Join Our Telegram Group Join Now
Join Our WhatsApp Group Join Now

12 लाख किसानों की कर्ज माफ़ी लिस्ट जारी | Rajasthan Kisan Loan Waiver Scheme List Details

किसान कर्ज माफ़ी योजना राजस्थान द्वारा 12 लाख किसानों की कर्ज माफ़ी लिस्ट 2023 जारी, किसान ऋण मोचन योजना (Farmer Loan Waiver Scheme), Kisan Jan suchna portal rajasthan par karz mafi list dekhe. यदि आपने सहकारी बैंक से कृषि लोन ले रखा है तो आपका लोन माफ़ हो सकता है. किसानों की आय को दोगुना करने एवं किसानों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए केंद्र एवं राज्यों द्वारा कई योजनाओं का संचालन किया जाता है।

किसानों को आर्थिक रूप से मजबूत करने के उद्देश्य से कई राज्य सरकारों द्वारा किसानों का पुराना कर्जा माफ़ करने के लिए कर्ज माफ़ी योजना चलाई जा रही है। राजस्थान राज्य सरकार ने किसानों की कर्ज माफ़ी की लिस्ट जारी की है. राजस्थान सरकार द्वारा कौन कौनसे जिलों की कर्ज माफ़ी की लिस्ट जारी की है इसकी विस्तृत जानकारी आपको हम इस आर्टिकल के माध्यम से बताने जा रहें है.

Show Contents

राजस्थान किसान कर्ज माफ़ी लिस्ट 2023 : 12 लाख से अधिक किसानों का डेटा अपलोड

राजस्थान राज्य सरकार द्वारा अलग-अलग जिलों के तक़रीबन 12 लाख किसानों का डाटा कर्ज माफ़ी सूचि में अपलोड किया गया है. किसानों द्वारा कृषि कार्यों के लिए, किसान क्रेडिट कार्ड योजना के तहत सहकारी बैंको, और अन्य बैंको से लोन लिया जाता है. फसलों की पैदावार सही न होने के कारण किसान लोन नहीं भर पाता। ऐसे मध्यमवर्गीय और निम्न आय वाले किसानों का कर्ज माफ़ करने के लिए राजस्थान सरकार ने सहकारी बैंको और और KCC योजना के लिए अधिकृत दूसरी बैंको से किसान कर्ज माफ़ी की लिस्ट तैयार की है.

राजस्थान सरकार ने तक़रीबन 12 लाख 14 हजार 895 किसानो कर्ज माफ़ी कि लिस्ट तैयार की है. इस राजस्थान कृषक ऋण माफ़ी योजना में करीब 4500 करोड़ रूपए तक का कृष ऋण लोन माफ़ किये जाएगा. राजस्थान के किसान राजस्थान किसान कर्ज माफ़ी सूची में अपना नाम देख सकते है. जिन किसानों का नाम सूचि में होगा उनका ऋण माफ़ किया जाएगा. उनका डाटा आधिकारिक पोर्टल पर अपलोड किया जा चुका है.

PM Kisan Samman Nidhi Edit Aadhaar Details

कितने जिलो के किसानो कि कर्ज माफ़ी कि लिस्ट आई है ?

राजस्थान सरकार ने तक़रीबन 12 लाख से अधिक किसानों का ऋण माफ़ करने की घोषणा की है, इसके लिए राजस्थान सरकार ने 29 जिलों की किसान कर्ज माफ़ी की लिस्ट तैयार की है. इन 29 जिलों में तक़रीबन 416 केंद्रीय सहकारी बैंक है. इन बैंको से किसानों का डाटा लेकर राजस्थान सरकार ने किसान कर्ज माफ़ी की सूचि तैयार की है. बहुत जल्द किसानों का कर्ज माफ़ करने की कवायद शुरू हो जायेगी.

किसान कर्ज माफ़ी योजना के लिए पात्रता / शर्तें

  • कर्ज माफ़ी योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदक सम्बंधित राज्य का स्थाई निवासी होना चाहिए।
  • आवेदक की आयु 18 वर्ष या इससे अधिक होनी चाहिए।
  • सिर्फ कृषि कार्य हेतु लिए गए कर्जों को ही माफ़ किया जाएगा।
  • आवेदक के पास आवश्यक दस्तावेज जैसे आधार कार्ड, बैंक खाता, जमीन से सम्बंधित कागज़ात आदि होने चाहिए।
  • एक परिवार से केवल एक ही फसल ऋण धारक योजना के पात्र होगा।
  • किसान के पास किसान क्रेडिट होना चाहिए।
  • आवेदक किसान अल्पावधि फसल ऋण धारक होने चाहिए।
  • आवेदक के पास मानक फसल ऋण खाता होना चाहिए।
  • यदि किसी किसान ने एक से अधिक बैंक से फसल ऋण लिया है तो इस स्थिति में केवल सहकारी बैंकों से लिया गया कर्ज़ा ही माफ़ होगा।
  • आवेदक किसान के पास सभी आवश्यक दस्तावेजों की सत्यापित प्रतिलिपि होना आवश्यक है।
online gyan point agriculture news

इन किसानों को नहीं मिलेगा कर्ज माफ़ी योजना का लाभ

किसान कर्ज माफ़ी योजना का लाभ सिर्फ लघु एवं सीमान्त कृषकों को ही प्रदान किया जाएगा। निम्न पदों पर कार्यरत व्यक्ति चाहे वह किसान ही क्यों न हो उनका कर्जा माफ़ नहीं किया जाएगा।

  • किसी सरकारी पद पर कार्यरत अधिकारी / कर्मचारी
  • राज्य सभा / लोक सभा / विधान सभा के पूर्व एवं वर्तमान सदस्य इस योजना में आवेदन करने के पात्र नहीं हैं।
  • सभी सेवानिवृत्त पेंशनधारी जिनकी मासिक पेंशन 10 हजार रुपए या इससे अधिक है (मल्टीटाकिंग स्टाफ/ग्रुप फोर्थ/ग्रुप डी के कर्मी को छोडक़र) वे पात्र नहीं मानें जाएंगे।
  • इनकम टैक्स अदा करने वाले सभी व्यक्ति इस योजना का लाभ नहीं ले सकेंगे।
  • पेशेवर व्यक्ति जैसे डॉक्टर, इंजीनियर, वकील, चार्टर्ड अकाउंटेंट एवं आर्किटेक्ट, जो प्रैक्टिस कर रहे हैं वह भी इस योजना का लाभ नहीं ले सकेंगे।

किसान कर्ज माफ़ी योजना में आवेदन करने के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • पहचान पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • कृषि से सम्बंधित कागज़ात
  • किसान क्रेडिट कार्ड
  • बैंक खाता पासबुक
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • अन्य बैंकों से ऋण न लेने का शपथ पत्र मय हस्ताक्षरित
  • आधार से लिंक मोबाइल नंबर

किसान कर्ज माफ़ी के लिए पंजीकरण कैसे कराएं ?

जिन किसानों ने किसान कर्ज माफ़ी के लिए पंजीकरण नहीं करवाया है, वह ई-मित्र या CSC सेण्टर पर जाकर पंजीकरण करवा सकते है. जो किसान कर्ज माफ़ी के पात्र हैं उन्हें SMS के माध्यम से अवगत करा दिया जाएगा. यदि आपके पास किसान कर्ज माफ़ी के लिए SMS आता है तो आप अपने ग्राम सेवा सहकारी समिति में आवश्यक दस्तावेजों को ले जाकर ऋण माफ़ी के लिए भौतिक सत्यापन करवा लें.

अपने ग्राम सेवा सहकारी समिति से भौतिक सत्यापन कराने के बाद आपको आधार कार्ड की मदद से बायोमैट्रिक अभिप्रमाणन करवाना है, ताकि जब भी जिलेवार कर्ज माफ़ी के लिए शिविर लगें तो किसानों को कर्ज माफ़ी का प्रमाण-पत्र मिल सके.

किसान सुविधा 2023 रजिस्ट्रेशन, एप्लीकेशन स्टेटस

इन जिलों में शिविर लगने जा रहे है

राजस्थान किसान कर्ज माफ़ी योजना में सरकार इन 29 जिलों में शिविर लगाने जा रही है, जो निम्न प्रकार है.

  • बासवाड़ा
  • चुरू
  • बीकानेर
  • डूंगरपुर
  • भरतपुर
  • जयपुर
  • झालावाड
  • अलवर
  • जालोर
  • कोटा
  • टोंक
  • जैसलमेर
  • सीकर
  • उदयपुर
  • चितोड़गड
  • झुंझुनू
  • भिलावाडा
  • हनुमानगढ़
  • सवाईमाधोपुर
  • पाली
  • गंगानगर
  • जोधपुर
  • नागोर
  • बाड़मेर
  • धोलपुर
  • अजमेर
  • बारा
  • बूंदी
  • सिरोही
  • दोसा
online gyan point google news

राजस्थान किसान कर्ज माफ़ी लिस्ट 2023 कैसे देखें ? (सूची में अपना नाम देखें)

Kisan jan soochna portal rajasthan karz mafi list 2023 चेक करने के लिए नीचे दिए गए सभी स्टेप्स को फॉलो करें-

  • सबसे पहले किसान राजस्थान जन सूचना पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ.
  • आधिकारिक वेबसाइट @ https://jansoochna.rajasthan.gov.in
kisan jan soochna portal rajasthan
  • जन सूचना पोर्टल ओपन होने के बाद आपको “राजस्थान किसान कर्ज माफ़ी (kisan loan waiver)” पर क्लिक करना है.
  • अगले पेज पर आपको निम्न प्रकार से तीन विकल्प दिखाई

स्वयं की किसान कर्ज माफी की सूचना प्राप्त करें

अपने क्षेत्र की किसान कर्ज माफी की सूचना प्राप्त करें

किसान कर्ज माफी की सोशल ऑडिट सूचना प्राप्त करें

rajasthan kisan loan waiver scheme
  • स्वयं की किसान कर्ज माफी की सूचना प्राप्त करने के लिए आपको know about your kisan loan waiver information पहले विकल्प पर क्लिक करना होगा.
  • अब अगले पेज पर आपको आवेदन संख्या/आधार नंबर/एस आर डी आर आई डी दर्ज़ करके, वर्ष का चयन करके, खोजे पर क्लिक करे.
know about your kisan loan waiver information
  • अब आपको राजस्थान किसान कर्ज माफ़ी की सारी जानकारी प्राप्त हो जायेगी.

अन्य पढ़े –

ऐसे देखें ऋण माफ़ी आवेदन की स्थिति

जिन किसान भाइयों ने किसान कर्ज माफ़ी के लिए आवेदन किया था एवं उनका आवेदन स्वीकार हुआ की नहीं यह जानने के लिए वह Rajasthan kisan loan waiver scheme status चेक कर सकते है इसके लिए निचे दी गयी प्रक्रिया को फॉलो करें:-

  • सर्वप्रथम आपको सहकारिता विभाग, राजस्थान सरकार की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • ऑफिसियल वेबसाइट खुलने के बाद होम पेज पर आपको “Information” का विकल्प दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें।
  • ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद अगला पेज खुल जाएगा।
  • इस पेज में आपको “Loan Waiver Application Status” लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद अगले पेज में आपको 12 की अंक आधार संख्या / 7 की अंक भामाशाह परिवार आईडी/ पावती आईडी एवं कैप्चा कोड दर्ज करके “Submit” बटन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद ऋण माफ़ी आवेदन की स्थिति आपके सामने खुल जायेगी।
  • ऋण माफ़ी आवेदन की स्थिति की जांच करके आप यह पता लगा सकते हो की आपका लोन माफ़ होगा या नहीं।

Pashu Kisan Credit Card Application Form

Krishi Vikas Yojana 2023

अपने क्षेत्र में किसान ऋण माफी की जानकारी प्राप्त करने की प्रक्रिया

Know about Kisan Loan waiver Information in your area: अपने क्षेत्र में किसान ऋण माफ़ी की जानकारी प्राप्त करने के लिए निचे दी गयी प्रक्रिया का ध्यानपूर्वक अनुसरण करें:-

  • सर्वप्रथम आपको राजस्थान जनसूचना पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • ऑफिसियल वेबसाइट खुलने के बाद होम पेज पर आपको “Schemes” का ऑप्शन दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें।
  • ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद अगला पेज खुल जाएगा।
  • इस पेज में आपको सर्च बॉक्स में “Kisan Loan Waiver” टाइप करके सर्च करना होगा।
  • सर्च करने के बाद आपकी कंप्यूटर स्क्रीन पर “Rajasthan Kisan Loan Waiver Scheme 2019” का ऑप्शन दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें।
  • ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद प्रदर्शित हुए अगले पेज में आपको “Know about Kisan Loan waiver Information in your area” का ऑप्शन दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें।
Know about Kisan Loan waiver Information in your area
  • ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद अलग पेज ओपन हो जाएगा।
  • इस पेज में आपको वर्ष का चयन करके “खोजें” बटन पर क्लिक करना होगा।
  • बटन पर क्लिक करने के बाद सम्बंधित जानकारी आपकी कंप्यूटर स्क्रीन पर खुल जायेगी।

किसान कर्ज माफी के बारे में सोशल ऑडिट की जानकारी प्राप्त करने की प्रक्रिया

  • सर्वप्रथम आपको राजस्थान जनसूचना पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • ऑफिसियल वेबसाइट खुलने के बाद होम पेज पर आपको “Schemes” का ऑप्शन दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें।
  • ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद अगले पेज में आपको सर्च बॉक्स में “Kisan Loan Waiver” टाइप करके “खोजें” बटन पर क्लिक करना होगा।
  • बटन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने “Rajasthan Kisan Loan Waiver Scheme 2019” का ऑप्शन खुल जाएगा, इस पर क्लिक करें।
  • ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद अगले पेज में आपको “Know about Kisan Loan waiver Social audit Information” कस विकल्प दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें।
  • ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद अगला पेज खुल जाएगा।
Know about Kisan Loan
  • इस पेज में आपको बैंक, ब्रांच, फैक्स, और वर्ष का चयन करके “खोजें” बटन पर क्लिक करना है।
  • बटन पर क्लिक करने के बाद सम्बंधित जानकारी आपके सामने खुल जायेगी।

राजस्थान कर्ज माफी जिलेवार सूची 2022 ( किसान कर्ज माफी KCC Rajasthan )

अजमेरअलवरबांसवाड़ा
बारांबाड़मेरभरतपुर
भीलवाड़ाबीकानेरबूंदी
चुरूचित्तौड़गढ़दौसा
धौलपुरडूंगरपुरश्री गंगानगर
हनुमानगढ़जयपुरजैसलमेर
जालोरझालावाड़झुंझुनूं
जोधपुरकरौलीकोटा
नागौरपाली प्रतापगढ़
राजसमंदसवाई माधोपुरसीकर
सिरोहीटोंक औरउदयपुर 

अगर आप किसान है और सरकार द्वारा किसान संम्बधी लेटेस्ट खबर जानने के लिए हमारी वेबसाइट को बुक मार्क करें और नीचे कमेंट करकर हमें बताये यदि आपकी कोई समस्या है तो हम आपकी सहायता करने की पूरी कोशिश करेंगे.

online gyan point

Rajasthan Kisan Karj Mafi Yojana FAQs

राजस्थान किसान कर्ज माफ़ी योजना क्या है?

इस योजना के अंतर्गत किसानों द्वारा कृषि के लिए, लिए गए ऋण को माफ़ किया जाएगा.

राजस्थान किसान कर्ज माफ़ी योजना में कुल कितने रूपए का कर्ज माफ़ हो सकता है?

इस योजना के अंतर्गत 200000 रूपए तक का कर्जा माफ़ हो सकता है.

जो किसान गरीबी रेखा से ऊपर हैं, क्या उनका भी कर्जा माफ़ होगा?

जी हाँ, गरीबी रेखा से ऊपर वाले किसानों का भी कर्जा माफ़ होगा.

राजस्थान किसान कर्ज माफ़ी योजना की ऑफिसियल वेबसाइट क्या है?

इस योजना की ऑफिसियल वेबसाइट http://lwa.rajasthan.gov.in/ है.

क्या राजस्थान किसान कर्ज माफ़ी की लिस्ट ऑनलाइन देखी जा सकती है?

जी हाँ, आप कर्ज माफ़ी की ऑफिसियल वेबसाइट http://lwa.rajasthan.gov.in/ पर जाकर कर्ज माफ़ी की सूची ऑनलाइन देख सकते हैं.

🔥🔥 Join Our Groups For Latest Information 🔥🔥

🔥 Follow US On Google NewsClick Here
🔥 Facebook PageClick Here
🔥 Join Our Whatsapp GroupJoin Here
🔥 Telegram Channel OnlineGyanPointClick Here
🔥 TwitterClick Here
🔥 Website Click Here

Hey, I am the author on OnlineGyanPoint website. I really love to explore latest news on Sarkari Yojana, Kisan Yojana, Breaking News, Admit Cards, Results, Trending News & more.

Leave a Comment

%d bloggers like this: