Join Our Telegram Group Join Now
Join Our WhatsApp Group Join Now

Aadhaar Card Alert: आधार कार्ड यूजर्स भूलकर भी ना करें ये काम, UIDAI का अलर्ट

Aadhaar Card Alert: आधार कार्ड धारकों (Aadhaar Card Holders) को आधार कार्ड जारी करने वाली संस्था भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) की तरफ से एक अलर्ट जारी किया गया है. Unique Identification Authority of India (UIDAI) द्वारा जारी अलर्ट में आधार कार्ड यूजर्स को अपनी जानकारी किसी भी तरह के सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर साझा न करने के बारे में कहा है. ऐसा न करने पर यूज़र्स को भारी नुकसान हो सकता है. दरअसल आधार ने एक ट्विटर यूज़र्स जो जवाब देते हुए कहा की अपनी आधार से सम्बंधित डिटेल्स सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर साझा न करें, कृपया इसे डिलीट करें एवं अपना सन्देश सीधे मैसेज के माध्यम से शेयर करें.

Aadhaar Card Alert: आधार कार्ड यूजर्स भूलकर भी ना करें ये काम, UIDAI का अलर्ट

इसके अलावा UIDAI ने नया आधार कार्ड बनवाने या आधार कार्ड में संशोधन कराने के लिए आधार सेंटर में लगने वाली लम्बी लाइनों से बचने का तरीका बताया है. UIDAI ने बताया की उपभोक्ता सीधे ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन अपॉइंटमेंट बुक करा सकते है. इसके अलावा UIDAI ने आधार सेंटर में अपॉइंटमेंट लेने के लिए क्यूआर कोड भी जारी किये है. यूज़र्स इन क्यूआर कोड को स्कैन कर अपॉइंटमेंट ले सकते है और लम्बी कतारों से बच सकते हैं.

Aadhar Center Registration : आधार कार्ड सेण्टर खोले और कमाएं 50,000 रु तक प्रतिमाह। जानिये पूरी जानकारी

घर बैठे भी बदल सकते हैं जानकारी

यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया (UIDAI) ने आधार कार्ड को अपडेट करने की व्यवस्था भी की है. यदि आपके आधार कार्ड में आपका नाम, पता, या अन्य जानकारी गलत दर्ज हो गयी है तो आप UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट uidai.gov.in पर जाकर अपना नाम, पता, जन्मतिथि, एवं लिंग अपडेट कर सकते है. यह काम आप बड़ी आसानी से घर बैठे कर सकते है, इसके लिए आपको आधार सेंटर के चक्कर लगाने की जरुरत नहीं है.

इससे पहले आधार कार्ड (Aadhaar Card) में अपना एड्रेस बदलवाने के लिए आपको आधार नामांकन केंद्र (Aadhaar Enrollment Centre) जाना होता था. लेकिन अब आपको कहीं जाने की जरुरत नहीं है. आप घर बैठे mAadhaar App से अपना पता अपडेट कर सकते हैं. आइये जानते हैं आधार में अपना पता अपडेट करने की प्रक्रिया:-

घर बैठे आधार में पता बदलवाने का आसान तरीका

घर बैठे आधार कार्ड में अपना पता बदलवाने के लिए निचे दिए गए तरीके को फॉलो करें:-

>> पता अपडेट करने के लिए सबसे पहले आपको Services के ऑप्शन पर क्लिक करना है. उसके बाद Update Address Online के विकल्प पर क्लिक करें.
>> यहाँ आपको आधार नंबर, एवं कैप्चा कोड दर्ज करके Request OTP के बटन पर क्लिक करना है.
>> अब आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा. OTP डालने के बाद Verify कर दें।
>> यहाँ आपके एड्रेस अपडेट करने का तरीका पूछा जाएगा. आपको ia Address Proof और via Secret Code का विकल्प मिलेगा।
>> आप via Address Proof के ऑप्शन पर क्लिक करें एवं इसके बाद अपनी एड्रेस डिटेल्स भरें.
>> अब आपके निवास प्रमाण (Address Proof) का दस्तावेज माँगा जाएगा.
>> उसे स्कैन करके जमा कर दें एवं तत्पश्चात Verify के बटन पर क्लिक करें.
>> कुछ दिनों में आपके आधार कार्ड में एड्रेस अपडेट होकर नया आधार कार्ड आपके पास आ जाएगा।

Baal Aadhaar Card Online: 5 वर्ष की आयु से कम बच्चों के लिए बनाये जाएंगे आधार कार्ड

Aadhaar Card Linked Mobile Number: आधार कार्ड से कौनसा मोबाइल नंबर है लिंक, ऐसे लगाएं पता !

Pan Card Download Online – यदि आपका पैन कार्ड खो गया है तो ऐसे करे डाउनलोड

Hey, I am the author on OnlineGyanPoint website. I really love to explore latest news on Sarkari Yojana, Kisan Yojana, Breaking News, Admit Cards, Results, Trending News & more.

Leave a Comment

%d bloggers like this: