Join Our Telegram Group Join Now
Join Our WhatsApp Group Join Now

Anubandham Portal 2022: ऑनलाइन पंजीकरण, anubandham.gujarat.gov.in Login & App Download

Anubandham Gujarat Rojgar Portal 2022: बेरोजगार युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करने एवं नवीन रिक्तियों (Recruitment) के बारे में सूचित करने के लिये विभिन्न राज्य सरकारों रोजगार पोर्टल का आरम्भ किया जाता है. इसी परिप्रेक्ष्य को मद्देनज़र रखते हुए गुजरात सरकार (Government Of Gujarat) के सेवायोजन विभाग द्वारा Anubandham Portal को लांच किया गया है. यह एक एकीकृत पोर्टल है जो नियोक्ता (Employer) एवं कार्मिकों (Job Seekers) को एक स्थान पर जोडती है, जिससे नियोक्ताओं को कार्मिकों की उपलब्धता होती है एवं नौकरी की तलाश कर रहें युवाओं को रोजगार मिल जाता है. इस लेख के माध्यम से हम आपको Gujarat Anubandham Portal पर रजिस्ट्रेशन, gujarat anubandham portal login एवं अन्य आवश्यक जानकारी साझा कर रहें हैं. पोर्टल से जुडी अधिक जानकारी के लिए आप लेख पर अंत तक बने रहें.

Anubandham Portal 2022

गुजरात के मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्र भाई पटेल जी द्वारा प्रदेश में बेरोजगार युवाओं को रोजगार के अधिक से अधिक अवसर उपलब्ध हो इसके लिए Anubandham Portal को लांच किया गया है. इस पोर्टल के जरिये नियोक्ता भर्तियों की पोस्ट को इस पोर्टल पर अपलोड करते हैं एवं उम्मीदवार अपनी शेक्षणिक योग्यता या कौशल अनुरूप पोर्टल पर उपलब्ध वेकेसी के लिए आवेदन कर सकते हैं. इस पोर्टल के अंतर्गत मिलने वाली सुविधाओं का लाभ प्राप्त करने के लिए उम्मीदवारों को इस पोर्टल पर पंजीकरण कराना होगा.

Anubandham gujarat portal

Anubandham Portal Registration 2022 Key Highlights

पोर्टल का नामAnubandham Portal
किसके द्वारा लांच किया गयागुजरात सरकार
उद्देश्यनागरिकों को रोजगार के अवसर प्रदान करना
लाभार्थीराज्य के नागरिक
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
वर्ष 2022
ऑफिसियल वेबसाइटhttps://anubandham.gujarat.gov.in/
डिजिटल गुजरात पोर्टलdigitalgujarat.gov.in

Anubandham Rojgar Portal का उद्देश्य

गुजरात सरकार द्वारा इस पोर्टल को लांच करने का मुख्य उद्देश्य नियोक्ताओं एवं नौकरी चाहने वाले नागरिकों को एक पोर्टल पर जोड़ना है. इस पोर्टल के जरिये नियोक्ता अपनी संस्था में कार्मिकों की प्राप्त के लिए इस पोर्टल पर रिक्ति से जुडी सूचना प्रकाशित कर सकते हैं एवं जॉब सीकर Anubandham Rojgar Portal के जरिये घर बैठे जॉब के लिए आवेदन कर सकते हैं. इससे प्रदेश में बेरोजगारी की दर को नियंत्रित किया जा सकेगा.

Anubandham Portal के लाभ एवं विशेषताएं

  • यह एक एकीकृत पोर्टल है जो नियोक्ता एवं रोजगार की तलाश करने वाले युवाओं को एक ही जगह जोड़ता है.
  • Anubandham Gujarat Rojgar Portal के जरिये नौकरी की तलाश करने वाले युवाओं को नौकरी से सम्बंधित सभी जानकारी मिलेगा.
  • नियोक्ता भी इस पोर्टल के जरिये भर्ती से जुडी जानकारी को दर्ज कर सकते हैं.
  • इस पोर्टल की मुख्य विशेषता यह है की पोर्टल पर उपलब्ध रिक्तियों हेतु आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को किसी सरकारी कार्यालय जाने की आवश्यकता नहीं होगी.
  • इस पोर्टल के माध्यम से नागरिक जॉब के लिए आवेदन कर सकते हैं.
  • इससे लोगों के समय एवं धन दोनों की बचत होगी.
  • इसके अलावा इस पोर्टल के जरिये बेरोजगारी की दर को भी नियंत्रित किया जा सकेगा.

अनुबन्धम पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन के लिए पात्रता आवश्यक दस्तावेज

Eligibility and Required Documents of Anubandham Portal: इस पोर्टल पर पंजीकरण के लिए लाभार्थीयों को को निम्नलिखित पात्रता मानदंडों को पूरा करना होगा एवं आवश्यक दस्तावेजों की आवश्यकता होगी:-

  • आवेदक गुजरात राज्य का स्थाई निवासी होना चाहिए.
  • आवेदक के पास निम्नलिखित दस्तावेज होने आवश्यक है:-
  • आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • मोबाइल नंबर

Anubandham Portal Statistics

Registered Job Seeker401100
Registered Employer43079
Job Posted302228

Anubandham Portal Registration 2022 : कैसे करें रजिस्ट्रेशन?

वह सभी उम्मीदवार जो अनुबन्धम पोर्टल पर पंजीकरण करना चाहते हैं, वह निचे दी गयी प्रक्रिया को ध्यानपूर्वक फॉलो करें:-

  • सर्वप्रथम आपको Anubandham Portal की ऑफिसियल वेबसाइट anubandham.gujarat.gov.in पर जाना होगा.
anubandham portal registration
  • ऑफिसियल वेबसाइट खुलने के बाद होम पेज पर आपको “Register” का विकल्प दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें.
  • ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद अगला पेज खुलेगा.
anubandham portal registration 1
  • इस पेज में आपको Job Seeker अथवा Job Provider / Employer का चयन करना होगा.
  • उसके बाद ईमेल आईडी अथवा मोबाइल नंबर दर्ज करके “Next” बटन पर क्लिक करना होगा.
  • इसके बाद आपको ईमेल आईडी अथवा मोबाइल नंबर पर ओटीपी प्राप्त होगा.
  • आपको वह ओटीपी निर्धारित जगह दर्ज करके “Submit” बटन पर क्लिक करना होगा.
  • ओटीपी वेरीफाई होने के बाद रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलेगा.
  • इस फॉर्म में आपको पूछी गयी सभी आवश्यक जानकारी सही-सही दर्ज करनी होगी.
  • सभी विवरणों को दर्ज करने के बाद “Submit” बटन पर क्लिक करें.
  • इस प्रकार आपका अनुबन्धम पोर्टल पर सफलतापूर्वक रजिस्ट्रेशन हो जाएगा.

Check Gujarat Land Records

पोर्टल पर लॉग इन होने की प्रक्रिया

  • सर्वप्रथम उम्मीदवार को Anubandham Portal की आधिकारिक वेबसाइट anubandham.gujarat.gov.in पर जाना होगा.
  • वेबसाइट खुलने के बाद होम पेज पर आपको “Login” का विकल्प दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें.
  • ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद लॉगिन पेज खुलेगा.
anbandham portal login
  • यहाँ पर आपको ईमेल आईडी, पासवर्ड एवं केप्चा कोड दर्ज करके “Login” बटन पर क्लिक करना होगा.
  • इस प्रकार आप पोर्टल पर सफलतापूर्वक लॉगिन हो जायोगे.

Anubandham Portal App Download करने की प्रक्रिया

  • सर्वप्रथम आपको Anubandham Rojgar Portal की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा.
  • ऑफिसियल वेबसाइट खुलने के बाद आप पेज को स्क्रॉल करें.
anubandham rojgar portal
  • अब आपको “Get it on Google Play” का विकल्प दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें.
  • जैसे ही आप विकल्प पर क्लिक करोगे मोबाइल एप आपके सामने खुल जाएगा.
anubandham portal app
  • अब आपको “Install” बटन पर क्लिक करना होगा.
  • इसके बाद मोबाइल एप आपकी डिवाइस में डाउनलोड हो जाएगा.

Anubandham Gujarat Rojgar Portal Helpline Number

यदि आपको अनुबन्धम गुजरात पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन या लॉगिन करने में किसी भी प्रकार की कोई समस्या आ रही है, या आप पोर्टल से जुडी और अधिक जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं, तो हेल्पलाइन नंबर: 63-57-390-390 पर संपर्क कर सकते हैं.

Hey, I am the author on OnlineGyanPoint website. I really love to explore latest news on Sarkari Yojana, Kisan Yojana, Breaking News, Admit Cards, Results, Trending News & more.

Leave a Comment

%d bloggers like this: