Join Our Telegram Group Join Now
Join Our WhatsApp Group Join Now

[2023 Updated ] Link Aadhar Card To Voter ID Online | आधार कार्ड को वोटर कार्ड से लिंक कैसे करे?

Aadhaar & Voter ID Link Online 2023: भारत सरकार ने आधार कार्ड को वोटर आईडी कार्ड से लिंक कराना अनिवार्य कर दिया है. ऐसे में सभी वोटर आईडी कार्ड धारक आगामी चुनावों से पूर्व NVSP Portal पर जाकर आधार कार्ड से वोटर आईडी कार्ड को आवश्यक रूप से लिंक करा लें.

आधार कार्ड वोटर आईडी कार्ड से लिंक न होने की स्थिति में आपको वोट डाले से रोका जा सकता है. इसलिए इस असुविधा से बचने के लिए आगामी चुनावों से पूर्व अपना वोटर आईडी कार्ड आधार से लिंक करा लें.

इस लेख के जरिये हम आपको NVSP Portal, मोबाइल के माध्यम से एवं हेल्पलाइन नंबर से वोटर आईडी कार्ड को आधार से लिंक कराने की प्रक्रिया के बारे में जानकारी साझा कर रहें हैं. इसलिए आप लेख को अंत तक जरुर पढ़ें.

Aadhar & Voter ID Link Online 2023

आधार कार्ड में प्रत्येक व्यक्ति का बायोमेट्रिक विवरण दर्ज होता है. यह डुप्लीकेट मतदाताओं की सम्भावना को कम करेगा. वोटर आईडी कार्ड को आधार से लिंक कराने से वोटिंग में होने वाला फर्जीवाड़ा रुक सकता है.

इसके अलावा इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग की दिशा में यह एक अहम कदम होगा. उम्मीदवार आधार कार्ड को वोटर आईडी कार्ड से ऑनलाइन मोड, ऑफलाइन मोड, एसएमएस के माध्यम से या बूथ स्तर के अधिकारियों के पास जाकर लिंक कर सकते हैं।

इन सभी माध्यमों से वोटर आईडी कार्ड आधार से लिंक कराने की जानकारी लेख में निचे दर्ज है.

ये जरुर पढ़ें:

Aadhaar link with Voter id

Aadhaar Card Voter ID Se Link Kaise Kare

आर्टिकलAadhar Card Link to Voter ID Card
अथॉरिटी का नामनेशनल वोटर्स सर्विस पोर्टल
रजिस्ट्रेशन मोडऑनलाइन
Aadhaar Card Voter ID Card Link DateAvailable Now
ऑफिसियल वेबसाइटNVSP.IN
हेल्पलाइन नंबर1800111950

How to Link Aadhaar Card With Voter ID Online?

वह सभी उम्मीदवार जो आधार कार्ड से वोटर आईडी कार्ड को लिंक कराना चाहते हैं, वह निचे दी गयी प्रक्रिया को फॉलो करें:-

  • सर्वप्रथम आपको राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट nvsp.in पर जाना होगा.
aadhaar link with voter id card
  • ऑफिसियल वेबसाइट खुलने के बाद होम पेज पर आपको “Login/Register” का विकल्प दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें.
  • ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद अगला पेज खुलेगा.
aadhar link with voterid card
  • यहाँ पर आपको यूजरनेम, पासवर्ड एवं केप्चा कोड दर्ज करके “Login” बटन पर क्लिक करना होगा.
  • यदि आप पोर्टल पर पहले से पंजीकृत नहीं हैं तो, रजिस्टर करके, उसके बाद लॉग इन करें.
  • लॉग इन होने के बाद आपको “Information of Aadhar Number by Existing Electors” का विकल्प मिलेगा. जैसा की निचे चित्र में दिखाया हुआ है. आपको इस विकल्प पर क्लिक करना होगा.
Voter id card link with Aadhaar card
  • इसके बाद आगे आपको प्रारूप 6B/Form6B के विकल्प पर क्लिक करना है.
aadhaar link with voter id card online
  • अब आपके सामने फॉर्म 6B खुलकर आ जाएगा.
  • इस फॉर्म में आपको पूछी गयी सभी आवश्यक जानकारी जैसे अपना नाम, वोटर आईडी नंबर, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर, आधार नंबर एवं अन्य आवश्यक विवरण दर्ज करके “Preview” बटन पर क्लिक करना है. जैसा की निचे चित्र में दिखाया हुआ है.
form 6B
  • अब आपको आपके द्वारा दर्ज की गयी सभी जानकारी प्रदर्शित होगी.
  • सभी आवश्यक विवरणों को ध्यानपूर्वक चेक कर लें, यदि कोई गलत जानकारी दर्ज हो गयी है, तो उसका सुधार करें.
  • अंत में आपको “Final Submit” बटन पर क्लिक करना है.
aadhaar link with voter id card 2022
  • अब आपको रिफरेन्स आईडी नोट कर लें, या इसका प्रिंट निकाल लें.

इस प्रकार ऊपरवर्णित प्रक्रिया का चरण-दर-चरण पालन करके आप घर बैठे मोबाइल फ़ोन अथवा लैपटॉप के माध्यम से अपने वोटर आईडी कार्ड को आधार से लिंक कर सकते हैं.

How to Link Aadhaar with Voter ID Through Mobile

उम्मीदवार मोबाइल के माध्यम से भी आधार कार्ड से वोटर आईडी कार्ड को लिंक करा सकते हैं. इसके लिए ऊपर दी गयी प्रक्रिया को चरण-दर-चरण फॉलो करना होगा.

आधार कार्ड को वोटर आईडी से लिंक कैसे करें – Offline Process

आप ऑनलाइन के अलावा आधार कार्ड को वोटर आईडी से लिंक कराने के लिए ऑफलाइन भी आवेदन फॉर्म भर सकते हैं. आप बूथ लेवल अधिकारी (BLO) कार्यालय में जाकर आवेदन पत्र जमा कराना होगा. सम्बंधित अधिकारी द्वारा आपके द्वारा प्रस्तुत आवेदन पत्र को वेरीफाई करके आधार को वोटर आईडी कार्ड से लिंक किया जाएगा.

How to Link Aadhaar Card With Voter ID Through SMS?

आप अपने मोबाइल फ़ोन से एसएमएस भेजकर भी आधार कार्ड को वोटर आईडी कार्ड से लिंक कराने के लिए आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए सभी लाभार्थीयों को निचे दिए गए प्रारूप में सन्देश भेजना होगा:-

Type SMS <EPIC Number or Voter Id card number> <SPACE> <Aadhar No> and send it to 166 or 51959.

नोट: लाभार्थी को आधार पंजीकृत मोबाइल नंबर से ही सन्देश भेजना होगा.

Link Aadhar with Voter ID Through Customer Care Number

उम्मीदवार कस्टमर केयर नंबर (1950) पर कॉल करके आधार को वोटर आईडी से लिंक कर सकते हैं। उम्मीदवारों को 1950 डायल करना होगा और कस्टमर केयर एक्जीक्यूटिव के निर्देशों का पालन करना होगा, लिंक प्रक्रिया के लिए अपना वोटर आईडी कार्ड नंबर और आधार नंबर टाइप करना होगा।

Voter Card Aadhaar Card Link Last Date

सभी उम्मीदवार आगामी चुनावों के आने से पहले आधार कार्ड को वोटर आईडी कार्ड से लिंक करा लें. अन्यथा आपको आगामी चुनावों को मतदान देने का अधिकार नहीं होगा. इस असुविधा से बचने के लिए अभी वोटर आईडी कार्ड को आधार से लिंक करायें.

Important Links

Aadhaar Card Voter ID Card LinkClick Here
Official WebsiteClick Here

🔥🔥 Join Our Groups For Latest Information🔥🔥

🔥 Follow US On Google NewsClick Here
🔥 Join Our Whatsapp GroupClick Here
🔥 Facebook PageClick Here
🔥 Telegram Channel Online Gyan PointClick Here
🔥 TwitterClick Here
🔥 Website Click Here

Hey, I am the author on OnlineGyanPoint website. I really love to explore latest news on Sarkari Yojana, Kisan Yojana, Breaking News, Admit Cards, Results, Trending News & more.

Leave a Comment

%d bloggers like this: