर जवाब ले सकते है| निचे हमने योजना वाइज हेल्पलाइन नंबर उपलब्ध कराया जो निम्न प्रकार है:-

वृद्धावस्था पेंशन योजना

  • समाज कल्याण विभाग, उत्तर प्रदेश
  • पता : कल्याण भवन प्राग नारायण रोड, लखनऊ – 226001 (उत्तर प्रदेश)
  • ईमेल: director[dot]swd[at]dirsamajkalyan[dot]in
  • समाज कल्याण विभाग टोल फ्री नंबर –18004190001

निराश्रित महिला पेंशन

  • महिला कल्याण निदेशालय,उत्तर प्रदेश
  • पता : 8 वीं मंजिल, जवाहर भवन, अशोक मार्ग, लखनऊ (उत्तर प्रदेश)
  • ईमेल : widowpensionmahilakalyan[at]gmail[dot]com
  • हेल्पलाइन नंबर: 18004190001

दिव्यांग एवं कुष्ठावस्था पेंशन

  • निदेशक, दिव्यान्गजन सशक्तिकरण विभाग
  • पता : 9वीं मंजिल, इंदिरा भवन, अशोक मार्ग, लखनऊ- 226001 (उत्तर प्रदेश)
  • ईमेल: dir[dot]hwd-up[at]gov[dot]in
  • फ़ोन : +91-522-2287267
  • हेल्पलाइन नंबर: 18001801995

हम उम्मीद करते है आपको इस आर्टिकल के जरिये यूपी विकलांग, विधवा, वृद्धा पेंशन लिस्ट 2022 23/ sspy-up.gov.in pension 2022-23 में अपना नाम देखने में आसानी होगी। यदि आपको कोई परेशानी होती है तो आप उपर दिए गए नंबर पर कॉल करके अपनी समस्या का समाधान ले सकते है। इसके अलावा आप नीचे कमेंट बॉक्स में अपना प्रश्न पूछ सकते है। धन्यवाद!

FAQs about UP Pension List 2022-23

यूपी पेंशन योजना के अंतर्गत कितने प्रकार की पेंशन योजनाएं संचालित हैं?

उत्तर प्रदेश पेंशन योजना के अंतर्गत राज्य में वृद्धावस्था पेंशन योजना, विधवा पेंशन योजना, एवं विकलांग पेंशन योजनाएं संचालित हैं।

उत्तर प्रदेश वृद्धावस्था पेंशन योजना के अंतर्गत लाभार्थियों को कितनी पेंशन मिलती है?

वृद्धावस्था पेंशन योजना के अंतर्गत लाभार्थियों को 500 रूपए प्रतिमाह पेंशन प्रदान की जाती है।

यूपी विधवा पेंशन योजना के अंतर्गत विधवा महिलाओं की कितनी प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाती है?

उत्तर प्रदेश विधवा पेंशन योजना के अंतर्गत विधवा महिलाओं को भी 500 रूपए प्रतिमाह पेंशन प्रदान की जाती है।

SSPY UP Pension Scheme में ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

उत्तर प्रदेश वृद्धा/विधवा/विकलांग पेंशन योजना में ऑनलाइन आवेदन उत्तर प्रदेश की एकीकृत सामाजिक पेंशन पोर्टल sspy-up.gov.in के माध्यम से किया जा सकता है।

विधवा पेंशन योजना यूपी क्या है?

इस योजना के अंतर्गत ऐसी महिलाएं जिनकी पति की मृत्यु हो चुकी है उन्हें सम्मानपूर्वक जीवन-यापन हेतु प्रतिमाह आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है।

यूपी विकलांग पेंशन योजना है?

इस योजना के अंतर्गत 40% या उससे अधिक विकलांग नागरिकों को अच्छे से जीवनयापन के लिए को वित्तीय सहायता के रूप में पेंशन प्रदान की जाती है।

SSPY UP Pension Scheme से जुडी ऑफिसियल वेबसाइट क्या है?

इस योजना से जुडी ऑफिसियल वेबसाइट sspy-up.gov.in है।

SSPY UP Helpline Number क्या है?

यूपी पेंशन स्कीम से सम्बंधित किसी भी प्रकार की सहायता या जानकारी के लिए हेल्पलाइन नंबर 18004190001 पर संपर्क करें।

यूपी वृद्धा, विधवा, विकलांग पेंशन योजना फॉर्म कैसे भरें?

आप उत्तर प्रदेश सामाजी पेंशन पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट sspy-up.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भर सकते हैं।

SSPY UP Pension List 2022-23 कैसे देखें?

सर्वप्रथम आप ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएँ। उसके बाद पेंशन योजना का चयन करें। उसके बाद अगले पेज में “पेंशनर्स सूची 2022-23” पर क्लिक क्लिक करें। अब आपको राज्य, तहसील, जनपद, ग्राम, ब्लाक का चयन करना होगा। उसके बाद उत्तर प्रदेश पेंशनर्स सूची खुल जायेगी। इस सूची में आप अपने नाम की जांच कर सकते हो।

उत्तर प्रदेश विकलांग पेंशन कितनी हैं?

यूपी सरकार द्वारा 500/- रूपये प्रति माह पेंशन दी जाती है.

श्रमिक कार्ड स्टेटस ऑनलाइन कैसे देखें
PM Awas Yojana List 2022-23
प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना 2023 ऑनलाइन आवेदन
UP Job Card List Kaise Dekhe
UP Ration Card List 2022-23 APL / BPL / NFSA

🔥🔥 Join Our Groups For Latest Information 🔥🔥

🔥 Follow US On Google NewsClick Here
🔥 Facebook PageClick Here
🔥 Telegram Channel OnlineGyanPointClick Here
🔥 TwitterClick Here
🔥 Website Click Here
GyanPoint

Hi, I am Paras Bhutani the owner of Onlinegyanpoint.in. I have been writing content in the Education niche for more than 7 years. Apart from writing informative articles, I am kind of expert in website speed optimization and engaging UI 🙂 😀. The aim for Online Gyan Point is to make India's Best Educational News platform about Government schemes, Trending Sarkari yojana, Latest Vacancies, Datesheet, Admit Cards, Sarkari Results, PM Kisan, Agriculture, and State wise Local news headlines.

Leave a Comment

%d bloggers like this: